Archive | हरदोई

प्रमुख सचिव के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद जांच की टीम की वापस

Posted on 02 March 2013 by admin

हरदोई प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम अपनी जांच पूरी करके शासन को लेने के लिए वापस लौट गई। जांच टीम प्रमुख सचिव के निर्देश पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उनके निदेशक की अनुमति से आई थी। टीम के दो सदस्य बुधवार एवं शुक्रवार को सम्बन्धित शिकायतों का पूरा ब्यौरा तलब किया। जिसमें वर्तमान एवं पूर्व बीएसए एवं सम्बन्धित लेखाधिकारी के प्रकरण अभिलेखों का ज्यादा हवाला रहा। जांच टीम द्वारा किसी भी शिकायतकर्ता या विभाग अधिकारी या डीसी द्वारा कोई भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश नहीं की गई। जांच टीम पर प्रश्न लगाकर नेशनल यूथ पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिक लाल अग्निहोत्री ने शिक्षा मंत्री को फैक्स सभी योजनाओं में भारी गोलमाल का आरोप लगाकर इस जांच टीम के औचित्य को ही नकार दिया। उन्होने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय योजना मंे आधा रूपया विद्यालयों के टूर के नाम पर दिया गया। बांकी का रूपया विभागीय अधिकारियो की जेबों में गयां जांच टीम ने निष्पक्षता से कोई भी जांच नहीं की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लम्बित शिकायतों की सूची जारी 15 दिनों मंे किया जाए इनका निपटारा:

Posted on 02 March 2013 by admin

जिलाधिकारी- हरदोई, डीएम आनन्द कुमार द्विवेदी द्वारा लोकवाणी, तहसील दिवस या शासन को दिए गए सभी शिकायत पत्रों का निपटारा 15 दिनो के अन्दर अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। आदेश तहसीलों के सभी एसडीएम थानाध्यक्ष एवं मातहतों को निर्गत करते हुए कहा गया जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग की सबसे ज्यादा 355, जिला विद्यालय निरीक्षक की 213, एसडीएम सण्डीला 167, एसडीएम शाहाबाद की 152, परियोजना निदेशक डीआरडीए की 196, तहसील सदर 111, तहसील बिलग्राम 118, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय 134 अवध ग्रामीण बैंक की 193 शिकायतें लम्बित है। बैठक मंे परियोजना निदेशक एव ंविद्युत विभाग की डीएम द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। इनमें सबसे ऊपर शिकायतें डेढ़ से दो साल पुरानी बताई गई। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए को शिकायतों का निपटारा करने हेतु एबीएसए को साथ में लेने के लिए कहा गया। बैठक में नगर मजिस्टेªट अशोक शुक्ला सहित सभी विभागाध्यक्ष शामिल रहे। एक अन्य उद्योग श्रम बंधु की बैठक में व्यापारियों की सभी समस्याओं को त्वरित ढंग से निपटाने के लिए विद्युत विभाग एवं लोकनिर्माण विभाग के पेंच कसे गए। यहां पर विद्युत कनेक्शन एवं जल निकासी मंडी समिति का मुद्दा छाया रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शासन स्तर से रिमाइडर आने पर हर हालत में कार्रवाई निश्चित

Posted on 22 February 2013 by admin

जिलाधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को यह निर्देश देकर चेताया कि शासन स्तर से जो भी जानकारी मांगी जाए उनका तय समय सीमा के अन्दर जबाव देना होगा। अगर किसी का भी रिमाइडर आया तो विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। बगैर उचित कारण के किसी भी दशा में विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि धान की खरीद का लक्ष्य पूरा होने के अनुरूप उनका भुगतान भी निश्चित किया जाए। अपै्रल से गेंहू की खरीद हेतु 116 केन्द्र का संचालन एवं पूर्ण सुविधायुक्त प्रदान करने हेतु भी आदेश अग्रसारित किया। ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। गेंहू का समर्थन मूल्य 1350 रूपये प्रति कुन्तल शासन से निर्धारित हुआ है। लक्ष्य के अनुरूप क्रय एजेंन्सियां गेंहूं की खरीद करेगी। इसलिए 25 मार्च तक एजेन्सियां अपना कांटा बांट माप एवं बोरों की व्यवस्था किसानों के ठहरने का इंतजाम पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। इस बैठक में पीसीएफ, एग्रो, एसएफसी, नैफेड, सीएफसी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगर विकास मंत्री आजम खाॅ से मिले

