गांधी भवन में पूर्व सैनिकों का पुर्नमिलन समारोह का उद्घाटन मध्य यूपी सब ऐरिया जनरल सुरेष गुप्ता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वल्लित करके वीर शहीदों को नमन करके उन्होने कहा कि इस जिले की आन-बान शान के प्रतीक रण बांकरों ने इस जिले का ही नही पूरे देष का मान बढ़ाकर गौरवान्वित किया है। जिले के कई शहीदों ने मान-सम्मान के साथ अषोक चक्र सहित कई बड़े-बड़े पुरस्कार जीते है। सैनिक हमेषा सैनिक होता है। समाज के प्रति समर्पित शहीदों के प्रति लोगांे का उसके दिल पर राज होता है। समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिजनों को सदैव यह एहसास दिलाते रहना चाहिए कि प्रषासन उनको भूला नही है। उनके परिवारों ने जो कुर्बानी दी है उस सहादत के लिए देष उनका ऋणी है। इस आयोजन में बिछड़े साथ मिलते है वह मिलकर बिताए पल याद करते है। उन्होने सशस्त्र दिवस, झंडा दिवस, सहायता का आवंटन कोटे की दुकानों का आवंटन, शादी अनुदान, पेंषन वितरण सभी कुछ उपलब्ध करवाई जाती है। 34 शहीद परिवारेां को मेजर जनरल ने शाल प्रतीक चिन्ह एवं साडि़यों को भेंट किया। इसके अलावा 10 वीर नारियों को 16 नान पेंषनरस 13 को जिलाधिकारी प्रदत्त लाभ दिया गया। स्मारिका विमोचन का कार्य भी इस मौके पर जिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट एके शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक राकेष शंकर सहित तमाम प्रषासनिक अफसर एवं तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com