Archive | शाहजहाँपुर

कार्य प्रत्येक दशा में गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुरूप होना चाहिए: डीएम

Posted on 02 October 2011 by admin

spn-06मनरेगा द्वारा प्राप्त धनराशि का उपभोग समयानुसार शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें तथा कार्य प्रत्येक दशा में मानक के अनुसार गुणवत्ता परक होना चाहिए, इसके साथ ही कराये जाने वालेे कार्य की वीडिया ग्राफी भी कार्य प्रारम्भ से पूर्व व पश्चात कराना अनिवार्य सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारण्टी योजना सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में मनरेगा के अन्तर्गत जो भी धनराशि जिस विभाग को अवमुक्त की गयी है उसे वह विभाग प्रत्येक दशा में गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुरूप होना चाहिए जिसकी कार्य प्रारम्भ से पूर्व व पश्चात वीडियो ग्राफी हरहाल में करायी जायें। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल का कार्य प्रारम्भ से पहले किसी उच्चाधिकारी द्वारा निरीक्षण भी काया जायेगा। बावजूद इसके यदि किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी श्री रिणवा ने गोमती के किनारे भारी पैमाने पर हो रहे अवैध कृषि भूमि कब्जे को भी गम्भीरता से लिया है। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जब भी गोमती तटीय सील्ट की सफाई प्रारम्भ करें उसकी सूचना उन्हें अवश्य दें ताकि वह भी स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थित से अवगत हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल, जिला विकास अधिकारी अशोक अग्रवाल अन्य अधिकारी व अभियन्तागण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संगीत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का एक सशक्त माध्यम: अवधेश वर्मा

