अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
जलालाबाद के डा0 अम्बेडकर ग्राम सराय साधौ तथा कलान के ग्राम संगेड़ी के सघन भ्रमण के दौरान विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी नाली, खंड़जा, शौचालय, सीसी रोउ, हैण्डपंप, विद्युतीकरण आदि का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चैपाल लगाकर विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके निदान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये तथा इस अवसर पर अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये। उन्होंने कार्यो में उदासीनता बरतने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
जिलाधिकारी श्री रिणवा ग्राम साधौ का भ्रमण कर गांव मंे किए गये विभिन्न कार्यो को देखने के बाद चैपाल लगाकर ग्रामवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। इंदिरा आवास, महामाया आवास, स्वच्छ शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, हैडपम्पों की शिकायत, विद्युत व्यवस्था, छात्रवृत्ति, नलकूप समस्या को देखते हुए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इसके बाद जिलाधिकारी कलान क्षेत्र के ग्राम संगेड़ी पहुंचे जहां गांव का भ्रमण कर उन्होंने इंदिरा आवास, महामाया आवास, बारातघर तथा सीसी रोड का निरीक्षण किया। सीसी रोड कई जगह मानक के अनुरूप न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने आरईएस अभियंता की डांट लगा दी। इसके बाद गांव में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा ग्रामीणों द्वारा बताई गयी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। ग्रामीणों ने आवास आवंटन की जिलाधिकारी से शिकायत की जिस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि वह 19 नवम्बर को शिविर लगाकर आवास आवंटन का कार्य अपनी देखरेख में सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने गांव में किए गये कार्यो के बारे में समबन्धित अधिकारियों से गहन पूछताछ की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि गांव में अन्त्योंदय कार्डधारक पांच है जिनको खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गांव की चार अन्य विधावाओं को विधवा पेंशन दिलाने के निर्देश दिये। स्कूल में शिक्षक न होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक की तैनाती के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामों में विकास कार्यो की समीक्षा के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। ताकि ग्रामीणों की शंकाओं व समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्य की गुणवत्ता व समय सीमा पर विशेष ध्यान दे तथा निरीक्षण में पाई कमियों और जनशिकायतों का निपटान तत्काल किया जाना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिला व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, कम्रचारी व तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com