Posted on 05 March 2013 by admin
दिनांक-05.03..2013
मौसम के बदलते मिजाज से जिला अस्पताल मंे इन दिनों मरीजों की लम्बी लाइनें देखने को मिल रही है। मौसम में आए अचानक बदलाव से जहां सुबह ठण्ड और दोपहर में भीषण गर्मी के चलते लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है। जिससे जिला अस्पताल मंे मरीजों की लम्बी लाइने लग रहीं है।
आपको बताते चलें कि मौसम के बदलते मिजाज के चलते वातावरण में अनेक प्रकार की बीमारियों जैसे सर्दी, जुकाम, खासी, बुखार, इत्यादि रोग वातावरण में तेजी से अपने पांव पसार रहे है। जिसके चलते लोग बीमार हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन बीमारियों की संख्या अधिक देखने को मिल रही। जिला अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि मौसम के बदलने के कारण वातावरण मे ंफैली गन्दगी के चलते इस प्रकार की बीमारियां पैर पसार रही है। डाॅ आजवानी का कहना है कि इन बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है साथ ही बाहर निकलने से पहले मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलें। जिससे वातावरण मंे मौजूद वायरल इनफेक्शन से बच सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद हरदोई/थाना बेहटागोकुल
दिनांक 04.03.13 को थाना बेहटागोकुल क्षेत्रान्तर्गत श्री महेश्वर
निवासी भटेवना थाना बेहटागोकुल जनपद हरदोई अपनी पुत्री के साथ जा रहे थे
। सैदपुर के नहर पुल पर चार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना की
जाने लगी । जिसका विरोध पास के खेत में काम कर रहे श्री राज कुमार पुत्र
राम सेवक निवासी बक्शीपुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई द्वारा किया गया ।
बदमाशों द्वारा श्री राज कुमार को गोली मार दी गयी जिससे उनकी मौके पर
मृत्यु हो गयी । बदमाश मौके से फरार हो गये । इस संबंध में थाना
बेहटागोकुल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
स्थानान्तरण
1 श्री ओ0पी0 सिंहए अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षकए मेरठ जोनए
मेरठ से अपर पुलिस महानिदेशकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध ।
2 श्री भवेश कुमार सिंहए पुलिस महानिरीक्षकए सुरक्षा उ0प्र0लखनऊ से
पुलिस महानिरीक्षकए मेरठ जोनए मेरठ।
3 श्री दीपक रतनए पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसीए
झांसी के पद से पुलिस उप महानिरीक्षकए पीटीसीए सीतापुर के पद पर
स्थानान्तरणाधीन से पुलिस उपमहानिरीक्षकए वी0आई0 अभिसूचनाए उ0प्र0
लखनऊ।
4 श्री नवीन अरोराए पुलिस उपमहानिरीक्षक/सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसीए
लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्रए गोरखपुर।
5 डा0प्रीतिन्दर सिंहए पुलिस अधीक्षकए रामपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए
गौतमबुद्धनगर।
6 श्री उमेश कुमार सिंहए सेनानायकए 37वीं वाहिनी पीएसीए कानपुरनगर से
पुलिस अधीक्षकए रामपुर।
7 श्री उमेश कुमार श्रीवास्तवए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए
सतर्कता अधिष्ठानए लखनऊ के पद से पुलिस अधीक्षकए मानवाधिकारए लखनऊ के पद
पर स्थानान्तरणाधीन से पुलिस अधीक्षकए देवरिया ।
8 श्री शलभ माथुरए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए गौतमबुद्धनगर से पुलिस
अधीक्षकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध ।
9 श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तवए पुलिस अधीक्षकए पुलिस महानिदेशक कार्यालय
से सम्बद्ध से पुलिस अधीक्षकए प्रशिक्षण एवं सुरक्षाए उ0प्र0 लखनऊ ।
10 श्री नितिन तिवारीए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षकए गाजियाबाद।
