Posted on 04 July 2011 by admin
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का ग्राम भिरिया स्थित एक राइस मिल पर जिला प्रशासन की टीम ने सरकारी राशन चावल और गेूहं को पकड़ा। बताया जाता है कि यह राशन सहकारी सस्तें गल्ले की दुकानों का था। इससे ब्लैक में मार्केेट के अंदर बेचा जाता था। राइस मिल में पकड़े जाने पर हडकंप मच गया। परंतु मिल मालिक सुल्तान सिंह राजपूत इसे अपना बता रहे है नायब तहसीलदार अजीत सिंह की अगुवाई में पूर्ति निरीक्षक अमिय कांत श्रीवास्तव, पूर्ति लिपिक राकेश कुमार ने मिलकर छापा डाला। तलाशी के दौरान मिल के अंदर गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की बोरियों की चट्टा मिला। अधिकारियों ने इसकी गिनती करवाई। जिसमें साठ किलों चावल की 820 बोरियां, पचास किलो चावल की 179 बोरियां और अस्सी बोरी गूेूहं की मिली। सूत्रोें के मुताबिक यह खाद्यान्न आस पास के कोटेदारांे से खरीद कर जमा किया गया था। बोरी और लेविल बदलकर सरकारी गोदामों में आपूर्ति की भी जानकारी प्राप्त हुई है। इस सबमें खास बात यह है कि यह छापा मारी ऐसे समय की गई जब खाद्यान्न जांच हेतु प्रमुख सचिव आरईएस मनोज कुमार सिंह जिलें में जन कल्याणकारी योजनाओं का जायजा ले रहे है। खाद्यान्न कब्जें में लेेने के बाद मिल को सील कर दिया गया है। परंतु सबसे ताजुब्ब की बात यह है कि छापामारी ब्यौरा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। एसडीम बिलग्राम सतीश चंद्र ने जानकारी पर इंकार कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 July 2011 by admin
अंबेडकर ग्रामांे मंे गरीबों का आशियाना बनाने के लिए सरकारी खजाने का द्वार खुल गया है जून माह के अंतिम सप्ताह में एक अभियान केे तहत आवास हेतु लाभार्थियों को लागत राशि की पहली किस्त जारी कर दी गई है। प्रशासनिक आकड़ों के हिसाब से इंदिरा आवास महामाया योजना आवास, के लगभग 7000 लाभार्थियों को पहली किस्त की धनराशि जारी हो चुकी है। जिनमें आवासों का निर्माण भी प्रांरभ कर दिया गया हैं जिले के 85 अंबेडकर ग्रामों में लाभार्थियों को शासन के निर्देश पर प्रथम किस्त अवमुक्त हो गई है। विकास विभाग के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में 2471 महामाया आवास योजना का प्रस्ताव है। यह लाभ अंबेडकर ग्रामों के दलित लोगों को दिए जाने का प्रस्ताव है। प्रति लाभार्थी 33750 रूपए की राशि दी जा रही है। इसके अलावा पिछले वर्ष के अलावा वर्ष के शेष 1068 लाभार्थियों को महामाया आवास योजना के लाभार्थियों को प्रथम किस्त भी दी जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष में 6918 इंदिरा आवास में लाभार्थियों को 3253 रूपए की राशि बैंक खातों के माध्यम से दी गई है। पीडीडीआरडीए श्रीनिवास मिश्र ने बताया कि जिन्हें किस्त दी जा रही है उन्हंे निर्देश है कि निर्माण कार्य तुरंत जारी कर दें। उन्हें बैंको की पास बुकंे शिविर लगाकर दी जा रही है। यदि इनमें से किसी व्यक्ति ने लापरवाही बरती और पैसे का नाजायज प्रयोग किया तो उनसे रिकवरी भी की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 July 2011 by admin
भरखनी विकास खंड की कुछ ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कामों के अभिलेख बोरो में बाधकर इधर उधर फंेक दिए गए है कंाग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने उन सभी बोरो को और उनमें भरे हुए सभी कागजों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि अब वह कतई चुप नहीं बैंठेगे। हम अपनी बात को यहा से लेकर के कांग्रेस की महापंचायत में इस मुद्दे का हम जोर शोर से उठाएंगें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह बोरे भरखनी ब्लाॅक के ग्राम पंचायतों केे तहत कराए गए कार्यो का जिनमें मस्टररोल, एबी आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को मिडिया को दिखाते हुए कहा कि यह करोडों का खेल गरीबों का हक मार कर किया गया है। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच जिला प्रशासन का करवानी चाहिए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता अधिकारियों का घेराव करेगें। फिर हमकों दोष न दिया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 June 2011 by admin
