Archive | हरदोई

अवैध कारोबारी नवयुवक 13 लाख रूपए की मारफीन के साथ पुलिस हिरासत में

Posted on 15 September 2011 by admin

शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मिठाई के डिब्बे में रखी 130 ग्रा. मारफीन के साथ गिरफ्तार किया। युवक बरेली से मारफीन लाकर जनपद के आर पार के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। उसका पूरा परिवार इसी के धंधे मेें लिप्त बताया जा रहा है। युवक की मां ऐसे ही एक मामलें में लखनऊ कारागर में बंद है। पकड़ी गई मारफीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 13 लाख रूपए की आंकी गई है। विश्वस्त सूत्रों की सूचना पर कोतवाल उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीपी यादव, जयदान सिंह, शहर के जिंदपीर चैराहे पर रिक्शे द्वारा आ रहे एक युवक को जो शहर के मोहल्ला की सैय्या वाली गली का निवासी था। उसका नाम ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ डब्बू की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक पालीथिन के थैले में एक जोड़ी कपड़ा और दो जोडी़ मिठाई के डिब्बों में से एक डिब्बें में मारफीन रखी मिली। कोतवाली पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसे कोतवाली ले आई जहां पर उसने बताया कि हमारा परिवार इसी धंधें लिप्त है। उसकी मां डूडा की बरामदगी में लखनऊ कारागार में बंद है गिरफ्तारी की सूचना पर सीओ सिटी त्रिभुवन सिंह ने पूंछताछ की तो उसने बताया बाराबंकी से स्मैक, मारफीन, ब्राउन सुगर को लाकर वह यहां बेचा करता था। गिरफ्तारी के बाद युवक ने काफी राज पुलिस को बताए पुलिस द्वारा बाराबंकी बरेली, के उसके ठिकानों की जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

7 करोड़ रूपए का ऋण 634 पात्रों का दिया गया

Posted on 15 September 2011 by admin

गंाधी भवन में आयोजित ऋण शिविर में जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने लाभार्थियों को धनराशि की चेंकों का वितरण करते हुए कहा कि आप लोग राशि सदपयोग करें। शिविर में 634 लाभार्थियों को 7.38 करोड़ का कर्ज बांटने की बात बैंको द्वारा बताई गई है। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने बैंको से विकास योजनाओं में सकारात्मक भूमिका निभाने की बात कही है। उन्हेांने कहा कि जरूरत मंदों को समय से कर्ज मिले किसान के हाथ में क्रेडिट कार्ड हो इसके लिए बैंक को पूरा ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर डीआरपीए परियोजना निदेशन श्री निवास मिश्र सहित कई बंैक अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा फंडा मृतक के नाम निकल रही मजदूरी

Posted on 15 September 2011 by admin

संडीला स्थित बंेहदर विकास खंड के ग्राम पंचायत हिया गांव का निवासी गजोधर की 26 जनवरी 2009 को मृत्यु हो गई थी। तब उसके नाम से 18 जून 2010 को 14 दिन की मजूदरी निकाली गई। उसे 18 जून 25 जून 9 जुलाई 16 जुलाई 23 जुलाई 7 के हिसाब से 700 के हिसाब से 4200 रूपए का भुगतान मृतक गजोधर के नाम से निकाल लिया गया है। मृतक का खाता बैंक आॅफ इंडिया में खुला है। रूपया भी इसी खाते से गया है। इसे कौन ल गया बैंक को भी नहीं मालूम है गजोधर के पुत्र मैंकूलाल ने जब बैंक जाकर मालूम किया। तब पता चला की रूप्या गजोधर के नाम आया था रूपया ले जाने वाली बात के विषय में बैंक नहीं बता पाया। तब मैंकू लाल ने मुख्यविकास अधिकारी को पत्र द्वारा सूचना देकर कार्यवाहीं की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सेक्स रैकेट सरगना घेराबंदी से निकल भागी

