Posted on 17 September 2011 by admin
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बार-बार हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बावजूद संख्या में कोई खास इजाफा न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को महिला तथा युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। श्री रिणवा विकास भवन सभागार में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि जिले में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। महिला मतदाताओं की कम संख्या को पुरुषों के अनुपात में बढ़ाने, छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए डिग्री तथा इंटर कालेजों के प्राचार्यो से जागरूकता अभियान चलाकर निर्धारित प्रारूप भराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रकाशित की जाएगी जिसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं अगर किसी का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने या त्रुटि को शुद्ध कराने के लिए अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 29 अक्टूबर तक प्रारूप दे सकते हैं। जिन नए मतदाताओं के जन्म तिथि का रिकार्ड नहीं है उन्हें अपने माता-पिता द्वारा एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। सात तथा दस अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम सभाओं तथा स्थानीय निकाय के वार्डो में सूची को मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया जाएगा ताकि कोई भी पंजीकरण से छूट न जाए। डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों तथा डीआईओएस को सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी, निबंध प्रतियोगिता, नाट्य तथा अन्य विधाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर छूटे और नए नाम जुड़वाने को कहा। इस दौरान सीडीओ मुरली मनोहर लाल, निर्वाचन सम्बन्धी सभी अधिकारी तथा कालेजों के प्राचार्य मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 September 2011 by admin
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा प्रबंध कि समिति कुटिया साहब गुरूद्वारा तेल टंकी, घूरनतलैया, गुरूद्वारा रमानगर गुरूद्वारा एवं पन्थ के महान संत बाबा गुरूनाम सिंह उचैलिया वालों की तरफ से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन मंे कल अमरिया ब्लाक के गुरूद्वारा कटइया पडरी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा धर्मग्रन्थ का जो अपमान किया गया इै इससे पूरे भारत एवं जनपद शाहजहांपुर मंे सिख समुदाय में भारी रोष है। सिख समुदाय के रोष को देखते हुए जो भी दोषी व्यक्ति हो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उन्हें दण्डित करने की मांग की। इस मौके पर जनपद के सिख समाज के लोगों ने एक घंटे का धरना दिया। बाबा गुरू नाम सिंह ने साध संगत से धैर्य बनाये रखने की अपील की। ज्ञापन देने वालो मंे बाबा गुरू नाम सिंह, कमलेश कौर माटा, हर भजन सिंह, जझार सिंह मोंगा, राजू बग्गा, निरंकार सिंह, गुरूबक्श सिंह, अवतार सिंह, गुरूगोविन्द सिंह सेवा सुखमणि सेवा सोसायटी, गुरूतेग बहादुर गुरूद्वारा रामनगर गुरूनानक कुटिया साहब आश्रम, सुखदेव सिंह, सरवजीत सिंह, दर्शन सिंह, गोल्डी, जवाहर सिंह, हर भजन सिंह, बाबा गुरूबक्श सिंह, मनोज खुराना, मनजीत सिंह, रनजीत सिंह, हरभजन सिंह, हरदीप सिंह, शीतल सिंह, कर्मजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, खुशजीत सिंह, रजिन्दर सिंह, करमजीत सिंह, रोजा गुरूद्वारा आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 September 2011 by admin
कोई रुकावट नहीं आई तो लखनऊ-शाहजहांपुर के बीच अक्टूबर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इससे शाहजहांपुर-लखनऊ का सफर दो घंटे का हो जायेगा। अभी लखनऊ-शाहजहांपुर के बीच की दूरी नॉन स्टाप ट्रेन ढाई घंटे में पूरी करती है। इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से शाहजहांपुर का सफर मात्र दो घंटे में पूरा हो जायेगा। लखनऊ और शाहजहांपुर के बीच लगभग किमी की दूरी इस समय तीन घंटे में पूरी हो रही है। लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर रुकने वाली नॉन स्टॉप ट्रेनें यह दूरी ढाई में पूरी कर लेती है। इस समय लखनऊ-शाहजहांपुर