Posted on 02 October 2011 by admin

एक सुर एक ताल तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

spn-09संगीत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का एक सशक्त माध्यम है। संगीत के माध्यम से आम जन हृदय की दूरियां मिटाकर एक दूसरे के करीब आता हैै। युवक बिरादरी का यह आयोजन जिसमें बच्चे देश की विभिन्न भाषाओं से गीत संगीत के माध्यम से रूबरू हेाते हैं और उन भाषाओं को करीब से समझते हैं इन मार्गों पर चल कर हम क्षेत्रवाद, भाषावाद जैसी क्षुद्र मानसिकताओं से हम पृथक हो सकते हैं, और राष्ट्र को एकता के  सूत्र में पिरो सकते हैं।
उक्त विचार गांधी भवन में उ0 प्र0 सरकार के राज्यमंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार वर्मा ने एक सुर-एक ताल मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने छात्र/छात्राओं को सफल प्रदर्शन हेतु बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय एकीकरण समिति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने युवक बिरादरी द्वारा आयोजित इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में इस प्रकार के आयोजन अत्यंत सामायिक हैं, इस प्रकार के आयोजन प्रतिवर्ष होने चाहिए, ताकि राष्ट्रीय एकता के संदेश को सहजता पूर्वक बालमन तक एवं आमजन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह मेरा प्रयास रहेगा कि यह कार्यक्रम केवल नगर तक सीमित न रहकर तहसील स्तर पर भी पहुंचाया जाये, साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शहीद दिवस 19 दिसम्बर को एक सुर - एक ताल के वृहद आयोजन में भी उनका हर संभव सहयोग रहेगा।
spn-08कार्यक्रम का शुभारम्भ ताल नृत्य संस्थान द्वारा प्रस्तुत मां भारती की वन्दना ‘‘वन्दे मातरम’’ से हुआ। जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की गई। तदोपरांत मुख्य प्रशिक्षक प्रान्तीय संचालक शरद राही के नेतृत्व में शहर के लगभग 20 विद्यालयों के 500 छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती की पूर्व बेला पर नरसी मेहता द्वारा लिखित महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘‘ वैष्णव जन तो तेणे कहिये जे, पीर पराई जाणे रे’’, अभिलाष द्वारा रचित ‘‘इक बाग है यह दुनिया’’ शिव कुमार बटालवी का पंजाबी गीत ‘‘ढोलिया वे ढोलिया’’ डा0 भूपेन हजारिका के गीत बंगाली गीत ‘भारोतेरी माटीर घोरे‘, उमाश्ंाकर जोशी का गीत ‘‘ अमे गीत गगन नां गाशुं’’ वसुंधरा बचाओं अभियान के तहत विलास जैतापकर का ‘‘हा नाश थांबवा भूमातेचे तन मन जलते आहे’’ कवि डा0 इन्दु अजनबी के गौरव गीत ‘‘अमर शहीदों की यह धरती, हम सबका अभिमान है’’ का प्रस्तुतिकरण किया। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहा गया। इसके बाद वेलडन ग्रुप द्वारा युवक बिरादरी का ‘‘पुण्य तीर्थ भारत गीत - नमन करो मन नमन करो’’ ने खूब तालियां बटोरी। इन गीतों का भाव प्रशिक्षण अंकित मिश्रा व अदिति राठौर ने निकुंज गुप्ता के निर्देशन में दिया। गायन में सहयोग पल्लवी मिश्रा व अल्का राठौर का रहा।
कवि डा0 इन्दु अजनबी के कुशल संचालन में हुए समारोह का आरंभ मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा माता सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले विद्यालयों में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर, सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कालेज, आर्य महिला इण्टर कालेज, देवी प्रसाद इण्टर कालेज, आकांक्षा हाई स्कूल, हरकुमार पाठक कन्या इण्टर कालेज, डाॅन एण्ड डोना इण्टर कालेज, फूल सिंह शिक्षा निकेतन, होली एंजिल, राजकीय इण्टर कालेज, रोटी गोदाम पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गुरूनानक कन्या  पाठशाला इण्टर कालेज, क्रिश्चियन गल्र्स हाई स्कूल, इस्लामिया इण्टर कालेज, एनटीआई इण्टर कालेज, डाटा एक्पर्ट इंस्टीट्यूट सहित अन्य छात्र-छात्राओ ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के सफल बनाने में युवक बिरादरी के संरक्षक  मो0 इरफान, जिलाध्यक्ष नितेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष शमिन्दर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन सिंह, अजय शर्मा, जितिन गुप्ता, विनय गुजराती, कमल कठेरिया, रविन्दर, संदीप सोनी, संजय, मनीष खन्ना, केके सक्सेना, यतीन्द्र त्रिवेदी, युगेश कृष्ण, प्रीती, आस्था, राजीव शुक्ला, व पवन रस्तोगी व आनंद अमृत का विशेष सहयोग रहा। संगीत संयोजन गोपाल रंजन, मनोज व रिंकू का रहा। ध्वनिसंयोजन का दायित्व सौरभ अग्निहोत्री नेे संभाला। आरंभ में कार्यक्रम पर डा0 सुरेश मिश्रा ने प्रकाश डाला। इस मौके पर चन्द्रवीर गंगू, संजीव गुप्ता, समीर सक्सेना, चित्रा सक्सेना, गीतिका मिश्रा, अर्चना मिश्रा, नानक दास मैसी, अंकित अग्रवाल, स्वाति सक्सेना, दिनेश कुमार, शेषमणि त्रिपाठी, हृयदेश कुमार सक्सेना, मधुमिता डे, नीलम सक्सेना, अरपना सिन्हा, शशिबाला तिवारी, कंचन मिश्रा, रवि शर्मा, अमिता, हुसैन मोहम्मद मुस्तफा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद द्वारा  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्त में आभार संस्था के संरक्षक मो0 इरफान द्वारा आये हुए अतिथियों एवं बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शस्त्र लाइसेंस के लिए कप्तान ऑफिस दौड़ने की जरूरत नहीं

