Archive | हरदोई

महिला के जलकर मरने पर उसके पति पर हत्या का आरोप

Posted on 01 January 2013 by admin

सांडी थाना क्षे़त्र के चचरापुर निवासी (24) वर्षीय सीता पत्नी देवेन्द्र ने रविवार की शांम को घर के अन्दर मिट्टी का तेल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया। तब परिजनों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब पति का बराबर यह कथन रहा कि यह आग खाने बनाते समय लग गई थी। लेकिन सीतादेवी की अस्पताल मंे मौत के बाद वह कहीं खिसक गया। मृतका सीता देवी के भाई दौलतपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी पांच वर्ष पूर्व की थी। उसका पति देवेन्द्र कुछ करता भी नहीं था। बात-बात पर बहन को शराब पीकर मारापीटा करता था। वह शराब का आदी था कभी-कभी बहन को खाना भी नहीं देता था। हमारी बहन को उसने जलाकर मार डाला। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मानक पूरा करो तभी चलेगीं निजी स्कूल की बसे: डीआईओएस

Posted on 01 January 2013 by admin

स्कूलों में चलने वाली बसों को परिवहन विभाग ने जो मानक निर्धारित करके रखे हैं। उनसे अब स्कूल की बसें बगैर मानक पूरा किए नहीं चल पाएंगी। परिवहन आयुक्त के पत्र का हवाला देकर जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी यादव द्वारा सभी विद्यालयों को दिशा-निर्देश देकर ज्ञात करवाया हैं। जिसमें शिक्षण संस्था के नाम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। अनुबंधित बसों में आगे पीछे अनुबंधित होना फिर आॅन ड्यूटी लिखना भी जरूरी है। कोई भी स्कूल की बस अन्य सवारी नहीं ले जा सकेगा। बस में अगर स्कूल का नाम, फोन नम्बर लिखा होना भी जरूरी है। इसके अतिरिक्त बच्चों की सूची उनका नाम पता एवं कक्षा ब्लड़ गु्रप का चार्ट भी लिखा जाना चाहिए। स्कूल बस की अधिकतम आयु 15 वर्ष बस के चालक के अलावा महिला और एक पुरूष की तैनाती की जाए। मानक प्रमाण पत्र परिवहन विभाग से प्राप्त करके उसकी छायाप्रति कार्यालय में रखी जाए। किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य मानी जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इंदिरार आवासों का निर्माण हर हाल मंे पांच जनवरी तक प्रारम्भ कर दें: सीडीओ

Posted on 30 December 2012 by admin

हरदोई के विकास भवन के सभागार मेें खण्ड विकास अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने कहा कि इंदिरा आवासांें का निर्माण, कार्य हर हाल मंे पांच जनवरी से 13 जनवरी तक शुरू करवा दिया जाए। अगर लाभार्थी ऐसा नहीं कर पाया तो उससे धनराशि वसूल कर ली जाए। जनवरी का महीना एसजीएसवाई के रूप में मनाया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य मार्च तक हमें पूरा कर लेना है। उन्होने आगे कहा कि लक्ष्य के अन्र्तगत डेरी, पशुपालन, समूहों का गठन, मनरेगा के जाबकार्ड, खातों द्वारा बैकंो में खोलकर जो बैंक अधिकारी आानाकानी करे उनकी शिकायत करके बताएं। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि 24 जनवरी से 31 जनवरी तक सभी विकास खण्डों में एसजीएसवाई कैम्प का आयोजन किया जाए। बैठक मे ंपरियोजना निदेशक शंकर लाल त्रिपाठी सहित जनपद के सभी बीडीओ मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाशिंग लाइन पर रेल इंजन डिब्बों से टकराया मच गई अफरा-तफरी

Posted on 30 December 2012 by admin

लखनऊ मार्ग पर स्थित बालामऊ रेलवे स्टेशन पर तीन पैसेंजर डिब्बों लेने जब संटिंग इंजन गया तो इंजन में खड़ी तीन बोगियांे को इतनी जोर से टक्कर मारी कि जिससे सीतापुर जाने वाली बोगियां क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे इंजन को भी टक्कर इतनी जोर से लगी उससे भी नुकसान पहुंचा। इस तरह से हरदोई लखनऊ कानपुर सीतापुर आने-जाने वाली गाडि़यां प्रभावित हुई। लखनऊ-कानपुर सीतापुर होकर वाराणसी तक जाने वाली एलबीएम पैसेंजर ट्रेन को वाशिंग लाइन पर खड़ी कर दिया जाता है। फिर सुबह उनकी रवानगी होती है। सेंटिग इंजन धीरे से जोड़ने के बजाय उन्हंे टक्कर मार दी। जिससे सीतापुर का कोच संख्या 16104 की कपलिंग टूट गई। सुबह टडके ही रेल अधिकारियों ने किसी प्रकार इंजर से कोच को हटाया। फिर 10 बजे तक सभी को यथा स्थान खड़ा कर पाए। यह गाडि़यां चार घंटे विलम्ब से उस दिन रवाना हो पाई। जब स्टेशन अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो उनके कक्ष मंे ताला लटकता पाया गया। मौजूदा स्टेशन मास्टर एएच सिद्दीकी ने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से मना कर दिया। देर रात दोबारा पूंछे जाने पर उन्होने कहा कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एफडीआई के मामले पर सपा द्वारा विरोध दर्ज करवाया गया