Posted on 15 September 2011 by admin

शहर में हो रहे अनैतिक कार्यो के विरूद्ध यहां की जनता जागरूक हो चुकी है सेक्स रैंकेट कांड में हुई एक नामचीन हस्ती फरार संचालिका को बुधवार की शाम मोहल्ले वालों ने उसके आने की सूचना पर मकान को घेर लिया। वांछित संचालिका देर शाम को अपना सामान लेकर घर छोड़ कर जाने की फिराक में आई थी। जब मोहल्ले वालों की सूचना पर घर को घेर लिया गया। तो महिला किसी प्रकार से निकल गई। परंतु सामान से भरे ट्रक को एक लड़केे के साथ पुलिस ले गई हैं कोतवाली पुलिस द्वारा 31 अगस्त को सनसनी फैला देने वाला सेक्स रैंकेट का खुलासा किया था। जिसमें 3 संचालिका लिप्त थी। रद्देपुरवा रोड़ की लता सिंह, छबरापुर निवासी सोनी, तथा रेलवे गंज की मनोरमा आलू थोक निवासी शहनबाज, आरपीएफ के दारोगा बीडीराम इन सभी को जेल भेजा जा चुका है परंतु एक संचालिका सरोजनी देवी फरार चल रही है। पुलिस उन्हीं की तलाश में लगी है अभी तक हत्थें नहीं आई है। अब्दुल पुरवा के जिस मकान में वह किराए पर रहती है वहां वह अपना सामान लेने आई थी। जहां पर मोहल्ले वालों ने उसे घेर लिया था। परंतु पुलिस के पहंुचने से पहले ही वह फरार हो गई। पुलिस ने उसके साथी एक लड़के को हिरासत में लेकर घरेलू सामान सहित ट्रक को कोतवाली ले गई है। सरोजनी की तलाश जारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अब्दुल मन्नान द्वारा पीएचसी का लोकार्पण

Posted on 12 September 2011 by admin

sam_1381काबीना मंत्री अब्दुल मन्नान ने ग्राम गोसवा गोडवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नव निर्मित भवन को लोकार्पण किया। जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का भारी लाभ मिलेगा। काबीना मंत्री ने संबोधन में कहा कि निवासियों को इलाज हेतु संडीला नहीं जाना पडे़गा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और सपा केवल बाते ही करती है जनता की भलाई हेतु केवल बसपा ही सोचती है और जनहित के लिए कदम उठाती हैं परंतु मुख्यमंत्री मायावती की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता वास्तविकता को जान चुकी है और अब उसकी सोच बदल गई है। बसपा की बालिका आर्शीवाद योजना का महत्व को प्रोत्साहन दिया गया। दुर्घटना बीमा मेें हरदोई अब्बल रहा है सीएमओ डा. तिवारी ने 70 लाख की लागत से बने पीएचसी के इस भवन से क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मिलेगी। जच्चा बच्चा मृत्यु दर में कमी आएगी और 48 घ्ंाटे जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य कंेद्र में रखा जाएगा ताकि छह जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गोलमाल है सबका हिस्सा, कौन बचेगा, कौन बचाएगा, बेसिक शिक्षा विभाग का बंदरवाट

Posted on 12 September 2011 by admin

बेसिक शिक्षा विभाग को 50 लाख रूपए का बंदरवाट बडे़ से लेकर छोटे सभी अधिकारियों को तो बचा लिया गया परंतु घपले का घड़ा निर्माण प्रभारी शिक्षक के सिर फोड़ दिया गया। विभाग की तरफ से होने वाले निर्माण कार्य में एबीएसए, एबीआरसी, डिप्टी बीएसए खुद बीएसए, जेई, तथा उनके एई सभी जिम्मेदार बनते है जिसमें मासिक निर्माण प्रगति रिपोर्ट आला अधिकारियों का भेजी जाती है। उन जांचो पर क्यों कोई ध्यान नहीं दिया गया और जब भांडा फूट गया। तो बीएसए सियाराम निर्मल दो हजार पांच के शिक्षाविभाग में पचास लाख के घपले की बात स्वीकार कर रहे है। प्रस्तावित भवन निर्माण बाउण्ड्रीवाल, शौचालय, किचनशेड के निर्माण के घपलों की बात स्वीकार कर रहे है। शिक्षा विभाग की संस्तुति पर डीएम एके सिंह राठौर ने पूरे मामलें की जांच का आदेश दे दिया है। परंतु शिक्षा विभाग स्वयं और अपने जिम्मेदार अधिकारियों को बचाकरके निर्माण प्रभारी शिक्षक को जिम्मेदार मान रहा है जबकि नियमानुसार मासिक जांच आख्या की व्यवस्था है। तो केवल निर्माण प्रभारी शिक्षक कैसे दोषी हो सकता है। मासिक रिपोर्ट पर अगली धनराशि स्वीकृत करने का प्राविधान है। इससे स्पष्ट है कि पूरे घपले में अधिकारी शामिल है। सबसे मजेदार बात है कि वार्षिक रिपोर्ट भी बिल्कुल साफ थी कोई घपला नही था। मामलेे का खुलासा एक शिक्षक संघ के एक पदाधिकारी ने नाराज होकरके पूरे मामलें को खोल दिया। तब विभाग ने अधिकारियों को बचाकर शिक्षकों के प्रति जंाच शुरू करवा दी। बीएसए सियाराम निर्मल निर्माण में सभी की संलिप्तता के अब स्वीकार कर रहे है और दोबारा जांच की बात करने लगे है। बताया जा रहा है निर्धारण पुरान रैट पर ही किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

