Archive | Companies

डॉबर च्यवनप्राश अब सन्तरे और आम के स्वाद में

Posted on 25 November 2010 by admin

सिने स्टार रवि किशन को बं्राड के निर्माण की पहल के लिए उतारा

च्यवनप्राश के बाजार में अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार, भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक और स्वास्थ्य सेवा कंपनी, डाबर इण्डिया लिमिटेड ने आज अपने प्रमुख स्वास्थ्य ब्राण्ड डॉबर च्वयनप्राश को दो नए फलों - डॉबर च्यवनप्राश आरेंज और डाबर च्यवनप्राश मैंगों के स्वाद में लॉन्च किया।

ravi-kishanडॉबर इण्डिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को जोड़ने और डाबर च्यवनप्राश ब्राण्ड का निर्माण करने के लिए लोकप्रिय भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन को उतारा। रवि किशन डॉबर च्यवनप्राश के प्रतिरक्षा की आवश्यकता के जागरूकता अभियान को अपनी सामूहिक गतिविधियों जैसे उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम, डीलर मीट आदि द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रचारित करने के लिए अनुबंधित किए गए हैं।

डॉबर इण्डिया लिमिटेड के स्वास्थ्य आपूर्ति विभाग प्रमुख श्री प्रवीन जयपुरियार ने कहा कि, “यह डॉबर च्यवनप्राश के लिए और भारत में स्वास्थ्य उद्योग के लिए एक नया कदम है। डॉबर च्यवनप्राश के स्वास्थ्य लाभ का वादा हमेशा उपभोक्ताओं के साथ रहा है और अब हम डॉबर च्यवनप्राश के प्रतिरक्षा  व स्वास्थ्य लाभ को सन्तरे और आम के स्वाद के साथ स्वादिष्ट रूप में पेश कर रहे हैं। यह लॉन्च इस युगो पुराने स्वास्थ्य टॉनिक के लिए ग्राहक आधार में विस्तार करने का एक लंबा रस्ता तय करेगा।´´

नए फलों के वेरिएंटस में डॉबर च्यवनप्राश की 100 प्रतिशत अच्छाईयों के साथ इसमें वही 49 आयुर्वेदिक तत्व जैसे आमला, अश्वगंधा व गुणचीनी मौजूद है जो आपकी प्रतिरोगक्षमता का निर्माण करते हैं। श्री जयपुरियार ने आगे कहा, “हमने पाया है कि बड़ी संख्या में युवा विशेष रूप से बच्चे च्यवनप्राश के तेज स्वाद के कारण इसका प्रयोग नही करते हैं। इसलिए हमने डॉबर च्यवनप्राश के फलों के स्वाद वाले संस्करणो को पेश किया है जिसका हमे विश्वास है कि यह युवाओं को आकषिZत करेगें। लोगों को लगता है कि जो उत्पाद स्वास्थ्यप्रद होते हैं स्वादिष्ट नही हो सकते। च्यवनप्राश के आम और सन्तरे के यह नए प्रकार स्वास्थ्य और स्वाद के विरोधाभास को खत्म कर देगें। अब आपके बच्चे को बस इतना करना है कि कन्ही दोे स्वादिष्ट च्यवनप्राशों में से दो चम्मच हर दिन खाने हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री रवि किशन ने कहा, “मैं अपने बचपन से ही डॉबर च्यवनप्राश खा रहा हूं और इसके प्रतिरक्षा के लाभों के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हंू। अपने पेशे के कारण मैं हमेशा चलता रहता हंू और इस जीवनशैली में बहुत मेहनत है। मुझे कई जगहों और मौसमों में जाना पड़ता है, लेकिन मैं डॉबर च्यवनप्राश का धन्यवाद करता हूं कि यह मुझे बिमारियों से लड़ने की ताकत देता है और यह सुनििश्चत करता है कि मैं हमेशा स्वस्थ्य रहूं। डॉबर च्यवनप्राश जैसे स्वास्थ्य समग्र व कल्याण ब्राण्ड के साथ जुड़ना वास्तव में एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं इस यात्रा का साझेदार बनकर बहुत उत्साहित हूं, विशेषकर इसलिए क्योंकि यह संघ लोगों के साथ मेरी सीधी बातचीत कराएगा और डॉबर च्यवनप्राश के स्वास्थ्य के बारे में सन्देश देने में मदद करेगा।´´

