Archive | UP Elections

भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभाएं

Posted on 03 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी कल 4 फरवरी को लखनऊ अमौसी एअरपोर्ट पहंचेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री आडवाणी वहीं से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा (देवरिया) में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह 2.10 फैजाबाद जनपद के अयोध्या विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्य सभा) अरूण जेटली एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी कल 4 फरवरी को जनपद रामपुर में रामपुर विधानसभा (रामपुर रामलीला मैदान)में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी  कल 4 फरवरी को कुशीनगर विधानसभा में, विधानसभा गोरखपुर (ग्रामीण) में तथा देवरिया जनपद के विधानसभा सलेमपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती कल 4 फरवरी को जनपद महोबा के रिवई में जनपंचायत करेंगी तथा गौरहारी, किलउआ में जनसभाएं करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार कल 4 फरवरी को बहराइच जनपद के विधानसभा पयागपुर तथा माननीय आडवाणी जी के साथ अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर, अकबरपुर तथा कटेहरी विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद योगी आदित्यनाथ कल 4 फरवरी को महराजगंज जनपद के विधानसभा महराजगंज, बलरामपुर जनपद के विधानसभा तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जनपद के विधानसभा डुमरियागंज, संत कबीरनगर जनपद के विधानसभा मेंहदावल तथा गोरखपुर जनपद के विधानसभा कैम्पियरगंज में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद शाहनवाज हुसैन कल 4 फरवरी को लखनऊ में पे्रस वार्ता (12.00 बजे) करेंगे। तत्पश््चात श्री हुसैन बहराइच जनपद के विधानसभा नानपारा एवं जनपद बस्ती के विधानसभा बस्ती में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलितों के संवैधानिक अधिकार - आरक्षण पर कुठाराघात करने का कांग्रेस का षड़यन्त्र

Posted on 02 February 2012 by admin

  • यू0पी0ए0 सरकार का उत्तर प्रदेश के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार
  • कांग्रेस की गलत आर्थिक नीति के कारण गरीबों-बेरोजगारों ने किया दूसरे राज्यों का रूख
  • यू0पी0ए0 सरकार नहीं कर रही है प्रदेश सरकार की मद्द
  • केन्द्र ने प्रदेश की अनेक योजनाओं को लटकाए रखा है
  • विद्युत क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने  विगत चार वर्षों में किया सराहनीय काम
  • प्राचीन तथा ऐतिहासिक शहरों के  विकास पर 2500 करोड़ रूपये खर्च
  • बी0एस0पी0 की लोकप्रियता एवं बढ़ते जनाधार से  विरोधी पार्टियां पूरी तरह हताश
  • माननीया मुख्यमंत्री की अम्बेडकर नगर तथा  फैजाबाद में हुई विशाल चुनावी जनसभाएं

