Posted on 26 December 2011 by admin
- पंचायत मित्र के विरूद्ध भड़के किसान
- एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मनरेगा मजदूरों को मजदूरी ना देने से आक्रोशित मजदूरों ने पंचायत मित्र के विरूद्ध जमकर हंगामा काटा तथा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम ढकिया बुजुर्ग के एक दर्जन से अधिक मजदूरों ने दोपहर एक बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा तथा पंचायत मित्र सतेन्द्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त मजदूरों ने मनरेगा के अन्तर्गत एक माह कार्य किया था। जिस पर पंचायत मित्र सतेन्द्र यादव जबरन उनकी एक माह की ड्यिूटी के स्थान पर मात्र एक सप्ताह की हाजिरी लगायी तथा उसका भी भुगतान नहीं किया। इस बावत जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी मांगी तब उक्त पंचायत मित्र उग्र हो गया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके उपरान्त मजदूरों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर हंगामा काटा तथा पंचायत मित्र के विरूद्ध एसडीएम कृष्णपाल को ज्ञापन सौपकर पंचायत मित्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों ने नीरज, बांकेलाल, कालू, अजय, मदनपाल, प्रेमपाल, महेन्द्र, राघवेन्द्र, रामू सहित तमाम मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 November 2011 by admin
50 से अधिक बसपा कार्यकर्ता घायल, 2 की हालत गंभीर
शाहजहांपुर (शमिन्दर सिंह) - प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बसपा की दलित रैली में जा रहे बसपा कार्यकताओ से भरी दो वसे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 50 से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गये। चार घायलो को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गम्भीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया है।
पीलीभीत से बसपा कार्यकर्ता वस में सवार हो कर बसपा हाईकमान मायावती द्वारा आहूत की गयी दलित रैली में भाग लेने के लिये लखनऊ जा रहे थे कि शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र में वस दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिस में 20 बसपा कार्यकर्ता घायल हो गये। बसपा कार्यकर्ताओ की बस पलटने की सूचना मिलते ही खुटार पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने आनन फानन में घायलो को खुटार के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर भर्ती करा दिया, जिन घायलो के मामूली चोटे आई थी उनकी मरहम पट्टी कर छुट्टी कर दी गई।
वहीं बुलन्दशहर केे बसपा कार्यकता रैली में शामिल होने जा रहे थे कि थाना कलान क्षेत्र में ड्रायवर को नींद की झवकी आ जाने से चलती वस गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हो गये घायलो को शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से भी एक की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 November 2011 by admin
महामहिम राष्ट्रपति सहित लोस अध्यक्ष व अन्ना हजारे को भेजा पत्र
भारतीय मानवाधिकार के जिला प्रमुख डा0 विजय बहादुर सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार व अन्ना हजारे को भेजे गये एक पत्र के माध्यम से मंाग की है कि विधायक व संसद के चुनाव में इस बार से प्रत्याशियों का चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाये और उनकी शैक्षिक योग्यता भी कम से कम स्नातक निर्धारित की जाये ताकि भारत की संसद और विधायिका को अच्छे और पढ़े लिखे लोग मिल सकें।
पत्र में उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि एक चरित्रहीन व शिक्षाहीन विधायक या सांसद, मंत्री प्रशासन पर रौब गालिब करता है और मनमाने ढंग से काम कराने की कोशिश करता है जो देश हित में अच्छा नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 November 2011 by admin
अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
जलालाबाद के डा0 अम्बेडकर ग्राम सराय साधौ तथा कलान के ग्राम संगेड़ी के सघन भ्रमण के दौरान विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी नाली, खंड़जा, शौचालय, सीसी रोउ, हैण्डपंप, विद्युतीकरण आदि का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चैपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये तथा इस अवसर पर अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये। उन्होंने कार्यो में उदासीनता बरतने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
