शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मिठाई के डिब्बे में रखी 130 ग्रा. मारफीन के साथ गिरफ्तार किया। युवक बरेली से मारफीन लाकर जनपद के आर पार के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। उसका पूरा परिवार इसी के धंधे मेें लिप्त बताया जा रहा है। युवक की मां ऐसे ही एक मामलें में लखनऊ कारागर में बंद है। पकड़ी गई मारफीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 13 लाख रूपए की आंकी गई है। विश्वस्त सूत्रों की सूचना पर कोतवाल उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीपी यादव, जयदान सिंह, शहर के जिंदपीर चैराहे पर रिक्शे द्वारा आ रहे एक युवक को जो शहर के मोहल्ला की सैय्या वाली गली का निवासी था। उसका नाम ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ डब्बू की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक पालीथिन के थैले में एक जोड़ी कपड़ा और दो जोडी़ मिठाई के डिब्बों में से एक डिब्बें में मारफीन रखी मिली। कोतवाली पुलिस उसे हिरासत में लेकर उसे कोतवाली ले आई जहां पर उसने बताया कि हमारा परिवार इसी धंधें लिप्त है। उसकी मां डूडा की बरामदगी में लखनऊ कारागार में बंद है गिरफ्तारी की सूचना पर सीओ सिटी त्रिभुवन सिंह ने पूंछताछ की तो उसने बताया बाराबंकी से स्मैक, मारफीन, ब्राउन सुगर को लाकर वह यहां बेचा करता था। गिरफ्तारी के बाद युवक ने काफी राज पुलिस को बताए पुलिस द्वारा बाराबंकी बरेली, के उसके ठिकानों की जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com