Posted on 25 May 2012 by admin
विद्यालयों में बच्चों की ड्रेस पर खर्च किए गए करोड़ों रूपयों की धनराशि का बेसिक शिक्षा विभाग हिसाब, एकत्रित न कर सका। धनराशि के विवरण की खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी मांगी गई थी लेकिन 19विकास खण्डों में नौ खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अभी तक सूचना नहीं भेजी है। जिले के 2544 प्राथमिक तथा 1020उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं व अनुसूचित जाति के बच्चों व गरीब परिवारों के छात्रों को ड्रेस बांटी गई थी। इस प्रकार के चार लाख 96हजार 450 बच्चों के लिए प्रति बच्चा दो सौ रूपए के हिसाब से नौ करोड़ 92लाख 90हजार रूपए की धनराशि भेजी गई थी।शुरूआत में भेजी गयी धनराशि से ड्रेस वितरण का कार्य पूरा हो गया। राज्य परियोजना निदेशालय से हिसाब मांगा गया तो सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ड्रेस वितरण के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई थी। मई में मांगी गई जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता बलवीर शास्त्री ने बताया कि अभी तक सुरसा, हरियावाँ, टंडि़यावाँ, बिलग्राम, माधौगंज, टोडरपुर, भरावन, सण्डीला और कछौना ब्लाक की जानकारी नहीं भेजी गयी गई है। धनराशि के बारे में जानकारी न देने से ड्रेस वितरण का हिसाब नहीं लग पा रहा है। कितने बच्चों को ड्रेस मिली और कितनों को नहीं इसकी भी जानकारी नहीं मिल रही है। हालांकि जिला समन्वयक ने बताया कि सारे मामले की सूचना बीएसए को दी जा रही है और जो खण्ड शिक्षा अधिकारी सूचना नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 May 2012 by admin
सुपरवाइजर व प्रांगणक घर घर जाकर परिवार के मुखिया के द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार जातिगणना का विवरण प्रस्तुत करेंगे। समस्त विवरण को पीसी टैबलेट में फीड किया जायेगा। जीआईसी एवं नगर पालिका के बारात घर में बुधवार को सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में लगे लेखपालों, चकबन्दी लेखपाल,नलकूप चालक, सींचपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका कर्मचारियों आदि को जनगणना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने यह बात कही। उन्होने कहा कि पीसी टैबलेट पर जानकारियां सही तरीके से भरी जाए इसको लेकर सभी सुपरवाइजरों एवं प्रगणकों के साथ एक आईटीआई का एक प्रशिक्षित व्यक्ति भी रखा जाएगा जो सारा विवरण पीसी पर फीड करेगा। उन्होने कहा कि जनगणना के समय परिवार के मुखिया के अलावा उसके प्रत्येक व्यक्ति का नाम आवास, आर्थिक आय सहित जनगणना पुस्तक में दी गई जानकारियों के आधार पर जनगणना कार्य भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं गुणवत्ता परक करें कहा कि जनगणना का कार्य एक जून से 30जून तक पूर्ण करना है बताया गया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में नगर पालिका बारात घर में 17सुपरवाइजर तथा 98प्रगणकों और जी0आई0सी0 में 76सुपरवाइजरों एवं 448 प्रगणकों को 11 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 May 2012 by admin
सवायजपुर तहसील क्षेत्र में आय, जाति, निवास के फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर ग्रामीणों को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसे गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम द्वारा जांच के निर्देश देने के बाद तहसीलदार ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है। मामला तहसील के माल बाबू कार्यालय का है। विगत सप्ताह एक व्यक्ति अपनी पुत्री के विवाह के लिए अनुदान पत्रावली जमा करने आया जब लिपिक विजय ने पत्रावली पर एसडीएम व तहसीलदार