Posted on 01 October 2011 by admin

शस्त्र लाइसेंस फार्म सही भरा है और सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं तो एसपी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इस कार्यालय से की संस्तुति के साथ फाइल खुद ही डीएम कार्यालय पहुंच जायेगी। यदि फार्म में औपचारिकताएं पूरी नहीं होंगी तो फाइल थाने का वापस हो जायेगी। यह व्यवस्था नये पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा ने लागू की है।
सूत्रों के अनुसार जनपद में 41,502 शस्त्र लाइसेंस हैं जिनमें सिंगल बैरल बंदूक के 16,590, डबल बैरक बंदूक के 12,494, एमएल गन 1805, राइफल 669 तथा थर्टी कारबाइन के 63 लाइसेंस शामिल हैं। इसके अलावा हजारों शस्त्र लाइसेंस फार्म, डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय, थानों, सीओ कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीसीआरबी तथा एलआईयू कार्यालय में लम्बित हैं। रिपोर्ट लगवाने के लिए आवेदक पुलिस कार्यालय के बराबर चक्कर लगाते रहते हैं। आरोप है कि बिना सुविधा शुल्क लिए रिपोर्ट नहीं लगायी जाती है। तत्कालिक एसपी अखिलेश कुमार तथा प्रेम गौतम ने शस्त्र लाइसेंसधारकों के लिए गुरुवार को दिन निश्चित किया था। उनके कार्यालय में शस्त्र लाइसेंस आवेदकों की लम्बी कतार लगती थी। प्रत्येक आवेदक एक हाथ में अर्जी लेकर उनके समक्ष पेश होता था। जिस अर्जी पर पुटअप फार्म लिखा होता था, वह फार्म अग्रसारित होकर डीएम कार्यालय भेज दिया जाता था लेकिन वर्तमान पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा ने सभी शस्त्र लाइसेंस फार्म थानों को वापस भेजकर पुनरू रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए थे। उधर एसपी का कहना है कि शस्त्र लाइसेंस आवेदक को उनके पास आने की जरूरत नहीं है। यदि फार्म में सारी औपचारिकताएं पूरी हैं तो संस्तुति होकर डीएम कार्यालय भेज दिया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा धनराशि का शतप्रतिशत उपभोग करे: जिलाधिकारी

Posted on 01 October 2011 by admin

गुणवत्तापूर्ण एवं समयानुसार पूर्ण कराने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

मनरेगा द्वारा प्राप्त धनराशि का उपभोग समयानुसार शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करे तथा कार्य को प्रत्येक दशा में मानक के अनुसार गुणवत्ता परक होना चाहिए, इसके साथ ही कराये जाने वाले कार्य की वीडियोग्राफी भी कार्य प्रारम्भ से पूर्व व पश्चात कराना अनिवार्य सुनिश्चित करे।
यह निर्देश जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में मनरेगा के अन्तर्गत जो भी धनराशि जिस विभाग को अवमुक्त की गई है उसे वह विभाग प्रत्येक दशा में समयानुसार तथा गुणवत्ता पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकरी श्री रिणवा ने गोमती के किनारे भारी पैमाने पर हो रहे अवैध कृषि भूमि कब्जे को भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जब भी गोमती तटीय सील्ट की सफाई प्रारम्भ करे उसकी सूचना उन्हें अवश्य दे ताकि वह भी स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हो सके। उन्होंने गोमती तटीय सिल्ट सफाई में अवैध कृषि भूमि कब्जेदारों को बेदखल किये जाने के निर्देश दिये ताकि गोमती नदी के पूर्व स्वरूप को बरकारार रखा जा सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर को निर्देशित किया कि आगामी नवम्बर माह से प्रारम्भ होने वाली नहरो/माइनरो/कोलम्बो की सील्ट सफाई से पूर्व उसकी वीडियोंग्राफी एवं किसी उच्चधिकारी का निरीक्षण अवश्यक कराना सुनिश्चित करने तथा कार्य भी मानके के अनुरूप होना चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल, जिला विकास अधिकारी अशोक अग्रवाल उपस्थित थे।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न समिति हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल, सहायक श्रमायुक्त अनुपमा गौतम, डाॅ.ओरी लाल, अजय पाल राठौर, रामप्रसाद, विजय आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