जिलाधिकारी श्री रिणवा ग्राम साधौ का भ्रमण कर गांव मंे किए गये विभिन्न कार्यो को देखने के बाद चैपाल लगाकर ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इंदिरा आवास, महामाया आवास, स्वच्छ शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, हैडपम्पों की शिकायत, विद्युत व्यवस्था, छात्रवृत्ति, नलकूप समस्या को देखते हुए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी कलान क्षेत्र के ग्राम संगेड़ी पहुंचे जहां गांव का भ्रमण कर उन्होंने इंदिरा आवास, महामाया आवास, बारातघर तथा सीसी रोड का निरीक्षण किया। सीसी रोड कई जगह मानक के अनुरूप न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने आरईएस अभियंता की डांट लगा दी। इसके बाद गांव में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा ग्रामीणों द्वारा बताई गयी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। ग्रामीणों ने आवास आवंटन की जिलाधिकारी से शिकायत की जिस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि वह 19 नवम्बर को शिविर लगाकर आवास आवंटन का कार्य अपनी देखरेख में सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने गांव में किए गये कार्यो के बारे में समबन्धित अधिकारियों से गहन पूछताछ की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि गांव में अन्त्योंदय कार्डधारक पांच है जिनको खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गांव की चार अन्य विधावाओं को विधवा पेंशन दिलाने के निर्देश दिये। स्कूल में शिक्षक न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक की तैनाती के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामों में विकास कार्यो की समीक्षा के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। ताकि ग्रामीणों की शंकाओं व समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्य की गुणवत्ता व समय सीमा पर विशेष ध्यान दे तथा निरीक्षण में पाई कमियों और जनशिकायतों का निपटान तत्काल किया जाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिला व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, कम्रचारी व तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 November 2011 by admin
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 27 वीं पुण्य तिथि को कांग्रेसियों ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर
राजीव भवन पर श्रद्धाजंलि सभा हुई। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित, शहर अध्यक्ष सुहेल बेग समेत कांग्रेसियों ने चित्र पर पुष्प चढ़ाकर देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने में योगदान का संकल्प लिया।
जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दीक्षित ने कहा कि श्रीमती गांधी निडर एवं साहसी महिला प्रधानमंत्री थी। वह देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही विश्व को भी दिशा निर्देश देने का काम करती थीं। नेतृत्व क्षमता के बल पर उन्होंने भारत की विश्व जगत में मजबूत पहचान दी। देश की अखंडता एवं एकता के लिए कोई समझौता नहीं किया। हमले का आभास होने पर भी उन्होंने सुरक्षा दस्ते में तैनात समुदाय विशेष के लोगों को न हटाकर जो संदेश दिया वह उनके महान व्यक्तित्व का छोटा सा अंश है। शहर अध्यक्ष सुहेल बेग ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने प्राणों की चिंता न करते हुए आमजन को सुरक्षा के नाम पर अपने से दूर नहीं होने दिया था।
राहुल गांधी भी देश की जनता की सेवा करने निकल पड़े हैं। यह देश सेवा की भावना सिर्फ गांधी परिवार के ही लोग दे सकते हैं। बलिदान दिवस श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य रूप से शाहिद अनवर कुरैशी, कोविद कुमार सिंह, जीशान खां, तसनीम खां, रविन्द्र सिंह, राजू कुरैशी, फुरकान कुरैशी, जगदीश कुशवाहा, राजीव गुप्ता, अमरदीप, मुमताज खां, हरनाम कटियार, अहमद अली, राम प्रकाश दीक्षित, विपिन त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, दिलबाग सिंह, सलमान खां, सावित्री शर्मा, शारदा थापा आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 October 2011 by admin
