Archive | हरदोई

नगर निकाय चुनाव 2012 की तैयारी पूर्ण एक बूथ दो मतपेटियों की व्यवस्था

Posted on 15 April 2012 by admin

हरदोई जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बात अगर मानी जाये तो जिले वोटरों की राय जानने हेतु 498 मतदेय स्थलांें पर 996 मतपेटियों की व्यवस्था करनी होगी। निकाय चुनाव के लिए पूर्व में बनाये गये खाके पर ही अमल भी होगा उसी तैयारी पर यह खाका और धीरे-धीरे कदमों से आगे बढ़ रहा है जमानत राशि, व्यय राशि, मतपेटियों की व्यवस्था की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है चुनाव कार्यालय के अनुसार जिले की 7 पालिकाओं 6पंचायतों के 165 मतदान स्थलों पर 498 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा अभी की गणना के अनुसार 357286मतदाता रहे हैं परन्तु अब पुनरीक्षण में कुछ घट बढ़ जाने की आशंका भी बलबती हो गयी है। एक पेटी अध्यक्ष के हेतु दूसरी पेटी सदस्य हेतु रखी जायेगी इस जिले के 498मतदान स्थलों पर 996मतपेटियों की जरूरत पड़ेगी इस तरह 13नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव सम्पन्न हो पायेंगे निर्वाचन अधिकारी सहायक वैजनाथ यादव के अनुसार नगर पालिका हरदोई में 144 मतदेय स्थल सण्डीला 60, बिलग्राम 30, मल्लावाँ 35, साण्डी 26 शाहाबाद 84, पिहानी 32, नगर पंचायत गोपामऊ13, कछौना पतसेनी 18, बेनीगंज 13, माधौगंज 11, कुरसठ 10, पाली 22, पर मतदेय स्थल और मतपेटियांे की जरूरत पड़ेगी मतपेटियाँ पूरी कर ली गयी हैं स्थलों की सफाई मरम्मत वगैरह समय रहते पूरी की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जाने का स्वागत

Posted on 14 April 2012 by admin

img_0612भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि डा0 बाजपेई के नेतृत्व में पार्टी को काफी बल मिलेगा और पार्टी खोए हुए यश को प्राप्त करेगी।  उन्होंने डा0 बाजपेई को दिए गए बधाई संदेश में कहा है कि उनके नेतृत्व में आगामी स्थानीय निकाय और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कर उ0प्र0 के राजनैतिक फलक पर सबसे मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी। श्री शाही ने प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह को विधान परिषद हेतु पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है और कहा कि डा0 महेन्द्र सिंह को विधान परिषद सदस्य चुने जाने से विधान परिषद में पार्टी को एक ओजस्वी वक्ता प्राप्त होगा।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, विनय कटियार, पूर्व मुख्यमंत्री म0प्र0 उमाश्री भारती, नेता विधान मंडल दल हुकुम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ नेता एवं सांसद लाल जी टण्डन ने भी डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई को प्रदेश अध्यक्ष, डा0 महेन्द्र सिंह को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत करते हुए उन्हें शुभ कामनाएं दी तथा पार्टी के ही प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह, विनोद पाण्डेय, महेन्द्र नाथ पाण्डेय, राम नरेश अग्निहोत्री, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, हृदय नारायण दीक्षित, विजय बहादुर पाठक, हरद्वार दुबे, राजेन्द्र तिवारी, डा0 मनोज मिश्र, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहप्रभारी मनीष दीक्षित, दिलीप श्रीवास्तव, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, प्रशान्त अरोड़ा, अनूप गुप्ता, मैथिलीशरण शुक्ल, संजीव सिंह, राजेश कटियार एड0, अभिजात मिश्र, राजकिशोर, आशुतोष मिश्र ने भी डा0 बाजपेई को प्रदेश अध्यक्ष, डा0 महेन्द्र सिंह को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत करते हुए उन्हें अपनी शुभ कामनाएं दी।
————————————————————–