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज अम्बेडकर नगर तथा फैजाबाद में अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने इन दोनों जनसभाओं में कहा कि बी0एस0पी0 ने उत्तर प्रदेश में सर्वसमाज के विकास के साथ ही प्रदेश की तरक्की के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिनका लाभ आम आदमी को सुलभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती गैर बी0एस0पी0 सरकारों ने उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण उत्तर प्रदेश, अन्य राज्यों से पिछड़ता चला गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विकास की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करते हुए विकास को नया आयाम दिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लम्बे समय से कांग्रेस, बीजेपी व इनके सहयोगी दलों की सरकारें आम आदमी की समस्याओं के समाधान में पूरी तरह विफल रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रदेश में बी0एस0पी0 की सरकार फिर से बनाने के लिए एकजुट होकर तैयार हो जायें और बी0एस0पी0 के उम्मीदवारों को भारी मतों से जितायें।
माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा कि बी0एस0पी0 अपने बलबूते पर विधान सभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और किसी भी दल से उसने कोई चुनावी समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशियों को ही टिकट दिये हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के टिकट देने में सर्वसमाज को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से गरीबी, बेरोजगारी एवं महंगाई की समस्या के समाधान के लिए बी0एस0पी0 को पुनः सत्ता में लाने और गरीबों की उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी, सपा, बी0जे0पी0 तथा उनके सहयोगी दलों को सत्ता में आने से रोकने की आज सबसे बड़ी जरूरत है। बी0एस0पी0 ही केवल ऐसी पार्टी है जो दलितों, शोषितों, पीडि़तों, मजदूरों, और गरीबों आदि की बात करती है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार के कार्यकाल में प्रदेश मंे कानून-व्यवस्था में हुए आशातीत सुधार के फलस्वरूप बने विकास के माहोैल से विरोधी दल आज पूरी तरह घबराए हुए हंै। यही कारण है कि बी0एस0पी0 सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश रचते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था के नाम पर जंगलराज और अराजकता थी। बी0एस0पी0 सरकार ने विरासत में मिली गुण्डों, माफियाओं और अपराधियों पर जब शिकन्जा कसना शुरू किया, तो अराजक तत्व या तो प्रदेश से पलायन कर गये या सलाखों के पीछे पहुंुच गये। प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था व अपराध नियत्रंण तथा अमन चैन हेतु उठाये गये कदमों के फलस्वरूप ही आज भयमुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अन्यायमुक्त एवं विकासयुक्त वातावरण बना है।
बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन का माहौल इसी से स्पष्ट हो जाता है कि अध्योया के विवादित परिसर श्री रामजन्म भूमि/बाबरी मस्जिद के वाद में न्यायालय के आने वाले फैसले को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर मजबूत सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये। इन प्रबन्धांे के कारण प्रदेश में पूरी तरह शान्ति व्यवस्था एवं सम्प्रादायिक सौहार्द का माहौल बना रहा और कहीं से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पायी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता ने हमारे इन कदमों की भरपूर सराहना की।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी तथा उनके सहयोगी दलों द्वारा दलितों के संवैधानिक अधिकार, आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जो इनके संवैधानिक अधिकर पर कुठाराघात है। इसको लेकर बी0एस0पी0 काफी चिंतित है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों के कारण एस0सी0/एस0टी0 तथा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए केन्द्र व राज्यों की सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी। विरोधी पार्टियां इस आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहती हैं, और आरक्षण के नाम पर दलितों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को बांटना चाहती है, लेकिन बी0एस0पी0 ऐसा नहीं होने देगी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 सरकार ने मुस्लिम समाज से आरक्षण के नाम पर विश्वासघात किया है। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री जी को कई पत्र भी लिखे, लेकिन उनके पत्रों का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कांग्रेस पार्टी देश में मुस्लिम समाज के पिछड़े हुए लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह बात एक साजिश के तहत पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में से 9 प्रतिशत आरक्षण देकर इन दोनों वर्गों को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गाें को निजी क्षेत्र तथा उन सभी क्षेत्रों में (जहां अभी तक इन्हें आरक्षण की सुविधा नहीं मिली है) आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए भी उन्होंने कई बार केन्द्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया। इसके अलावा अपर कास्ट के गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए भी केन्द्र से अनुरोध किया। किन्तु केन्द्र सरकार ने उनके पत्रों को कोई तवज्जों नहीं दी और न ही कोई आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की। दलितों के आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पार्टी दलित व अति दलित को बांटना चाहती है, ताकि इनकी सामाजिक स्थिति में कोई बदलाव न आ सके। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी इन वर्गों को साजिश के तहत आपस में बांटकर इन्हंे कमजोर करने में भी लगी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अगड़ी जातियों के लोगों के हितों का पूरा-पूरा ख्याल रखा और उनके विकास के लिए भी कई योजनाएं सचंालित कीं।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने युवाओं का सबसे बड़ी हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने युवाओं तथा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की, इसी कारण गरीब बेरोजगारों को दूसरे राज्यों की ओर रूख करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी की नीतियों के कारण ही आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी एवं अन्य कारोबार में लगे लोग काफी दुःखी और पीडि़त हैं।
