Posted on 19 October 2011 by admin
पीस पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष रमाषंकर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में जिले के कार्यकर्ताओं ने 24 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा को सौपा। जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया हैं। गांधी मैदान में धरना प्रदर्षन को संबोधित करते हुए राश्ट्रीय उपाध्यक्ष ने समाज के कल्याण, प्रदेष के विकास व सर्वसमाज के हित को कोई सरकार तभी पूरा कर पाएगी जब उसमें हमारी भागीदारी होगी। क्योंकि यह जनसमुदाय हमारें साथ है और अब यह जनता सत्ता की चाभी पीस पार्टी को सौपकर निष्चित हो जाएगी। हरदोई जिलें में तो हमारी पार्टी जिलें में तो सभी सीटें प्राप्त करेगी। यह जनसमुदाय इस बात की एक नजीर है। जिला पंचायत सदस्य पार्टी के कद्दावर नेता सुभाश पाल विलग्राम मल्लावां से जो प्रत्याषी हैं उनके समर्थक काफी संख्या मंे आए थे सवायजपुर प्रत्याषी अरूण कुमार मौर्य षैलेंद्र द्विवेदी सुनीता मित्रा सहित सभी प्रत्याषियों ने भ्ीा आपेन विचार प्रकट किए। जिला कोआर्डिनेटर अजीम खाॅ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्षन की आड़ मंे जिला पीस पार्टी ने नेतृत्व में अपनी हनक और प्रदर्षन हेतु तोरणद्वार, नुमाइष चैराहे से लेकर गांधी मैदान तक झण्डें बैनर सड़कों पर लगाकर दिखानें में काफी हद तक प्रदर्षन को कामयाब बनाया। जो चर्चा का विशय रहा। प्रषासन ने भी काफी चैकस व्यवस्था रखीं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 October 2011 by admin
घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने अपने पिता को ही गोली मार दी। और दूसरी घटना में एक युवती को उसके सगे चाचा ने अगवा किया। प्रथम घटना मंे जानकारी मिली कि शाहाबाद के मोहल्ला गढ़ी खुर्द प्रातः 6 बजे नदीम 45 वर्ष घरेलू सामान लेने हेतु एक दुकान पर जा रहा था उसी समय उसके पुत्र नदीम (22) ने उसे गोली मार दी। नदीम घटना स्थल पर ही गिर पड़ा और लहूलुहान होकर भी अपनी बाइक स्टार्ट कर शाहाबाद कोतवाली पहुंचा। वहां पर पुलिस को उसने समस्त जानकारी दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उसे जिला अस्पताल हरदोई लेकर आयी। जहां से उसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर को रिफर किया गया। समस्त घटना के अनुसार नदीम के अवैध संबंध एक गैर बिरादरी की महिला के साथ थे जिसकी वहज से घर में आए दिन परिवार के साथ विवाद होता रहता था। दो दिन पूर्व पत्नी शम्मी बानों से काफी झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से नसीम के चारों पुत्र पिता से नाराज हो गए। इसी दरम्यान पत्नी शम्मों ने को नदीम ने तलाक दिया। तभी एक पुत्र ने भाईयों और मां को समझाकर झगड़ा शंात करवाया। इसी परेशानी में बेटी सोनम (16) ने अपनी जान दे दी थी। इसी वजह से परेशान नदीम ने पिता को गोली मार दी। पुलिस मामलें की तहकीकात में लगी है। दूसरी घटना मझिला थाना क्षेत्र के बर्री निवासी जगदीश सिंह की पत्नी मिथिला सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पति की मृत्यु 19 जुलाई 2011 को टेªन से कटकर हो गई थी। पति 3 भाई है और जगदीश के पास मात्र डेढ़ एकड़ जमीन है जो बर्री गांव में ही मिली हुई है। उसके पुत्र दीपक और पुत्री पुष्पा के नाम विरासत में दर्ज है। मिथिला सिंह के अनुसार पति के भाई नीलेश दंबग किस्म का गिरोह बंद शातिर आदमी हैं उसने कल अपने साथियों बबलू, रामवीर, श्रीपाल सिंह के साथ पहुंचकर जब वह खाना बना रही थी मां और बेटे दोनो की जमकर धुनाई क दी और बेटी पुष्पा को जबरदस्ती बोलैरो मंेें लेकर चला गया। वह मेरीं बेटी को मार डालेगा यह बेच देगा क्यों कि जायदाद लिखने को कहता है। बेटी हेतु जिले के आला अफसरों के पास वह फरियाद लेकर गुहार लगा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 October 2011 by admin
