जिलाधिकारी- हरदोई, डीएम आनन्द कुमार द्विवेदी द्वारा लोकवाणी, तहसील दिवस या शासन को दिए गए सभी शिकायत पत्रों का निपटारा 15 दिनो के अन्दर अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। आदेश तहसीलों के सभी एसडीएम थानाध्यक्ष एवं मातहतों को निर्गत करते हुए कहा गया जिनमें बेसिक शिक्षा विभाग की सबसे ज्यादा 355, जिला विद्यालय निरीक्षक की 213, एसडीएम सण्डीला 167, एसडीएम शाहाबाद की 152, परियोजना निदेशक डीआरडीए की 196, तहसील सदर 111, तहसील बिलग्राम 118, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय 134 अवध ग्रामीण बैंक की 193 शिकायतें लम्बित है। बैठक मंे परियोजना निदेशक एव ंविद्युत विभाग की डीएम द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। इनमें सबसे ऊपर शिकायतें डेढ़ से दो साल पुरानी बताई गई। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए को शिकायतों का निपटारा करने हेतु एबीएसए को साथ में लेने के लिए कहा गया। बैठक में नगर मजिस्टेªट अशोक शुक्ला सहित सभी विभागाध्यक्ष शामिल रहे। एक अन्य उद्योग श्रम बंधु की बैठक में व्यापारियों की सभी समस्याओं को त्वरित ढंग से निपटाने के लिए विद्युत विभाग एवं लोकनिर्माण विभाग के पेंच कसे गए। यहां पर विद्युत कनेक्शन एवं जल निकासी मंडी समिति का मुद्दा छाया रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com