चार घंटे की मशक्कत से बचाए सुरेश के प्राण
दीवार से फावड़े पर गिर जाने के कारण कट गई थी श्वांस नली
किसी नर्सिंगहोम में होता तो शायद लाखों रुपया खर्च करके भी सुरेश की जान नहीं बच पाती, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं मंे लापरवाही की तोहमत झेलने वाले सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने यह करिश्मा कर दिखाया। सीएमएस और चार डाक्टरों की टीम ने चार घंटे तक लगातार आपरेशन थिएटर में रहकर सुरेश की जान बचा ली। दीवार पर चढ़ते समय फाबड़े पर गिर पड़ने के कारण उसके गले की सांस नली पूरी तरह कट चुकी थी।
थाना निगोही के गांव बलेली निवासी सुरेश के लिए जिला अस्पताल के डाक्टर भगवान बन गए। बीती रात वह सोने के लिए छत पर चढ़ रहा था। जीना न होने के कारण वह दीवार से चढ़ रहा था। दीवार के ऊपर की ईंटें खिसकने के कारण वह नीचे गिर पड़ा। दीवार से सटा रखा फावड़ा उसकी गर्दन में धंस गया। उसके गले की श्वांस नली कट गई। भल्ल-भल्ल खून बहने लगा। गरीब और मेहनत मजदूरी कर पेट भरने वाले सुरेश के परिजनों के हाथ पांव फूल गए। वे वाहन का बंदोवस्त करके जैसे तैसे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उस समय सुरेश अपनी अंतिम सांसें गिनने लगा था। काफी खून बह चुका होने के कारण डाक्टरों को भी उसके जीने की उम्मीद नहीं रही। गंभीर मरीज की जानकारी मिलते ही सीएमएस डा.डीके सोनकर तुरंत इमर्जेंसी में पहुंच गए। उन्होंने डाक्टर एसके चैधरी, केजी गंगवार और डाक्टर सुरेश कुमार को सुरेश के आपरेशन की जिम्मेदारी यह कहते हुए सौपी कि यह बेहद कठिन परीक्षा है। सीएमएस ने कहा कि दवा से लेकर जिस चीज की भी जरूरत पड़ेगी वह मुहैया कराएंगे।
आनन फानन सारा बंदोबस्त करके मरीज को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया। डाक्टरों की सहायता के लिए नर्स मीरा व पवन को लगाया गया। आपरेशन थिएटर में सीएमएस भी लगातार मौजूद रहे। बुधवार रात आठ बजे से शुरू हुआ आपरेशन रात 12 बजे पूर्ण हो पाया।
सीएमएस ने बताया कि सुरेश की नली कट चुकी थी। श्वांस लेने के लिए उसकी नाक से नली डाली गई। इसके बाद आपरेशन शुरू किया गया। गला उधेड़कर उसकी सांस नली को बड़ी दक्षता के साथ डाक्टरों ने सिला। आपरेशन पूरा होने के बाद कृतिम श्वांस नली हटा दी गई। इस दौरान उसे तेरह-तेरह सौ रुपये के तीन एंटीबायटिक इंजेक्शन लगाने पड़े। जो अस्पताल ने अपने पैसे से खरीदे। सीएमएस ने आपरेशन करने वाले तीनों डाक्टरों व नर्सों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारी टीम ने सीमित संसाधनों में भी हैरतअंगेज काम कर दिखाया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com