श्री जयपुरीयार ने कहा, “डॉबर हर घर के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और डॉबर च्यवनप्राश सच्चा भारतीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य समग्र व सेहतमन्द उत्पाद है जो सभी मौसमों व आयु वर्ग के लिए है। इसका आकर्षण रवि किशन की तरह ही है, जिसे सभी का प्रशंसा, प्यार व मिट्टी के बेटे के रूप में सम्मान प्राप्त है। स्वास्थ्य कल्याण व प्रतिरक्षा का सन्देश फैलाने के लिए हम रवि किशन के साथ जुड़कर वास्तव में बहुत गौरािन्वत हैं।

डॉबर च्यवनप्राश के बारे में:
डॉबर च्यवनप्राश 47 शक्तिशाली आयुर्वेदिक तत्वों के साथ पैक है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाता है।  यह डॉबर का 60 साल से भी पुराना ब्राण्ड है और च्यवनप्राश बाजार में इसका शेयर 65 प्रतिशत है। आयुर्वेद में डॉबर का 120 वषोZं का अनुभव चयन, प्रसंस्करण व सही जड़ीबूटियों के गुणात्मक नियन्त्रण के साथ वैज्ञानिक व गहन अध्ययन इसे ग्राहकों के लिए एक भारोसेमन्द ब्राण्ड बनाता है।

डॉबर के बारे में
डॉबर इण्डिया लिमिटेड भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। निर्माण की गुणवत्ता और 125 से ज्यादा वषोZं के अनुभव पर डॉबर आज भारत का सबसे विश्वसनीय नाम और आयुर्वेदिक व प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईपॉल हमसफ़र मेला

Posted on 22 November 2010 by admin

100_1571आईपॉल हमसफ़र मेला, आईपॉल ल्युब्रिकेन्ट्स की एक पहल जिसका समापन लखनऊ में बड़ी धूम धाम के साथ किया गया. इस मेले ने कंपनी की नयी ब्रांड स्टेटमैंट - हमसे चले आप, आपसे इंडिया को उत्तर भारतीय बाज़ार में एक नयी उर्जा द्वारा स्थापित किया. पंजाब मेंट्रकर्स फन मेलाके सफल अभियान के बाद अब यू.पी. तथा हरियाणा के ट्रकर, मैकेनिक, किसान तथा डिस्ट्रिब्यूटर भाईयों के लिए इन मज़ेदार कार्यक्रमों में शामिल होने का सुनहरा मौका था. आईपॉल हमसफ़र मेला को लगभग १३ शहरों में आयोजित किया जाना था लेकिन ट्रांसपोर्ट समुदाय की अत्यधिक मांग तथा उत्साह को देखते हुए कंपनी ने इस मेले को १३ से बढाकर यू.पी. तथा हरियाणा के लगभग १८ शहरों में आयोजित करवाया. यू.पी., हरियाणा और पंजाब के लगभग ८५ से अधिक शहरों में रोड शो के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया.

श्री पंकज मित्तल, आईपॉल ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेन्ट्स के सहायक उपाध्यक्ष ने कहा - ” अपने इस विशेष अभियान, “आईपॉल हमसफर मेलाको मिली भारी सफलता की घोषणा करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है. इस अभियान का समापन आज यहाँ लखनऊ में किया जा रहा है जहां से इसकी शुरुआत अक्टूबर २०१० को की गयी थी. पिछले दो महीनों में यह अभियान यू.पी. तथा हरियाणा के कई शहरों में पहुंचा. हम इस अवसर पर ट्रकिंग समुदाय को समाज के प्रति निरंतर और अक्सर अनजाने योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.”

श्री अजीत जोशी, आईपॉल ® ऑटोमोटिव ल्युब्रिकेन्ट्स के वरिष्ठ महा प्रबंधक ने कहा - “इस कार्यक्रम के सबसे दिलचस्प पहलुयों में से एक रहा आईपॉल ® स्पा जहाँ ट्रकर, मैकेनिक तथा अन्य लोग स्पा के आरामदायक अनुभव का आनंद उठा सके. सोच यह थी कि आईपॉल ® ल्युब्रिकेन्ट्स भारतीय वाहन, वाहन मालिक, चालक और मैकेनिक के जीवन में होने वाले तनाव को समझता है और इस तनाव से इंजन की रक्षा के लिए बनाया गया है. स्पा का यह अनुभव आईपॉल ® ल्युब्रिकेन्ट्स के इस्तेमाल से इंजन को मिलने वाले आराम तथा ताज़गी को उदाहरण स्वरुप व्यक्त करने की एक कोशिश थी. दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यहाँ स्पा के अलावा विभिन्न खेलों तथा प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया और कई पुरस्कार भी जीते गए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टाइटन पर पूरे बीस प्रतिशत डिस्काउंट