के बीच ट्रैक पर 110 किमी की स्पीड से ट्रेनें दौड़ रही हैं। बीच में रुक कर चलने और स्पीड मेनटेन करने में ट्रेन को 15 मिनट का समय लग जाता है। लेकिन अब इस रूट पर बिजली से ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इलेक्ट्रिक लाइन पर 25 हजार वोल्ट करंट चालू कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने इलेक्ट्रिक लाइन में करंट छोड़ने के बाद जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। पहले बिजली से मालगाड़ी का संचालन किया जायेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसम्बर माह में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ हो जायेगा। बिजली से ट्रेनें चालू हो जाने पर डीजल की बचत होगी। बरेली से लखनऊ तक चार ईएमयू ट्रेन चलने की उम्मीदें हैं। डीआरएम सुनील माथुर ने बताया कि मुरादाबाद रामपुर के बीच कुछ कार्य बाकी रह गया, जो पुरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन होने की उम्मीद है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 September 2011 by admin
- प्रेमी सुनील अभी भी है फरार
- मकान मालिक की सम्पत्ति पर थी मिथलेश की नजर
दस माह के बाद कलयुगी पत्नी का पर्दाफाश हो गया। इस कलयुगी पत्नी ने मकान मालिक अपने आशिक की मदद से पति को बंके से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश को कमरे में ही दफन कर दिया था। पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार सुनील की तलाश में जुट गयी है। दास्तान शहर कोतवाली के मोहल्ला हुण्डालखेल की है। थाना पुवायां के गांव कोटा निवासी दाताराम पत्नी मिथलेश व तीन बच्चों के साथ एक वर्ष पूर्व शहर आया था। दाताराम अपने परिवार का पालन पोषण रिक्शा चलाकर करता था। दाताराम अपने परिवार के साथ मोहलला हुण्डाल खेल निवासी सुनील के घर मंे बतौर किराये पर रहता था। दाताराम दिनभर रिक्शा चलाता था और रात में घर आता था। इधर दाताराम की पत्नी मिथलेश की आंखे मकान मालिक सुनील सेे लड़ने लगीं। मिथलेश की नजर सुनील की सम्पत्ति पर थी। जिसके चलते मिथलेश के प्यार परवान चढ़ने लगा। जिसकी भनक दाताराम को लग गयी। बीते वर्ष दीपावली के कुछ दिनों के बाद प्लानिंग कर मिथलेश ने प्रेमी सुनील के साथ मिलकर बंके से दातारात की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को कमरे में ही दफन कर दिया। इधर मिथलेश ने उसकी सास रामबेटी को कहा कि दाताराम दिल्ली काम करने गये हैं। उधर मिथलेश अपने प्रेमी सुनील के साथ पति की कब्र के ऊपर रंगरेलियां मनाती रही। जिसकी भनक सास रामबेटी को भी लग गयी। तभी राम बेटी ने बहू व मकान मालिक सुनील के खिलाफ पुत्र की हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया और उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद मजबूरन रामबेटी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में आठ जुलाई 11 को मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को फिर ठण्डे बस्ते में डाल दिया। इस पर रामबेटी ने रविवार को उसकी बहु मिथलेश को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब मिथलेश से कड़ाई पूछताछ की तो मिथलेश का इकबालिया जुर्म सुनकर दंग रह गयी। सोमवार को पुलिस फोर्स के सामने कमरे की खुदाई कर दाताराम की लाश बरामद कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर पुलिस उसके प्रेमी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने घटना स्थल से बंका भी बरमाद कर लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 September 2011 by admin
पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लगा जोर झटका
मुमुक्षु आश्रम शाहजहांपुर में अनेक शिक्षण संस्थाओं व आश्रम की गतिविधियों से जुड़ी साध्वी चिदर्पिता के आश्रम छोड़कर जाने से शहर में अटकलों का बाजार गर्म है, पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री व मुमुक्षु आश्रम आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्म्यानंद सरस्वती की शिष्या साध्वी चिदर्पिता बीते लगभग 10 दिनों से अचानक बोरिया बिस्तर समेट कर यहां से चली गई।