माननीया सुश्री मायावती जी कहा बी0एस0पी0 ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के लोगों का पलायन रोकते हुए उन्हें प्रदेश में ही रोजी-रोटी के अवसर सुलभ कराने की व्यवस्था की हैं। बी0एस0पी0 की प्रभावी रणनीति के तहत ही 60 लाख से अधिक लोगों को सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्ध कराई गयी। यदि कांग्रेस सरकार राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं को मंजूरी दे देती, तो प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ करा सकती थी। उन्होंने कांग्रेस द्वारा पंाच साल में लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 40 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी रोजगार के दरवाजे युवाओं के लिए नहीं खोल पाई, फिर पांच साल में वह कौन से चमत्कार कर देगी। केन्द्र सरकार प्रवासी भारतीयों के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को पूरी तरह ध्यान में रखकर ही बी0एस0पी0 सरकार की हर नीति ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के सिद्धान्त पर आधारित है। प्रदेश में उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त गैरबराबरी वाली सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतामूलक समाज को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की सरकारों में उपेक्षित, दलितों का खास ध्यान रखने के साथ-साथ उनकी सरकार ने अपर कास्ट के खिलाफ कोई जुल्म ज्यादती भी नहीं होने दी। बी0एस0पी0 की हर नीति सर्वसमाज के लिए है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सत्ता एवं संगठन में सभी वर्गाें को उचित भागीदारी दी गयी है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह मात्र एक छलावा दस्तावेज है, गत 40 वर्षों से केन्द्र व उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रही हैं लेकिन अभी तक उसने अपने पूर्व में घोषित घोषणा पत्रों के वायदों को कभी भी पूरा नहीं किया है। यदि इन वायदों को पूरा कर दिया गया होता तो उत्तर प्रदेश आज विकास के नये रास्ते पर होता और उसे बदहाली का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी तथा भाजपा हमेशा से कोरे आश्वासन देने की रणनीति एवं कार्य पद्धति पर काम करती रही है। इन सभी दलों द्वारा जो वायदे किये गये हैं यह कभी-भी पूरे नहीं होने वाले हैं।    बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2007 में जब प्रदेश में उनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी थी, तो उत्तर प्रदेश विरासत में उन्हें बदहाल हालत में मिला था। उन्होंने कहा कि यू0पी0ए0 की केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया है। उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए उन्होंने केन्द्र से 80 हजार करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की, परन्तु केन्द्र ने जातिवादी मानसिकता के कारण कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी। इसके बावजूद उनकी सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश की जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये हैं, जिनके बेहतर नतीजे आज जनता के सामने हैं।
माननीया मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अन्य विभिन्न विकास कार्यों के लिए केन्द्र की वर्तमान कांग्रेस सरकार से कई हजार करोड़ रूपये की योजनाओं के पैकेज दिये जाने का अनुरोध भी किया, किन्तु केन्द्र ने इन योजनाओं को आज भी लटकाए रखा है और इनके लिए कोई भी धनराशि आज तक नहीं मंजूर की। इसके बावजूद उन्होंने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश के विकास एवं जनता की भलाई हेतु अपने बलबूते पर काम किया। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होकर केन्द्र पोषित योजनाओं के लिए उपलब्ध कराये जाने वाली धनराशि को भी समय से जारी नहीं किया।
सुश्री मायावती जी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र में पिछले 31 महीनों की सरकार के कार्यकाल में लगभग 62 बड़े घोटाले हुए हैं। इन घोटालों में लगभग 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालों की सम्भावना है, किन्तु इन घोटालों की आज तक न तो तेजी से जांच हुई और न ही इसमें सी0बी0आई0 जैसी अन्य संस्थाओं ने कोई सक्रियता ही दिखाई। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को महाभ्रष्टाचारी करार देते हुए कहा कि इसी प्रकार अमर सिंह, शान्तिभूषण व मुलायम सिंह की वार्ता की सी0डी0 पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कांग्रेस-बीजेपी-सपा एण्ड कम्पनी के लोगों के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब बोलना ज्यादा उचित नहीं है, ये सभी दल नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को-वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहुत बड़ा खाद्यान्न घोटाला हुआ, जिसकी सी0बी0आई0 द्वारा जांच की जा रही है किन्तु इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
बी0एस0पी0 सुप्रीमों ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा ऐतिहासिक, प्राचीन और प्रमुख शहरों में बुनियादी सुविधायें सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की प्रभावी व्यवस्था की। इन शहरों के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए 2500 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय करके बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनता की बेहतरी के लिए केन्द्र सरकार से यदि आर्थिक मद्द मिल जाती तो और भी शहरों/नगरों में बुनियादी सुविधाओं का जाल फैलाया जा सकता था।
माननीया मुख्यमत्री जी ने बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में अपने सरकार की उलपब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में जब उनकी सरकार सत्ता में आयी थी, तो बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी, उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। वर्ष 2007 से 2011 के बीच प्रदेश में 3000 मेगावाट अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन हुआ। विभिन्न योजनाओं से आगामी मार्च 2012 तक प्रदेश को लगभग 5346 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत क्षमता का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में जितना काम बी0एस0पी0 सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में किया गया है, शायद ही किसी अन्य प्रदेश में हुआ है। उनकी सरकार ने अब ऐसी विद्युत रणनीति को अपनाया है कि बिजली के क्षेत्र में भविष्य में जनता को काफी राहत प्राप्त होगी, और सन् 2017 तक उत्तर प्रदेश बिजली उत्पादन के मामले में न केवल आत्मनिर्भर होगा, बल्कि देश का सरप्लस विद्युत प्रदेश भी बन जायेगा।
माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा कि उन्होंने बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभाजन का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा, किन्तु केन्द्र ने इस मामले में कोई संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये दल उत्तर प्रदेश का वास्तविक रूप से विकास नहीं चाहते हैं, जिसके कारण उनके उत्तर प्रदेश के विभाजन के प्रस्ताव का घोर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपेक्षा की कि वे इस विधान सभा चुनाव में ऐसे विरोधी दलों को वोट के माध्यम से करारा जवाब देने से बिल्कुल मत चूकें।
बी0एस0पी0 प्रमुख नेे जनता से विरोधी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से गुमराह न होने की अपील करते हुए कहा कि बी0एस0पी0 की लोकप्रियता एवं बढ़ते जनाधार से विरोधी पार्टियां पूरी तरह हताश हैं, इसीलिए विरोधी दल चुनाव के समय कोई भी हथकण्डा अपनाकर उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि विरोधी दलों के षड़यन्त्रों को किसी भी कीमत पर कामयाब न होने दें। उन्होंने मतदाताओं से यह भी अपील की कि मतदान के दिन सबसे पहले वोट डालने जायें।
बी0एस0पी0 प्रमुख ने चुनावी जनसभाओं में पार्टी के विधान सभा उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की भी अपील को पुनः दोहराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी प्रवर्तन दल ने आज पांच जनपदों में डाले छापे 6903 लीटर अवैध शराब जब्त, 9 व्यक्ति गिरफ्तार