Posted on 18 November 2010 by admin

टाइटन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के तीसरे प्रमुख करोबार टाइटन आई प्लस ने अपने सभी फ्रेमों और चुनीन्दा सनग्लासों पर पूरे बीस प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इस नए संग्रह के लॉन्च  के मौके पर दलशेर िढल्लन, एरिया मैनेजर आईवियर डिवीज़न टाइटन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा पूरे बीस प्रतिशत की छूट से ग्राहकों को नए साल पर अपने लुक को बदलने का मौका मिलेगा और वे हमारे स्टाइलिश फ्रेम तथा संलग्लास बेहद आकर्षक कीमतों पर खरीद सकते है। टाइटन आई प्लस ने अपने स्टोर्स पर आंखों की जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं और विश्व प्रसिद्ध शंकर नेत्रलाय द्वारा प्रशिक्षित ऑपटोमीटरिस्टों की सेवाएं उपलब्ध करायी है ताकि आपको मिले आंखों की जांच की एकदम दोष रहित सुविधा। टाइटन के सभी फ्रेमों पर वारंटी की सुविधा मिलती है और सभी स्टोर्स में अलग से कन्सल्टैंसी सैक्शन भी है जो ग्राहकों को उनके चेहरे के आकर के हिसाब के हिसाब से सही फ्रेम चुनने में मदद करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लिमटेक्स का अपने दो नए ब्रंाड की चाय के साथ आगमन

Posted on 16 November 2010 by admin

नरगिस व रायल ब्राण्ड को अपनी सूची में जोड़ा

सन् 1977 से भारत व पूरे विश्व में विख्यात नाम लिमटेक्स अपनी श्रेणी में ब्राण्डेड चाय को प्रस्तुत कर देश में अपने ग्राहक आधार को बढ़ाते हुए बाजार में व्याप्त होकर एक और मानदण्ड स्थापित करने को प्रयासरत है। लिमटेक्स एक सपने के रूप में शुरू, वास्तविकता के रूप में विकसित और अब यह निZबाध रूप से गुणवत्ता के मानको को पूरा कर अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए अदभुत रूप से उभर रही है। लिमटेक्स का यह नया प्रस्ताव ग्राहकों के करीब रहने के कंपनी के उद्देश्य को दोहराता है तथा अपने बहुमूल्य ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराता है।

इन ब्राण्डों के लॉन्च की घोषणा करते हुए लिमटेक्स के सीएमडी श्री गोपाल पोधर ने कहा कि, “कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता का सीधा अनुपात है। लिमटेक्स का प्रयास उन ऊंचाईयों को हासिल करना है जहां गुणवत्ता और मानक कंपनी के नाम के पर्यायवाची बन जाए।´´

कंपनी सभी प्रमुख बाजारों स्पैन्सर, बिग बाजार, मैट्रो कैश में लॉन्च हुई। यह कंपनी “सेना खरीद संगठन´´ द्वारा अनुमोदित है, यह कंपनी भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) में भी शुरू हुई है। कंपनी का निर्यात व्यापार रूस और यूके के बाजारों में भी है। बाजार में लिमटैक्स के अपने ब्राण्ड हैं जिनकी रेंज 1/- रूपए से लेकर 25/- रूपए तक है। भारतीय बाजार के अनुसार अब कंपनी ने चाय को यैलो, गोल्ड व ग्रीन भागों में उतारा है जो 1/-,5/-,10/- रूपए से शुरू होते हुए 1 किलों के पैकेट तक है। यह सभी प्रमुख वगोेंZ, व्यापार व बाजार के लिए उपलब्ध है।

नरगिस चाय ब्राण्ड का उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतरीन स्वाद का अद्वितीय मिश्रण प्रदान करना है। यह कृत्रिम रंग व स्वादों से रहित पूरी तरह से प्रकृतिक है इसके अतिरिक्त इसमें खास तरह के एंटी आक्सीडेंट व स्वास्थ्य सामिग्रयां निहित हैं जो आघात, दिल की बिमारियों और खास तरह के कैंसर का खतरा कम करने में मदद करता है। नरगिस को पहले से ही दोनो मानकों में सफलतापूर्वक शुरू किया जा चुका है।