के हस्ताक्षर व सील भिन्न पाई तो उसने उस व्यक्ति से पूंछतांछ की, जिस पर व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू निवासी बाजपुर नकटौरा थाना लोनार बताया। व्यक्ति के अनुसार उसकी पुत्री रिहानी की शादी 25मई को है। शादी अनुदान के प्रमाण-पत्र उसने अपने गांव के ही रिटायर्ड लेखपाल को बनवाने को दिए थे। प्रमाण पत्रों पर जाति प्रमाण पत्र संख्या 293113228856 दिनांक 09.12.2011 को जारी तथा आय 18हजार इसी तिथि को जारी दिखाई गई। वहीं निवास प्रमाण-पत्र पर फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित न होने के बाद एसडीएम की गोल सील व फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण-पत्र बना दिए गए। मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्कालीन एसडीएम रवीन्द्र पाल सिंह ने जांच के निर्देश तहसीलदार रामनरायन को दिए। तहसीलदार ने इस बावत दो लोगों को नोटिस जारी किया है, वही नवागंतुक एसडीएम सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 May 2012 by admin
सवायजपुर तहसील सीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 14 विभागों के कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर एसडीएम ने कार्यवाही की संस्तुति की है, जबकि कृषि निवेश की चेकों में हेरफेर की शिकायत पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया गया है। सवायजपुर तहसील में हुए तहसील दिवस में एसडीएम सत्यप्रकाश शर्मा के तेवर तल्ख नजर आए। तहसील दिवस से पुलिस सहित कई विभागों के कई कर्मियों का गायब रहना उन्हें नागवार गुजरा और 14विभागों के कर्मियों पर कार्यवाही की संस्तुति करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। ज्ञात हो कि कर्मियों के उपस्थित न होने से फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण न हो सका। एसडीएम के अनुसार तहसील दिवस से सीओ, हरपालपुर, डिप्टी सीएमओ, गन्ना निरीक्षक, सीडीपीओ बावन, सहायक अभियन्ता आरईएस, एई विद्युत, एई पीडब्लूडी, जेई लघु सिंचाई, एसओ साण्डी व पचदेवरा, सहायक विकास अधिकारी कृषि समेत 14 विभागों के कर्मचारी गैरहाजिर थे। एसडीएम ने सभी पर कार्यवाही को पत्र भेजा है। सतौथा में तैनात लेखपाल राजेश प्रकाश द्वारा बाढ़ राहत में कृषि निवेश की सूची में गड़बड़ी व वितरण में अनियमितता की शिकायत आने पर एसडीएम ने उन्हें निलम्बित कर दिया है। ज्ञात हो कि तहसील दिवस में कुल 59 शिकायतें आई। इनमें राजस्व की 38, पुलिस की 11, विकास विभाग की पांच, पूर्ति विभाग की पांच, विद्युत विभाग की एक तथा पीडब्लूडी की एक शिकायत आई, जिसमें से मात्र एक का मौके पर निस्तारण किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2012 by admin
हरदोई जनपद के जिलाधिकारी अजय शुक्ला ने विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में बैठक करके अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि शासन के आदेश के मुताबिक डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना प्रारम्भ की गयी है आप सभी लोग उसका सर्वे कराकर कार्य योजना 20जून तक बना लें वहीं पर उन्होने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी स्वरूप कहा कि जिले के जर्जर मार्गों की मरम्मत का कार्य उसके लिए धनराशि की माँग बतायें पूरी की जाय। बीज की उपलब्धता 25मई तक सुनिश्चित करें किसानों के फार्म यदि भर चुके हैं तो जून तक के0सी0सी0 जारी कर दी जाय। विभागीय सर्वे कराकर क्रेडिट कार्ड फार्म भी भरवाये जायें जिले के सभी अधिकारी जनता की फरियाद 10 से 12 के बीच कार्यालय में बैठकर सुने बिजली विभाग को बिजली चोरी रोंकने उपभोक्ता की सही बिलिंग सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया। यह सभी आदेश जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तयशुदा कार्यक्रम के अन्तर्गत करने की ताकीद भी दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 May 2012 by admin