Posted on 02 February 2012 by admin

  • फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने 24 लाख रूपये जब्त किये
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में लगभग 3504 मामलों  में 11 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • अन्य प्रकरण के 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले 30 हजार से अधिक  व्यक्ति चिन्हित
  • 9 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • लगभग 28 हजार व्यक्ति सी0आर0पी0सी0 की  धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द
  • लगभग 7 हजार संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किये गये
  • 448 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 66 अवैध असलहे, 115 कारतूस तथा 12 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी/आयकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पांच जनपदों-वाराणसी, प्रबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, फैजाबाद एवं गोरखपुर में छापे के दौरान आज लगभग 7 हजार लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 9 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत गिरफ्तार किया गया। आयकर विभाग द्वारा आज लगभग 24 लाख रूपये जब्त किये गये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 3504 मामलों में 11 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 118 मामलों में कार्यवाई करते हुए एक एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि जनपद प्रबुद्धनगर के थाना थाना भवन क्षेत्र में आबकारी दल के छापे में एक टैªक्टर ट्यूब में 200 लीटर तथा 2 ड्रमों में 250 किग्रा0 लहन बरामद करते हुए धर्मवीर पुत्र मुख्तियारा को गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 66 अवैध असलहे एवं 115 कारतूस जब्त करते हुये 27995 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। हथियार बनाने वाले 179 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 9768 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 30472 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि 6745 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 448 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 14.19 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3907 अवैध असलहे एवं 6077 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 18312 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 9894 अवैध कारखानों को सीज किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.29 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2851 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5163 मामलों में 1950 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 840 मामलों में 249 तथा अन्य 3027 प्रकरणों में 562 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयीं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.95 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।  आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.19 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.80 लाख लीटर देशी शराब, 27541 हजार लीटर विदेशी एवं लगभग 11208 हजार लीटर से अधिक बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 31.11 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के दिन एसएमएस आधारित पोल डे मानीटरिंग सिस्टम लागू होगा

Posted on 02 February 2012 by admin

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन सूचना प्रबंध सेल हेतु प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में एसएमएस आधारित मतदान दिवस अनुश्रवण प्रणाली (SMS Based Poll Day Monitoring System) विकसित की है। इस प्रणाली के अन्तर्गत एसएमएस से सभी सूचनाएं सेन्ट्रल सर्वर पर उपलब्ध हो सकेंगी जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग आफिसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर देखा जा सकेगा।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी है। ज्ञातव्य है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन में पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों पर पहुंॅच जाती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टियांें के सुरक्षित पहुॅचने, मतदान प्रारम्भ होने तथा प्रत्येक दो घण्टे पर मतदान के प्रतिशत की सूचना देना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से सूचनाओं का त्वरित प्रेषण सुनिश्चित हो सकेगा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन सूचना प्रबंध सेल हेतु प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के दिन समय-समय पर इवेन्ट एवं टाइम बेस्ड रिपोर्ट को निर्धारित वाक्य (सिनटैक्स) के अनुरूप मैसेज बाक्स में टाइप कर दिये गये मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी को जो सूचनाएं भेजनी है उसमें- मतदान पार्टी पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षित पहंुच गयी है, माॅक पोल होने तथा पोलिंग एजेण्ट की उपस्थित की रिपोर्ट, मतदान प्रारम्भ हो गया है, 9 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना, 11 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना तथा 1 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना प्रेषित की जायेगी। इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को 3 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना, 5 बजे मतदान की सूचना (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना, मतदान समय समाप्त होने के समय लाइन में खड़े मतदाताओं की संख्या, मतदान समाप्त होने पर पुरूष, महिला व अन्य की संख्या की सूचना देनी होगी। मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान पार्टी रिसीविंग सेन्टर पर सुरक्षित पहंुच गयी है, की सूचना भी दी जायेगी। पीठासीन अधिकारी  ई0वी0एम0 खराब होने, लाॅ एण्ड आर्डर अथवा अन्य किसी समस्या के कारण मतदान बाधित होता है, की जानकारी देेने के साथ-साथ इन समस्याओं के समाधान होने की भी सूचना एसएमएस से देगें।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने मोबाइल साइलेन्ट मोड पर रखेंगे तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा किसी की भी इनकमिंग काल रिसीव नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पीठासीन अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी है कि मोबाइल का उपयोग एसएमएस भेजने के लिए ही किया जायेगा।    जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वे इन निर्देशों से सभी रिटर्निंग आफिसरों, सहायक रिटर्निंग आफिसरों, सेक्टर मजिस्टेªेट्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य संबंधित की जानकारी लाते हुए अनुपालन सुनिश्चित करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