लिमटेक्स गुणात्मक नियामकों का सख्ती से पालन करती आई है और यह अन्य बागानों दाजलिंग, आसाम व नीलगिरी के अलावा हमेशा अपने चाय के बागानों से ताजा चाय आयात करने को प्राथमिकता देती है। चाय की पत्तियों को हमारे सक्षम विशेषज्ञों की देखरेख में व पेश्ेावर कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से स्वास्थकर परिस्थितियों में प्रसंस्करण के लिए ध्यान से चुनकर तोड़ा जाता है।

लिमटेक्स का टेस्टींग रूम वह जगह है जहां पर हर सम्भव प्रयास किया जाता है कि बाजार में श्रेष्ठ स्वाद वाली चाय हमारे खास ग्राहकों तक पंहुच सके। चाय के प्रत्येक प्याले को स्वाद, ताजगी, शक्ति व तीव्रता के लिए विशेषज्ञो द्वारा कुशलता से चखा जाता है और इस तरह से प्रत्येक प्रकार की चाय का कुशलता से मूल्यांकन किया जाता है।

एक कप अच्छे चाय की खुशबू व स्वाद दिल व दिमाग के लिए स्फूर्तिदायक होती है। लिमटेक्स अपने सिद्धान्तों पर आगे बढ़ते हुए अपने चाय के विभिन्न ब्राण्डों के स्वाद, मिश्रण व का लाभ उठाने के लिए प्रयासरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Mr. Subrata Roy Sahara with President Barack Obama and First Lady Michelle Obama.

Posted on 10 November 2010 by admin

final-pic-2

Comments (0)

खान फेस्टिवल, सिर्फ मैक्स पर

Posted on 09 November 2010 by admin

विद्रोही किस्म की उन हिन्दुस्तानी लड़कियों की टीम का कोच, जिन्हें हिन्दुस्तान की प्रतिष्ठा वापस लाने के लिये वल्र्ड कप में जीतना जरूरी था, आधुनिक समय का वह सीधा सादा पति जो अपनी पत्नी का प्यार जीतने के लिये किसी भी सीमा तक जाने को तैयार था और जिसने खुद को पूरी तरह बदल लेना उचित समझा, पुनर्जन्म लेकर अपने प्यार का बदला चुकाने वाला प्रेमी, प्यार जगा कर दिल जीत लेने वाला रोमियो– एक अभिनेता जिसने हर रोल को बखूबी जिया है, जो हिन्दी फिल्म जगत का बेजोड़ बादशाह है, उसी का नाम है, शाहरूख खान।
प्रमुख हिन्दी फिल्मों और विशेष इवेंट्स के चैनल मैक्स पर 15 नवंबर से एक फिल्म फेस्टिवल के अन्तर्गत बादशाह शाहरूख खान की उन फिल्मों का पुनरावलोकन प्रस्तुत किया जा रहा है जिन्होंन विविध भावनाओं को साक्षात किया है। इस फेस्टिवल का नाम है, `किंग खान´। इसमें शाहरूख की विविध विषयों वाली फिल्में शामिल की गई हैं जो त्योहारों के इस मौसम में पूरे परिवार के लिये स्वस्थ मनोरंजन का साधन रही है। फिल्में देखने के शौकीनों का मन मोह लेने वाली शाहरूख खान की ये फिल्में मैक्स पर सोमवार से गुरूवार तक रात 8.00 बजे से दिखाई जाएंगी।

मैक्स पर दिखाये जाने वाले इस खान फेस्टिवल में जो फिल्में शामिल की गई हैं, उनमें प्रमुख हैं, `रब ने बना दी जोड़ी´, रब ने बना दी जोड़ी ऐसे विवाह की कहानी है जिसमें पत्नी पति को नही चाहती लेकिन पति शाहरूख खान उसे धीरे धीरे प्यार की राह पर ले आता है। `दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे´ असामान्य लोगों की असामान्य परिस्थितियों में परवान चढ़ी प्रेम कहानी है, `चक दे इण्डिया´ चक दे में शाहरूख ने हॉकी कोच की भूमिका बखूबी निभाई है, `ओम शान्ति ओम´ - ओम शान्ति ओम प्यार और पुनर्जन्म से सम्बंध रखती है। इनके अलावा भी जो फिल्में हैं सभी दशZकों को बांधे रखने वाली हैं।
max