कोतवाली पुलिस ने गत दिवस सुगर मिल कालोनी में एक व्यक्ति के आवास पर छापामारकर सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सुगर मिल कालोनी के जयकिशन अग्रवाल के आवास पर देह व्यापार में लिप्तता की शिकायत थी। जहां पर बाहर से महिलाएं एवं पुरूष आते थे। एक महिला के आने की सूचना पर रात दस बजे क्षेत्राधिकारी कोतवाल महिला पुलिस कर्मियों के साथ आवास पर छापा मारा। दरवाजा खुलवाकर एक पुरूष एक महिला को रंगे हाथ पकड़ा जब कि दूसरा पुरूष उसी कमरें में खड़ा मिला। तीनों को गिरफ्तार करके कोतवाली लाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति किशन अग्रवाल दूसरा बावन चुंगी का प्रदीप कुमार सक्सेना पकड़ी गई महिला बेनीगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। लेकिन इस समय सांडी थाना क्षेत्र के नौसेरा मायके में रहती है। इनमें कुछ और भी लोग शामिल है। जिनकी तलाश जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 June 2011 by admin
बाढ़ से जिलें में 1/3 भाग तबाह हो गया था। मीडिया के हाईतोबा मचाने पर नेताओें के जमावाड़े पर हरदोई से दिल्ली तक फरियादियों की कोशिश रंग लाई तब जाकर कहीं राहत कि सहायता आई। परवाह हरदोई प्रशासन सबकुछ बंदरवाट होकरकेे धनराशि वितरित कर दी गई। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी पर मालूम हुआ कि जो चेकें लोगों के नाम पर दी गई है उनमें 90 नाम ऐसे है जो मृत्यु को प्राप्त हो चुके है और चेके उनके नाम से काटी गई है अखबारों में खुलासा होने पर पता चला कि जिनके पास जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है या वे मृत्यु को प्राप्त कर चुके है उन्हंे भी बाढ़ पीड़ित फसल की बरबादी का चेंक थमाया गया। सूची के अनुसार सर्वेश राठौर के निर्देश पर सवायजपुर के गांव मिरगावां के धर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार से संबंधित गांवो के बाढ़ पीड़ित सहायता राशि चेंक का विवरण मांगने पर एक गोरखधंधे का राज उजागर हुआ। लाभार्थियों की सूची में उदयपाल को दो हजार की चंेक दी गई जब कि वह चार साल पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी। क्रम संख्या 58 पर दर्ज है कि भीष्म की मृत्यु 25 वर्ष पूर्व हो गई उनके नाम पर भी सूची 177 पर उन्हंे लाभ दिया गया है। ऐसे ही अनेक सूची में दर्ज नाम है जिनके नाम शासन को अवगत कराए गए है। इन सूचियों के विषय में एडीएम राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि तथ्यपरक शिकायत मिलतें ही दोषियों पर कार्रवाई होगी। जनपद की राजनैतिक पार्टियों में इस प्रकरण पर उबाल आ गया है और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जिले के आला अफसरों से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे है। प्रशासन ने इस संबंध में एक लेखपाल को निलंबित करके जांच शुरू कर दी है। सवाल इस बात का है कि इस खेल में सभी दोषी पकड़े जाएगे। फिलहाल इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन, राज्यपाल को भेज दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 30 June 2011 by admin