People change Governments, Not political Parties : Rahul

Posted on 02 February 2012 by admin

Congress General Secretary Shri Rahul Gandhi today said it is the common man who brings about a change in Government, not political parties. Shri Gandhi was addressing a joint rally with Shri Ajit Singh at Meerut.   Earlier Addressing meetings in Ambedkar Nagar on Thursday, Shri Gandhi said, “Mulayam Singh has said that he will give 18 per cent reservation to Muslims but that is not possible due to the Supreme Court ceiling. Still, he is making promises because elections are here and you can ask him fro the moon and he will agree.
Shri Gandhi said that during the Mulayam Singh regime, centre had set food grains under the public distribution system but it did not reach the poor and his party leaders looted it all. And now he says he will change Uttar Pradesh.   Shri Gandhi then said that Mayawati was also living under the illusion that in her regime UP is shining.   Recalling the 2004 Lok Sabha elections, he said that other parties made 20-25 promises and forgot about hem after the polls but eh Congress had made only one promise– that the Congress government will be a government of the common man and we have fulfilled out promise.   “I am telling you this story because the leaders here do not reach out to the people and do not talk to them. They deliver long speeches and then forget about it. The Congress launched MNREGA so that people get employment in their villages. For this we did not have to watch television. We simply spoke to you, understood your needs and acted accordingly,” he said.   Shri Gandhi further said that when we spoke to farmers they told us that the banks were shutting doors on them because they could not pay back debts. He said that the Congress decided to open the banks’ doors for you by bringing in the loan waiver scheme.
He said the when they bring schemes and programmes for the poor, the opposition terms it a ‘nautanki’ and says that it will not benefit anyone. “You work hard and bring progress in the country and this is your money which we bring back to you,” he said.

A woman stood up and said that no one was ready to hear her out. Shri Gandhi said, “If no one listens to you, I will listen to you. This is my fault, I should come to you more often. If I have come here 20-25 times, I should have come here 100 times.”   He said that, at least, he came to the people but Mayawati never ventured out of her high-walled house. She believes whatever her people tell her and now thinks that everything in fine here and UP is shining.   Shri Gandhi further said that the Congress had given weavers’ package which included loan up to Rs two lakhs, subsidy on thread and weavers credit card. This was done to solve their problems and simplify their lives.   He said that he was here to change Uttar Pradesh and he could not do it alone He asked the people to vote for congress and bring in a government that belongs to them and works for them.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi blames rivals for 22 years of misruled in UP

Posted on 02 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi, on Wednesday, questioned the achievements of non-Congress parties in Uttar Pradesh in the past five years.

“The Congress, since 2004, has given schemes like MNREGA, loan waiver, Bundelkhand package, weavers’ package, RTI, RTE and now the food security scheme. Tell me what these parties have given you in the same period?” he asked while addressing a series of election rallies in Uttar Pradesh.

Shri Gandhi said that since the past 22 years, UP has seen the same story- the elephant (BSP), then the cycle (SP) and the lotus (BJP) in between.

He said that people cast votes, leaders become chief ministers and forget the public and this chain is being repeated since the past 22 years.

The Congress general secretary said that the centre had been sending maximum funds to UP which was the biggest state and this was the money of its own people. But all the money went waste because the government did not put it to good use.

In the Samajwadi regime, the food grain scam took place and in BSP regime, it was the NRHM scam.

“The elephant in Lucknow eats it all up and his appetite is growing by the day. Lucknow needs a Congress government so that the money we send for you, reaches you in time,” he said. Shri Gandhi said that the Congress had changed states like Haryana, Rajasthan, Maharashtra and Andhra Pradesh and it made him angry when he saw Uttar Pradesh running backward instead of going forward.

“Other states have developed because people from UP are working there. Do you not want your own state to develop in a similar manner? Time has now come for a change. You have given 22 years to these parties– give us five now and I promise you we will change the face of UP,” he said.

Shri Gandhi said that if the Congress was voted to power in UP, the responsibility for building the future would lie on the shoulders of the youth.

Shri Gandhi further said that the day Uttar Pradesh untied its hands, that would be the day when things would begin to change.

He said that Mulayam Singh had been the chief minister of UP thrice but each time, his cycle got punctured. “The police stations were ruled by goondas in his regime and that was all you got,’ he said.

He further said that UP had not seen progress because its leaders did not see dreams.

“I dream that people do not die of hunger, do not have to leave their homes for jobs. Why don’t these leaders also dream? He asked and said that in the past 22 years, UP had not got new industries, no power plants and yet these leaders promise electricity in elections. He said that voters should usher in a new future for themselves with the Congress and help UP regain its lost glory.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में छठवें चरण के 13 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया कल से

Posted on 02 February 2012 by admin

  • नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने  के बाद से होगी शुरू
  • छठवें चरण में लगभग 2.11 करोड़ मतदाता करेंगेे  अपने मताधिकार का प्रयोग

