Posted on 06 July 2012 by admin
हरदोई परिषदीय विद्यालयों में सुरूचिपूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षण कार्य देने के लिए प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों तथा शिक्षा मित्रों को 1.50लाख विभाग को भेजा गया है शिक्षक अनुदान निधि के नाम पर भेजी जाने वाली धनराशि सभी शिक्षकों के बैंक खातों में सीधे भेजी जायेगी जो यह धनराशि शिक्षक अनुदान के नाम पर प्रतिवर्ष भेजी जाती है इसमंे 500रूपये प्रति शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षा मित्र के नाम से दी जाती है जिसमें बच्चों की पेन्टिंग इमला, अक्षर ज्ञान आदि पर शिक्षक अपने अनुरूप खर्च कर सकता है। राज्य परियोजना निदेशालय की तरफ से सभी जिलों को भेजी जाने वाली यह धनराशि 24करोड़ 40लाख बीस हजार रूपये भेजी जाती है जिसमें हरदोई जनपद को 1.50लाख रूपये दिये गये हैं। 19विकास खण्डों तथा नगर क्षेत्र के 2833प्राथमिक विद्यालय के स्कूलों के 3787शिक्षक 4416शिक्षिका एवं शिक्षा मित्र 1025 उच्च प्राथमिक विद्यालयम ेमें 2609 शिक्षिकाओं को यह भेजा गया है। यह धनराशि 20जुलाई तक सभी के खातों में पहुंच जायेगी राज्य परियोजना निदेशालय ने 31जुलाई तक सभी खण्डशिक्षाधिकारिओं से प्रति हस्ताक्षरित उपभोग प्रमाण-पत्र की बी0एस0ए0 के पास और 31अगस्त को राज्य परियोजना कार्यालय को भेजने को कहा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 July 2012 by admin
सुरसा थाना क्षेत्र का सथरी नामक गांव निवासी बाबूराम अपने भरे पूरे परिवार के साथ रह रहा था चार पुत्रों में मंझिले पुत्र मनोज की शादी हंसी खुशी इसी 26जून को यानि पाँच दिन पहले हुई थी पत्नी को मिले जेवरों की माँग जब पुत्र ने की तो पिता और पुत्र में झगड़ा होने लगा। पिता जेवर देना नहीं चाहते थे उनका कहना था कि हमारे जीते जी बंटवारा नहीं होगा। झगड़ा इतना बढ़ा तभी क्रोध में आकर बाबूराम ने चाकू उठा लिया और गर्दन पर तड़ातड़ वार करता हुआ चला गया पुत्र मनोज की मौत हो गयी यह खबर आग की तरह गाँव में फैली पिता के हांथो पुत्र की मौत सूचना प्राप्त होते ही एस0ओ0 उत्तम सिंह ने पहुँचकर पिता बाबूराम को गिरफ्तार किया एवं उसे जेल भेजने की कवायद शुरू की मनोज की हत्या की खबर उसकी ससुराल पहुंची ससुराल पक्ष से लोग आये दामाद की हत्या पुत्री मंशा का विधवा होना उन्हें विचलित करता रहा पति का शव देखते ही नवविवाहिता पत्नी तुरन्त अचेत हो गयी गाँव वाले कह रहे थे यहु का भयो अइसो तो कबहूँ नाइ भओ दूसरी घटना में माधौगंज थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी राजकिशोर गुप्ता (45) नगर में आवास बनाकर किराये की दुकान चला रहे थे उनके घर को जाने वाली बिजली का केबिल कटा हुआ था और टीनशेड को टच कर रहा था उनका बेटा अंकित पानी भरने के लिए टुल्लू पम्प लगा रहा था और गलती से उसने पाइप पकड लिया जो तुरन्त करेन्ट की चपेट में आ गया पिता राजकिशोर यह देखकर पुत्र को अलग करने की कोशिश करने लगे पिता तो चिपक गये परन्तु छूट गया बाबा उन्हें बचाने आये उनको भी राजकिशोर ने धक्का दे दिया परिजनों ने तुरन्त लाइन बन्द की तब तक राजकिशोर की मृत्यु हो चुकी थी अंकित को अस्पताल ले जाया गया पिता की अन्तिम यात्रा की तैयारी शुरू हुई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