कछौना स्थित बस स्टैण्ड के निकट विनोवा भावे जनकल्याण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चंबल घाटी छोड़कर समाज सेवा का संकल्प लेने वाली पूर्व दस्यु संुदरी सीमापरिहार ने कहा कि हमारे गांव के दबंग लोगों ने मुझे अपराध जगत की दुनिया में उतरने पर मजबूर कर दिया। और अब हमने आत्मसमर्पण के बाद समाज सेवा का संकल्प लिया है। हमने 13 साल की उम्र में गांव के एक दबंग आदमी ने अपहरण करवा लिया। जिसने हमें अपराध की दुनिया में उतरने पर विवश कर दिया। 18 साल बीहड़ो में दस्यु जीवन बिताने के बाद मुझे समाज सेवा की अभिलाशा पैदा हुई। 2010 में हमने समर्पण किया। 39 माह जेल में व्यतीत करके सीरियल बिगबाॅस में 77 दिन चुनौती पूर्ण निभाएं। एक फिल्म में भी मैंने भूमिका अदा की है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मैं बाबा रामदेव और अन्ना हजारे का समर्थन करती हूं। संस्थान के अध्यक्ष वीरंेद्र भदौरिया ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता। भ्रष्टाचार की मुहिम ही उसे अपराधी बनाती है। कार्यक्रम में सूरज सिंह, बेनीप्रसाद तिवारी, राजीव गुप्ता, प्रमोद पाण्डेय आदि ने शिरकत करके भागीदारी की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 25 June 2011 by admin
जिला करागार के डा. शमशुल हक को जेल के मुलाकातीयों की भिड़ ने घेर लिया। डा. साहब ने किसी प्रकार पास ही बनी पुलिस की चैकी पर जाकर जान बचाई। जिस मेें डा. साहब की लापरवाही से सजा याफ्ता कैदी की मृत्यु का होना बताया जाता हैं। इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना घटित होने के पहले मृतक कैदी दवा लेने जेल के चिकित्सक के पास गया था। उसके सीने मंे दर्द था। पर डाक्टर ने उसे भगा दिया। यह बात पैरोल पर आए उसके पुत्र ने बताई। कुछ और बंदियों के परिजन वहां पर मौजूद थे। सभी ने शिकायत स्वरूप डाक्टर साहब के विषय मंे बताया। घेराव में घिरे डाक्टर साहब चैकी के अंदर बैठे रहे। कोतवाली पुलिस जानकारी मिलने पर डा. साहब को सीएमओें कार्यालय ले गई। घटना के संबंध में जेल अधीक्षक संतलाल ने पूरे मामलें की जांच का आश्वासन दे रहे है इस बावत डाक्टर साहब का कहना है जब वह जेल जा रहे थे अपनी ड्यूटी करने के लिए तो बेनीगंज के हृदय के शिकार सालिंगराम के परिजन जेल में बंद सालिंगराम की पत्नी मुन्नीदेवी और मुकेश के साथ परिजन सालिंगराम की अंतिम क्रिया हेतु जो पैरोल पर साढ़े चार घंटे की छुट्टी पर गए थे इन लोगों ने सीने के दर्द समुचित चिकित्सा न उपलब्ध करने पर मौत का कारण बताया। सभी संबंधी आक्रोशित होकर डा. साहब का घेराव किया। जब कि डाक्टर साहब इन ओरापों का पूरी तरह से खंडन कर रहे है जेल बंदी कासिमपुर थाना के एक बंदी ने बताया कि दवाई मांगने पर हमारी (पुतान सिंह) की पिटाई। क्योकिं पुतान सिंह वह आरोपी है जो डाक्टर साहब की रिश्तेदार की हत्या का आरोपी बना। कैदी पुतान सिंह सहित दर्जनों मामलों में मुलाकातियों ने कुछ न कुछ आरोप लगाए। कुछ का तो जेल अधीक्षक संतराम जानकारी होना स्वीकार कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 June 2011 by admin
कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव खरिका निवासी एक युवती ने गांव के कुछ लोगो पर बहला फुसलाकर ले जाने और संडीला के एक घर में जो सुनसान था। उसे वहां रोककर वापस आ गए। जहां पर कासिमपुर थाना क्षेत्र के गोड़वा तथा संडीला के युवकों ने उसके साथ सामूहिम दुष्कर्म किया। और बराबर जान से मार देने की धमकी देते रहे। दो दिन बाद वह लोग हमंे गुजरात के राजकोट में ले जाकर के गए। और फिर वहीं छोड़कर वापस आ गए। राजकोट में जिस युवक के पास हमें छोड़ आए थे वह हरदोई के मल्लावां क्षेत्र का था। उसने हमें बताया कि 25 हजार रूपए में हमने तुम्हें खरीदा है। हरदोई वापस आने के बाद उस युवती ने अपनी व्यथा जिलाधिकारी महोदय को विस्तार पूर्वक बताई और रिपोर्ट दर्ज कराने की उनसे गुहार लगाई। उसने यह भी कहा कार्रवाई न होने पर वह अपनी जान दे देगी। जिलाधिकारी महोदय ने फौरन एसपी साहब को कार्रवाई हेतु आदेशित करके मुल्जिमों के विरूद्ध विधिक कार्यवाई हेतु आदेशित किया। देर रात तक जिसमें कुछ गिरफ्तारियां भी हुई विवेचना भी जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 June 2011 by admin
