गांधी भवन के सभागार मंे जनपदीय आशा बहुओं का सम्मेलन स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजि किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा कामिनी अग्रवाल ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग मंे आशा बहुओं को रीढ़ की हड्ढी के समान बताया। कहा जिस प्रकार मानव शरीर में रीढ़ की हड्ढ़ी का महत्व है। वहीं महत्व स्वास्थ्य विभाग में आशा बहुंओं का है। परंतु कन्या भ्रूण हत्या अब भी हमारे समाज में एक काला धब्बा है इसे रोकना होगा। सम्मेलन की मुख्य अतिथि कामिनी अग्रवाल ने कहा कि आशा बहुएं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है। सीडीओ एके द्विवेदी ने गांव की आशा बहुंओं को एक कार्यकत्री के रूप में न मानकर उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य की संरक्षिका भी है। क्यों कि नवजात शिशु की पूरी देखभाल करना इनकी जिम्मेदारी है। सीएमओ डा. एके तिवारी ने आशा बहुंओं की तारीफ करते हुए कहा कि इनका योगदान हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। इसी प्रकार सीएसएन की प्राचार्या डा. सावित्री शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट लालमणि मिश्रा, सीएमएस डा. प्रेमनारायन, डा. अम्बुल सिंह, एएसपी रूचिता चैधरी मौजूद रहीं। सभा का संचालन सुरेश अग्निहोत्री ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com