प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन में छठवें चरण के 13 जिलों के 68 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 02 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी। छठवें चरण में 4 मण्डलों-सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़ तथा आगरा के 13 जिलों-सहारनपुर, प्रबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशीलनगर, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, महामायानगर, मथुुरा एवं आगरा में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह जानकारी आज यहां प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि छठवें चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 2.11 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग 1.18 करोड़ तथा महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 94 लाख है। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले जनपदों में 12 हजार से अधिक पोलिंग सेण्टर तथा 21 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में 23 हजार से ज्यादा ईवीएम का प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि छठवें चरण के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि   9 फरवरी, नामांकन पत्रों की जाॅंच 10 फरवरी, नामांकन वापसी की तिथि 13 फरवरी एवं मतदान 28 फरवरी, 2012 को सम्पन्न होगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि विधानसभा के लिये नामांकन पत्र फार्म-2बी में उम्मीदवारों द्वारा भरे जायेंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन 11.00 बजे से 3.00 बजे के मध्य लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आर.ओ/ए.आर.ओ. के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं और आर.ओ. के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रदेश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है परन्तु अन्य निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होने पर उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना चाहिये लेकिन प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिये जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ दो शपथ-पत्र दाखिल किये जायेंगे। एक शपथ-पत्र फार्म-26 में क्रिमिनल रिकार्ड का और दूसरा मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित सम्पत्तियों और देयताओं से संबंधित शपथ पत्र होगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 फरवरी, 2011 के निर्देशों के अधीन शपथ-पत्रों का प्रारूप बदल गया है। इसी पुनरीक्षित प्रारूप पर शपथ-पत्र दाखिल किये जायेंगे, पुराने प्रारूप पर नहीं। उन्होंने बताया कि इस प्रारूप में स्वयं के साथ-साथ पत्नी और आश्रितों की सम्पत्तियों और देयताओं का विवरण देना है साथ में पैन नम्बर आदि का भी उल्लेख किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म ए और बी दाखिल करना होगा। फार्म बी नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि को 3.00 बजे तक दाखिल किया जाना आवश्यक है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि शपथ पत्र स्टाम्प पेपर पर नोटराइज होना चाहिये और सारे कालम भरे होने चाहिये। एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्रों के 4 सेट दाखिल किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव हेतु जमानत की राशि रू0 10 हजार है जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिये यह राशि 5 हजार होगी। उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित फ्री सिम्बल्स में से किसी एक चुनाव चिन्ह का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले सरसरी तौर पर एक बार भरे गये विवरणों को देख लेना चाहिये। उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा आयोग के प्रमुख निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराई जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन से सीधे वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी

Posted on 02 February 2012 by admin

  • लाइव वेबकास्टिंग जिला मुख्यालयों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तथा निर्वाचन आयोग में देखी जा सकेगी
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिये सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों से सीधे वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। लाइव वेबकास्टिंग को जिला मुख्यालयों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय तथा निर्वाचन आयोग में देखा जा सकेगा।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी है। आयोग के निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आयोग ने इस प्रयोजन के लिए ऐसे पोलिंग स्टेशनों का चयन करने के निर्देश दिये हैं जहाॅं विद्युत आपूर्ति और इंटरनेट की कनेक्टिविटी उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत संचार निगम लिमिटेड से प्राप्त टेलीफोन एक्सचेंजों की सूची भी उपलब्ध करायी गई है। इस सूची में इंगित किये गये एक्सचेंजांे के एक किमी0 के अन्दर स्थित पोलिंग स्टेशनों का चयन वेबकास्टिंग के लिए किया जायेगा। यह भी निर्देश दिये हैं कि ऐसे सेण्टरों का चयन किया जाय जहां तीन या अधिक पोलिंग स्टेशन स्थित हों ताकि एक साथ एक ही सेण्टर से एक से अधिक पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग करायी जा सके।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि ऐसे जिला, तहसील और ब्लाक के पोलिंग स्टेशनों का चयन किया जाय जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाए। पोलिंग स्टेशनों के चयन में प्राथमिकता नगरीय क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों को दिये जाने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से वेबकास्टिंग हेतु पोलिंग स्टेशन्स चयनित किये जायंे परन्तु जहां से सुविधाजनक वेबकास्टिंग हो सकती हैं उन्हीं पोलिंग स्टेशनों का चयन निर्वाचन अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए।
श्री सिन्हा ने बताया कि चयन के पश्चात् चयनित मतदेय स्थलों की सूची बीएसएनएल ब्राडबैण्ड कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से बीएसएनएल के जिला स्तरीय अधिकारियों को हस्तगत कराकर ब्राडबैण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि बेहतर कनेक्टिविटी के मद्देनजर किसी मतदेय स्थल में परिवर्तन की जरूरत हो तो तदनुसार परिवर्तन कर लिये जाएं।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए वेबकास्टिंग आपरेटर को जिले के चयनित पोलिंग स्टेशन पर एक दिन पहले पहुॅंचकर यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां ब्राडबैण्ड कनेक्शन सहित आवश्यक प्रबंध उपलब्ध हैं। आपरेटर प्रारम्भिक परीक्षण भी कर लेंगे जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और ट्रांसमिशन निर्बाध गति से होता रहे। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग हेतु पोलिंग स्टेशनों की संख्या निर्धारित करते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि संबंधित जिले में वांछित संख्या में कम्प्यूटर और आपरेटर्स उपलब्ध हैं यदि किसी जनपद को कठिनाई का अनुभव होता है तो वे इस संबंध में मण्डलायुक्त की सहायता प्राप्त करेंगे और इसके बाद भी किसी जिले में विशेष समस्या सामने आती है तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अवगत कराया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि वेबकास्टिंग के लिए जिले की वेबसाइट जो एनआईसी सर्वर पर हैं, पर अपेक्षित संख्या में शो लिंक उपलब्ध होंगे। जिले की वेबसाइट का लिंक मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन वेबकास्टिंग में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन सभी अधिकारियों को मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वेबकास्टिंग कराने तथा अन्य तकनीकी पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण की तिथियाॅं शीघ्र ही जिलों को सूचित की जाएंगी। यह अधिकारी जिलों के चयनित वेबकास्टिंग आपरेटर्स को मतदान के कम से कम एक सप्ताह पूर्व प्रशिक्षण देंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि वेबकास्टिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं और उसके बेहतर प्रबंधन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति गठित की जायेगी जिसमें एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के अलावा दो अन्य तकनीकी अधिकारी शामिल किये जायेंगे। उन्होंनंे बताया कि वेबकास्टिंग आपरेटर को पीठासीन अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि आपरेटर ने उनके पोलिंग स्टेशन में मौजूद रहकर मतदान अवधि के दौरान वेबकास्टिंग का कार्य किया है। इसके साथ-साथ वेबकास्टिंग की एक सी0डी0 भी तैयार करायी जायेगी जो मुख्यालय पर जमा की जाय। जिला निर्वाचन अधिकरियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वेेे वेबकास्टिंग के लिए पोलिंग स्टेशनों का चयन कर उसकी सूची तैयार करायें तथा सूची के आधार पर कम्प्यूटर्स/मैनपावर की व्यवस्था तथा संबंधित पोलिंग स्टेशनों पर ब्राडबैण्ड कनेक्शन लेने की कार्यवाई सुनिश्चित करते हुए वेबकास्टिंग के लिए चयनित मतदेय स्थलों की सूची मतदान से 10 दिन पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने अब तक 30.86 करोड़ रूपये से अधिक जब्त किये तथा 222 लोगों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये

Posted on 02 February 2012 by admin

  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 6.25 लाख मामलों में 2840 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती, झण्डों के 5045 मामलों में 1949 एफ0आई0आर0 सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत अब तक लगभग 13.92 लाख से अधिक व्यक्ति पाबन्द
  • प्रदेश में अब तक लगभग 3.86 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त एवं 3841 अवैध असलहे, 5957 कारतूस तथा 9720 कारखाने सीज
  • आबकारी प्रवर्तन दल द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.11 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 3491 मामलों में 11 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 132 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 22 मामलों में 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आज 65 अवैध असलहे एवं 81 कारतूस जब्त करते हुये 31415 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। हथियार बनाने वाले 253 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 7642 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा 30429 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि 6771 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 495 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 13.92 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3841 अवैध असलहे एवं 5957 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 17880 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 9720 अवैध कारखानों को सीज किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाई के तहत आज  लगभग 6162 हजार लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए जनपद रामपुर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ एवं वाराणसी से एक-एक अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा-60/72 एवं 272/273 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा दो वाहन भी जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 3.40 लाख रूपये की धनराशि जब्त/बरामद की गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.25 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2840 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 5045 मामलों में 1949 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 830 मामलों में 243 तथा अन्य 3023 प्रकरणों में 648 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयीं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.86 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.68 लाख लीटर देशी शराब, लगभग 26 हजार लीटर से अधिक विदेशी एवं लगभग 11 हजार लीटर से अधिक बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 30.86 करोड़ से अधिक रूपये जब्त किये गये तथा 222 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस का व्यापक चुनाव प्रचार

