जिले के निवासियों में देशभक्ति के जब्जे मंे कोई कमी नही आई तभी तो इस वर्ष भी सैनिक कल्याण पुर्नवास की राशि मंे 8 लाख 71 हजार 292 कुल राशि जमा हो गई। जो अब तक का जो अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। ज्ञातव्य हो कि 7 दिसम्बर को पूरे देश मंे झण्डा दिवस मनाया जाता है। लोग एक दूसरे को प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज लगाकर उससे जमा राशि को सैनिक पुर्नवास कार्यालय को देते है। यह सभी राशि सरकारी गैरसरकारी संगठन स्कूल से जमा कर्मचारियों समेत निदेशालयय को भेजी जाती। गत वर्ष भी 11, 12 मंे यह राशि 8 लाख 71 हजार जमा हुई थी। जबकि 10, 11 में कुछ कमी आ गई थी। सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी के कथनानुसार अबकी बार 71 हजार रूपये की राशि जमा राशि के मुकाबले ज्यादा आई है। चालू वित्तीय वर्ष में 2 लाख अब तक जमा हो चुके नया रिकार्ड बनाने में सभी अधिकारी अति प्रसन्न अनुभव कर रहे है। इसके पूर्व भी हरदोई जिला इस राशि को इक्ठ्ठा करने में प्रथम स्थान हांसिल कर चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com