विकास खंड सुरसा की ग्राम पंचायत कोतवाली देहात के लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने मनरेगा में कराए गए कार्यो पर पारिश्रमिक न मिलने पर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन को मांग पत्र भी दिया। जिसमें ग्रामीणों ने कहा हम सभी अत्यंत निर्धन है। मजदूरी करे परिवार चलाते है हमारे पाश्रिमिक का भुगतान दिलाया जाए। ग्रामीणों को एक मार्च से बीस जून तक के कार्य का भुगतान नहीं दिया है। हमारे बच्चे भुखमरी के कगार पर है हमे न्याय दिजिए। हमारे भुुगतान करवाए। इस संबंध में हमने ग्राम प्रधान, ग्राम सेक्रेटरी, पंचायत मित्र सभी जगह कहा परंतु सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। ग्रामीणों में ओमप्रकाश, सीयाराम, चंपा देवी, ईश्वरवती , शांति देवी किसन आदि मौजूद थें कलेक्ट्रेट परिसर पर दूसरी तरफ भाकियू के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण धरने पर बैठे थे जिसमें जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व मंे ब्लाक कछौना के गांव टिकारी में बेतवा नाले के बाध को तुडवानें की मांग कर रहे थे। वर्षो पहले से बांध तुडवाने, बांढ पर काबू पाने, चमौलिया पुल से इटौली पुल तक खुदवाई कराने की मांग की ताकि किसानों की फसल को बरबादी से बचाया जा सकें। इटौली पुल से दधनामऊ घाट तक क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने, गुरेरा तालाब से सई नदी ड्रेन की सिल्ट सफाई कराने की मांग भी उसमें शामिल है। कांशीराम कालोनी से कुछ दूरी पर शमसान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा को प्रशासन मुक्त करवाएं। इसी कड़ी में तीसरी तरफ भाजपा किसान मोर्चा के अवध प्रभारी रामबहादुर सिंह ने बाढ़ पीड्तिो की चेकों में वितरण एवं भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत की। कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय दिया। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 25 से 30 कार्यकर्ता थे। तथा भाजपा किसान मोर्चा के बैनर के पास लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com