‘‘डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी का राजनैतिक विवरण एक नजर में,’’
नाम            ः-    डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी पुत्र स्व0 श्री श्यामसुन्दर बाजपेयी
जन्म स्थान        ः-    मेरठ
शिक्षा            ः-    मेरठ बी0एस0सी0/बी0ए0एम0एस0
व्यवसाय        ः-    चिकित्सक/आयुर्वेदिक औषधि निर्माण ईकाई
संगठनात्मक राजनैतिक विवरण
1964        जनसंघ में कार्य प्रारम्भ 14 वर्ष की उम्र में हाईस्कूल का छात्र।
1967-69    विद्यार्थी परिषद में कार्य प्रारम्भ।
1969-76    हरिद्वार में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कालेज में अध्ययन किया। इस दौर में हरिद्वार में नगर पालिका का चुनाव जनसंघ के प्रत्याशियों के दीपक निशान पर सक्रियता से लड़ाया।
1971-1975     ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कालेज छात्रसंघ का महामंत्री लगातार।
साथ ही
उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक एवं यूनानी कालेज छात्रसंघ का प्रदेश महामंत्री 1972-1976 तक इसी दौर में प्रदेश के आयुर्वेदिक एवं यूनानी कालेजों की सरकारीकरण की वर्ष 1949 से लम्बित मांग पूरी कराई।
इस काल में स्व0 श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी, स्व0 श्रीमती सुचेता कृपलानी, स्व0 श्री चै0 चरण सिंह, स्व0 पं0 कमलापति त्रिपाठी तत्कालीन मुख्यमंत्रीगण तथा स्व0 डाॅ0 राजेन्द्र कुमारी बाजपेयी एवं पं0 नारायण दत्त तिवारी मंत्रीगणों के समक्ष प्रदर्शन व वार्ता का निर्णायक दौर तक संघर्ष किया एवं सफलता प्राप्त की।
1977    अध्यक्ष जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर (जनता पार्टी कार्यकाल)
1980 से 87    तक महामंत्री भा0ज0पा0 जिला मेरठ (तत्कालीन संयुक्त जनपद बागपत) सहित।
1988 से 89    तक मेरठ महानगर महामंत्री भा0ज0पा0(जिला)।
1982 से 1984    प्रदेश मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा।
1984 से 1986    प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा।
1987 से 1989    स्थानीय प्रकोष्ठ उ0प्र0 का मंत्री दायित्व(इस दौरान सम्पूर्ण प्रदेश के स्थानीय निकायों
के परिसीमन सम्बन्धी कार्य को किया)
1989 से 1998    भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य।
2000 से 2002    विभाग संयोजक मेरठ विभाग।
2005         पुनः भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य।
2005 से 2006 विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र परिसीमन, मतदाता सूची परिचय-पत्र व पुनः स्थानीय
निकायों का भी परिसीमन, मतदाता सूची आदि का कार्य प्रदेश स्तर पर किया।
प्रारम्भ से लेकर अब तक पार्टी के सभी आन्दोलनों/जेलभरों/रेलियों में पूर्ण  सक्रियता व जिम्मेदारी से अपेक्षा से अधिक योगदान।
मुख्य सचेतक भाजपा विधानसभा दल वर्ष 1996-2002 तथा 2002 से 2007 तक।
मई 2012 से अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा रहे।

——————————————————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोकवाणी शिकायतों का अम्बार शिकायतों पर नहीं हो रही सुनवायी

