किसान मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरोज दीक्षित के आवाहन पर किसान मित्रों ने प्रदेश महामंत्री प्रमोद यादव के नेतृत्व में टाउन हाल से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर समस्याओं से शीघ्र निराकरण की मांग की। धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश व देश का विकास किसानों व नौजवानों पर टिका है ऐसे में प्रदेष के 52 हजार नौजवान किसान मित्रों को वादा खिलाफी कर हटाने की योजना किसानों व नौजवानों के प्रति प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता का सूचक है। यहां तक कि किसान मित्रों का वर्ष 2009-10 का बकाया मानदेय भी अधर में लटका होने के साथ उपकृषि निदेशक स्तर पर सौदेबाजी जारी है परन्तु सरकार मौन है। 22 जुलाई को दारूलशमां की बैठक में आन्दोलन को अंतिम रूप दिया जायेगा। किसान मित्रों का आवाहन करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार किसान मित्र योजना का सुचारू संचालन, बकाया मानदेय का भुगतान वादा पर अमल, कृषि योजनओं में करोड़ों के घोटाले की निष्पक्ष ऐजेंसी से जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई व एनजीओ के तहत भर्ती प्रक्रिया को बन्द नहीं करती तो गांधीवादी आन्दोलन जारी रखेंगे। धरने को सूर्य कुमार गंगवार, सुनील पटेल, सियाराम यादव, विजय सिंह, प्रेमपाल सिंह, शेर सिंह, अरूण पाल, महेन्द्र पाल, राजेश यादव, राम किशोर, संजेश कुमार, अजय दीक्षित, सत्य प्रकाश, अवधेश यादव, नरेश सक्सेना, हरिशंकर श्रीवास्तव ने सम्बोधन में सरकार के नौजवान किसान मित्रों के अन्याय पूर्ण रवैये की कड़ी निन्दा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com