Posted on 17 July 2011 by admin
विद्यालय में एसडीओ ने लगवाया धान
थाना क्षेत्र बंडा के ग्राम खखरा बुजुर्ग में गाँव वालों ने जानवरों को स्कूल के अन्दर बाँध रखा है। क्योंकि यहा की प्रधानाध्यापिका ही मौजूद नहीं हैं, तो गाँव वालों को किस बात का डर। गाँव वालों को यह भय नहीं है कि सरकारी विद्यालय बच्चों की पढा़ई के लिये है जानवर बाँधने के लिये नहीं। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते यह सब हो रहा है। अगर स्कूल में चहारदीवारी बनी हुई होती तो शायद किसी की विद्यालय में जानवर बाँधने की हिम्मत नहीं होती लेकिन शिक्षा विभाग लाखों रूपया पानी की तरह बहा तो देता है लेकिन यह नहीं देखते कि यह पैसा कहाँ लगाना चाहिये। इसी स्कूल में ग्राम प्रधान कई दिनों से मिड डे मील तक नहीं बनवा रहे हैं। इसीलिये बच्चे भूखे प्यासे पढ़ाई करने के बाद बापस घर जाकर ही खाना खाते हैं।
उधर ढका घनश्याम के जूनियर विद्यालय में चहारदीवारी के अन्दर धान की फसल पैदा की जा रही है। जब मास्टर जी से पूँछा गया तो उन्होने बताया कि एस0डी0आई0 साहब ने लगवाये हैं। मुख्य कार्यालय में ताला लटका हुआ था। रसोईघर में भी ताला लगा हुआ है। जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां पर कभी खाना बना ही नही है और न ही शिक्षा विभाग की किसी टीम ने यहां का निरीक्षण किया है। जिससे स्कूल के मास्टरों पर कोई असर नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 July 2011 by admin
किसान मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरोज दीक्षित के आवाहन पर किसान मित्रों ने प्रदेश महामंत्री प्रमोद यादव के नेतृत्व में टाउन हाल से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर समस्याओं से शीघ्र निराकरण की मांग की। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश व देश का विकास किसानों व नौजवानों पर टिका है ऐसे में प्रदेष के 52 हजार नौजवान किसान मित्रों को वादा खिलाफी कर हटाने की योजना किसानों व नौजवानों के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का सूचक है। यहां तक कि किसान मित्रों का वर्ष 2009-10 का बकाया मानदेय भी अधर में लटका होने के साथ उपकृषि निदेशक स्तर पर सौदेबाजी जारी है परन्तु सरकार मौन है। 22 जुलाई को दारूलशमां की बैठक में आन्दोलन को अंतिम रूप दिया जायेगा। किसान मित्रों का आवाहन करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार किसान मित्र योजना का सुचारू संचालन, बकाया मानदेय का भुगतान वादा पर अमल, कृषि योजनओं में करोड़ों के घोटाले की निष्पक्ष ऐजेंसी से जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई व एनजीओ के तहत भर्ती प्रक्रिया को बन्द नहीं करती तो गांधीवादी आन्दोलन जारी रखेंगे। धरने को सूर्य कुमार गंगवार, सुनील पटेल, सियाराम यादव, विजय सिंह, प्रेमपाल सिंह, शेर सिंह, अरूण पाल, महेन्द्र पाल, राजेश यादव, राम किशोर, संजेश कुमार, अजय दीक्षित, सत्य प्रकाश, अवधेश यादव, नरेश सक्सेना, हरिशंकर श्रीवास्तव ने सम्बोधन में सरकार के नौजवान किसान मित्रों के अन्याय पूर्ण रवैये की कड़ी निन्दा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 July 2011 by admin
पंचायत की पहली प्राथमिकता गांवों के आवागमन को बेहतर बनाना: जिपं अध्यक्ष
मार्ग का लोकार्पण करते पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अवधेश वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष
ददरौल क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिये तत्पर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के ग्राम उधौपारा में सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के अवसर पर उन्होने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प था कि ददरौल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा, मै अपने वायदे पर कायम हूं देश की आजादी के बाद से क्षेत्र के लोग स्कूल, सड़क बिजली को तरस गये थे। जनप्रतिनिधियों ने जनता से वोट लिया पर विकास नहीं किया। बीएसपी सरकार अपनी ‘‘सर्वजन हिताय - सर्वजन सुखाय’’ की नीति पर चलते हुए घर - घर, गांव - गांव दलितों के बीच पहुंचना चाहती है और उनका विकास करना चाहती है।
पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने कहा कि मेरा भी प्रयास है कि जिले के गांवों की तस्वीर बदले और उनका विकास हो। जिसके लिये जिला पंचायत की पहली प्राथमिकता गांवों के विकास के आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाना है जिसके लिये सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।
इस अवसर पर राम रक्षपाल, सर्वेश वर्मा, विनोद वर्मा, महेश सागर, छुन्नू मिश्रा, वीरपाल वर्मा, राजवीर वर्मा, संस्कार, प्रशान्त बाजपेई, रामशरन वर्मा, रामनिवास, मनफुल वर्मा, नरेन्द्र गौतम, दीपक गुप्ता, मुन्ना सिद्दीकी के सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2011 by admin