Posted on 12 April 2012 by admin

हरदोई जनपद में लोकवाणी के माध्यम से जन शिकायतों का सिलसिला 26जनवरी 2005 को प्रारम्भ किया गया था तत्कालीन डीएम के प्रयास से 19विकास खण्डों में 26केन्द्रों पर यह सुनवायी प्रारम्भ की गयी थी प्रारम्भ में यह काफी लोकप्रिय भी हुई जनशिकायतों का एक सुलभ माध्यम जनता को मिला प्रशासन ने समस्याओं के निपटारे में तेजी भी दिखाई जनता का मनोबल कुछ ऊँचा हुआ फिर धीरे-धीरे यह व्यवस्था की भेंट चढ़कर मात्र एक खानापूरी होने लगी जैसा कि सरकारी योजनाओं का हश्र लालफीताशाही व्यवस्था मंे होता है। इन सात सालों में 2.71लाख शिकायतें इन केन्द्रों पर आयी जिसमें 7500शिकायतें गत वर्ष में आयी थीं अन्दाजा लगाना कठिन नहीं होगा निस्तारण कार्य में कितनी प्रगति हुई गत वर्ष में यह व्यवस्था सितम्बर मास से समाप्त करके राजस्व परिषद से व्यापक रूप में इसे जोड़ा गया पहले इसका निपटारा जिला स्तर पर ही होता था तब तक तो सबकुछ ठीकठाक अब नई व्यवस्था में मुख्य सचिव द्वारा किसी भी विभाग या जिले के किसी भी अधिकारी को नामित करके समीक्षा करवा सकता है केन्द्र पर शिकायत का निस्तारण 10दिन के लिए रखा गया विभाग अपनी आख्या जिलाधिकारी के माध्यम से एन0टी0सी0 को भेजेगा जहाँ पर जानकारी लोड की जायेगी हरदोई जनपद में लम्बित शिकायतों का ब्यौरा इस प्रकार से है। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय-750, एस0एच0ओ0 बिलग्राम-304, समाज कल्याण विभाग-455, एस0एच0अेा0अतरौली थाना-161, एसडीएम सदर-170, एसडीएम शाहाबाद-159, बिलग्राम-219, पी0डी0डी0आर0डी0ए0-177, कोतवाली देहात 105 बिलग्राम एसडीएम 142, सण्डीला तहसील-138, एस0एच0ओ0शाहाबाद-136, जलनिगम अभियन्ता कार्यालय-116, जिला समन्वयक एजीबी-128, के बाबत जिलाधिकारी अजय शुक्ला ने लम्बित शिकायतों का ब्यौरा इस बार मंगवा लिया है और निर्देश देने का तत्काल आश्वासन भी दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0सैनी ने किया था जननी सुरक्षा योजना में गोलमाल का भण्डाफोड़ परन्तु उन्हीं पर की गयी एफआईआर

Posted on 07 April 2012 by admin

हरदोई जनपद के साण्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0सैनी ने गुरूवार को लखनऊ प्रेस क्लब में जननी सुरक्षा योजना के तहत हुए अपने डियूटी क्षेत्र में बन्दरबांट का भण्डाफोड़ मीडिया के सन्मुख किया था उन्होने सीएमओ डा0तिवारी एनएचआरएम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार तथा विक्रमलाल की गड़बडि़यों की लिखित शिकायत को भी विभाग ने चुप्पी साध ली परन्तु डा0सैनी को अपना विरोधी अभियान पोल खोलो जारी रखा तो विभागीय कुछ लोगों ने मिलकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया 02अप्रैल को पीएचसी पर ताला डालकर इन लोगों ने हड़ताल शुरू कर दी तब सीएमओ ने डा0सैनी को जिला कारागार स्थानान्तरित कर दिया परन्तु उन्होने स्थानान्तरण पत्र नहीं लिया तो उनके निवास पर वह चस्पा किया गया बात यहीं पर नहीं रूकी विभागीय कर्मचारी कनिष्ठ लिपिक गया प्रसाद ने उनके विरूद्ध साण्डी थाने पर एफआईआर दर्ज करवायी कि डा0सैनी महत्वपूर्ण कागज लेकर फरार हो गये थानाध्यक्ष अशोक कुुमार ने कहा कि आरोपों की जाँच की जा रही है मामला गम्भीर है इसमें चूंकि मामला लखनऊ तक पहुँच चुका है। सीएमओ डा0तिवारी ने चिकित्सक असद अली राजेश कुमार और गयाप्रसाद का स्थानान्तरण करके आरोपों की जांच अपने स्तर से शुरू करवायी। क्या जांच का अधिकार उसी को व्यवस्था देती है जिस पर दोष लगा होता है?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाराबंकी निवास सिपाही की हरदोई पुलिस लाइन में करन्ट लगने से मौत