जिले में भले ही मानसून ने दस्तक नहीं दी है। लेकिन संक्रामक रोंगों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जून में अब तक संक्रामक रोंगों से पीडि़त 87मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होते ही जनपद में सक्रामक रोग फैलने शुरू हो गए। आए दिन जिला अस्पताल में डायरिया, उल्टी, पेटदर्द और बुखार से पीडि़त मरीजों का तांता लगा रहता है। इसके अलावा ओपीडी में भी सैंकड़ों मरीज डाक्टरों के कक्ष के सामने लाइन लगाए देखे जा सकते हैं। इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अमरजीत सिंह अजमानी ने बताया कि संक्रामक रोग अधिकतर दूषित भोजन और पानी से फैलता है। इसके लिए साफ और उबला हुआ पानी पीना चाहिए। हमेशा ताजा भोजन करना चाहिए और भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने चाहिए। यदि पानी खराब है तो उसमें क्लोरीन की गोली डालकर प्रयोग में लाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 24 June 2012 by admin
विद्युत विभाग की आनलाइन बिलिंग सेवा उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बन गई है। हालत यह है कि दिन भर जमा काउन्टर पर लाइन लगाने के बाद भी बिल नहीं जमा हो पा रहे हैं। बतातें चलें कि शहर में विद्युत विभाग ने आन लाइन बिलिंग सिस्टम लागू किया है। इसके तहत शहर के समस्त विद्युत विभाग ने आन लाइन बिलिंग सिस्टम लागू किया है। इसके तहत शहर के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के बिल कार्यालय स्थित दो काउंटरो पर जमा हो रहे हैं। इसके पूर्व उपभोक्ता नगर के विभिन्न हिस्सों में लगने वाले विद्युत वसूली शिविर में आराम से जमा कर देते थे। जून में आनलाइन बिलिंग सेवा शुरू होने से उपभोक्ताओं के बिलों में मार्च का बकाया भी लग कर आ रहा है, जबकि उपभोक्ताओं की ओर से मार्च का बिल जमा किया जा चुका है। अतिरिक्त बिल लग कर आए बिल को संशोधित कराने के लिए उपभोक्ताओं को अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा आए दिन सर्वर फेल होने के कारण उपभोक्ताओं को कई-कई घण्टे बिल जमा करने के लिए इंतजार करना पड़ता है।ं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 June 2012 by admin
हरदोई जनपद में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में ही नहीं कहीं-कहीं यहाँ पर इससे ज्यादा अन्धकार के साथ अराजकता का माहौल कुशासन से जनता त्रस्त हो उठी है उत्तर प्रदेश शासन ने बिजली समस्या को दूर करने के बजाय बाजारों को बन्द करके तुगलकी फरमान जारी कर दिया जिससे लोग घरों में कैद हो जायें और चिन्तन करें भाजपा इस तुगलकी फरमान जमकर विरोध करेगी प्रदेश ही नहीं केन्द्र की यूपीए सरकार ने बगैर सोंचे समझे सलाह मशविरा के बिना राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा कर दी इसलिये राज्य सत्तारूढ़ दल के खिलाफ राजग अपना प्रत्याशी जरूर उतारेगा। हरदोई जनपद के निकाय चुनाव की तैयारी एवं उसका जायजा लेने अवलोकन करने हेतु भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरदोई आये और यहाँ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके बाद में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्होने कहा कि उ0प्र0शासन ने अपने घोषणा पत्र में कही गयी बातों पर कहीं खरी नहीं उतर रही है। गाँवों की बातें तो छोंड़ दीजिये शहरों की बिजली भी गायब है विद्युत प्रबन्धन के बजाय नित नये तुगलकी फरमान व्यापारियों को सुनाये जा रहे हैं एवं सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग हो रहा है इस पर तत्काल अंकुश नहीं लगाया जायेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, हरदोई पालिका प्रत्याशी सुधा मिश्रा, अखिलेश पाठक, अनोज मिश्र आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 20 June 2012 by admin