जमींदारी प्रथा समाप्त हुए भले ही छह दशक से ज्यादा का समय बीत चुका हो लेकिन आज भी बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां सैंकड़ों बीघे जमीन एक ही खानदान की मिल्कियत में दर्ज हैं। शासन ने ऐसी संपत्तियों को चिह्नित कर इन पर चल रहे विवादों का निपटारा करते हुए एक पक्ष को कब्जा सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य के लिए प्रशासन को 15 दिन का समय दिया गया है।
आजादी के बाद 1950 में जमींदारी प्रथा समाप्त कर दी गई थी। जमींदारी विनाश अधिनियम-1950 (जेड-ए) के तहत कृषि योग्य भूमि पर जमींदारी प्रथा समाप्त कर दी गई थी लेकिन नगरीय क्षेत्र के आबादी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित आवासीय जमीन पर नॉन-जेड-ए के तहत कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। शासन ने पिछले दिनों नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ऐसी जमीनों पर जमींदारी विनाश अधिनियम लागू कर मालिक व कब्जेदार के बीच विवाद समाप्त कर किसी एक को कब्जा देने के निर्देश दिए थे लेकिन प्रशासन ने कोई रिपोर्ट तक नहीं भेजी गई। इस लापरवाही पर सहायक भूमि विशेष आयुक्त विशाल भारद्वाज ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। उन्होंने अधिकारियों से 15 दिन के भीतर नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी भूमि को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी है। भूलेख विभाग में ऐसे भूखंडों की रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरु हो गया है जहां कब्जेदार व मालिक के बीच रार चल रही हो तथा उसे नॉन-जेड-ए का लाभ मिला हो। रिपोर्ट के मुताबिक चारों तहसीलों के नगरीय क्षेत्रों में 50 एकड़ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नहर व सड़कें शामिल हैं। इनमें से नगरीय क्षेत्र की जमीन पर कब्जेदार या फिर उनके मालिक में से किसी एक को कब्जा दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 14 July 2011 by admin
शहर में काम करते समय लोहे की सरिया बिजली के तार में स्पर्श हो जाने पर करेंट से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
थाना सिंधौली क्षेत्रान्र्तगत दिवाली गांव निवासी रामनिवास (32) मोहल्ला कसभरा में दिनेश पाल के निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को काम कर रहा था। मकान का लिंटर डालने के लिए वह लोहे की सरिया लेकर छत पर जा रहा था। दोपहर एक बजे लोहे की सरिया बिजली के तार में स्पर्श हो जाने पर उसे करेंट लग गया और झटके से नीचे आकर गिरा। मकान मालिक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरे मजदूर शिव कुमार निवासी सिंधौली ने उसके घर पर जाकर सूचना दी कि रामनिवास के करेंट लग गया है और अस्पताल में भर्ती है। खबर सुनकर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे। उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने मंगलवार की रात में बरेली रेफर कर दिया। बुधवार की शाम परिजन उसे बरेली से लखनऊ ले जा रहे थे। उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी मैना देवी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है। मौत की खबर से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 July 2011 by admin
सर्वशिक्षा अभियान-कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को हर हाल में शिक्षा दिलाये जाने की सरकारी कवायद। पूरी सरकारी मशीनरी इस मिशन को सफल बनाने के लिए सिर के बल खड़ी हुई है, लेकिन शिक्षकों के अभाव में जमीनी हकीकत अलहदा और बदतर है।
‘सब पढ़े, सब बढ़े’ नारे की वास्तविकता बताने और जिले की परिषदीय शिक्षा का हाल बयां करने के लिए शहर के बीचों बीच स्थित कटिया टोला के अपर रोटी गोदाम परिषदीय विद्यालय की स्थिति पर्याप्त है। इस विद्यालय की एकमात्र प्रधानाध्यापिका के पास कटिया टोला प्राथमिक विद्यालय का भी प्रभार है। इसके अलावा रोशनी गोदाम स्थानांतरित कर दिए गए बाडूजई विद्यालय के कार्य, जैसे टीसी देना आदि का बोझ भी उन्हीं पर है। एक जुलाई से शुरू हुए दोनों विद्यालय को मिलाकर बच्चों की संख्या 281 है। कटिया टोला विद्यालय में 129 और अपर रोटी गोदाम में 152 बच्चे हैं। इसके सापेक्ष दोनों ज्वाइंट विद्यालय में एक प्रधानाध्यापिका, एक सहायक अध्यापिका और एक शिक्षामित्र है। सहायक शिक्षिका सुमन सक्सेना ने बताया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका तीस जून को रिटायर हो गई हैं। अभी उनका कोई विकल्प नहीं भेजा गया है। स्कूल में बच्चों की भारी भीड़ सिर्फ मिड डे मील बंटने के समय ही उमड़ती है। बाकी का समय बच्चे सड़क पर घूमकर और कक्षा में हो-हल्ला करके बिताते हैं। स्थिति यह है कि यदि पूरे रजिस्टर्ड बच्चे आने लगे तो उन्हें बैठाने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है।