हरदोई जनपद में आये प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री अरविन्द सिंह गोप जिला प्रशासन के अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाकर चले गये सरकार की अल्प समय में कोई कार्य योजना अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पायी परन्तु योजनाओं का अमलीजामा प्रदान करने की नसीहत जरूर जिला प्रशासन को दे गये। मन्त्री जी के स्वागत सत्कार में प्रशासन द्वारा कोई कमी नहीं रखी गयी बेकार खाली समय काट रहे प्रशासनिक अधिकारियों को कायदा कानून की नसीहत मन्त्री महोदय ने जरूर दे दी। मन्त्री जी भरावन ब्लाक के अटवा कनौरा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे तभी मन्त्री जी से सुबह हरदोई आये और लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर बैठक कर ली।सरकारी योजनाओं की समस्त जानकारी प्राप्त की वहाँ पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी सहित ग्राम्य विकास विभाग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे प्रशसन को उन्होने नहर कुलावों की साफ सफाई का फरमान जल निगम द्वारा खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत सण्डीला को दो शिफ्टों में बिजली की सप्लाई विकलांग लाभार्थी जाब कार्डधारक मनरेगा मजदूर को काम देने की हिदायत उनके आदेश में सब शामिल रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2012 by admin
हरदोई जिला प्रशासन से मिली सूचनाओं के अनुसार जनपद को निकाय चुनाव करवाने के लिए पूरे जनपद के नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव हेतु जिले को 20जोनों में बांटा जायेगा इस प्रकार से नगर पालिका के लिए दो जोन तथा नगर पंचायतों के लिए एक जोन की व्यवस्था रखी गयी है। इसी तरह नगर पंचायत के लिए एक-एक सेक्टर की व्यवस्था रहेगी जबकि नगर पंचायत हेतु बूथ के हिसाब से सेक्टर बनाये जायेंगे प्रशासन की तैयारी का ब्यौरा जो प्राप्त हुआ है उसके अनुरूप 45सेक्टर बनायेजायेंगे नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी का खाका तैयार कर चुका है। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायत की व्यवस्था हेतु आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 की टीमें तैयार कर दी गयी हैं जो पूरे जनपद में घूम-घूमकर तैयारियों की समीक्षा करने में लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने भी सेलों का गठन करके अपनी जरूरत को पूरा करने में पीछे नहीं है। हालांकि सबको अन्तिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है परन्तु सूत्रों के मुताबिक 20जोन 45सेक्टर बनाने की कवायद की जा रही है। इस प्रकार हरदोई नगर पालिका में 7, सण्डीला में 5, बिलग्राम में 4, साण्डी मल्लावा में 5, शाहाबाद, पिहानी 5-5 सेक्टर बनाये जाने की सूचना मिली है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ यादव के अनुसार लिस्ट का फाइनल टच का कार्य अतिशीघ्र कर लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 May 2012 by admin