सवायजपुर तहसील दिवस पर जाते हुए मार्ग में गाड़ी धक्के खाकर ऐहसास होने पर पूरी सड़क लगभग 32 किलोमीटर जो गड्ढों मेें तब्दील हो चुकी है हिचकोले खाकर सब्र का बांध टूट गया। और वहीं पर उन्होंने पूरी सड़क का निरीक्षण कर डाला। सड़क की जर्जर अवस्था पैच वर्क का काम देखकर हकीकत से डीएम साहब रूबरू हुए। जैसे ही किसी प्रकार जिलाधिकारी एके सिंह राठौर तहसील दिवस पर सवायजपुर पहुंचे। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के प्रथम अधिशांषी अभियंता सुग्रीव राम को तलब किया। सड़क का घटिया निर्माण कार्यो के पैच वर्क पर की गई लापरवाही की फटकार लगाई। डीएम साहब ने कहा कि एक करोड़ रूपए देने के बाद भी जीआरएफ का नब्बे लाख रूपया होने के बावजूद कार्य सही क्यों नहीं किया जा रहा है। क्यों लापरवाह जेई और एई पर फौरन कार्यवाही करने में कोताही न बरती जाए। पूरे कार्य को दस दिन में अंदर करवाने का निर्देश भी दिया। और कहा कि मैं पुनः देखने आंऊगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 24 June 2011 by admin
विकास खंड सुरसा की ग्राम पंचायत कोतवाली देहात के लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने मनरेगा में कराए गए कार्यो पर पारिश्रमिक न मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन को मांग पत्र भी दिया। जिसमें ग्रामीणों ने कहा हम सभी अत्यंत निर्धन है। मजदूरी करे परिवार चलाते है हमारे पाश्रिमिक का भुगतान दिलाया जाए। ग्रामीणों को एक मार्च से बीस जून तक के कार्य का भुगतान नहीं दिया है। हमारे बच्चे भुखमरी के कगार पर है हमे न्याय दिजिए। हमारे भुुगतान करवाए। इस संबंध में हमने ग्राम प्रधान, ग्राम सेक्रेटरी, पंचायत मित्र सभी जगह कहा परंतु सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीणों में ओमप्रकाश, सीयाराम, चंपा देवी, ईश्वरवती , शांति देवी किसन आदि मौजूद थें कलेक्ट्रेट परिसर पर दूसरी तरफ भाकियू के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण धरने पर बैठे थे जिसमें जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व मंे ब्लाक कछौना के गांव टिकारी में बेतवा नाले के बाध को तुडवानें की मांग कर रहे थे। वर्षो पहले से बांध तुडवाने, बांढ पर काबू पाने, चमौलिया पुल से इटौली पुल तक खुदवाई कराने की मांग की ताकि किसानों की फसल को बरबादी से बचाया जा सकें। इटौली पुल से दधनामऊ घाट तक क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने, गुरेरा तालाब से सई नदी ड्रेन की सिल्ट सफाई कराने की मांग भी उसमें शामिल है। कांशीराम कालोनी से कुछ दूरी पर शमसान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा को प्रशासन मुक्त करवाएं। इसी कड़ी में तीसरी तरफ भाजपा किसान मोर्चा के अवध प्रभारी रामबहादुर सिंह ने बाढ़ पीड्तिो की चेकों में वितरण एवं भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत की। कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय दिया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 25 से 30 कार्यकर्ता थे। तथा भाजपा किसान मोर्चा के बैनर के पास लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com