Posted on 02 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 02 फरवरी को जनपद अम्बेडकरनगर के विधानसभा क्षेत्र-384 कटेहरी में मध्यान्ह 12 बजे से 12.40बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी श्री अमित वर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त श्री गांधी अपरान्ह 1.30 बजे से 2.15बजे तक कांग्रेस एवं लोकदल द्वारा संयुक्त रूप से रामलीला ग्राउण्ड, जनपद मेरठ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त जनपद बस्ती के विधानसभा क्षेत्र-310 बस्ती सदर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अभिषेक पाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार श्री गांधी दिनांक 04फरवरी को जनपद वाराणसी, जौनपुर, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी जनपद वाराणसी एवं जौनपुर में मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक पिण्डरा में विधानसभा क्षेत्र 384-पिण्डरा (प्रत्याशी श्री अजय राय), विधानसभा क्षेत्र-371 जाफराबाद(प्रत्याशी श्री तिलकधारी बिन्द), वि0स0 क्षेत्र-372 केराकत(प्रत्याशी श्री राजेश गौतम), वि0स0 क्षेत्र -370 मडि़याहू(प्रत्याशी डा0 परमिन्दर सिंह), वि0स0 क्षेत्र-385 अजगरा(प्रत्याशी श्री मेवालाल बागी) एवं वि0स0 क्षेत्र-391 सेवापुरी(प्रत्याशी श्री हर्षवर्धन सिंह) के पक्ष में आयोजित संयुक्त विधानसभा स्तरीय चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार जनपद संतकबीरनगर एवं गोरखपुर में अपरान्ह 1.30बजे से 2.15बजे तक मेंहदावल में वि0स0 क्षेत्र -312 मेंहदावल(प्रत्याशी श्री मदन नारायण सिंह), वि0स0 क्षेत्र - 313 खलीलाबाद(प्रत्याशी श्री आलोक यादव), वि0स0 क्षेत्र- 314 घनघटा(प्रत्याशी अर्चना बाथम), वि0स0 क्षेत्र-320 कैम्पियरगंज(प्रत्याशी श्री राज्यवर्धन सिंह) एवं वि0स0 क्षेत्र-324 सहजनवां(प्रत्याशी श्री विश्वविजय सिंह) के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार अपरान्ह 2.45 बजे से 3.20बजे तक जनपद सिद्धार्थनगर एवं बलरामपुर में वि0स0 क्षेत्र- 305इटवा(मो0 मुकीम), वि0स0 क्षेत्र-306 डुमरियागंज(श्री सुधीर किसान), वि0स0स क्षेत्र- 304 बांसी(श्री ईश्वरचन्द शुक्ल), वि0स0 क्षेत्र-292 गैंसड़ी(फिदा मोहम्मद खान) के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। तदुपरान्त श्री गांधी अपरान्ह 3.45बजे से 4.25बजे तक जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगंज में वि0स0 क्षेत्र-302 शोहरतगढ(चै0 रवीन्द्र सिंह) एवं विधानसभा क्षेत्र-303 कपिलवस्तु (कैलाश पंछी) के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी दिनांक 05फरवरी को जनपद गोण्डा एवं बस्ती में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक रूधौली में विधानसभा क्षेत्र-309 में कांग्रेस श्री संजय प्रताप जायसवाल के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 1बजे से 1.15बजे तक कप्तानगंज में वि0स0 क्षेत्र 308-कप्तानगंज(राना कृष्ण किंकर सिंह) एवं वि0स0 -311 महादेवा(श्री गौरी शंकर कनौजिया) एवं वि0स0 क्षेत्र 307-हर्रैया(श्री अजय सिंह) जनपद बस्ती के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 2बजे से 2.40बजे तक तरबगंज में वि0स0 क्षेत्र-299 तरबगंज(प्रत्याशी श्री आनंद स्वरूप यादव पप्पू), वि0स0 क्षेत्र -301 गौरा(अब्दुल कलाम मलिक) एवं वि0स0 क्षेत्र-300 मानिकपुर( विजय कुमार पासवान) के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

तदुपरान्त श्री गांधी अपरान्ह 3बजे से 3.40बजे तक करनैलगंज में वि0स0 क्षेत्र 298-कर्नैलगंज(धर्मेन्द्र सिंह), वि0स0 क्षेत्र-297 कटराबाजार(दीप नारायण पाण्डेय) एवं वि0स0 क्षेत्र-296 गोण्डा(श्री रघुराज प्रसाद उपाध्याय) के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 2फरवरी को अपरान्ह मेरठ पहुंच रहे हंै, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगें।
इसी क्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा कल दिनांक 2फरवरी को मध्यान्ह 12बजे विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद के ठाकुर स्टेडियम, गुलचप्पाकला, दरियाबाद में कंाग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश वर्मा के पक्ष में, अपरान्ह 1.15बजे विधानसभा क्षेत्र रामनगर के रामपुर, लकड़ी की ठेकी का मैदान, अपरान्ह 2.30बजे विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में मकदूमन शाह का मैदान फतेहपुर में तथा अपरान्ह 3.45बजे वि0स0 क्षेत्र बाराबंकी में मेला ग्राउण्ड-देवा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद एवं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 2फरवरी को पूर्वान्ह विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम अकरी, रेहड़वा चैराहा पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह विधानसभा क्षेत्र इटवा के बिजौरा में, विधानसभा क्षेत्र बांसी के विकास इंटर कालेज का मैदान खेसरहा में एवं जनपद संतकबीरनगर के विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल में लोहसन बाजार मेंहदावल में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय कोयला मंत्रंी श्री श्रीप्रकाश जायसवाल कल दिनांक 02फरवरी को पूर्वान्ह जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के पी.डी. इंटर कालेज ग्राउण्ड, गायघाट में, अपरान्ह जनपद गोरखपुर के वि0स0 क्षेत्र कैम्पियरगंज के कैम्पियरगंज(निकट पुलिस स्टेशन) में, अपरान्ह वि0स0 क्षेत्र बांसगांव के राम प्रसाद बिस्मिल इंटर कालेज ग्राउण्ड, कौड़ीराम में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद जी दिनांक 02फरवरी को वि0स0 क्षेत्र महोली, जनपद सीतापुर, दिनांक 03फरवरी को वि0स क्षेत्र महोली, जनपद सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में व्यापक चुनाव प्रचार करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 02फरवरी को अपरान्ह जनपद महराजगंज के वि0स0 क्षेत्र फरेंदा के सै0 अहमद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बहादुरी बाजार में, अपरान्ह वि0स0 क्षेत्र पनियरा के पनियरा में तथा अपरान्ह जनपद श्रावस्ती के वि0स0 क्षेत्र भिनगा के लक्ष्मणपुर बाजार में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in