हरदोई प्रदेश की सरकार ने माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 12 उत्र्तीण करने वाली बालिकाओं हेतु कन्या विद्याधन देने की शुरूआत की। इस योजना में 36 हजार की आमदनी वाले परिवारों की बालिकाओं को तीस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मुहैया करवाई जाएगी। जिसमें केवल अब 6003 बालिकाओं को ही इसका लाभ मिल पाएगा। जबकि हरदोई जनपद में सुयोग्य पाठकों की संख्या 11767 है। इनमें 9 हजार 594 बालिकाओं मे हरदोई की ही है। 2200 गैर जनपदों की छात्राएं है। इनमें 560 बालिकाओं का बाद मंे चयन किया गया। अब अन्तिम 4028 बालिकाओं की सूची जारी की गई। इन दूसरी बालिकाओं को बजट की उपलब्धता पर बाद में दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com