नरेष अग्र्रवाल सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेष अग्रवाल का कहना है कि एफडीआई के मसले पर हमारी सपा पार्टी की तरफ से पूरा विरोध दर्ज करवाया गया इसके अतिरिक्त प्रोमोषन में आरक्षण पर भी हमारा विरोध जारी रहेगा। सपा द्वारा हमेषा ही जनहित से जुडे़ मुदों को बड़ी जोर से उठाया गया इन पर कभी समझौता किया नही जाएगा। परन्तु केन्द्र सरकार को गिराने या कमजोर करना हमारा मकसद नही होगा। वह अपने निवास पर पत्रकारों सें रूबरू थे और पत्रकारों के प्रष्नों का उत्तर बारीकी से दे रहे थे। उन्होने वार्ता को जारी रखते हुए कहा कि लेवी चावल खरीद के मामले पर कहा कि राईस मिल पर भेदभाव किया जा रहा है। हमारे जनपद का चावल रिजेक्ट करके अन्य जगहों का खरीदा जा रहा। उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। अतिक्रमण पर आए व्यापारियों की बातें सुनकर अन्याय न होने देने की बात कही सांसद द्वारा यह आष्वासन मिलने पर कि आप लोग अपना कारोबार देखे अन्याय नही होगा। व्यापारी सन्तुष्ट होकर गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com