विकास भवन के स्पर्ण जयंती समारोह सभागार मंे डीएम आनन्द कुमार द्विवेदी द्वारा बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी ब्लाक परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की सतत निगरानी करके गर्भवती महिला एवं बच्चों को प्रचुर मात्रा में पोषाहार उपलब्ध करवाया जाए। कुपोषित बच्चों की सूची भी उपलब्ध करवाने को कहा। सूची की तैयारी एवं न मिलने पर लापरवाही अगर मिली तो कार्रवाई करने की भी बात कही। उन्होने शासन से निर्देशित प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार करने के लिए केवल दो दिन का वक्त दिया है और चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा कार्रवाई निश्चित है। सभी सीडीपीओ पर यह नियम लागू होगा। तब जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि 12 ब्लाकों मंे शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार हो गई है। अगले दो दिन के अन्दर बांकी की सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होने यह भी जानकारी दी कि अतिकुपोषित बच्चों को परीक्षा, दवाएं दुगना पोषाहार कर दिया गया है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एके पाण्डेय सहायक लघु सिंचाई अभियंता शैलेन्द्र सिंह, डायट प्राचार्या मीरा पाल सहित सभी सीडीपीओ मौजूद रहीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com