Posted on 22 February 2013 by admin

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन करके लौटे राष्ट्रीय कृषक दल अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान नगर विकास मंत्री माननीय आजम खाॅ से हमारे प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात हुई। हमने अपनी सभी बातें नदियों के प्रदूषण, किसान मित्रों की नियुक्ति पर अपनी बातें उनके सामने रखी। उन्होने लिखित रूप से कार्रवाई करने के लिए हमें आश्वस्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल विकास विभाग की 10 बिन्दुओं पर डीएम द्वारा समीक्षा लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Posted on 21 February 2013 by admin

विकास भवन के स्पर्ण जयंती समारोह सभागार मंे डीएम आनन्द कुमार द्विवेदी द्वारा बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी ब्लाक परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की सतत निगरानी करके गर्भवती महिला एवं बच्चों को प्रचुर मात्रा में पोषाहार उपलब्ध करवाया जाए। कुपोषित बच्चों की सूची भी उपलब्ध करवाने को कहा। सूची की तैयारी एवं न मिलने पर लापरवाही अगर मिली तो कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होने शासन से निर्देशित प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार करने के लिए केवल दो दिन का वक्त दिया है और चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा कार्रवाई निश्चित है। सभी सीडीपीओ पर यह नियम लागू होगा। तब जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि 12 ब्लाकों मंे शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार हो गई है। अगले दो दिन के अन्दर बांकी की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होने यह भी जानकारी दी कि अतिकुपोषित बच्चों को परीक्षा, दवाएं दुगना पोषाहार कर दिया गया है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एके पाण्डेय सहायक लघु सिंचाई अभियंता शैलेन्द्र सिंह, डायट प्राचार्या मीरा पाल सहित सभी सीडीपीओ मौजूद रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उर्दू टीचर बनने के लालच में सात लाख रूपये भी गवाए न नौकरी मिली न रूपया

Posted on 10 February 2013 by admin

हरदोई के मल्लावंा कस्बे में कोतवाली मोहल्ला बाजीगंज निवासी अब्दुल वहीद ने बताया कि मल्लावां कोतवाली मंे दी गई तहरीर को दिखाते हुए कहा कि श्याम पुत्र बाबूराम निवासी सेलापुर माधौगंज राजीव पुत्र नत्थूलाल रजनी पत्नी वीरेन्द्र कुमार आले हसन पुत्र रहमान निवासीगण अल्लागंज जिला सीतापुर के बहकावे में आकर हम सबने आशिफ इकबाल मोहसिन एवं शाहिद सहित छः लोगों ने सात लाख पांच हजार रूपये 27 नवम्बर 2012 को मदरसा जामियां शाह अल्लागंज शाहजहांपुर में उर्दू टीचर की नियुक्ति हेतु रूपया दिया था। लेकिन हम में से किसी को भी नौकरी नहीं लगाई गई और न ही रूपये दिए गए। अन्ततः हम सभी कोतवाली पुलिस की शरण में आकर उनके खिलाफ धारा 419, 420, 504, 506 आईपीसी धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई। इन लोगांे के मुताबिक इस प्रकार की घटनाएं अक्सर मल्लावां कस्बे में होती आई है। इन टप्पेबाजों पर पुलिस कार्रवाई करे और कारगर कदम उठाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास भवन मंे सफाई कर्मी का वेतन निकलवाने हेतु सपा नेता द्वारा तोड़फोड़ उपद्रव