Posted on 28 September 2011 by admin

बिजली विभाग के विरूद्ध सपा नेताओं ने किया आर-पार की ऐलान

spn-05 तारीन जलालनगर के निवासियों व बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों के मध्य हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई मंे तारीन जलालनगर के निवासियों के विरूद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट वापस लेने, बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध मुकदमा कायम करने व थाना सिंधौली के ग्राम सिमरिया मंे बिजिलेंस टीम द्वारा 16 निर्दोश लोगों के विरूद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के बैनर तले नगराध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व मे चलाये जा रहे हैं क्रमिक अनशन को 26 सितम्बर से आमरण अनशन शुरू कर दिया था। शहीद उद्यान गेट पर आमरण अनशन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता हरिओम, नीरज, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अहमद खां बैठे। अनशन स्थल पर सांसद मिथलेश ने कहा कि बसपा की सरकार अंग्रेजी बहुमत की तरह तानाशाह हो गयी है। इस सरकार के प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है। लोकतंत्र में अहितात्मक ढंग से आन्दोलन करने वालों, सपा कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ पुलिस प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर खुली नाइंसाफी कर रहा है। जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी इस बाबत आन्दोलन मंे पूरी तरह से तनवीर खां नगर अध्यक्ष के साथ है। आमरण स्थल पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि दोषी बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों की पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन अपनी एक तरफा बात सुनकर एक तरफा कार्रवाई कर, उनको लूट खसोट का पूरा मौका दे रही है। समाज वादी पार्टी उनकी इस मंशा को सभी पूरा नहीं होने देगी। नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी तनवीर खां ने कहा कि दोषी बिजली अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन चढ़ाने की कोशिश चाहंे कितनी कर ले लेकिन उनको जनता को ताकत के जरिये व समाजवादी पार्टी के बहादुर नौजवान साथियों के बल पर उनकी बचा नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई शुरू हो चुकी है समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक जनहित की मांगों को पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन पूरा नहीं कर देंगे। नार्दन रेलवे यूनियन से की ओर से शरद राही में जागरण स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। आमरण अनशन स्थल पर मुख्य रूप से मथुरा प्रसाद पाल, नवनीत मिश्रा, मो. सुहेल अंसारी, पुनीत मिश्रा, पप्पू यादव, गिरीश चन्द्र वर्मा, हरपाल सिंह यादव, दिनेश यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, मो. नसीम खां, नन्हें खां, रहमान खां, प्रतिमा अग्निहोत्री, हफीज अहमद अंसारी, सिद्देश्वर प्रसाद मिश्रा, प्रदीप मिश्र, अवनीश अवस्थी, मुन्ना, इमरान खां, इमरान खां, आसिफ, रानू, अमित सक्सेना, हाजी कमर अख्तर खां आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंदिर के पास से हटाई जाये मछली की आढ़त

Posted on 28 September 2011 by admin

हर समय उठती है दुर्गंध, बिकती हैं प्रतिबन्धित मछलियां

स्टेशन रोड स्थित वर्षों पुराने मंदिर महंत मौजगिरी मंदिर व उसके आस पास मछुआरों ने अपना डेरा डाल रखा हुआ है जहां कोलकाता सहित देश के विभिन्न राज्यों से व आसपास के तालाबों से मछलियां मंगाई जाती है और बेची जाती है प्रातः पूजन के समय इन आढ़तों पर मछुआरों और खरदारों का जमावड़ा रहता है। एक ओर जहां पूजन के लिये आने वाली महिलाओं और युवतियों का इनकी भद्दी बातों से सिर शर्म से झुक जाता हैं वहीं दूसरी ओर सारा दिन मंदिर के आस पास दुर्गंध का वातावरण बना रहता है। जिसकी शिकायत कई बार लोग अक्सर कर चुके । क्योंकि मुछआरे प्रातः मछली काटने के बाद अवशेष वहीं छोड़ कर चले जाते हैं जिसके कारण दिनभर दुर्गध का वातावरण बना रहता है। मना करने के दौरान यह लोग झगड़ा फसाद पर उतर आते है। मोहल्लें वासियों ने मांग की है कि नवरात्र पूजा के दौरान ही नहीं बल्कि हमेंशा के लिये इन मछलियों की आढ़तों को मंदिर की परिधि से कम से 100 मीटर दूर रखा जाये जिससे मंदिर का वातावरण शुद्ध बना रहे।
बताते चलें कि इन आढ़तों पर मरी हुई व प्रतिबन्धित प्रजाति की मछलियांेे जैस मंगुर, चाइना रेहू की बिक्री धड़ल्ले से खुलेआम की जाती है जिसे प्रशासन भी नहीं रोकता है। जबकि विशेषज्ञों ने इन मछलियों के खाने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का खतरा भी बताया है। वही दूसरी ओर प्रशासन एवं मत्स्य पालन विभाग ने भी इन मछलियों की बिक्री एवं पालन पर रोक लगा रखी है लेकिन इन आढ़तों पर इन प्रतिबन्धों का कोई असर होता नहीं दिखता और धड़ल्ले से इनकी बिक्री जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा ने मनाया प. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिन समारोह