11 श्री प्रशान्त कुमार.।।ए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए गाजियाबाद से पुलिस
अधीक्षकए खीरी ।
12 सुश्री मंजिल सैनीए पुलिस अधीक्षकए जौनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकए
मुजफ्फरनगर।
13 श्री बलिकरन यादवए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए कौशाम्बी से
पुलिस अधीक्षकए जौनपुर।
14 श्री वजीह अहमदए पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षकए यातायातए मेरठ से
पुलिस अधीक्षकए रेलवेए आगरा।
15 श्री वीरेन्द्र कुमार शेखरए सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसीए
गौतमबुद्धनगर से सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसीए इटावा ।
16 श्री दलवीर सिंह यादवए पुलिस अधीक्षकए खीरी से पुलिस अधीक्षकए
अभिसूचना मुख्यालयए लखनऊ ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई की पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठकी की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल द्वारा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र समाधान करने हेतु मातहतों के पेंच कसे। अपराधी तत्वों पर नजर रखने एवं टाल मटोल की नीति त्यागने की सख्त हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी वर्ग अपराधों की रोकथाम हेतु सहयोग मांगा। ताकि किए गए अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में सभी सीओ सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई के शाहाबाद कस्बे मंे कांशीराम आवासीय योजना में चयनित लाभार्थियों को जब उनका अधिकार पत्र दिया गया तहसील परिसर में अधिकार पत्र प्राप्त होने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई। अधिकार पत्र हाथ में आते ही खुशी का इजहार करके सरकार को धन्यवाद कहना नहीं भूले। तहसील परिसर में डेढ़ सौ लोगों को मालिकाना हक दिया गया। 600 आवासों की चयन प्रक्रिया 15 माह पहले प्रारम्भ हुई थी। 15 माह के अन्तराल पर यह खुशी सरकार से लाभार्थी को मिलने पर वह सुबह से ही तहसील परिसर पहुंच गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई के सेन्ट जेम्स सोशल सेन्टर की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ सिविल जज जया पाठक द्वारा किया गया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि समाज की नारी को अधिकार पाने हेतु जागरूक होना चाहिए। तभी समाज में लोग महिलाओं की कद्र उनकी जरूरत और महत्व से परिचित हो सकेगें। इसके लिए अपना-अपना अधिकार महिला को इज्जत पाने हेतु तभी नसीब हो पाएगा। फादर क्लोडिस का कथन है कि महत्वपूर्ण भी रहा कि महिला को अधिकार हेतु संघर्ष एवं पहचान बनाना जरूरी है। इसलिए महिला को जागरूक होना अवश्य चाहिए। महिला जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर सिस्टर बनेडिक्टा, पुष्पा, फरहज, सहित लगभग 300 महिलाएं भाग ले रहीं थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने वंशी नगर स्थित कार्यालय पर एक मासिक बैठक आहूत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास उसका त्याग स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किए गए संघर्ष को देश एवं विदेश तक के इतिहास के जानकारों से पूछा जा सकता। कथनी करनी को कौन नहीं जानता इसी प्रकार दीमक बताने वाले महापुरूष का इतिहास खंगालने की जरूरत नहीं गत दस वर्ष की मीडि़या की जानकारी रखने वाला जनसाधारण भी समझ सकता है। इस प्रकार के वक्तव्यों का कोई औचित्य नहीं बनता। भारत की जनता पर इसका विश्वास नहीं होगा। मीटिंग में अध्यक्ष के अलावा संयोजक दवा व्यापारी अशोक सिंह लालू, कपड़ा व्यवसायी कुंवर पाल सिंह एवं सर्राफा मार्केट के प्रदीप रस्तोगी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई जिले से