Posted on 07 April 2012 by admin

हरदोई जनपद में अभी हाल में तैनात सिपाही ब्रजबिहारी यादव जो बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के पूरेराजा का पुरवा निवासी रहे हैं और इस समय उनका पूरा परिवार सुल्तानपुर रोड स्थित गांसाईगंज के सरसावाँ में रह रहा है। सिपाही ब्रजविहारी यादव पुत्र रामशंकर यादव हाल ही में लखनऊ से स्थानान्तरित होकर हरदोई आये और एस0पी0कार्यालय में डी0सी0आर0बी0 में उनकी तैनाती हो गयी थी परन्तु वह पुलिस लाइन की बैरक को ही अपना निवास बनाये हुए थे शुक्रवार को स्नान करने के बाद चाय बनाते वक्त बिजली के नंगे तार से उन्हें करन्ट लगा और वह चिपक गये जब अन्य पुलिसकर्मी उधर से निकले तब स्थिति देखकर हड़कम्प मच गया लाइन निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर गये जानकारी पर परिजन भी दोपहर बाद पहुँचे पोस्टमार्टम के बाद उनका मृत शरीर पुलिस लाइन लाया गया शहीद स्तम्भ पर गारद ने अपने शस्त्र उल्टा करके उन्हें अन्तिम सलामी दी गयी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर0के0श्रीवास्तव, सीओसिटी त्रिभुवन सिंह, सीओ हरपालपुर रामकेवल, महिला एस0ओ0 मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहे और सलामी दी पुलिस अधीक्षक आर0के0श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनके मृत शरीर को कन्धा भी दिया उधर उनके साथी कर्मी सुबह कार्यालय आने की रास्ता देख रहे थे परन्तु यह मनहूस खबर जैसे ही आई सभी के होश उड़ गये। मृतक सिपाही के परिवार मे पत्नी के अलावा तीन पुत्र एक पुत्री रही जो पुत्री की वह शादी कर चुके थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलगाड़ी बनी अन्तिम यात्रा की गाड़ी तीन की मौत

Posted on 05 April 2012 by admin

हरदोई से गुजरनेवाली भारतीय रेल की गाडि़यों में तीन लोग की अन्तिम यात्रा पड़ाव यह गाडि़याँ साबित हुई कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रगति नगर के पास खम्भ सं0176 पर एक युवक की ट्रेन से गिरने और कटने पर उसकी मृत्यु हो गयी युवक मटमैले रंग की कमीज और पैन्ट पहने था जी0आर0पी0 ने उसकी शिनाख्त करने की बहुत कोशिश की परन्तु सफलता नहीं मिली सम्भवतः वह प्रातःकाल ट्रेन के डिब्बे से गिर पड़ा और उसी से उसकी मृत्यु हो गयी दूसरी घटना में बालामऊ रेलवेस्टेशन पर एक नम्बर प्लेटफार्म पर एक 55वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया मृतक सफेद रंग की कमीज और हाफ पैन्ट पहने था उसकी जेब में पाये गये डायरी में बिहार के कुछ फोन नं0 मिले जिन पर काल करके जी0आर0पी0 उसकी पहचान प्राप्त करने की कोशिश कर रही है सम्भवतः वह कहीं जाने के लिए स्टेशन पर आया था तीसरी घटना में नौचन्दी एक्सप्रेस में आगरा जनपद के व्यवसायी वारागाही गली मेलनगंज निवासी बालकृष्ण अग्रवाल (60) किसी कम्पनी में कार्य करते हैं मंगलवार की रात को लखनऊ से आने वाली नौचन्दी एक्सप्रेस पर वह वाराणसी निवासी संजय गुप्ता जौनपुर निवासी महेश गुप्ता, इलाहाबाद निवासी पंकज श्रीवास्तव के साथ बरेली जा रहे थे उनके साथियों के अनुसार यह सभी सो गये अचानक जगने पर उन्होने देखा बालकृष्ण सीट के नीचे पड़े हैं उन्होने तब गार्ड को सूचना दी हरदोई स्टेशन आने पर जी0आर0पी0 ने शव को नीचे उतारा औरउसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जिसमें उनकी मौत हदयगति रूकने से सिद्ध हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रों के वजीफा में हेराफेरी ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत

Posted on 04 April 2012 by admin

जनपद हरदोई में अगर सही ढंग से पूरी जांच की जाय तो काफी कुछ गोलमाल छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य योजना, मनरेगा की घोटाला उपलब्धि प्रदेश में सबसे ऊपर मिलेगी। जनपद हरदोई के माधौगंज में छात्रों के वजीफे के वितरण में रोशनपुर गाँव के प्रधान एवं वहाँ के सचिव पर भी हेराफेरी रूपयों का घोटाला अब सामने आ चुका है जिसमें रोशनपुर गाँव का मदरसा दारूल उलूम अहमदिया छात्रों को वजीफा निकालने और वितरण का घोटाला सामने आ रहा है। जानकारों के कथनानुसार मदरसा दारूल उलूम अहमदिया के प्रधानाध्यापक मो0काफिल ने 23दिसम्बर को तहसील दिवस पर शिकायत करके ग्राम प्रधान असलम खाँ 12बच्चों की छात्रवृत्ति का रूपया 66300रूपये निकालने की बात कही गयी उस पर तत्कालीन डीएम के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने जांच की  तो खाते में 66300रूपये की आमद दर्शायी गयी है जिसको ग्राम प्रधान असलम खाँ व ग्राम सचिव मुन्नूलाल गुप्ता ने 19अप्रैल2011 को बी0एस0के0विद्यालय रोशनपुर में 367बच्चो में 1,10,000रूपया बांट देना दिखाया गया है जबकि अभिलेखों में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा 176बच्चों के लिए 52800रूपये केवल भेजे गए थे जांच में 57300रूपये दूसरे स्कूल में वितरित दिखाये गये मनमाने ढंग से वितरण दिखाया गया और ब्यौरा भी दर्ज नहीं पाया गया जांच होने पर 23अप्रैल 2010 को 54000रूपये 9और 10 सितम्बर को 44500रूपये 1दिसम्बर 2010 को 14000रूपये प्रधान एवं सचिव द्वारा निकाले गये हैं। इस प्रकार 2010 के वित्तीय वर्ष में कुल 120500रूपये और 57300रूपये कुल जमाराशि 159800 बैंक से निकाल लिये गये। उपरोक्त धनराशि घोटाले में दोषी मानते हुए माधौगंज के बीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीपीआरओ दयाशंकर को प्रेषित कर दी। डीपीआरओ ने जांच आख्या अपने ऊपर के अफसरों को भेजने की बात स्वीकार कर रहे हैं। इस प्रकार जनपद में अगर सही ढंग से जांच आख्या प्रस्तुत की जाय तो घोटाले दर घोटाले खुलेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा धांधली की गाज ग्राम प्रधान और बीडीओ पर गिर गयी

Posted on 04 April 2012 by admin

हरदोई जिले में मनरेगा काम की मजदूरी मजदूरों से न करवाकर मशीनों द्वारा करवायी जाय फिर मजदूरी का पैसा निकालकर खर्च लेने पर हुए घालमेल पकड़े जाने पर निदेशक परियोजना ने ग्राम प्रधान और क्षेत्र के बीडीओ पर धनराशि के गबन की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। घटना माधौगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चोखेपुरवा की है। ग्राम पंचायत चोखापुरवा मे मनरेगा के तहत करवाये जा रहे कार्य को स्कूल में मिट्टी डलवाना तथा सड़क का कच्चा काम करवाना था मनरेगा की धनराशि का व्यय मजदूरों द्वारा करवाया जाना था यही दिखाया गया है। परन्तु काम जेसीबी मशीन से खुदायी करवा के किया गया और मिट्टी को टैªक्टर ट्राली द्वारा पटवाकर उसे भरवाया गया लाखों के घालमेल की शिकायत जब सीडीओ से की गयी तब सीडीओ ने मामले की जांच जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक श्रीनिवास मिश्र को सौंपी उन्होने आरोपों को सही पाया अतएव माधौगंज थाने पर ग्राम प्रधान चोखेपुरवा के भजनलाल ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार के विरूद्ध धनराशि के गबन के आरोप में जेसीबी मशीन से खुदवायी करवाना ट्रैक्टर ट्राली द्वारा डलवाने का आरोप लगाकर सरकारी धन में हेराफेरी की एफआईआर दर्ज करवायी गयी थानाध्यक्ष बेगराज यादव ने बताया कि धारा 409, 420 आदि में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नवांगतुक जिलाधिकारी ने विभागों की समीक्षा विकास कार्यों पर जोर दिया

