जिले में शिक्षा विभाग में हो रही धांधली के कई प्रकाश अभी तक सामने आये परन्तु केवल कार्यवाही और जांच का आश्वासन देकर अधिकारी अपने आप को समेट लेते हैं परन्तु हकीकत को सभी जानते हैं हमारे संवाददाता को कुछ शिक्षकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि वेतन में धांधली, निर्माण कार्य में धांधली, ट्रान्सफर में सभी में यहाँ के अधिकारी से लेकर बाबू तक शामिल हैं अभी कुछ दिन पहले एक शिक्षक नेता ने लाखों रूपये का घोटाला निर्माण कार्य में किया परन्तु सब ऐसे ही चलेगा कुछ अधिकारी बाहर से डियूटी आकर करते हैं वह लोग पूर्ण रूप से बंदरबाट में शामिल रहते हैं मसीत में तैनात एक परिषदीय शिक्षक के बारे में बतायागया कि वह विगत 13-14वर्षों से तैनात हैं परन्तु उनका चयन किस प्रकार हुआ और उन्होने किस जाति का प्रमाण-पत्र दाखिल करकेसरकार को चूना लगा रही है। इसी प्रकार जनपद के कई स्कूलों में बिना डियूटी के वेतन पा रही शिक्षिका एवं शिक्षक अधिकारियों के संरक्षण में खूब फल फूल रहे हैं जिसमें बाबू से लेकर शिक्षक नेता अधिकारियों की मिली भगत से सरकार व प्रशासन के आँखों में धूल झोंक रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com