पंचायत की पहली प्राथमिकता गांवों के आवागमन को बेहतर बनाना: जिपं अध्यक्ष
मार्ग का लोकार्पण करते पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अवधेश वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष
ददरौल क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिये तत्पर क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री अवधेश कुमार वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के ग्राम उधौपारा में सीसी मार्ग का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के अवसर पर उन्होने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा संकल्प था कि ददरौल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा, मै अपने वायदे पर कायम हूं देश की आजादी के बाद से क्षेत्र के लोग स्कूल, सड़क बिजली को तरस गये थे। जनप्रतिनिधियों ने जनता से वोट लिया पर विकास नहीं किया। बीएसपी सरकार अपनी ‘‘सर्वजन हिताय - सर्वजन सुखाय’’ की नीति पर चलते हुए घर - घर, गांव - गांव दलितों के बीच पहुंचना चाहती है और उनका विकास करना चाहती है।
पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद ने कहा कि मेरा भी प्रयास है कि जिले के गांवों की तस्वीर बदले और उनका विकास हो। जिसके लिये जिला पंचायत की पहली प्राथमिकता गांवों के विकास के आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाना है जिसके लिये सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।
इस अवसर पर राम रक्षपाल, सर्वेश वर्मा, विनोद वर्मा, महेश सागर, छुन्नू मिश्रा, वीरपाल वर्मा, राजवीर वर्मा, संस्कार, प्रशान्त बाजपेई, रामशरन वर्मा, रामनिवास, मनफुल वर्मा, नरेन्द्र गौतम, दीपक गुप्ता, मुन्ना सिद्दीकी के सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com