मैक्स पर, रात 8.00 बजे से, सोमवार से शुक्रवार 15 नवंबर से 25 नवंबर 2010

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईडिया सेल्यूलर के साथ भारतीय रेल यात्रियों को भाशा की बाधा दूर करने में मदद करेगी

Posted on 07 November 2010 by admin

अपनी किस्म की इस पहली योजना के तहत आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन को रेलवे पूछताछ नंबर 139 के जरिए सभी क्षेत्रों में प्रोमोट किया जाएगा। रेल यात्रियों को उनकी स्थानीय भाशा में सूचना देने के लिए आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन सहायक होगी। अपने गन्तव्य पर पहुंचने के बाद यात्री इस सहायत का लाभ उठा सकेंगे।

भाशा का बंधन तोड़ने वाला सन्देश दे रहे प्रचार अभियान के साथ आईडिया सेल्यूलर करोड़ों भारतीयों को एक ऐसा सरल समाधान दे रही है जिसकी मदद से वे भिन्न भिन्न भाशाएं बोलने वाले लोगों से खुद बातचीत कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के साथ मिल कर कंपनी आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन उपलब्ध करा रही है जो देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को सेवा देगी।

इस योजना के तहत आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन को एक हफ्ते के लिए भारतीय रेल के पूरे नैटवर्क में प्रोमोट किया जाएगा। आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन का जिंगल 139 पर बजेगा और इस नंबर पर कॉल करने वाले लाखों लोगों के साथ ब्राण्ड आईडिया को जोड़ेगा।

29 अक्टूबर से आरम्भ होकर सात दिनों तक रेलवे पूछताछ नंबर 139 के आईवीआर पर आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन का जिंगल बजाया जाएगा। कॉलर को 10 सैकिण्ड तक जिंगल सुनाया जाएगा, फिर वह आईवीआर से कनैक्ट होगा, उसके बाद ह्यूमन इंटरफेस से कनैक्ट होने से पहले दोबारा 15 मिनट तक जिंगल सुनाया जाएगा। दक्षिणी क्षेत्रों में जिंगल अंग्रेजी में होगा और शेश भारत में हिन्दी में।

इस पहल के जरिए आईडिया सेल्यूलर उन मुसाफिरों से जुड़ना चाहती है जो दुनिया के सबसे बड़े रेल नैटवर्क के जरिए उत्सवों के इस मौसम में सफर पर निकलेंगे। कंपनी अपनी इस अनूठी हैल्पलाइन के माध्यम से नए शहर व क्षेत्रों में पहुंचने पर उन्हें सम्प्रेशण में मदद करेगी।

त्यौहारों के मौकों पर भारतीय रेल का यातायात बढ़ जाता है क्योंकि दूरदराज के इलाकों से लोग त्यौहार मनाने अपने परिवार के पास लौटते हैं। इसका मतलब, इस पहल के जरिए इन सात दिनों की अवधि में पूरे देश के करीब 1 करोड़ लोग आईडिया का यह जिंगल सुनेंगे।

अपनी किस्म की इस पहली योजना में मुसाफिरों को आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन के बारे में सूचित किया जाएगा। यह ऐसी सेवा है जो वे अपनी मंजिल पर पहुंचने पर इस्तेमाल कर सकेंगे ताकि वहां के लोगों से उनकी स्थानीय भाशा में बात कर सकें।

आईडिया का नया विज्ञापन उन लाखों भारतीयों को एक सरल समाधान देता है जो कंरियर, पढ़ाई, यात्रा या जिन्दगी में अन्य संभावनाओं की तलाश में अपना घर छोड़ कर दूसरे शहरों में जाते हैं या फिर अपने क्षेत्र में विभिन्न भाशाएं बोलने वाले लोगों के साथ बात करने की जरूरत पड़ती है। इस तरह वे बदले माहौल व दूसरी भाशाएं बोलने वाले लोगों के साथ बेहतर तरीके से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