Posted on 10 February 2013 by admin

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा दी गई नसीहतों का उनकी अनुयायियों पर शायद कोई असर नहीं दिखाई दे रहा। तभी तो हरदोई के विकास भवन मंे एक छुटभैया नेता द्वारा खूब गदर काटा गया। अराजकता का माहौल दो घंटे तक बनाए रखा गया। अफरा-तफरी मची रही। कर्मचारियों के साथ। अभद्रता ही नहीं की गई। बल्कि अधिकारियों को गाली गलौज की भाषा में नवाजा गया। कार्यालय में रखे तेबुल के दस्तावेज फाड़े गए। उसके बाद आधा दर्जन आए सपाई रफूचक्कर हो गए। तब विकास भवन का मेन गेट बंद करके अपने नेताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के पास सभी कर्मचारी मुलाकात की और ज्ञापन दिया। उसके बाद कोतवाली जाकर पुलिस का लिखित तहरीर दी। कर्मचारियों ने बताया कि वाकया दो बजे के बाद का है। जब बावन ब्लाक का एक सपाई नेता कुलदीप यादव विकास भवन के डीपीआरओ कार्यालय आ धमका और रोकी गई। बावन ब्लाक के सफाई कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने के लिए कर्मचारियों पर दबाव बनाया। कर्मचारियों ने अफसरों की गैर मौजूदगी मंे होने की बात कही। तभी सपा नेता कुलदीप यादव उसका साथी मनोहरलाल अन्य साथियों के साथ अभद्र भाषा गाली गलौज का प्रयोग लिपिकों के साथ करने लगा। कनिष्ठ लिपिक कमलेश श्रीवास्तव से मारपीट करके उसके पास रखे। सरकारी दस्तावेज उनके साथियों ने फाड़ डाले। शोर शराबा सुनकर अधिकारियो ंने सिटी मजिस्ट्रेट को खबर दी। जब तक सपा अपने साथियों के साथ चला गया। सपा नेताओं के जाने पर सिटी मजिस्टेªट अरूण कुमार शुक्ला आए तब उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और तब उन्होने जानकारी प्राप्त की। फिर सभी कर्मचारी एकत्रित होकर कोतवाली गए एवं लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी। यह भी कहा दो दिन के अन्दर गिरफ्तारी न होने पर हम सभी सामूहिक रूप से कार्य बंद करने की हड़ताल करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद हरदोई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया

Posted on 07 February 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार ंिसह “मुन्ना“ ने संगठन को गतिषील बनाने व सदस्यता अभियान को सफल बनाने की दृष्टि से प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की सहमति से श्री आदित्य विक्रम सिंह को जनपद हरदोई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
मध्य उत्तर प्रदेष के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह “मुन्ना“ ने मनोनयन के उपरान्त आदित्य विक्रम सिंह को 12 फरवरी से 12 मार्च तक चलने वाले सघन सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने तथा 12 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह जी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्देष दिया।
आदित्य विक्रम सिंह के मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने खुषी जाहिर की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मूकबधिर बालिका दुराचारी कलुगी चाचा

Posted on 06 February 2013 by admin

कोतवाली देहात के क्षेत्र में एक पिता अपनी बड़ी पुत्री का तिलक लेकर गया था। घर पर उसके अन्य बच्चे एवं पत्नी मौजूद रही। तभी उसकी मूक बधिर बच्ची 13 वर्षीय के साथ उसके चाचा जब वह घर के बाहर गई तो दुराचार करते वक्त बच्ची की माँ ने पकड़ा ज बवह घर के बाहर आई और चिल्लाने को हुई तो माँ को तमंचा दिखाकर दुराचारी भाग गया। पीडि़ता के पिता ने वापस आकर घटना की रिपोर्ट एएसपी राकेशधर को बताई कि जब मेरी पुत्री शौंच के लिए निकली तभी दुराचारी ने यह दुष्कर्म किया। एएसपी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाकर एसएसआई चक्रपाल पाण्डेय को चिकित्सीय परीक्षण बालिका का करवाने भेजा एवं आरोपी की तलाश करवा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जिले में बनाया देशभक्ति में रिकार्ड 8 लाख 71 हजार सैनिक कल्याण हेतु जमा

Posted on 06 February 2013 by admin

जिले के निवासियों में देशभक्ति के जब्जे मंे कोई कमी नही आई तभी तो इस वर्ष भी सैनिक कल्याण पुर्नवास की राशि मंे 8 लाख 71 हजार 292 कुल राशि जमा हो गई। जो अब तक का जो अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। ज्ञातव्य हो कि 7 दिसम्बर को पूरे देश मंे झण्डा दिवस मनाया जाता है। लोग एक दूसरे को प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज लगाकर उससे जमा राशि को सैनिक पुर्नवास कार्यालय को देते है। यह सभी राशि सरकारी गैरसरकारी संगठन स्कूल से जमा कर्मचारियों समेत निदेशालयय को भेजी जाती। गत वर्ष भी 11, 12 मंे यह राशि 8 लाख 71 हजार जमा हुई थी। जबकि 10, 11 में कुछ कमी आ गई थी। सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी के कथनानुसार अबकी बार 71 हजार रूपये की राशि जमा राशि के मुकाबले ज्यादा आई है। चालू वित्तीय वर्ष में 2 लाख अब तक जमा हो चुके नया रिकार्ड बनाने में सभी अधिकारी अति प्रसन्न अनुभव कर रहे है। इसके पूर्व भी हरदोई जिला इस राशि को इक्ठ्ठा करने में प्रथम स्थान हांसिल कर चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in