घोटाला छिपाने हेतु भ्रामक जानकारी

Posted on 07 September 2011 by admin

वन विभाग द्वारा लाखों रूपए का घोटाला छिपाने का भ्रामक सूचना देेने का आरोप लगाया था। सत्याग्रही सेवा समिति प्रदेश प्रशिक्षक रामखेलावन ने अनशन पर जाने की तैयारी दे डाली। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि सूचना एक्ट के तहत बेंहदर ब्लाॅक शारदानहर ब्रांच के किनारे मील संख्या 68 से 77 तक रोपित पौधों की जानकारी के तहत बेंहदर ब्लाॅक शारदानहर ब्रांच के किनारे भी संख्या 68 से  77 तक रोपित पौधो की जानकारी चाही वर्ष 83 से 98 तक विभाग द्वारा 2,83,879 पौधे रोपित किए गए थे। संडीला द्वारा उनक द्वारा कार्यकाल की संख्या 68 से 77 तक वर्ष 2007-08 में कुल 16500 पौधे लगवाए गए। जिसमें 13200 मौजूद रहें शिकायत कर्ता की दलील है वर्ष 83 से 98 तक रोपित पौधों में जैविक खाद से नष्ट हो गए। तो वह संबंधित अधिकारी ही दोषित है। रामखेलावन ने कहा अगर 12 सितंबर तक पूरे मामलें की जांच नहीं की गई तो 19 सिंतबर को कलेक्ट्रेट में धरनेे पर बैठकर आमरण अनशन करेेगेें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ पीड़ितो को हर संभव सरकारी मद्द उपलब्ध करवाएं अधिकारी- जिलाधिकारी

Posted on 07 September 2011 by admin

जिलाधिकारी हरदोई ने बाढ़ पीड़ित सबसे ज्यादा प्रभावित जनपद का सवायजपुर क्षेत्र को समस्त विभागीय अधिकारियों को बाढ़ पीड़ित लोगों की शासन द्वारा प्रदत्त प्रत्येक प्रकार की सहायता हेतु खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग के कैंप लगवाकर पीड़ितों का इलाज, दवाओं का वितरण, पशुओं की बीमारी रोकथाम हेतु टीके लगवाना चारा उलब्ध करवाना प्राथमिक के आधार पर किया जा रहा है जिलाधिकारी स्वयं निदेशित करके स्वयं निरीक्षण कर रहे है। तहसील दिवस सवायजपुर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में डाक्टरों की टीम पशुओं का टीकाकरण बिजली विभाग द्वारा धान की खड़ी फसल को बचाने हेतु पुराने जर्जर ट्रंासफार्मर की मरम्मत करवाएं ताकि फसल सूखने न पाए। ट्यूबेल त्वरित गति से चालू करवाए जाएं। जल निगम द्वारा हैण्डपंपों की रिबोरिंग करवाने का भी निर्देश दिया। किसान क्रेडिट के बावत नाराजगी जताई । संबधित विभाग के लिपिक द्वारा जानकारी केकेसी द्वारा क्यों नहीं दी जा रही है। उन कठिनाईयों का दूर करने का प्रयास भी किया। राशन वितरण में जिला पूर्ति अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाने का कहा। बेसिक शिक्षा में रसोइयों का चयन उनका भुगतान का सुनिश्चित करने का आदेश बीएसए को दिया। इस अवसर पर सीडीओ एके द्विवेदी, सीएमओं डा. एके तिवारी, एएसपी अनिक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चैरसिया मौजूद रहे। तहसील दिवस महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आठ सौ नवजात बालिकाओं का एफडी भी प्रदान किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ताओं मंे भारी रोष, प्रदर्शन और हाइवे जाम