वहीं प्रधान अध्यापिका ज्ञानवती सक्सेना ने कहा,कि वह काफी अर्से से बीमार चल रही हैंूं। डायबिटीज की मरीज हूं और पूरे बदन में दर्द रहता, ढंग से बैठा भी नहीं जाता। ऊपर से तीन-तीन विद्यालयों का काम। बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दूं या अपने शरीर पर। उन्होंने बताया कि वह स्वयं बीमारी के चलते छुट्टी लेना चाहती हैं, लेकिन कोई विकल्प न होने के चलते मजबूर हैं।
उधर बेसिक शिक्षा अधिकारी, जीएल वर्मा ने कहा कि यह बात मेरी जानकारी में नहीं है। मैं अभी बाहर हूं, आकर देखूंगा। वैसे मानक तो 35 बच्चों में एक शिक्षक का है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 July 2011 by admin
चाय बनाते समय स्टोव फट जाने से झुलसे युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। तहसील व थाना जलालाबाद के गौसनगर निवासी प्रेमपाल का 18 वर्षीय पुत्र अनिल घर में स्टोव पर चाय बना रहा था कि अचानक स्टोव फट गया। इस हादसे में गंभीर रुप से झुलसे अनिल को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने मंगलवार तड़के तीन बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 July 2011 by admin
थाना कलान क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से भैंसार बांध की कई ठोकरें डूब गई जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों में बांध की भयावह स्थिति देखकर विनाशलीला का डर सताने लगा है। इनका आरोप है कि नहर विभाग बचाव कार्य धीमी गति से कर रहा है। अचानक गंगा में उफान आने से क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मच गया है। उधर इससे खमरिया के पास बने भैंसार बांध को भी खतरा बढ़ गया है। इस बांध की कई ठोकरें डबरू नगला गांव के पास डूब गई हैं जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों का मानना है कि अगर इसी तरह से पानी बढ़ता रहा तो निश्चित ही बांध कट सकता है। इस बांध का निर्माण कार्य कई वर्षो से नहर विभाग करा रहा है लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका है जबकि करोड़ों खर्च हो चुका है। इस वर्ष नहर विभाग की लापरवाही के चलते भैंसार बांध पर संकट ज्यादा दिख रहा है। नहर विभाग का आज सुबह एक ट्रैक्टर कुछ मिट्टी लेकर आ रहा था। चार-छह मजदूर बोरियों में मिट्टी भरकर ठोकरों के किनारे डाल रहे थे। लेकिन नहर विभाग का कोई भी कर्मचारी वहां पर मौजूद नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि जेई कभी कभार आते हैं और कुछ देर रुक कर चले जाते हैं। बांध को खतरा बढ़ जाने से कलान व मिर्जापुर क्षेत्र दर्जनों गांवों के बाशिंदों की नींद उड़ गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2011 by admin
तहसील जलालाबाद के सिकंदरपुर निवासी महताब खान उर्फ सद्दफ की रहस्यमय परिस्थितियों में कांट थाना क्षेत्र में किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। उधर मृतक के पिता अशफाक खान का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है। हालांकि पुलिस उसके बयान को निराधार बता रही है।
शुक्रवार को महताब किसी काम से बाइक एमएच 43 बी 7592 से शहर आया था। रात में लौटते समय कांट रोड पर नहर के पास किसी वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। मोबाइल से मिले नम्बर के आधार पर पुलिस ने रात्रि ही उसके परिवार को सूचना दी।
अस्पताल पहुंचकर उसके पिता अशफाक खान ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की मौत दुर्घटना में नहीं हुई बल्कि उसका कत्ल किया गया है। उसने आरोप लगाया कि उनका बेटा जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ने जा रहे एक प्रत्याशी के पक्ष में काफी दिन से चुनाव प्रचार कर रहा था। इसलिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उसके मुखालिफ थे और उन्होंने ही उसकी हत्या करा दी। उसने यह भी कहा कि काफी दिनों से उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 July 2011 by admin
थाना रोजा में दहेज में कार नहीं दे पाने पर बहू की हत्या कर दी। पिता ने पति, ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हरदोई के गांव बेहटा गोकुल निवासी सत्यप्रकाश ने अपनी बेटी सीमा की शादी रोजा की चर्च कालोनी निवासी सीमा से चार साल पहले की थी। उनका आरोप है कि साल भर पहले से ससुराल वाले वैगनआर की डिमांड करने लगे थे। जब उसने असमर्थता जताई तो दो जुलाई को उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया। सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने सीमा के पति देवेश शुक्ला, ससुर रामगोपाल, सास, जेठ विवेक व राजीव के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com