भारतीय रेल के साथ इस गठबंधन के बारे में आईडिया सेल्यूलर की वरिश्ठ उपाध्यक्ष-मार्केटिंग अनुपमा आहलुवालिया ने कहा, ´´भारतीय रेल दुनिया के सबसे विस्तृत व अग्रणी रेल नैटवर्कों में से एक है जो दुनिया में सबसे अधिक यात्रियों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाती है। भारतीय रेल की मदद से हम देश भर में अधिकतम मुसाफिरों तक संपर्क बना सकेंगे और करोड़ों यात्रियों तक उपयोगी सेवा पहुंचा सकेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि इस गठबंधन के द्वारा हम लोगों पुख्ता संपर्क स्थापित कर सकेंगे और इन सात दिनों के दौरान करीब 1 करोड़ यात्रियों को भाशा की अड़चन से निकलने में मदद कर पाएंगे तथा इस तरह हमारे 74 मीलियन उपभोक्ता आधार में वृद्धि होगी।´´

लोगों तक पहुंचने के लिए आईडिया ने सभी पारंपरिक व उभरते मीडिया मंचों को शामिल करते हुए एक सम्पूर्ण प्रचार अभियान चलाया है।

आईडिया ने भारत की पहली ´लैंग्वेज हैल्पलाइन´ लांच की है जो कॉल करने वालों को 16 भाशाओं में बातचीत हेतु मदद देगी। आईडिया की लैंग्वेज हैल्पलाइन 22 टेलीकॉम सिर्कलों व 16 भारतीय भाशाओं में सेवा प्रदान करेगी। इन भाशाओं में शामिल हैं- असमी, बांग्ला, भोजपुरी, अग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी व उर्दू।

हवाई यात्रियों हेतु आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन को प्रोमोट करने के लिए आईडिया ने जैट एयरवेज़ से गठबंधन किया है। जिसके तहत जैट एयरवेज़ व जैट कनैक्ट की उड़ानों में उद्घोशणाओं में आईडिया लैंग्वेज हैल्पलाइन के बारे में बताया जाएगा कि वे अपने गन्तव्य पर पहुंच कर स्थानीय भाशा अनुवाद के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा फ्लाइट में सीट जैकेट्स में लैंग्वेज हैल्पलाइन ब्रॉशर भी रखे जाएंगे। इस महीने चलने वाली इस गतिविधि में कंपनी 18 से 20 लाख यात्रियों से जुड़ पाएगी। इन ब्रॉशरों में 16 भाशाओं में कुछ सामान्य शब्दों व वाक्यों का अनुवाद दिया गया है। यह ब्रॉशर हर उस यात्री के लिए मददगार साबित हो सकता है जो भारत में किसी ऐसी जगह जा रहा है जहां उसकी भाशा से अलग कोई भाशा बोली जाती है।

आईडिया ने हमेशा मोबाइल टेलीफोनी की शक्ति के माध्यम से समाज की समस्याओं के सरल समाधान सुझाए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूटीवी एक्शन भारत में हॉलीवुड की डब फिल्मों का नंबर एक चैनल

Posted on 01 November 2010 by admin

4जनवरी 2010 में लॉन्च हुए यूटीवी एक्शन ने भारतीय दर्शकों के दिलोदिमाग में गहरी छाप छोड़ी है। यूटीवी एक्शन भारत का एकमात्र चैनल है, जो हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का प्रसारण करता है। यूटीवी एक्शन चुनिन्दा फिल्मों के संग्रह और मार्केटिंग की कुछ अनूठी और विशेष पहलों तथा गतिविधियों पर केिन्द्रत है। इस कारण यूटीवी एक्शन मेट्रो और अन्य बड़े शहरों के लिये बेहतरीन विषय-वस्तु प्रस्तुत करने वाले चैनल के रूप में तेजी से उभर रहा है।

अपनी शुरूआत के साथ ही यूटीवी एक्शन प्रचार गतिविधियों के मामले में आगे रहा है। अपनी बहुत सी प्रचार गतिविधियों के जरिये यह चैनल अपने दर्शकों को टेलीविजन से बांधे रखने के साथ-साथ असली एक्शन दिखाने में भी सफल रहा है। इस चैनल का मुख्य लक्ष्य 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के पुरूष दर्शक हैं। हिन्दीभाषी दर्शकों को समर्पित यूटीवी एक मिलियन से अधिक आबादी वाले शहरों की ओर ध्यान दे रहा है। हमारे चैनल के विज्ञापनदाता उन उत्पादों के निर्माता हैं, जो पुरूषों के लिये उपयोगी होते हैं।