क्षेत्र में चर्चा है कि साध्वी बदायूं जनपद की बिल्सी सीट से चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है।जिसका विरोध उनके गुरू स्वामी चिन्म्यानंद कर रहे थे, अपनी इसी योजना के अन्र्तगत साध्वी ने बिल्सी विधान सभा क्षेत्र में हजारों पोस्टर व होर्डिग्स जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के साथ लगवाये थे। राजनीति को ध्यान में रखते हुए उन्होेंेने कुछ अपने पंूर्व नाम कोमल गुप्ता (साध्वी चोला ग्रहण करने से पूर्व) के नाम से तथा कुछ पोस्टर व होर्डिग्स साध्वी चिदर्पिता के नाम से लगवाये थे, इन पोस्टरों व होर्डिग्स में अपना सम्पर्क सूत्र मुमुक्षु आश्रम शाहजहांपुर छपवाया था, जिससे उनके गुरू काफी क्रोधित हो गये थे, और इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच कई दिनों तक तकरार होती रही, यह मामला इतना तूल पकड़ा कि वह अपना सामान लेकर यहां से चली गयीं।
कहां गई और कैसे गई यह किसी को नहीं मालूम, चर्चा है कि वह आश्रम का कई करोड़ रूपये लेकर चम्पत हुई हैं जिसमें लाखों रूपये की नकदी व जेवरात है। लाॅ कालेज व शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की प्रधानाचार्या होने के नाते उनके पास काफी नकद पैसा रहता था वह लाॅ कालेज की पदाधिकारी भी थीं। बताया जाता है कि उन्हें कुछ भाजपा व संघ के नेताओ ने आश्वस्त किया हुआ है कि वह उन्हें बिल्सी से भाजपा का पार्टी टिकट दिला देंगे, इधर साध्वी ने गुपचुप बिल्सी विधानसभा क्षेत्र का कईबार दौरा भी किया था।
यह भी सुना जा रहा है कि साध्वी बरेली व बिल्सी के साथ - साथ दिल्ली ़क्षेत्र में आजकल प्रवास कर रही हैं उन्हें यह भय है कि स्वामी चिन्म्यानंद जैसा व्यक्तित्व भाजपा टिकट मिलने में बाधा उत्पन्न कर सकता है, बताया जाता है कि साध्वी ने जिस प्रेस वाले से अपने पोस्टर व होर्डिग्स छपवाये थे, उसका पेमेन्ट न होने से वह भी काफी परेशान है यह प्रेस वाला आश्रम की छपाई का काम करता है जिसे साध्वी अपने देखरेख में करवाती थीं।
साध्वी के फरार हो जाने के बाद जब इस सम्बन्ध में पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्म्यानंद से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल निरंतर स्विच आफ चल रहा है। साध्वी के गायब होने की चर्चा पूरे जनपद में है लोग तरह - तरह के कयास लगा रहे है। कितना धन लेकर वह फरार हुई हैं इस बात पर भी अनेक मत है कोई इस रकम को करोड़ो में बता रहे हैं तो कुछ लोग लाखों में बता रहे हैं। साध्वी की इस करतूत से आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्म्यानंद सरस्वती काफी सदमें हैं और उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है।
उल्लेंखनीय है, कि साध्वी आश्रम द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं में पदाधिकारी होने के साथ - साथ अनेक सामाजिक, सांस्कृृतिक व साहित्यक संस्थाओं से जुड़ी थीं तथा नगर में अनेक आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में भी भाग लेती थीं। इससे एक ओर जहां आश्रम की शान बढ़ी हुई थी वहीं साध्वी का नाम भी दिनों दिन चमक रहा था, लेकिन उनके इस कृत्य से आश्रम की छवि तो धूमिल हुई ही है साथ में पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की साख पर भी बट्टा लग गया है। देखना यह है कि साध्वी अपने लिये बिल्सी सीट से टिकट ले पाती है या नहीं या फिर स्वामी चिन्म्यानंद उनकी राह में कोई रोड़ा अटका सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 September 2011 by admin
इस बार किसानों को खेतों की प्यास बुझाने के लिए दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा। शासन ने कांशीराम नाबार्ड योजना के तहत 14 नए नलकूपों के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अलावा कृषि विकास आधुनिकीकरण योजना में नए पम्पसेटों की स्थापना के साथ ही नलकूपों की पाइप लाइन का आधुनिकीकरण भी कराया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2011-12 में शासन से जिले में कांशीराम योजना के तहत 14 नए नलकूपों के अलावा चार नलकूपों के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिली है। सीडीओ मुरली मनोहर लाल के अनुसार इनके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि विकास आधुनिकीकरण योजना के तहत 31 नए पम्पसेटों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा 27 नलकूपों की पाइप लाइन वितरण प्रणाली का आधुनिकीकरण की भी स्वीकृति मिल गई