पूरे जनपद की हरदोई, सवायजपुर, संडीला, बिलग्राम, शाहाबाद तहसील सहित मुख्यालय पर वकीलों के संघ द्वारा भारी रोष प्रदर्शन करते हुए लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बार काउंसिल आॅफ यूपी के आहवाहन पर विरोध दिवस मनाते हुए न्यायिक कार्यो का विरोध किया। हरदोई में वकीलों द्वारा पुतला फंूककर प्रदर्शन किया गया। सवायजपुर तहसील पर हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया गया। संडीला, बिलग्राम और शाहाबाद मंे भी न्यायिक अदालतों का बहिष्कार करके प्रदर्शन आयोजित करके विरोध दिवस मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि लखीमपुर खीरी के वकीलों और लेखपालों के संघर्ष मंे दो वकीलों की मृत्यु होने पर तथा कुछ के घायल होने पर बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश ने प्रदेश बंदी का नारा देकर विरोध दिवस मनाने का ऐलान किया। बैठक करके रामौतार शुक्ला, आरके पंकज, अशोक कुमार द्विवेदी, शीतला वक्श सिंह, रामप्रताप यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद बाजेपई सहित सभी पदाधिकारियों ने लखीमपुर के डीएम, एडीएम, एसडीएम, एवं तहसीलदार मोहम्मदी का अविलंब तबादला गैर जनपद में करने की मांग की। वहीं मृतक वकीलों के परिजनों को 50-50 लाख रूपए और घायलों का 10-10 हजार का मुआवजा शासन से मुहैया कराने और दोषी लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस निरस्त करवाने की मांग रखी। वकीलों द्वारा डीएम कार्यालय के बाहर पुतला फंूककर प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल कलेक्ट्रेट परिसर और सभी दीवानी अदालतों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सदर तहसील केे अलावा जनपद की सभी तहसीलों में फायर बिगे्रड सहित पीएसी भी तैनात रखी गई। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों ने भी राज्य पाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर वकीलों के समर्थन में लेखपालों का दंडित करने की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com