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव मनोरंजन मिश्र ने कहा कि देश और प्रदेश में आतंकवाद और भ्रष्टाचार अपराधी गतिविधियों की बाढ़ सी आ गई है। इन घटनाओं को रोकने में कोई भी सरकार कामयाब नहीं हो पा रही है। चाहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की समस्या हो या प्रदेश की बसपा सरकार की। श्री मिश्र पत्रकार वार्ता में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस से पत्रकार वार्ता के दौरान अपनी बात कह रहे थे। बसपा सुप्रीमों मायावती के विषय में उन्होंने कहा कि राजनीति में अपराधियों की विदाई की बात तो करती है पर अपनी सरकार उन्हीं के साढे़ चार साल से चला रही है। यह दो मुंहे साप वाली बात हुई। कथनी और करनी में बहुत ही अंतर है। इन समस्याओं से भाजपा की सरकार ही निजात दिलानें में सक्षम होगी। कार्यकर्ता की मिटिंग में क्षेत्रीय प्रभारी जीतेंद्र ंिसंह ने संगठन की जानकारी देते हुए बताया कि हमनें बूथ स्तर तक की तैयारियां की हैं 1 से 30 नवंबर तक सम्मेलन की तैयारी किस प्रकार से हुई इसकी भी जानकारी दी। युवा मोर्चा के अविनाश पाण्डेय ने सभी का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि आप सभी का सहयोग ही हमंें और हमारी पार्टी को सत्ता पर पहुंचाएगा इस अवसर प्रदीप ंिसह मोनू, सत्यवीर सिंह मटरू, अखिलेश पाठक अनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
गांधी भवन के सभागार मंे जनपदीय आशा बहुओं का सम्मेलन स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजि किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा कामिनी अग्रवाल ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग मंे आशा बहुओं को रीढ़ की हड्ढी के समान बताया। कहा जिस प्रकार मानव शरीर में रीढ़ की हड्ढ़ी का महत्व है। वहीं महत्व स्वास्थ्य विभाग में आशा बहुंओं का है। परंतु कन्या भ्रूण हत्या अब भी हमारे समाज में एक काला धब्बा है इसे रोकना होगा। सम्मेलन की मुख्य अतिथि कामिनी अग्रवाल ने कहा कि आशा बहुएं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है। सीडीओ एके द्विवेदी ने गांव की आशा बहुंओं को एक कार्यकत्री के रूप में न मानकर उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य की संरक्षिका भी है। क्यों कि नवजात शिशु की पूरी देखभाल करना इनकी जिम्मेदारी है। सीएमओ डा. एके तिवारी ने आशा बहुंओं की तारीफ करते हुए कहा कि इनका योगदान हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। इसी प्रकार सीएसएन की प्राचार्या डा. सावित्री शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, सीएमएस डा. प्रेमनारायन, डा. अम्बुल सिंह, एएसपी रूचिता चैधरी मौजूद रहीं। सभा का संचालन सुरेश अग्निहोत्री ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
पुलिस की नौकरी मेें पगपग पर संघर्ष का जीवन है सच्चा सिपाही वहीं है जो संघर्ष करते वक्त कभी डरता नहीं। इंसाफ के वास्ते जीवन मंे कभी डरना भी नहीं चाहिए। यह संदेश पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र के आशीष गुप्ता ने सच्चाई ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस की जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहीं। स्पोस्ट्र्स स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आए आई आशीष गुप्ता ने विजयी प्रत्याशियों का पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रदेश में हरदोई जिला ही एक ऐसा जिला है जिसमंे रंगरूटो का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया। रंगरूटों को संबोतिध करते हुए कहा कि परेशानियों से डरना मत सामना करों अधिकारी के आदेशों का पालन करो लखनऊ परिक्षेत्र में हरदोई का यह कार्यक्रम एक नजीर बन गया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा आज पुलिस अधीक्षक लव कुमार जो आपके यहां पर हैं उन्होनें हमंे गुरूदक्षिणा प्रदान कर दी। क्योंकि लवकुमार को हमनें हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पीरियड मंे प्रशिक्षण दिया था ठीक उसी प्रकार उन्होंने आप सभी को प्रशिक्षण दिया