है। यह नलकूप व पम्पसेट जिले के विभिन्न ब्लाकों में बनेंगे। श्री लाल ने बताया कि वर्तमान में जिले में 534 नलकूपों में 450 चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 37 विद्युत तथा तीन यांत्रिक सुधारात्मक कार्यवाही के कारण बंद हैं। इन सभी के प्राक्कलन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नए नलकूपों का निर्माण कार्य जल्द शुरु कराने तथा खराब नलकूप के बारे में मुख्यालय सूचित करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन्हें जल्द शुरु किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 September 2011 by admin
पीट पीटकर हाथ पैर तोड़ डाले, जांघों को चाकुओं से गोदा
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा, ससुराली फरार
मायके वालों ने मरचरी पर काटा हंगामा, पुलिस ने पीएम कराया
पुवायां के गंगसरा गांव में शराबी द्वारा पत्नी की हत्या के दूसरे ही दिन कांट में एक बहशी पति ने बीवी की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। पीटकर उसके दोनों हाथ और एक पैर तोड़ डाला। जांघों को चाकुओं से गोद दिया और बाद में जहर पिला दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान कई घंटे तक छटपटाने के बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मायके वालों ने जिला अस्पताल की मरचरी पर जमकर हंगामा काटा। कई घंटे तक शव को सील नहीं होने दिया। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया और शव को पीएम के लिए भिजवाया।
दहेज के कारण ससुराल वालों द्वारा बर्बरतापूर्वक मारी गई सरला (20) हरदोई जिले के थाना शाहबाद अंतर्गत ग्राम दौलतियापुर निवासी रघुनंदन की पुत्री थी। रघुनंदन ने उसकी शादी डेढ़ साल पहले थाना कांट के गांव सैजना निवासी अखिलेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग करने लगे। लेकिन गरीबी के कारण रघुनंदन दहेज में बाइक नहीं दे पाया। जिसकी वजह से ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। मायके वालों ने काफी समझाया, लेकिन वे बाज नहीं आए। आखिरकार करीब एक साल पहले सरला को उसका पिता मायके लिवा लाया। इसके बाद वह ससुराल नहीं गई। छह दिन पहले ससुराल वाले सरला के घर पहुंचे और पिछली बातों की क्षमा मांगते हुए रघुनंदन से विदा करने को कहा। बेटी के भविष्य को ध्यान में रखकर रघुनंदन ने सरला को विदा कर दिया। उन्हें क्या पता था कि वह उसे घर से ही नहीं, दुनिया से विदा कर रहे हैं।
बीती देर रात रघुनंदन को सूचना मिली कि उनकी बेटी को ससुराल में बहुत पीटा गया है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है। वह परिवार वालों के साथ यहां आए तो पिता को सारी घटना बताने के बाद सरला ने दम तोड़ दिया। उसके दोनों हाथ टूटे हुए थे। एक पैर भी टूटा था। सिर से भी खून बह रहा था। उसकी जांघों पर बने चाकुओं के घाव बहशीपन की कहानी कह रहे थे। बेटी का यह हाल देखकर मायके वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मायके के करीब दो ढाई सौ लोग मरचरी के सामने अड़ गए और लाश को सील करने मंे रूकाबट डाल दी। बाद में कोतवाल नरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर समझाया कि बिना पीएम कराए उन्हें न्याय दिलाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 September 2011 by admin
चार घंटे की मशक्कत से बचाए सुरेश के प्राण
दीवार से फावड़े पर गिर जाने के कारण कट गई थी श्वांस नली
किसी नर्सिंगहोम में होता तो शायद लाखों रुपया खर्च करके भी सुरेश की जान नहीं बच पाती, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं मंे लापरवाही की तोहमत झेलने वाले सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने यह करिश्मा कर दिखाया। सीएमएस और चार डाक्टरों की टीम ने चार घंटे तक लगातार आपरेशन थिएटर में रहकर सुरेश की जान बचा ली। दीवार पर चढ़ते समय फाबड़े पर गिर पड़ने के कारण उसके गले की सांस नली पूरी तरह कट चुकी थी।