मिलावटी व नकली खाद बीज और कीटनाशक पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। कृषि निदेशक का फरमान मिलने के बाद यहां कृषि अधिकारियों ने तीन दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर डीएपी, एसएसपी, माइक्रोन्यूट्रिएंट समेत कीटनाशक व बीज के नमूने भरे।
कृषि निदेशक ने प्रदेश भर के कृषि अधिकारियों को प्रतिदिन दस-दस दुकानों की चेकिंग के निर्देश दिये हैं। जिले में जिला कृषि अधिकारी चरन सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी एके त्रिपाठी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तथा भूमि सरंक्षण अधिकारी आके विश्वकर्मा ने अमल शुरु कर दिया है। डीएओ, एडीएओ और पीपीओ आदि ने पहले ही दिन तीन दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर 16 नमूने अधिगृहीत किये गये। कार्रवाई का केन्द्र रहा पुवायां और सदर क्षेत्र। डीएओ ने इस दौरान नाहिल साधन सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। यहां न तो कृषि ऋण का रजिस्टर मिला और न ही किसानों को दी जाने वाली चेक। इस अवसर किसानों ने पुराने मूल्य 605 रुपये वाली डीएपी को नये दर पर बेचे जाने की शिकायत की। डीएओ ने बताया कि समितियों पर ऋण के तहत डीएपी पुरानी दरों मिल रही है, जबकि नया रेट 910 रूपये बोरी का है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 October 2011 by admin
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी जन स्वाभिमान यात्रा के दौरान जनपद भ्रमण पर जनता का आह्वान किया कि वे आने वाले चुनाव में जाति धर्म के बजाये इंसाफ और इंसानियत के आधार पर फैसला करें। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने केन्द्र की यूपीए सरकार व प्रदेश की बसपा सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई भ्रष्टाचार के कारण बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर लोक सेवा गारंटी कानून बनाकर सरकारी दफतरों में काम की समय सीमा तय की जायेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री अपने गुनाहों पर परदा डालने के लिये जनता कां गुमराह कर रहे हैं। बसपा सरकार की बात करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार की बात करने वाली मायावती सरकार में एक वर्ष में तीन मुख्य चिकित्साधिकारियों की हत्या कर दी गई। बाकी कितने लोगों की हत्याऐं हुई होंगी इसका कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे पत्थरों पर खर्च हो रहे है। प्रदेश में किसानों को खाद, बीज, बिजली और पानी नहीं मिल रहा है, सरकारी केन्द्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है।
उन्होंने वायदा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जायेगा।
देर रात आठ बजे शहर में पहंुची जन स्वाभिमान यात्रा का स्वागत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह को नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने अंगवस्त्र भेंट कर किया। नगर अध्यक्ष अनुज गुप्ता व भाजपा नेताओं ने फूलों मालाओं से उनका स्वागत किया। मंच पर मौजूद राष्ट्रीय व प्रांत के पदाधिकारियों का शाल भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं पूर्व प्रचारित जन स्वाभिमान यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनय कटियार नहीं पहुंचे, जिससे उनके चाहने वालों में मायूसी भी दिखी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 21 October 2011 by admin
कथित पति ने बेवफा पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया। इस बदहवास शख्स ने अपनी पत्नी का कटा सर लेकर सड़कों पर घूमने लगा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे युवक को दबोच लिया है। उधर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
थाना सदर बाजार के पुवायां रोड स्थित नहर कालोनी निवासी सीमा बीते कई माह से अपने पति दीपक के साथ किराये के मकान में रह रही थी। बुधवार को उनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद गुस्साये पति दीपक ने धारदार हथियार से सीमा की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद दीपक उसका सर लेकर सड़कों पर घूमने लगा। जानकारी के मुताबिक दीपक चाउमीन का ठेला लगाकर गुजर बसर करता था। बीते दिनों जलालाबाद निवासी सीमा से उसकी आंखे लड़ गयीं। बता देें कि सीमा पहले से शादी शुदा थी, लेकिन दीपक से नैन लड़ने के बाद बिना फेरे लिये। दीपक के साथ रहने लगी थी। उधर पुलिस के मुताबिक सीमा अपने परिवार वालों को छोड़कर पूरी तरह से पत्नी बनकर दीपक के साथ रह रही थी, लेकिन दीपक अपने परिवार वालों को नहीं छोड़ना चाहता था जबकि सीमा जोर जबरदस्ती कर दीपक पर अपने परिवार वालों को छोड़ने का दबाव बना रही थी। जिसके चलते उनका आपस में झगड़ा मचा रहता था। दशहरे वाले दिन भी उनका आपस मंे झगड़ा हुआ था और हाथापाई भी हुई थी। आज भी इसी बात को लेकर उनका आपस मंे झगड़ा हुआ और बात ज्यादा बढ़ने पर दीपक ने सीमा की हत्या कर दी। फिलहाल हत्यारे दीपक को पकड़ लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 October 2011 by admin