हैं इस प्रकार हमंे हमारी गुरू दक्षिणा मिल गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने रंगरूटों को कर्तत्य का पाठ पढ़ाया। अंत मंें एसपी लवकुमार ने रंगरूटों को संबोधित किया एवं उन्हें नैतिक शिक्षा दी। समाज सेवी उमेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग जनपद में कम आते है जिन्होनें अपनी याद जनता के दिलों में हमेशा के संजो दी। उन्होनंे कहा कि दिल का सूना साज तराना ढूढे़गा, वीर निगाहों का निशाना ढूढे़गा, तुमकों तेरे बाद जमाना ढूढेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
सबकुछ अगर ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में हरदोई शहर की शक्ल सूरत काफी बदल चुकी होगी। हरदोई महायोजना 2021 के तमाम बिंदुओं पर सर्वे चल रहा है। जिसमें विनियमित योजना लखनऊ द्वारा हरदोई शहर की चैतरफा सीमा बढ़ाई जाएगी। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु नगर पालिका की पिछली दिनों की बैठकों में काफी सुझाव सामने आए मुख्य रूप से भारी वाहनों का प्रयोग रोकने हेतु पांच किलोमीटर की परिधि में चारों तरफ बढ़ाऐ जाने की संभावना पर चर्चा हुई। जो कई गंाव आस पास के है इनमें समा जाएगे। अभी तक यह सीमाएं दो किलोमीटर की परिधि में है वह पांच किलोमीटर की परिधि में आवेगी। जिसमें लगभग इस समय सवाॅ लाख आबादी रह रही है जिसमें बावन रोड़ का तत्यौरा शाहजहांपुर रोड़ का कुर्रिया लखनऊ रोड़ का नानकगंज झाला। पिहानी रोड़ पर क्रासिंग तक सीतापुर रोड़ पर देहात कोतवाली रद्धेपुरवा बिलग्राम रोड़ पर कसरावां सांडी रोड़ का बिजलाल पुरवा के गांव तक शरह के विस्तार की योजना शामिल हैं। नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के अनुसार इन मार्गो को आपस मंे जोड़ने पर एक बाईपास की योजना पर भी चर्चा हुई। इस महायोजना की रूप रेखा पर शासन से स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। शहर की इस महायोजना को कार्य रूप में अब शहर के लोग देखने को उत्सुक है। ताकि हरदोई शहर का विकास का खाका शासन स्तर से तैयार किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
हरदोई रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से आगे महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पता चला कि मृतका कासिमपुर थाना क्षेत्र के मल्हाखेड़ा निवासी महबूब की पुत्री जहूरा 40 वर्षीय है। जहूरा की शादी कछौना के गांव नैरा लोनारा हाफिज से हुई थी। गुजारा भत्ते मुकदमें हेतु पेशी पर आई थी। दूसरी घटना हरियावां थाना क्षेत्र के कुल्हणी की रहने वाली रजावती 85 वर्ष घर से कहीं जाने हेतु निकली और उनका शव बिलहरी के पास अज्ञात वाहन से टकराकर मौत होने पर मिला। तीसरी घटना बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश की पत्नी छोटी बिटिया 35 वर्ष परिजनों के अनुसार चाय बनाते समय बंदर कूदने से ऊपर रखा दिया जिमसें काफी तेल था। गिरने से आग लग गई परिजन उसे लेकर जिलाअस्पताल लाए जहंा उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार लोनार थाना क्षेत्र के 15 दिन पूर्व हुए प्रसव से बंागरमऊ हसनापुर क्षेत्र के माता प्रसाद की पुत्री पे्रमा 28 वर्ष की मौत हो गई। उसकी शादी लोनार थाना के शाहू पुर निवासी सर्वेश के साथ हुई। पति ने कमजोरी की वजह मौत का कारण बताया। कानपुर जाने वाली ट्रेन से एक अन्य महिला कस्बे मजरा मठखेरिया निवासी छत्रपाल की पत्नी सूरजा 45 वर्ष की मौत टेªन से कटकर हो गई। इस प्रकार जनपद में पांच महिलाएं असमय काल कवलित हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 October 2011 by admin