Posted on 04 April 2012 by admin

जनपद में आये नवांगतुक जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आज समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जो विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों को प्रमुखता से करने के लिए आहूत की गयी थी जिसमें अम्बेडकर ग्रामों के अधूरे कार्यों को पूरा करने का उन्होने निर्देश दिया उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री के 31प्रारूपों की समीक्षा करके उन्हें पूरा करने को कहा पी0डब्लू0डी0 अफसरों से अधूरे सम्पर्क मार्गों को मरम्मत कार्यो में शीघ्रता करने को कहा सी0सी0 कार्यों का निर्माण कराने का आदेश आर0ई0एस0 विभाग को दिया विद्युतीकरण के अधूरे कार्यों के विषय में विद्युत विभाग से जानकारी ली और उन्हें अविलम्ब पूरा करने को कहा। बेसिक शिक्षा विभाग में निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। सी0एच0सी0 और पी0एच0सी0 के हस्तान्तरण के लिए भी कहा इन्दिरा आवासों और मनरेगा की धांधली पर रोष जताकर चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ आनन्द द्विवेदी, एडीएम राकेश मिश्रा, पीडी श्रीनिवास मिश्र ने गेहूँ खरीद सम्बन्धी बैठक के विषय में भी जिलाधिकारी को जानकारी दी एग्रो, पीसीएफ, एसएफसी के अधिकारियों को भी अपने काम में पारदर्शिता लाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पिहानी हरदोई भण्डार अधीक्षक खाद्यान्न घोटाले में फंसे

Posted on 29 March 2012 by admin

हरदोई जनपद के पिहानी एफ0सी0आई0राज्य भण्डार गृह गोदाम में भारतीय खाद्य निगम का गेहूँ चावल में गड़बड़ी पर प्रबन्धक वरिष्ठ भण्डार अधीक्षक के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करवायी गयी गोदाम भण्डारण में गड़बड़ी की शिकायत पर जब जांच पड़ताल हुयी तो 6289बोरियां कम पायी गयी जिसमें 929बोरियां गेहूँ की 5360बोरियां चावल की शामिल हैं। जांच रिपोर्ट की पुष्टि के बाद मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबन्धक राजकुमार ने वरिष्ठ भण्डार अधीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा पर 77.35लाख रूपये का खाद्यान्न में गड़बड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवायी चार्ज सौंपने के बाद वरिष्ठ प्रबन्धक अधीक्षक को अवकाश पर चलता किया गया। ज्ञातव्य हो पिहानी के इटारा स्थित गोदाम पर राज्य भण्डार गृह में भारतीय खाद्य निगम का गेहूँ और चावल का स्टाक भण्डारित किया जाता है। इसी प्रकार एक वर्ष पूर्व भी 10हजार बोरियां कम पायी गयी थीं। शिकायत में अधिकारियों की गिनती पर 6289बेारियां फिर कम मिली जिससे हड़कम्प मचा और दिनेश चन्द्र मिश्रा से चार्ज लेकर सहायक गोदाम प्रभारी जगपाल को पूरा चार्ज दिया गया गेहूँ और चावल की कीमत 77,लाख 35हजार 453बतायी गई बीते दिनों एस0डी0एम0 शाहाबाद और सी0ओ0 ने भी जांच की थी जिसमें दो ट्रकों को सील कर दिया गया वह ट्रक अब भी थाने में खड़े हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in