संवाददाता। समाचार पत्रों मंे छप जाये, मोहल्ले की जनता चिल्लाती चीखती रहे, पूरा जिला जान जाये लेकिन सदर बाजार की पुलिस और बालू रेता विभाग यह नहीं जानता कि मोहल्ला लोदीपुर के पड़ोस से गुजरने वाली खन्नौत नदी से 24 घंटे बालू खनन किया जा रहा है। हालांकि इसकी जानकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को तो है ही जनता भी अब जान गयी है कि यह खनन अवैध ढंग से किया जा रहा है। सूत्रांे के मुताबिक जिले से बाहर का एक माफिया टैªक्टर ट्रालियों से पिछले एक माह से निरंतर लाखों रुपये की बालू की ढुलाई करवा चुका है। बताया जाता है कि यहां से विभाग ने किसी के नाम बालू खनन का ठेका नहीं किया है। जो लोग रेता उठा रहे हैं। उनके पास भी इसका कोई प्रमाण नहीं है और इसको पुलिस प्रशासन भी बाखूबी जानता है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी। जिससे अवैध बालू खनन को रोका जा सके। यदि सूत्रों की माने तो इस खनन से अब तक जिले भर में एक करोड़ से ऊपर का सरकार को चूना लगाया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
गांधी भवन में आशा सम्मेलन का आयोजन
समुदाय स्तर पर सेवाओं को शत प्रतिशत पहुंचाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिन्हें और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने यहां गांधी भवन प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित आशा सम्मेलन में आशाओं को सम्बोधित करते हुये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा है कि ग्रामीणांचल तक के अन्तिम कड़ी तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंच सकें इसी को दृष्टिगत रखते हुये आशाओं का चयन किया गया जो ग्रामीण परिवेश से ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकत्री होती है। जिन्हें स्थानीय परिवेश का भलीं प्रकार ज्ञान होता है जिसके कारण आशाओं का स्वास्थ्य विभाग की प्रगति में अहम भूमिका बड़ रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 केके कटियार ने कहा कि आशाायें स्वास्थ्य सेवाओं में मनोयोग से अपनी सेवायें महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि आशाओं की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुये इन्हें और अधिक सक्रिय किया जा रहा है।
आशा सम्मेलन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर प्रसाद ने आईडीएसपी व स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। इसके अलावा अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डा0 शिवओम ने जजनी सुरक्षा योजना संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु सुरक्षा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने छः जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण, जिला कृषि अधिकारी डा0 पीके वर्मा ने कुष्ठ रोग के चिन्ह बचाव एवं एमटीडी से उपचार, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के शाही ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह एवं विटामिन-ए से संबंधित तथा ग्रामोदय से अवधेश मिश्रा ने ग्रामीणांचल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने एवं आशाओं का उत्साहवर्धन करने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आशाओं का चयन कर उनके किये गये कार्यों के आधार पर किया गया।
इसके अतिरिक्त आशा सम्मेलन में आशाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऊषा कनौजिया, द्वितीय रामप्यारी तथा तृतीय स्थान कमलेश सिंह ने प्राप्त किये। इसी क्रम में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में गुरूनानक कन्या स्कूल तथा बेसिक शिक्षा के बच्चों को संयुक्त रूप से प्रथसम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री रिणवा ने दीप जलाकर किया तथा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश भटनागर ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com