Posted on 16 December 2012 by admin

नरेष अग्र्रवाल सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेष अग्रवाल का कहना है कि एफडीआई के मसले पर हमारी सपा पार्टी की तरफ से पूरा विरोध दर्ज करवाया गया इसके अतिरिक्त प्रोमोषन में आरक्षण पर भी हमारा विरोध जारी रहेगा। सपा द्वारा हमेषा ही जनहित से जुडे़ मुदों को बड़ी जोर से उठाया गया इन पर कभी समझौता किया नही जाएगा। परन्तु केन्द्र सरकार को गिराने या कमजोर करना हमारा मकसद नही होगा। वह अपने निवास पर पत्रकारों सें रूबरू थे और पत्रकारों के  प्रष्नों का उत्तर बारीकी से दे रहे थे। उन्होने वार्ता को जारी रखते हुए कहा कि लेवी चावल खरीद के मामले पर कहा कि राईस मिल पर भेदभाव किया जा रहा है। हमारे जनपद का चावल रिजेक्ट करके अन्य जगहों का खरीदा जा रहा। उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। अतिक्रमण पर आए व्यापारियों की बातें सुनकर अन्याय न होने देने की बात कही सांसद द्वारा यह आष्वासन मिलने पर कि आप लोग अपना कारोबार देखे अन्याय नही होगा। व्यापारी सन्तुष्ट होकर गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई जिले के शहीदों ने भारत देष का गौरव बढ़ाया

Posted on 09 December 2012 by admin

गांधी भवन में पूर्व सैनिकों का पुर्नमिलन समारोह का उद्घाटन मध्य यूपी सब ऐरिया जनरल सुरेष गुप्ता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वल्लित करके वीर शहीदों को नमन करके उन्होने कहा कि इस जिले की आन-बान शान के प्रतीक रण बांकरों ने इस जिले का ही नही पूरे देष का मान बढ़ाकर गौरवान्वित किया है। जिले के कई शहीदों ने मान-सम्मान के साथ अषोक चक्र सहित कई बड़े-बड़े पुरस्कार जीते है। सैनिक हमेषा सैनिक होता है। समाज के प्रति समर्पित शहीदों के प्रति लोगांे का उसके दिल पर राज होता है। समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिजनों को सदैव यह एहसास दिलाते रहना चाहिए कि प्रषासन उनको भूला नही है। उनके परिवारों ने जो कुर्बानी दी है उस सहादत के लिए देष उनका ऋणी है। इस आयोजन में बिछड़े साथ मिलते है वह मिलकर बिताए पल याद करते है। उन्होने सशस्त्र दिवस, झंडा दिवस, सहायता का आवंटन कोटे की दुकानों का आवंटन, शादी अनुदान, पेंषन वितरण सभी कुछ उपलब्ध करवाई जाती है। 34 शहीद परिवारेां को मेजर जनरल ने शाल प्रतीक चिन्ह एवं साडि़यों को भेंट किया। इसके अलावा 10 वीर नारियों को 16 नान पेंषनरस 13 को जिलाधिकारी प्रदत्त लाभ दिया गया। स्मारिका विमोचन का कार्य भी इस मौके पर जिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट एके शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक राकेष शंकर सहित तमाम प्रषासनिक अफसर एवं तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एफसीआई के खिलाफ होनी चाहिए सीबीआई जांच: नरेष अग्रवाल

Posted on 09 December 2012 by admin

सपा के महासचिव राज्य सभा संासद नरेष अग्रवाल ने भारतीय खाद्य निगम पर पिछले पांच सालों से करोड़ों रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए यूपी को पंजाब के द्वारा चावल भेजने की नीति जो बनाई गई है। जबकि धान उत्पादन में अग्रणी राज्य स्वयं यूपी को बाहर से चावल भेजने की क्या आवष्यकता है। इस पूरे मामले की जांच तो अब सीबीआई द्वारा ही करवानी चाहिए। सांसद नरेष अग्रवाल कहना है कि जब उत्तर प्रदेष में धान का उत्पादन इतना ज्यादा है कि पूरे देष को वह चावल खिला सकता है। ऐसे में इस राज्यको पंजाब से चावल भेजना किसी भी समझदार के लिए संदेह पैदा करता है। क्योंकि चावल को लाने में भाड़ा वगैर का खर्च होने से इसकी कीमत बढ़ेगी। इसकी जिम्मेदारी किसकी बन रही है। उन्होने एफसीआई पर घोटाला करने का आरोप लगाकर बताया कि इनसे सम्बन्धित मंत्री को मैने पूरी जानकारी देकर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को गुणवत्ता परक पुष्टाहार दिया जायें: सीडीओ

