हरदोई जनपद के पिहानी एफ0सी0आई0राज्य भण्डार गृह गोदाम में भारतीय खाद्य निगम का गेहूँ चावल में गड़बड़ी पर प्रबन्धक वरिष्ठ भण्डार अधीक्षक के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करवायी गयी गोदाम भण्डारण में गड़बड़ी की शिकायत पर जब जांच पड़ताल हुयी तो 6289बोरियां कम पायी गयी जिसमें 929बोरियां गेहूँ की 5360बोरियां चावल की शामिल हैं। जांच रिपोर्ट की पुष्टि के बाद मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबन्धक राजकुमार ने वरिष्ठ भण्डार अधीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा पर 77.35लाख रूपये का खाद्यान्न में गड़बड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवायी चार्ज सौंपने के बाद वरिष्ठ प्रबन्धक अधीक्षक को अवकाश पर चलता किया गया। ज्ञातव्य हो पिहानी के इटारा स्थित गोदाम पर राज्य भण्डार गृह में भारतीय खाद्य निगम का गेहूँ और चावल का स्टाक भण्डारित किया जाता है। इसी प्रकार एक वर्ष पूर्व भी 10हजार बोरियां कम पायी गयी थीं। शिकायत में अधिकारियों की गिनती पर 6289बेारियां फिर कम मिली जिससे हड़कम्प मचा और दिनेश चन्द्र मिश्रा से चार्ज लेकर सहायक गोदाम प्रभारी जगपाल को पूरा चार्ज दिया गया गेहूँ और चावल की कीमत 77,लाख 35हजार 453बतायी गई बीते दिनों एस0डी0एम0 शाहाबाद और सी0ओ0 ने भी जांच की थी जिसमें दो ट्रकों को सील कर दिया गया वह ट्रक अब भी थाने में खड़े हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com