इस चैनल के पास `स्पाइडर मैन´, `रेसिडेन्ट एविल´, `पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन´ जैसी बड़ी फिल्मों समेत 250 से अधिक फिल्मों का फ्रैंचाइजी अधिकार है। अब इस चैनल ने आपके टेलीविजन पर हॉलीवुड की नवीनतम फिल्मों के प्रसारण का लक्ष्य बनाया है। यूटीवी एक्शन ने हाल ही में `डिस्ट्रिक्ट 9, `द फोरबिडन किंगडम´, `यूनिवर्सल सोल्जर 3´ जैसी फिल्मों का प्रसारण किया है और यह हॉलीवुड की ऐसी कई ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में लेकर आता रहेगा। अपने लक्षित दर्शकों, यानि कि पुरूष दर्शकों के बीच यह नंबर एक चैनल है। इस उपलब्धि का श्रेय `300´, `ओशेन्स 11´, `रैम्बो 4´, `घोस्ट राइडर´, `सुपरमैन´, `मेन इन ब्लैक और `एस.डब्ल्यू.ए.टी.´ जैसी फिल्मों को जाता है।

अपनी शुरूआत के बाद केवल कुछ महीनों के समय में ही यूटीवी एक्शन ने अपने दर्शकों को आकषिZत करने के लिये मार्केटिंग की कई गतिविधियों पर काम किया है। इस चैनल के शुरूआती चरण के दौरान समूचा विज्ञापन अभियान `तैयार रहिये´ की थीम पर आधारित था, जिसमें दर्शकों से एक्शन से भरपूर रोमांच के लिये तैयार रहने की बात कही गई थी। एक्शन की थीम को ध्यान में रखते हुए चैनल ने अपने 40 व्यवसाय भागीदारों को दक्षिण अफ्रीका पहुंचाया, जहां उन्होंने स्काय डाइविंग करते हुए असली एक्शन का अनुभव लिया। यूटीवी एक्शन ने स्ट्रीट फुटबॉल के लिये रेड बुल के साथ भी साझेदारी की थी और इसका आयोजन मुम्बई, दिल्ली तथा बैंगलोर में किया गया था। इसके अलावा अपने दर्शकों के लिये बेहतरीन एक्शन फिल्में प्रसारित करने और एक्शन को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिये चैनल ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के साथ भी हाथ मिलाया है। इनमें से कुछ फिल्में हैं- `द एक्स्पेण्डिबल्स´, `नाइट एण्ड डे´, `ए-टीम´, `लीजियन´, `साल्ट´, `कराटे किड´, आदि। यूटीवी एक्शन ने सुपर हीरो वाली फिल्में दिखाने के लिये मार्वल कॉमिक्स के साथ भी गठबंधन किया है। हाल ही में इस चैनल ने इण्डियन नेशनल रैली चैिम्पयनशिप में भाग लिया था, जिसमें यूटीवी एक्शन की कार को जोधपुर में तीसरा स्थान मिला। अपनी सभी एक्शन भरी गतिविधियों के अलावा यह चैनल 150 से अधिक शहरों में छोटी गतिविधियां आयोजित करने में भी सक्रिय है। यूटीवी एक्शन होर्डिंग, रेडियो, टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया के जरिये भी भारी प्रचार-प्रसार करता है। यह चैनल हर उस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी चाहता है, जहां एक्शन है।

यूटीवी एक्शन के कुछ विशेष कार्यक्रम:
मॉन्स्टर मण्डे: सोमवार रात 8:45 बजे- इस अवधि में रचनात्मकता पर आधारित रोमांचक फिल्में दिखाई जाती हैं।
हीरो ऑफ द वीक: गुरूवार रात 8:45 बजे- इसमें नायक पर आधारित फिल्में दिखाई जाती हैं।
फ्राइडे एक्स्ट्रीम: शुक्रवार रात 8:45 बजे के बाद- इस अवधि में एक्शन से भरपूर फिल्में दिखाई जाती हैं।
सैटरडे पॉवर प्रीमियर: शनिवार रात 8:45 बजे- इस समय लंबी अवधि की फिल्में दिखाई जाती हैं।
बिग बैंग िफ्लक्स: महीने के आखिरी रविवार को रात 8:45 बजे- इस समय माह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म दिखाई जाती है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:-
रीता झिंगरन - 9415408010

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in