Posted on 01 December 2012 by admin

hardoi-cdoआज विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित सीडीपीओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी सीडीपीओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को गुणवत्ता परक पुष्टाहार दिया जायें। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आने वाली महिलाआंे एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण करायें तथा टाट-पट्टी पर आने वाली महिलाआंें एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण करायें तथा टाट-पट्टी आदि की व्यवस्था सुदृढ़ रखें। उन्होनें कहा कि गाॅव की सीडीपीओ एवं साहिकाओं को गाॅव की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को चिन्हित करना चाहिये और प्रतिदिन उनकी उपस्थिति वितरित होने वाले पुष्टाहार का विवरण नोट करना चाहिये ताकि किसी अधिकारी के भ्रमण के दौरान वह अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम      अधिकारी प्रकाश चैरसिया ने सीडीपाीओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि चयनित लोहिया गाॅवो में शासन की योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा। बैठक मे सभी सीडीपीओं आदि मौजूद थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि विवधीकरण योजनाओं व कार्यो के क्रियान्वयन में लाये तेजी: सीडीओं

Posted on 01 December 2012 by admin

hardoi-cdoआज विकास भवन के सभागार मे आयोजित कृषि विवधीकरण योजना के अन्र्तगत विभिन्न विभागों को डाप्स विभाग द्वारा दी गयी धनराशि एवं उसके द्वारा करायें कार्यो की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने उपस्थिति कृषि, उघान, फल संरक्षण, पशु, डेरी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो धनराशि उन्हें कृषि विवधीकरण योजना के अन्र्तगत डाप्स विभाग द्वारा दी गयी है उसका कार्याे मे खर्च करने का विवरण बिल बाउचर सहित डाप्स विभाग को उपलब्ध करायें।
बैठक में डाप्स के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग को बीज आदि के लिये लगभग आठ लाख रू0 की धनराशि इस योजना के अन्र्तगत दी गयी थी। जिसमें से कृषि विभाग द्वारा 4 लाख 41 हजार रू0 व्यय के बिल आदि प्रस्तुत कर दिये है। तथा उघान विभाग को 23 लाख रू0 दिया गया था जिसमें विभाग द्वारा मात्र क्रंेसिग का कार्य कराया गया है तथा शेष धनराशि खर्च नही हुई है। इस पर सहायक उघान अधिकारी ने बताया कि बीज आदि के रेट निर्धारित न होने के कारण योजना की धनराशि खर्च नही की जा सकी है। फल संरक्षण विभाग के सबन्ध में सचिव ने बताया कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से योजना को क्रियान्वियत किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि डेरी एवं मत्स्य विभाग द्वारा धनराशि से कार्य पूर्ण कर लिया गया है परन्तु अभी तक बिल आदि नही प्रस्तुत किये गये है। तथा पशु विभाग द्वारा भी धनराशि खर्च नही की गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने धनराशि का व्यय न कर पाने वाले अधिकरियों से कहा कि कृषि विवधीकरण योजना में उन्हें जो धनराशि मिली थी और जो शेष रह गयी है उसको भी तत्काल कार्य योजनाओं पर खर्च करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैसे होगा साक्षर भारत जब स्कूलों में षिक्षक ही नही है

Posted on 28 November 2012 by admin

हरदोई जनपद में स्कूलों में षिक्षक ही नही है। तब साक्षर भारत यह सर्व षिक्षा अभियान का नारा बेइमानी लगता है। चाहंें वह माध्यमिक विद्यालय हो चाहंे वह परिषदीय विद्यालय दोनो का हाल जस का तस ही है। उदाहरण के तौर पर उच्चीकृत राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय समरावां में केवल अमृता बाजपेई एक मात्र षिक्षिका है। वहीं पर अर्धना में सुश्री प्रभा त्रिपाठी दूसरी विद्यालय में कार्यरत एक मात्र षिक्षिका विद्यालय संचालित कर रही है। इनमें सबसे खराब स्थिति सारीपुर सभी टडि़यावां क्षेत्र के है। वहां पर उमा देवी का स्थानान्तरण गृह जनपद जालौन में हो गया। वहां पर एक मात्र प्रधानाचार्य बीएन मिश्रा षिक्षक प्रषासनिक दायित्व के साथ लिपकीय कार्य भी देख रहे है। ऐसे में एक अध्यापक ढेर सारे बच्चों को सारे विषय की षिक्षा कैसे दे सकता है। यही कामोवेष स्थिति परिषदीय विद्यालयों की है। जनपद में 150 प्राथमिक स्कूल बन्द है या एकल अध्यापक के तौर पर संचालित हो रहे है। जहां पर प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले बच्चों की संख्या 150 व 200 के मध्य है। तो षिक्षण कार्य कैसे हो पाएगा। यह हालत षिक्षा विभाग की जनपद में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in