Posted on 06 September 2011 by admin

पूरे जनपद की हरदोई, सवायजपुर, संडीला, बिलग्राम, शाहाबाद तहसील सहित मुख्यालय पर वकीलों के संघ द्वारा भारी रोष प्रदर्शन करते हुए लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बार काउंसिल आॅफ यूपी के आहवाहन पर विरोध दिवस मनाते हुए न्यायिक कार्यो का विरोध किया। हरदोई में वकीलों द्वारा पुतला फंूककर प्रदर्शन किया गया। सवायजपुर तहसील पर हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया गया। संडीला, बिलग्राम और शाहाबाद मंे भी न्यायिक अदालतों का बहिष्कार करके प्रदर्शन आयोजित करके विरोध दिवस मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि लखीमपुर खीरी के वकीलों और लेखपालों के संघर्ष मंे दो वकीलों की मृत्यु होने पर तथा कुछ के घायल होने पर बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश ने प्रदेश बंदी का नारा देकर विरोध दिवस मनाने का ऐलान किया। बैठक करके रामौतार शुक्ला, आरके पंकज, अशोक कुमार द्विवेदी, शीतला वक्श सिंह, रामप्रताप यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद बाजेपई सहित सभी पदाधिकारियों ने लखीमपुर के डीएम, एडीएम, एसडीएम, एवं तहसीलदार मोहम्मदी का अविलंब तबादला गैर जनपद में करने की मांग की। वहीं मृतक वकीलों के परिजनों को 50-50 लाख रूपए और घायलों का 10-10 हजार का मुआवजा शासन से मुहैया कराने और दोषी लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाने की मांग रखी। वकीलों द्वारा डीएम कार्यालय के बाहर पुतला फंूककर प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर और सभी दीवानी अदालतों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सदर तहसील केे अलावा जनपद की सभी तहसीलों में फायर बिगे्रड सहित पीएसी भी तैनात रखी गई। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों ने भी राज्य पाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर वकीलों के समर्थन में लेखपालों का दंडित करने की मांग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टेªन हादसें में कई दो जाने, पांच ने जहर खाया

Posted on 05 September 2011 by admin

जनपद में दो स्थानों पर टेªेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई। संडीला रेलवे स्टेशन पर टेªन से उतरते समय एक युवक हादसे का शिकार हो गया। दूसरी घटना संडीला रहिमाबाद स्टेशन के बीच टेªन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घेरलू विवाद में तीन महिलओं और दो युवकों ने जहर खाया। घटना के संबंध में पता चला बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली नेवादा जगदीश का पुत्र अंकित रिश्तेदारी में गया था। संडीला स्टेशन पर टेªन से उतरते समय टेªन के नीचे आ जाने से मौत हो गई। उसके पास प्राप्त कागजों केे आधार पर परिजनों को सूचित किया गया। दूसरी घटना रहिमाबाद संडीला के मध्य प्राप्त कागजों के आधार पर बिहार के भोजपुरा जिला पियरों थाना टडौली निवासी राजकुमार 19 वर्ष के रूप  में हुई जिसके पास मोबाइल मिलने पर उसके परिजनों का सूचना दी गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। सुरसा थाना क्षेत्र के नेवादा संजीव की पत्नी रिंकी ने जहर खाया सांडी थाना क्षेत्र पुदेना निवासी श्याम सिंह पत्नी आरती 27 वर्ष पति से नाराज होकर जहर खा लिया। माधौगंज थाना क्षेत्र के तकिया विभूति बाबू लाल की पत्नी फूलमती ने पति के द्वारा मायके न भेजने पर जहर खा लिया। बेनीगंज थाना क्षेत्र गोवर्धनपुर निवासी रिकंू 30 वर्ष आशानगर हरदोई कोतवाली अमित 35 वर्ष ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की इस सभी को जिला अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज करवाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in