जनपद में भारतीय किसान युनियन के बैनर तले प्रदर्शन पर आमादा किसान पहले सड़क मार्ग में प्रदर्शन के बाद जनपद की कचहरी के अधिकारियों के कार्यालयों को घेरकर धरना प्रदर्शन वार्ता का दौर जब अन्तिम चरण में था जिसका हल निकलने के करीब लगभग था तभी शुक्रवार की शाम मण्डी परिषद मे कछौना के ग्राम डिबियापुर टिकारी गांव के किसान हरजीत सिंह पुत्र हरगोपाल सिंह जब अपने गेहूँ से लदी ट्राली लेकर आये और निर्धारित शुल्क पर जमा करने के लिए लाइन में खड़े थे तभी 10-12 की संख्या मे लोगों ने उन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया बाइक सवार दो युवकों ने मारपीट शामिल हो गये और उन पर असलहे तानकर धमकी भरे शब्दों में बोले ट्राली लेकर भागो नहीं तो सबको भून देंगे गेहूँ का समर्थन मूल्यकिसी भी कीमत पर किसी को नहीं दिया जायेगा।यह धमकी देकर वह सभी चले गये जिला प्रशासन पुलिस एवं पी0ए0सी0 की सहायता से स्थिति को नियन्त्रण करने में लगा है परन्तु इस घटना उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं कोतवाली इन्चार्ज युवकों की तलाशी की बात जरूर कर रहे हैं पर किसान भी आर-पार की लड़ाई करना चाहता है। लखनऊ सरकुलर रोड से कचहरी तक ट्रैक्टर ट्राली और ट्रको की लम्बी लाइनें देखी जा सकती हैं जो सभी कतारबद्ध एक लाइन से खड़े हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 May 2012 by admin
हरदोई जनपद के गेहूँ केन्द्रों पर खरीदे गये गेहूँ को भरने के लिये बोरे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं यहाँ तक कि दो दिन पूर्व हुई हल्की बारिश से तमाम गेहूँ पिहानी क्षेत्र के केन्द्रों पर भीग गया। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर मण्डी कमीशन एजेण्ट अपने बैनर न लगाकर यूँ ही किसान का गेहूँ खरीद रहे हैं प्रशासन ने फौरी सहायता पर बोरे उपलब्ध करवाये लेकिन लापरवाही की हद तब पार हो चुकी कि वह बोरे गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ही नहीं पहुँचे गेहूँ की खरीद जोरों पर परन्तु किसान तब भी परेशान है क्योंकि कमीशन का खेल जारी है कुछ पर तो दलाल सक्रिय हैं व्यापारी के बिचैलिये किसानों के सम्पर्क में रहते हैं उनका काम चुटकी बजाते हो जाता मजबूरन किसान फिर उन्हीं की शरण जाकर उनका खास बनकर अपना काम निकालता है उदाहरण के तौर पर हरदोई गल्ला मण्डी टोकन संख्या 23/25622 दिनांक 11 मई 2012 बावन ब्लाक के किसान रामशंकर सिंह ने परेशान होकर बताया कि दो दिन बीत जाने पर भी गेहूँ हम नहीं बेंच पाये हमको बोरों की कमी बताई जा रही है। 13 क्रय केन्द्रों पर केवल कल शनिवार को गेहूँ से भरी गांट दिखाई पड़ी जबकि 23 कमीशन एजेण्ट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई मूल्य 1285का बैनर कहीं पर लगा नहीं दिखाई दे रहा जबकि जिलाधिकारी का इस बावत सख्त निर्देश जारी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 May 2012 by admin
हरदोई जनपद में ममता एवं यूरेटियन परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एक्शन फार बूमेन एण्ड रूरल डेवलेपमेण्ट एवं एवार्ड संस्था के सहयोग से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में युवाओं की शादी युवाओं की आयु में वृद्धि होने पर उनके यौन, प्रजनन, स्वास्थ्य में सुधार में चर्चा करके जानकारी दी गयी एवार्ड संस्था के निदेशक उमेश चन्द्र पाण्डेय प्रतिभागियों को बताया बाल विवाह हमारे समाज में एक बहुत बड़ी संख्या में अभिशाप है। परन्तु इसकी जड़े बहुत गहरी हो चुकी हैं ममता संस्था दिल्ली से आये डाक्टर पी0के0गोस्वामी एक प्रश्नावली भरवाकर प्रशिक्षण कार्य शुरू करवाया उन्दोला डब्लू0एच0ओ0 के मानक के अनुसार किशोरावस्था की सीमा 10वर्ष से 19 वर्ष मानी जाती है कार्यक्रम अधिकारी अपंग उलोगा युवा मैत्री, स्वास्थ्य सेवा पर उन्होने प्रकाश डाला यौनजनित प्रजनन एच0आई0वी0, स्वास्थ्य सेवा के सम्बन्ध में उन्होने विस्तार से बगैर संकोच के जानकारियां दी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एस0के0तिवारी ने यह आश्वासन दिया कि हम हरदोई जनपद में युवाओं के लिए एक अलग माडल स्वास्थ्य सेवा शुरू करवायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com