मनरेगा द्वारा प्राप्त धनराशि का उपभोग समयानुसार शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें तथा कार्य प्रत्येक दशा में मानक के अनुसार गुणवत्ता परक होना चाहिए, इसके साथ ही कराये जाने वालेे कार्य की वीडिया ग्राफी भी कार्य प्रारम्भ से पूर्व व पश्चात कराना अनिवार्य सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारण्टी योजना सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में मनरेगा के अन्तर्गत जो भी धनराशि जिस विभाग को अवमुक्त की गयी है उसे वह विभाग प्रत्येक दशा में गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुरूप होना चाहिए जिसकी कार्य प्रारम्भ से पूर्व व पश्चात वीडियो ग्राफी हरहाल में करायी जायें। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल का कार्य प्रारम्भ से पहले किसी उच्चाधिकारी द्वारा निरीक्षण भी काया जायेगा। बावजूद इसके यदि किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। जिलाधिकारी श्री रिणवा ने गोमती के किनारे भारी पैमाने पर हो रहे अवैध कृषि भूमि कब्जे को भी गम्भीरता से लिया है। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जब भी गोमती तटीय सील्ट की सफाई प्रारम्भ करें उसकी सूचना उन्हें अवश्य दें ताकि वह भी स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थित से अवगत हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुरली मनोहर लाल, जिला विकास अधिकारी अशोक अग्रवाल अन्य अधिकारी व अभियन्तागण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com