Posted on 27 September 2011 by admin

जनसंघ के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

spn-06भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पं. दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिवस एक मैरिज लाॅन में मनाया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ प्रकाश मालगावे ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का दर्शन जिस काल मंे आया था उस समय और आज के समय में भिन्नता नहीं है।  उन्हांेेने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित जी ने यह सोचा नहीं था कि स्वतंत्रता के बाद देश के राजनैतिज्ञों का इतना पतन हो जायेगा और राजनीति भ्रष्ट लोगों के हाथांे में चली जायेगी। आज देश के उच्च पदों पर बैठे लोगों को कानून का भी भय नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोग हमारी नकल करके आगे बढ़े हैं। आज देश का दुर्भाग्य है कि हम उनकी नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र में केाई खतरा बढ़ता है तो देश के लोगों की एक जैसी ही प्रतिक्रिया होती है। जन्म दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कश्यप ने कहा कि देश व प्रदेश में दलितों व किसानों का उत्पीड़न नहीं है प्रदेश की मुख्यमंत्री केवल जाति के नाम पर वोट ले रही है। नगर विधायक सुरेश खन्ना ने कहा कि पं दीन दयाल उपाध्याय जी असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। विधायिका कृष्णाराज ने कहा कि उनका सपना साकार करने के लिए सभी को भ्रष्ट सरकारों को हटा देना चाहिए। जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि  2012 के चुनाव में भाजपा को भारी विजय दिलाकर उनके सपने को साकार करने का संकल्प लें। समारोह में जनसंघ कालीन कार्यकर्ताओं में चोवर लाल, आदित्य प्रकाश, किशन लाल, राजेन्द्र प्रसाद, रमाऔतार, राजेन्द्र सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजाराम मिश्र, रामप्रकाश श्रीवास्तव, श्याम नारायन मिश्र, दलसिंह यादव, वीरेन्द्र पाल सिंह, रजनीश दीक्षित, छोटे सिंह, शम्भू शरण त्रिवेदी, नेतराम, जयेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नत्थू सिंह, राजकुमार दीक्षित आदि शामिल रहे। संचालन सत्यपाल सिंह चैाहान व संतोष दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केवल एक कोचिंग संचालक ही नजर आया जिविनि को

Posted on 25 September 2011 by admin

देर रात तक खुलता है डीआईओएस कार्यालय

spn-031शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि अब विभाग अनियमितता करने पर स्कूल अथवा कोचिंग सेन्टर के खिलाफ की गई कार्यवाही पर जश्न मनाया जाता है। विभाग के कर्मचारी व अधिकारी स्कूल अथवा कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर स्वयं पर इतराते नजर आते हैं और म नही मन खुश होकर सोचते हैं कि एक और मछली जाल में फंसी। घटना कल रात आठ बजे की है जब जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी डटे हुये थे। कभी मिठाई, कभी चाय की चुस्कियां तो कभी मिल्क बादाम। खुशी एक कोचिंग सेन्टर के संचालक को जेल भिजवाने की। शायद जिविनि की पारदर्शी आंखों में यही सेन्टर चढ़ गया, बाकी स्कूल काॅलेजों के शिक्षक इनकी नजर मंे आज तक नहीं चढ़े। प्रश्न उठता है कि जिविनि महाशय काॅलेजों स्कूलों के शिक्षकों पर क्लास रूम में बेहतर अध्ययन देने के लिए लगाम क्यों नहीं कसते। शहर भर मंे स्कूल काॅलेजों के शिक्षक कहां-कहां कोचिंग चला रहे हैं यह जिविनि को भली भांति पता है, पर उनकी नजर में केवल एक कोचिंग सेन्टर ही चढ़ा, क्यों चढ़ा केवल इसी सेन्टर के संचालक को जेल क्यों भिजवाया गया, इस प्रश्न का जबाव स्वयं जिविनि के पास नहीं है। ना ही उनके पास इस बात का कोई जबाव है कि वह देर रात कार्यालय मंे कुछ खास लोगों से क्यांे घिरे बैठे थे। वनगवां के एक इण्टर काॅलेजों के लोग उनके इर्द गिर्द क्या कर रहे थे, वह भी कार्यालय समय के बाद। जब इस बाबत जिविनि श्यामा कुमार से पूछा गया तो वह भभक उठे, बोले मेरा कार्यालय हैं, मैं चाहें रात भर खोलूं आपसे क्या। शायद श्यामा कुमार जी को यह पता नहीं है कि रात के अंधेरे मंे काला-सफेद ही किया जाता है, बाकी के काम तो दिन के उजाले में होते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टीवी के मरीज की ट्रेन में हुई तड़प कर मौत

