सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन सूचना प्रबंध सेल हेतु प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में एसएमएस आधारित मतदान दिवस अनुश्रवण प्रणाली (SMS Based Poll Day Monitoring System) विकसित की है। इस प्रणाली के अन्तर्गत एसएमएस से सभी सूचनाएं सेन्ट्रल सर्वर पर उपलब्ध हो सकेंगी जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग आफिसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर देखा जा सकेगा।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी है। ज्ञातव्य है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन में पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों पर पहुंॅच जाती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टियांें के सुरक्षित पहुॅचने, मतदान प्रारम्भ होने तथा प्रत्येक दो घण्टे पर मतदान के प्रतिशत की सूचना देना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से सूचनाओं का त्वरित प्रेषण सुनिश्चित हो सकेगा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन सूचना प्रबंध सेल हेतु प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के दिन समय-समय पर इवेन्ट एवं टाइम बेस्ड रिपोर्ट को निर्धारित वाक्य (सिनटैक्स) के अनुरूप मैसेज बाक्स में टाइप कर दिये गये मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी को जो सूचनाएं भेजनी है उसमें- मतदान पार्टी पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षित पहंुच गयी है, माॅक पोल होने तथा पोलिंग एजेण्ट की उपस्थित की रिपोर्ट, मतदान प्रारम्भ हो गया है, 9 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना, 11 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना तथा 1 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना प्रेषित की जायेगी। इसके अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी को 3 बजे मतदान की संख्या (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना, 5 बजे मतदान की सूचना (पुरूष, महिला व अन्य) की सूचना, मतदान समय समाप्त होने के समय लाइन में खड़े मतदाताओं की संख्या, मतदान समाप्त होने पर पुरूष, महिला व अन्य की संख्या की सूचना देनी होगी। मतदान समाप्ति के पश्चात् मतदान पार्टी रिसीविंग सेन्टर पर सुरक्षित पहंुच गयी है, की सूचना भी दी जायेगी। पीठासीन अधिकारी ई0वी0एम0 खराब होने, लाॅ एण्ड आर्डर अथवा अन्य किसी समस्या के कारण मतदान बाधित होता है, की जानकारी देेने के साथ-साथ इन समस्याओं के समाधान होने की भी सूचना एसएमएस से देगें।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने मोबाइल साइलेन्ट मोड पर रखेंगे तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा किसी की भी इनकमिंग काल रिसीव नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पीठासीन अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गयी है कि मोबाइल का उपयोग एसएमएस भेजने के लिए ही किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वे इन निर्देशों से सभी रिटर्निंग आफिसरों, सहायक रिटर्निंग आफिसरों, सेक्टर मजिस्टेªेट्स तथा पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य संबंधित की जानकारी लाते हुए अनुपालन सुनिश्चित करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com