Categorized | Companies, लखनऊ.

यूटीवी एक्शन भारत में हॉलीवुड की डब फिल्मों का नंबर एक चैनल

Posted on 01 November 2010 by admin

4जनवरी 2010 में लॉन्च हुए यूटीवी एक्शन ने भारतीय दर्शकों के दिलोदिमाग में गहरी छाप छोड़ी है। यूटीवी एक्शन भारत का एकमात्र चैनल है, जो हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों का प्रसारण करता है। यूटीवी एक्शन चुनिन्दा फिल्मों के संग्रह और मार्केटिंग की कुछ अनूठी और विशेष पहलों तथा गतिविधियों पर केिन्द्रत है। इस कारण यूटीवी एक्शन मेट्रो और अन्य बड़े शहरों के लिये बेहतरीन विषय-वस्तु प्रस्तुत करने वाले चैनल के रूप में तेजी से उभर रहा है।

अपनी शुरूआत के साथ ही यूटीवी एक्शन प्रचार गतिविधियों के मामले में आगे रहा है। अपनी बहुत सी प्रचार गतिविधियों के जरिये यह चैनल अपने दर्शकों को टेलीविजन से बांधे रखने के साथ-साथ असली एक्शन दिखाने में भी सफल रहा है। इस चैनल का मुख्य लक्ष्य 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के पुरूष दर्शक हैं। हिन्दीभाषी दर्शकों को समर्पित यूटीवी एक मिलियन से अधिक आबादी वाले शहरों की ओर ध्यान दे रहा है। हमारे चैनल के विज्ञापनदाता उन उत्पादों के निर्माता हैं, जो पुरूषों के लिये उपयोगी होते हैं।

इस चैनल के पास `स्पाइडर मैन´, `रेसिडेन्ट एविल´, `पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन´ जैसी बड़ी फिल्मों समेत 250 से अधिक फिल्मों का फ्रैंचाइजी अधिकार है। अब इस चैनल ने आपके टेलीविजन पर हॉलीवुड की नवीनतम फिल्मों के प्रसारण का लक्ष्य बनाया है। यूटीवी एक्शन ने हाल ही में `डिस्ट्रिक्ट 9, `द फोरबिडन किंगडम´, `यूनिवर्सल सोल्जर 3´ जैसी फिल्मों का प्रसारण किया है और यह हॉलीवुड की ऐसी कई ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में लेकर आता रहेगा। अपने लक्षित दर्शकों, यानि कि पुरूष दर्शकों के बीच यह नंबर एक चैनल है। इस उपलब्धि का श्रेय `300´, `ओशेन्स 11´, `रैम्बो 4´, `घोस्ट राइडर´, `सुपरमैन´, `मेन इन ब्लैक और `एस.डब्ल्यू.ए.टी.´ जैसी फिल्मों को जाता है।

अपनी शुरूआत के बाद केवल कुछ महीनों के समय में ही यूटीवी एक्शन ने अपने दर्शकों को आकषिZत करने के लिये मार्केटिंग की कई गतिविधियों पर काम किया है। इस चैनल के शुरूआती चरण के दौरान समूचा विज्ञापन अभियान `तैयार रहिये´ की थीम पर आधारित था, जिसमें दर्शकों से एक्शन से भरपूर रोमांच के लिये तैयार रहने की बात कही गई थी। एक्शन की थीम को ध्यान में रखते हुए चैनल ने अपने 40 व्यवसाय भागीदारों को दक्षिण अफ्रीका पहुंचाया, जहां उन्होंने स्काय डाइविंग करते हुए असली एक्शन का अनुभव लिया। यूटीवी एक्शन ने स्ट्रीट फुटबॉल के लिये रेड बुल के साथ भी साझेदारी की थी और इसका आयोजन मुम्बई, दिल्ली तथा बैंगलोर में किया गया था। इसके अलावा अपने दर्शकों के लिये बेहतरीन एक्शन फिल्में प्रसारित करने और एक्शन को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिये चैनल ने हॉलीवुड के कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के साथ भी हाथ मिलाया है। इनमें से कुछ फिल्में हैं- `द एक्स्पेण्डिबल्स´, `नाइट एण्ड डे´, `ए-टीम´, `लीजियन´, `साल्ट´, `कराटे किड´, आदि। यूटीवी एक्शन ने सुपर हीरो वाली फिल्में दिखाने के लिये मार्वल कॉमिक्स के साथ भी गठबंधन किया है। हाल ही में इस चैनल ने इण्डियन नेशनल रैली चैिम्पयनशिप में भाग लिया था, जिसमें यूटीवी एक्शन की कार को जोधपुर में तीसरा स्थान मिला। अपनी सभी एक्शन भरी गतिविधियों के अलावा यह चैनल 150 से अधिक शहरों में छोटी गतिविधियां आयोजित करने में भी सक्रिय है। यूटीवी एक्शन होर्डिंग, रेडियो, टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया के जरिये भी भारी प्रचार-प्रसार करता है। यह चैनल हर उस क्षेत्र में अपनी मौजूदगी चाहता है, जहां एक्शन है।

यूटीवी एक्शन के कुछ विशेष कार्यक्रम:
मॉन्स्टर मण्डे: सोमवार रात 8:45 बजे- इस अवधि में रचनात्मकता पर आधारित रोमांचक फिल्में दिखाई जाती हैं।
हीरो ऑफ द वीक: गुरूवार रात 8:45 बजे- इसमें नायक पर आधारित फिल्में दिखाई जाती हैं।
फ्राइडे एक्स्ट्रीम: शुक्रवार रात 8:45 बजे के बाद- इस अवधि में एक्शन से भरपूर फिल्में दिखाई जाती हैं।
सैटरडे पॉवर प्रीमियर: शनिवार रात 8:45 बजे- इस समय लंबी अवधि की फिल्में दिखाई जाती हैं।
बिग बैंग िफ्लक्स: महीने के आखिरी रविवार को रात 8:45 बजे- इस समय माह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म दिखाई जाती है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:-
रीता झिंगरन - 9415408010

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in