थाना निगोही के गांव बलेली निवासी सुरेश के लिए जिला अस्पताल के डाक्टर भगवान बन गए। बीती रात वह सोने के लिए छत पर चढ़ रहा था। जीना न होने के कारण वह दीवार से चढ़ रहा था। दीवार के ऊपर की ईंटें खिसकने के कारण वह नीचे गिर पड़ा। दीवार से सटा रखा फावड़ा उसकी गर्दन में धंस गया। उसके गले की श्वांस नली कट गई। भल्ल-भल्ल खून बहने लगा। गरीब और मेहनत मजदूरी कर पेट भरने वाले सुरेश के परिजनों के हाथ पांव फूल गए। वे वाहन का बंदोवस्त करके जैसे तैसे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उस समय सुरेश अपनी अंतिम सांसें गिनने लगा था। काफी खून बह चुका होने के कारण डाक्टरों को भी उसके जीने की उम्मीद नहीं रही। गंभीर मरीज की जानकारी मिलते ही सीएमएस डा.डीके सोनकर तुरंत इमर्जेंसी में पहुंच गए। उन्होंने डाक्टर एसके चैधरी, केजी गंगवार और डाक्टर सुरेश कुमार को सुरेश के आपरेशन की जिम्मेदारी यह कहते हुए सौपी कि यह बेहद कठिन परीक्षा है। सीएमएस ने कहा कि दवा से लेकर जिस चीज की भी जरूरत पड़ेगी वह मुहैया कराएंगे।
आनन फानन सारा बंदोबस्त करके मरीज को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया। डाक्टरों की सहायता के लिए नर्स मीरा व पवन को लगाया गया। आपरेशन थिएटर में सीएमएस भी लगातार मौजूद रहे। बुधवार रात आठ बजे से शुरू हुआ आपरेशन रात 12 बजे पूर्ण हो पाया।
सीएमएस ने बताया कि सुरेश की नली कट चुकी थी। श्वांस लेने के लिए उसकी नाक से नली डाली गई। इसके बाद आपरेशन शुरू किया गया। गला उधेड़कर उसकी सांस नली को बड़ी दक्षता के साथ डाक्टरों ने सिला। आपरेशन पूरा होने के बाद कृतिम श्वांस नली हटा दी गई। इस दौरान उसे तेरह-तेरह सौ रुपये के तीन एंटीबायटिक इंजेक्शन लगाने पड़े। जो अस्पताल ने अपने पैसे से खरीदे। सीएमएस ने आपरेशन करने वाले तीनों डाक्टरों व नर्सों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारी टीम ने सीमित संसाधनों में भी हैरतअंगेज काम कर दिखाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 September 2011 by admin
परिजनों ने शव को रखकर जाम लगाया
सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने घर से बाहर खेल रहे एक बालक को पटक दिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों व मोहल्ले वालों ने शव को चैराहे पर रखकर जाम लगा दिया। बाद में उचित मुआवजा दिये जाने के आश्वासन पर जाम खोला।
शहर के थाना कोतवाली अन्तर्गत मो0 बिजलीपुरा निवासी शमशाद का तीन वर्शीय पुत्र समद सुबह घर से बाहर खेल रहा था। उसी दौरान वहां पर एक आवारा सांड आ गया। सांड ने समद को उठाकर पटक दिया। अस्पताल ले जाते समय समद की मौत हो गई। बालक की मौत से मोहल्ले में कोहराम मच गया। मोहल्ले वासियों ने समद के शव को अन्टा चैराहे पर रखकर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। जाम स्थल पर पालिकाध्यक्ष तनवीर खां व बसपा नेता असलम खां ने पहुंचकर समद केपरिजनों को समझाने का प्रयास किया। पालिकाध्यक्ष तनवीर खां ने समद के परिजनों को पचास हजार रूपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की वहीं बसपा नेता असलम खां ने शासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में परिजनों ने प्रशासन के आश्वासन पर शव को हटाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 September 2011 by admin
बीमारियों ने पैर पसारे
एकता क्रान्ति दल का प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ रवाना
एकता क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सेवक चैाधरी की अध्यक्षता मंे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मंे बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि तीन वर्षों से लगातार आ रही बाढ़ से किसान पहले से तबाह थे। इस बार की बाढ़ पीड़ितों को एक-एक दाने को मोहताज हैं। नन्हें मुन्ने बच्चे एक-एक रोटी के टुकड़े को विलख रहे हैं। दूसरी ओर बाढ़ इलाकों में ज्वर, खांसी, हैजा, दस्त जैसी बीमारियां पैर पसार रही है। बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु प्रशासन मौन है। मुख्यमंत्री से मिलने रवाना हुआ। जिसमें बाढ़ पीड़ितों की सहायता एवं पुर्नवास हेतु ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में नरेन्द्र सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह यादव, वीर प्रताप सिंह, प्रेमपाल गौतम, ऋषिदेव गौतम, राम सिंह गौतम, अवनीश वर्मा, राजपाल वर्मा, दयाराम वर्मा, रामनरेश पाण्डे, विपिन पाल, रामस्वरूप, वीरेन्द्र यादव, रामऔतार, रामप्यारी, महिपाल सिंह, ईश्वर चन्द्र, सत्यप्रकाश आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com