सूकरों को ले जाने हेतु प्राधिकरण पत्र की मांग करके समिति के सदस्य अपने बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे सिटी मजिस्टेª अरूण कुमार शुक्ला को उन्होने ज्ञापन दिया। उनकी मांग यह रही कि सूकर को ले जाने हेतु गैर राज्यों नागालैण्ड, आसाम, त्रिपुरा की तरफ जाने हेतु एक प्राधिकार पत्र प्रशासन द्वारा दिया जाए। हम अपना सूकर जब गैर राज्यों में ले जाते है तो इसे राजस्व की चोरी बताया जाता। इसीलिए इस कार्रवाई से बचने हेतु प्राधिकार पत्र जरूरी है। हमें लाइसेन्स दिया जाए एवं सूकरों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण भी करवाया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन अब होना चाहिए। समिति के पदाधिकारियों से सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
जिलाधिकारी- हरदोई डीएम एके द्विवेदी द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए कहा कि सभी गन्ना किसानों का भुगतान 15 मार्च तक अवश्य कर दिया जाए। किसानों एवं मिल मालिकों के प्रबन्धकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम द्विवेदी द्वारा आहूत बैठक में उन्होने कही। उन्होने आगे कहा कि शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिसमें 80 प्रतिशत का भुगतान प्रबन्धक स्वयं करें बाकी अविलम्ब भुगतान सुनिश्चित करने के लिए 15 मार्च तक का समय उन्होने दिया है। उन्होने बघौली शुगर मिल मालिक को खराब स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की नाराजगी के स्वर में कहा कि एवं निर्देश दिया कि अपने उच्चाधिकारियों को भुगतान सुनिश्चित करवाएं अन्यथा कार्रवाई निश्चित की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी ऊषा पाल ने भी मिल प्रबन्धकों की हीला हवाली पर शीघ्र भुगतान करने को कहा। बैठक में गन्ना किसानों के साथ हरियावां, रूपापुर, लोनी, बघौली शुगर मिल प्रबन्धक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2013 by admin
हरदोई जिले में सभी कार्यालयों में फरवरी का महीना आयकर का माना जाता आमदनी का टैक्स सरकार को देना ही इनकमटैक्स कहलाता। इनके लिए फार्म भरने हेतु बाबुओं की जेब भरना पहले जरूरी समझा जाता। शिक्षा विभाग यह गणेश प्रक्रिया सबसे ज्यादा देखने को मिलती। यहां पर हर ब्लाक का बाबू एक निश्चित रकम जो 300 से 500 के लगभग मानी जाती। प्रति शिक्षक वूसली जाती। यह फार्म भरने या भरवाने का नजराना है। जो शिक्षक को देना पड़ता है। कार्यालय बाबू कहते है कि हमें पैसा ऊपर भी देना पड़ता। शिक्षा विभाग में फार्म ब्लाकवार जमा किया जाता। फिर लेखा विभाग को यह फार्म भेजे जाते। इसीलिए तो यहां के क्लर्क गत वर्ष स्थानान्तरण के बावजूद अपना-अपना कार्य पटल आज तक नहीं छोड़ पाए। पूरा कार्यालय प्रशासन इस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। पूरे जनपद का यही हाल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 March 2013 by admin
हरदोई प्रदेश की सरकार ने माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 12 उत्र्तीण करने वाली बालिकाओं हेतु कन्या विद्याधन देने की शुरूआत की। इस योजना में 36 हजार की आमदनी वाले परिवारों की बालिकाओं को तीस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मुहैया करवाई जाएगी। जिसमें केवल अब 6003 बालिकाओं को ही इसका लाभ मिल पाएगा। जबकि हरदोई जनपद में सुयोग्य पाठकों की संख्या 11767 है। इनमें 9 हजार 594 बालिकाओं मे हरदोई की ही है। 2200 गैर जनपदों की छात्राएं है। इनमें 560 बालिकाओं का बाद मंे चयन किया गया। अब अन्तिम 4028 बालिकाओं की सूची जारी की गई। इन दूसरी बालिकाओं को बजट की उपलब्धता पर बाद में दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com