विधानसभा उत्तर प्रदेश 2012 का चुनाव ज्यों ज्यों पास आ रहा है चुनाव आयोग के निर्देश पर पूरा चुनावी सभी विभागों द्वारा प्रशासन इकट्ठा कर रहा है क्यों कि आयोग ने सभी थानों के संबंधित ग्रामों का पूरा ब्यौरा उनकी सुरक्षा संबंधी जानकारी महिला पुरूषों की जनसंख्या, झगड़े की आश्ंाका वहां का पिछला रिकाॅर्ड सभी कुछ आयोग तलब कर रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग में गाड़ियों की स्थिति विभागों द्वारा सभी कर्मचारियों की संख्या पर भी आयोग की पूरी नजर है चुनाव आयोग द्वारा 2010-11 में आबकारी विभाग से बिक्री की गई शराब की खतप के बारे में अलग अलग सर्किल का पूरा ब्यौरा की रिपोर्ट भी देने को कहा है। कहीं पर कोई भी कमीं न रह जाए हर स्तर पर समीक्षात्मक ब्यौरा प्रशासन उपलब्ध करवा रहा है। क्यों कि प्रशासन के पास आया चुनाव आयोग का पत्र मिलने पर प्रशासन गंभीर हो गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 October 2011 by admin
बसपा के संस्थापक माननीय कांशीराम के 5वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गईं। गांधी मैदान के प्रांगण में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश के काबीना मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि माननीय कांशीराम जी ने अपना पूरा जीवन दलितों पिछड़े कमजोर तबकों के लोगों की भलाई के लिए लगा दिया। अपने को संमर्पित करते हुए सता मूलक समाज की स्थापना की। आज हमारी मुख्यमंत्री मायावती की सरकार उसी को साकार करने में लगी हुई है। सर्वजन सुखाय। सर्वजन हिताय की नीति से समाज के हर वर्ग का वह भला कर रही है। और उन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि बसपा के कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ बसपा की सरकार बनवाकर दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य हासिल करना है। और उन्होंने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना से जो चीज बसपा की सरकार का जनाधार बढ़ रहा है इसी से घबरा कर विपक्षी अनर्गल प्रलाप कर रहे है। इस अवसर पर मंत्री रामपाल वर्मा, विधायक नितिन अग्रवाल, वीरेंद्र वर्मा, रजनी तिवारी, राजेश्वरी ने भी अपने विचार रखें जिलाध्यक्ष शिवदत्त सिंह प्रदीप राजवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 October 2011 by admin
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का उधरनपुर गांव के वाशिंदे शायह ही इस इतिहास को कभी भी पीढ़ी दर पीढ़ी नहीं भूल पाएगें। जब इस काला रविवार को एक अध्याय जुड़ गया। दीपावली की खुशिंया बच्चों में अपार थी। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार से साहित्यकार प्रेम चंद्र जी की कहानी ईंद का चाँद में बच्चों की खुशियों का वर्णन है। खूब मम्मी पापा को आमदनी होगी। ढे़र सारी मिठाईयाँ खरीद कर हमारे मम्मी पापा हमंे नए कपड़े खरीद कर बनवाएगंे। पुराने कच्चें घरों को नई शक्ल सूरत लिपाई पुताई करने हेतु महिलाएं पुरूष मिट्टी के वास्ते अपने बच्चों को लेकर उस टीले पर गए थे जहां से मिट्टी हमेशा लाते रहे है। दो दर्जन स्त्री पुरूषों के साथ 20-22 बच्चें भी थे। जिनमें नन्हें के दो बच्चें प्रीती और अमित राजकुमार की पुत्री पिंकी अपने छोटे भाई अमन जो उसकी गोद में था रामलखन का पुत्र सचिन रामकिशोर का पुत्र पियूष सभी टीलें पर खेलने लगे। तभी अचानक टीला खिसकने लगा और धंस गया। जिसमें राजकुमार की पुत्री पिंकी अपनी गोद में भाई अमन को लिए थी पिंकी और प्रीति अपनी गोंद में भाईयों को लिए हुए शव निकालने की अवस्था में पाए गए। इस प्रकार प्रशासन ने देर शाम तक इन सभी 6 बच्चों के शवों को निकालकर पंचनामा भर गर्रा नदीं के मुहाने पर अंतिम संस्कार करवा दिया। जो भी वहां मौजूद था सभी के कलेजे फट रहे थे विधायक आसिफ खाॅ बब्बू ने आधा दर्जन बच्चों की मृत्यु पर नायब तहसीलदार को मानवता का पाठ पढ़ाया और कड़ी फटकार लगाई। डीएम एके सिंह राठौर ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दस हजार की सहायता देने का भरोसा दिलाया। प्रशासनिक अधिकारियों में एसपी लवकुमार, एएसपी रूचिता चैधरी, एसडीएम जयपाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र सहित कई राजनैतिक हस्तिया वहां मौजूद रही। गांव में पसरा सन्नाटा की वजह से ग्रामीणोें ने अपने अपने घरों के चूल्हे भी नहीं जलाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com