हरदोई जनपद का मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड हरदोई के निवासियों के लिये सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है बिजली विभाग की आनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से सोमवार को यहाँ का सर्वर डाउन हो जाने से घण्टों लाइन लगने पर भी उपभोक्ता बिजली बिल को जमा किये बगैर घर को वापस हो गये। जब उन्होने सुना कि सर्वर डाउन है सर्वर डाउन होने से लाइन में लगे लोग कह रहे थे कि हमें फायदा तो कम हुआ नुकसान ज्यादा हो रहा है बिलों की गड़बड़ी आम बात हो गयी उपभोक्ता कहता है हमारी जेब पर डाका पड़ रहा। तकनीकी समस्या सुनकर उपभोक्ता और परेशान हो गया नौकरी पेशा लोगों के लिए बिजली बिल एवं डियूटी दोनों से दो चार होना पड़ रहा है। इस श्रेणी के लोगों ने जब अधिकारियों से आपत्ति जताई अपनी फरियाद की परन्तु अधिकारी भी कोई विकल्प न बता पाये। दूसरे दिन लाइन में लगने के लिए उपभोक्ता को आना ही पड़ेगा नहीं तो बिजली जमा किये बगैर बैरंग घर पर बैठे रहें। अधिशाषी अभियन्ता अहिरवार कह रहे हैं कि यह सुविधा प्रक्रिया का हिस्सा है तकनीकी खराबी हो गई यदि यह प्रक्रिया प्रतिदिन की बाधक बनेगी तो लखनऊ के अधिकारियों से बात करके इसे सुलझाया जायेगा।
घने जा सके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 May 2012 by admin
जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार शुक्ला ने नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन 2012 हेतु अधिसूचना 25मई 2012 को जारी कर दी है और जनपद में नगर पालिका परिषदध्नगर पंचायत के अध्यक्षध्सदस्य पदों हेतु मतदान दिनांक 27 जून 2012 को तथा मतगणना दिनांक 7जुलाई 2012 को होगी। उन्होने कहा है कि इस अवसर असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी करने तथा शांति भंग करने की पूरी सम्भावना हैए इसलिये जनपद में पूर्ण शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद की सीमा के अन्तर्गत आज दिनांक 26 मई 2012 से 12जुलाई 2012 तक तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि धारा 144 लागू होने के दौरान कोई भी व्यक्ति बन्दूकए पिस्तौलए रिवाल्वर तथा रायफल आदि एवं नुकीले शस्त्र जैसे बल्लमए भालाए तलवारए छूरीए बरछीए गुप्ती और लाठी डण्डा आदि लेकर नहीं चलेंगे तथा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं होंगे। श्री शुक्ला ने कहा है कि चुनाव के दौरान किसी क्षेत्रमें प्रत्याशियों द्वारा बिना सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी की अनुमति के वाहनए जुलूसए सभा आदि का आयोजन न करें तथा चुनाव के दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बैनरए पोस्टरए पम्पलेट नहीं लगायेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करते समयए नाम वापस लेते समय तथा चुनाव चिन्ह आबंटन के समय कोई भी प्रत्याशी जुलूस लेकन निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए किसी की व्यक्तिगत भूमिए आवासए अहाते आदि पर बिना अनुमति झण्डाए एवं झण्डिया नहीं लगायेंगे और किसी भी व्यक्तिगत परिसरध्सार्वजनिक परिसर आदि पर वाल राइटिंग नहीं करायेंगे तथा कटआउटए होर्डिंग्स तथा बैनर आदि नहीं लगायेगें। उन्होने कहा है कि निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता आदि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेश आचार संहिता के निर्देशों का पालन कड़ाई से करें अन्यथा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 May 2012 by admin
नगर निकाय चुनावों की घोषणा होते ही चुनाव सम्बन्धी कार्यों में तेजी आ गई है। शनिवार को जिलाधिकारीने सभी निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित बैठक में बोलते हुए जिलाधिकारी अजय कुमारशुक्ला ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के झण्डा, बैनर पोस्टर आदि नहीं लगाएगा। इसके अलावा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर, वाहन आदि का प्रयोग भी नहीं करेगा। इससे इतर रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा करने के लिए भी प्रतयाशियों को पूर्व में ही अनुमति लेनी होगी। उपरोक्त सभी कार्यों के लिए सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारी अनुमति प्रदान करेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, ने कहा कि मतपत्र, मतपेटी, वाहन, प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम आदि के प्रभारी बनाये जा चुके हैं। नगर पालिका परिषदों के क्षेत्र अन्तर्गत पहले से ही होर्डिंग और बैनर लगे हुए हैं उन्हें उतरवा दिया जाये। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राकेश शंकर ने कहा कि सभी लोग भयमुक्त होकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। जिले में पर्याप्त पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने की बात भी उन्होने कही। बैठक में सीडीओ आनन्द कुमार द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट बद्रीनाथ सिंह के अलावा बड़ी संख्या में निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 May 2012 by admin
शनिवार को लगभग 2दर्जन से अधिक बेरोजगार युवक कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होने आरोप लगाया कि रोजगार मेला में शामिल किए जाने के नाम पर सेवायोजन कार्यालय में धन उगाही की जा रही है। बेरोजगार युवकों ने सिटी मजिस्ट्रेट बद्री नाथ सिंह को दिए गए ज्ञापन में कहा कि निजी कम्पनियां अपनी श्रम सम्बन्धी जरूरत को पूरा करने के लिए समय-समय पर रोजगार मेला काआयोजन करती हैं। इस प्रकार के मेले जिला सेवायोजन कार्यालय में लगाए जाते हैं इस बार 28मई को रोजगार मेला का आयोजन एक वाहन निर्माता कम्पनी कर रही है। इस रोजगार मेला में रोजगार पाने के इच्छुक बेरोजगारों के आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय में जमा किये जा रहे हैं। शनिवार को सेवायोजन कार्यालय पहुंचे बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि उनसे आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराने के बदले 100रूपये प्रति व्यक्ति की वसूली की जा रही है। मोहम्मद तालिब, इमरान सागरी, इन्द्रपाल सिंह, अखिलेश कुमार, कादिर अली, असद खाँ और अभय प्रताप ने आरोप लगाया कि रूपये लेने वालों में कार्यालय के लिपिक भी शामिल हैं। बेरोजगारों न सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की कि उनको रोजगार सम्बन्धी आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए। इसे लेकर जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश कुमार अवस्थी ने कहा कि आवेदन पत्रों का वितरण निशुल्क किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 May 2012 by admin
जिले में शिक्षा विभाग में हो रही धांधली के कई प्रकाश अभी तक सामने आये परन्तु केवल कार्यवाही और जांच का आश्वासन देकर अधिकारी अपने आप को समेट लेते हैं परन्तु हकीकत को सभी जानते हैं हमारे संवाददाता को कुछ शिक्षकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वेतन में धांधली, निर्माण कार्य में धांधली, ट्रान्सफर में सभी में यहाँ के अधिकारी से लेकर बाबू तक शामिल हैं अभी कुछ दिन पहले एक शिक्षक नेता ने लाखों रूपये का घोटाला निर्माण कार्य में किया परन्तु सब ऐसे ही चलेगा कुछ अधिकारी बाहर से डियूटी आकर करते हैं वह लोग पूर्ण रूप से बंदरबाट में शामिल रहते हैं मसीत में तैनात एक परिषदीय शिक्षक के बारे में बतायागया कि वह विगत 13-14वर्षों से तैनात हैं परन्तु उनका चयन किस प्रकार हुआ और उन्होने किस जाति का प्रमाण-पत्र दाखिल करकेसरकार को चूना लगा रही है। इसी प्रकार जनपद के कई स्कूलों में बिना डियूटी के वेतन पा रही शिक्षिका एवं शिक्षक अधिकारियों के संरक्षण में खूब फल फूल रहे हैं जिसमें बाबू से लेकर शिक्षक नेता अधिकारियों की मिली भगत से सरकार व प्रशासन के आँखों में धूल झोंक रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com