हरदोई जनपद के साण्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0सैनी ने गुरूवार को लखनऊ प्रेस क्लब में जननी सुरक्षा योजना के तहत हुए अपने डियूटी क्षेत्र में बन्दरबांट का भण्डाफोड़ मीडिया के सन्मुख किया था उन्होने सीएमओ डा0तिवारी एनएचआरएम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार तथा विक्रमलाल की गड़बडि़यों की लिखित शिकायत को भी विभाग ने चुप्पी साध ली परन्तु डा0सैनी को अपना विरोधी अभियान पोल खोलो जारी रखा तो विभागीय कुछ लोगों ने मिलकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया 02अप्रैल को पीएचसी पर ताला डालकर इन लोगों ने हड़ताल शुरू कर दी तब सीएमओ ने डा0सैनी को जिला कारागार स्थानान्तरित कर दिया परन्तु उन्होने स्थानान्तरण पत्र नहीं लिया तो उनके निवास पर वह चस्पा किया गया बात यहीं पर नहीं रूकी विभागीय कर्मचारी कनिष्ठ लिपिक गया प्रसाद ने उनके विरूद्ध साण्डी थाने पर एफआईआर दर्ज करवायी कि डा0सैनी महत्वपूर्ण कागज लेकर फरार हो गये थानाध्यक्ष अशोक कुुमार ने कहा कि आरोपों की जाँच की जा रही है मामला गम्भीर है इसमें चूंकि मामला लखनऊ तक पहुँच चुका है। सीएमओ डा0तिवारी ने चिकित्सक असद अली राजेश कुमार और गयाप्रसाद का स्थानान्तरण करके आरोपों की जांच अपने स्तर से शुरू करवायी। क्या जांच का अधिकार उसी को व्यवस्था देती है जिस पर दोष लगा होता है?
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com