Posted on 25 September 2011 by admin

ट्रेन में इलाज ना मिलने पर टीवी के मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर मृतक के परिवार मंे मातम छा गया। मृतक पंजाब से वापस अपने घर जौनपुर आने के लिए जननायक ट्रेन से सवार था। शुक्रवार की सुबह यात्रियों की सूचना पर जीआरपी ने जननायक ट्रेन से गम्भीर हालत में युवक को उतार लिया। जीआरपी ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर चलते इलाज के बाद युवक की मौत हो गयी। डाॅक्टरों के मुताबिक मृतक टीवी की बीमारी से पीड़ित था। इधर उसके पास मिले मोबाइल नम्बर उसकी शिनाख्त हो गयी। मृतक जयराम 22 वर्ष पुत्र मेवाराम जनपद जौनपुर के थानाबदलापुर के गांव कोला का निवासी है। मृतक पंजाब से वापस घर लौटने के लिए जननायक ट्रेन में सवार था। ट्रेन में अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। मंुह से ब्लड आने लगा। मुरादाबाद से लेकर किसी भी स्टेशन पर उसे डाॅक्टरी की सुविधा नहीं मिली। जिस पर यात्रियों ने उसे शाहजहंापुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करायेंगे

Posted on 25 September 2011 by admin

व्यापार संगठन की बैठक, प्रदेश महामंत्री व मण्डल प्रभारी जोरदार स्वागत

उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन की बैठक का आयोजन स्थानीय गुरूनानक कन्या पाठशाला हाई स्कूल के गुरूतेग बहादुर हाल मंे किया गया। जिसमें संगठन की बैठक में प्रदेश महामंत्री ब्रजेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी नरेश गोयल व अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।
पूर्व निर्धारित बैठक अनुसार संगठन की बैठक का आयोजन उपरोक्त स्थान पर किया गया। लखनऊ से आए संगठन के महामंत्री ब्रजेश शुक्ला एवं मण्डल प्रभारी नरेश गोयल का संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों विशेश्वर नाथ हांडा, जसविन्दर सिंह, योगेश चन्द्र गुप्ता, उवैश खां, धीरेन्द्र त्यागी, कासिफ, इशहाक रजा कादरी, अनूप राना, दिनेश गुप्ता ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा जुलूस की शक्ल मंे सभा स्थल पर लाये। सभा में व्यापारी समाज ने श्री शुक्ला व गोयल के समक्ष अधिकांशतः बिजली विभाग की समस्याओं को रखा तथा उनके निस्तारण की मांग की जिस पर उन्होंने उपस्थित व्यापारी समाज को कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को नरेश अग्रवाल के माध्यम से प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन मायायवती एवं विद्युत विभाग के एमडी नवनीत सहगल के समक्ष रखकर सम्बन्धित भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करायी जायेगी व व्यापारी समाज को न्याय प्रदान किया जायेगा। श्री शुक्ला ने जनपद के संगठन के आवागमन पर पांच व्यक्तियों को व एक अधिकारी को सम्मानित करने के प्रस्ताव पर कहा कि इस सम्बन्ध में नवम्बर माह में जनपद के संगठन का सम्मेलन आयोजित कर नरेश अग्रवाल के द्वारा सम्मानित कराया जायेगा। इस अवसर पर दर्जनों व्यापारियों ने दूसरे संगठनों को छोड़कर व्यापार संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभा का संचालन संगठन के नगराध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने किया। सभा मंे श्री शुक्ला ने व्यापारी नेता गुरूप्रकाश सिंह हांडा की फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा संगठन का संरक्षक घोषित किया। बैठक को उवैश खां, अनीस खां, दिनेश चन्द्र गुप्ता, विशेश्वर नाथ हाण्डा, अशोक अग्रवाल तथा नरेश गोयल ने सम्बोधित किया। बैठक में योगेश चन्द्र गुप्ता, सर्वेश राठौर, सुनील राठौर, कासिफ खां, हरविन्दर सिंह, ओंकार सिंह, अजय गुप्ता, आरसी गुप्ता, पवन शर्मा, संजय गुप्ता, अशोक खन्ना, इशहाक रजा कादरी, गुफरान अहमद, तालिब कुरैशी, जीशान खां, गुलजार हसन, गुड्डू, तौशीफ खां, लड्डन कादरी, रिजवान, साजिद खां, विक्रम सिंह, मुबसिर अहमद, मुस्तकीम, मोहसिन, रमेश खण्डेलवाल, गणेश कुमार गुप्ता, नजीर खां, इमरान अजीम आदि सहित दर्जनों बड़ी संख्या मंे व्यापारीगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in