Archive | नई दिल्ली

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का तीसरा सम्मेलन 4 और 5 फ़रवरीए 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा

Posted on 03 February 2015 by admin

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 04 और 05 फरवरीए 2015 को राष्ट्र पति‍ भवन में केन्द्री य वि‍श्व वि‍द्यालयों के कुलपति‍यों के सम्मेएलन की मेजबानी करेंगे। राष्ट्र पति‍ श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा तीसरी बार इस प्रकार का सम्मेंलन आयोजि‍त कि‍या जा रहा है। पहला सम्मेजलन 05 फरवरीए 2013 और दूसरा सम्मेकलन 06 और 07 फरवरीए 2014 को आयोजि‍त कि‍या गया था। राष्ट्र2पति‍ नि‍यमि‍त रूप से एनआईटीए आईआईटीए आईआईएसईआर और आईआईएससी के निदेशकों के सम्मेलन भी आयोजि‍त करते हैं।
इस साल के कुलपतियों के सम्मेलन के एजेंडा में पिछली सिफारिशों पर की गई कार्रवाईए उद्योग और अनुसंधान संस्थानों की भागीदारी में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी.प्रणाली बनाने के लिए कदम उठानाए संकाय की क्षमता बढ़ानाए पूर्व छात्रों की भागीदारीए प्रौद्योगिकी का उपयोगए समुदाय के साथ संपर्क मजबूत करनाए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नेटवर्क तैयार करना और विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली को अपनाना आदि शामिल हैं।
केन्द्री य मानव संसाधन विकास मंत्रीए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्रीए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और 39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मेलन में शामि‍ल होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस 2015. फ्लाई पास्ट के लिए भारतीय वायु सेना की अपील

Posted on 23 January 2015 by admin

गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना के विमान 60 से 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। पक्षिओं से उड़ानों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय वायु सेना ने नागरिकों से अपील की है कि वो 26 जनवरी तक अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। खुले में खाने की चीजेंए कूड़ाए मृत पशु आदि ना फेंके।

नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया है कि यदि वह अपने आस.पास कोई मृत पशु.पक्षी को देखते हैं तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी वायु सेना यूनिट या पुलिस स्टेशन को दें।

उड़ानों के मार्ग में संवेदनशील क्षेत्र हैं दृ पालमए नजफगढ़ नालाए तिहाड़ जेलए युद्ध स्मारक और राष्ट्रपति भवन से सटे इलाके।

दरअसल कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों के लिए पक्षी बड़ा खतरा होते हैं। खुले में खाने.पीने की चीजें या मांस आदि दिखने पर पक्षी बड़ी संख्या में उसके आसपास मंडराने लगते हैं। ऐसी स्थिति ना पैदा होए इसके लिए भारतीय वायु सेना ने लोगों से खुले में कूड़ा और खाने.पाने की चीजें ना फेंकने की अपील की है। साथ ही आसपास किसी मृत पशु के नजर आने पर तुरंत वायु सेना यूनिट या पुलिस स्टेशन को सूचित करने का अनुरोध किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गृह मंत्रालय सुरक्षा वेब पोर्टल शुरू करेगा

Posted on 23 January 2015 by admin

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वेब पोर्टल श्माई सिक्योीरिटी डॉट इनश् शुरू करने का फैसला किया है जो सुरक्षा के क्षेत्र से संबंधित वेब अनुप्रयोगों में नवाचार के लिए मंच होगा। कोई भी व्यहक्तिए कंपनीए छात्रए एनजीओ आदि लोगों के लिए उपयोगी सुरक्षा अनुप्रयोगों को तैयार कर सकता है और इस पोर्टल पर डाल सकता है। इससे आम जनता को सुरक्षा से संबंधित अनुप्रयोग बड़ी मात्रा में उपलब्धह हो जाएंगे।

वेब पोर्टल श्माई सिक्योअरिटी डॉट इनश् को शुरू करने का मुख्यग उद्देश्य  सुरक्षा संबंधी अनुप्रयोगों को विकसित करने में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ.साथ लोगों को उनकी सुरक्षा जरूरतों के लिए सुरक्षित और विश्ववसनीय अनुप्रयोग प्रदान करना है। लोगों के पास अपनी आवश्य कता के लिए सबसे बेहतर अनुप्रयोग का चयन करने का विकल्पक होगा।

मंत्रालय इस वेबसाइट पर महिलाओंए बच्चोंेए वरिष्ठा नागरिकों और अन्यो कमजोर वर्गों के लिए आपात स्थिति में सुरक्षा उपलब्ध  कराने के अनुप्रयोगों को प्राथमिकता देगा। इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री की निगरानी और साइबर अपराध रोकनेए उसकी निगरानी और पहचान के अन्यग अनुप्रयोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। लोगों में सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने और उन्हें  कानूनी प्रावधानों के बारे में शिक्षित करने तथा जरूरतमंद लोगों को कानूनी सेवा सुविधाएं उपलब्धन कराने के अनुप्रयोगों पर भी जोर दिया जाएगा।

आधारभूत जांच के मानदंड के अनुसार अनुप्रयोग विकसित करने वालों को क्लााउड आधारित वातावरण में उनके अनुप्रयोग लगाने के लिए हार्ड वेयर और मिडिल वेयर संशाधन की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ दल उपयोगिताए नवाचारए जन स्वीमकृतिए प्रयुक्ति तकनीकए प्रबंधनए उन्नजयनए प्रतिक्रिया प्रक्रिया आदि जैसे मानदंडों पर अनुप्रयोगों का मूल्यां कन करेगा।

मंत्रालयए केवल सुरक्षा परीक्षण में सफल अनुप्रयोगों को ही अपनी वेबसाइट पर डालने की अनुमति देगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ओबामा अपने विचार आकाशवाणी पर मन की बात में साझा करेंगे

Posted on 23 January 2015 by admin

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा 27 जनवरी 2015 को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ष्मन की बातष् की अगली कड़ी में अपने विचार साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा. ष्इस महीने की श्मन की बातश् की कड़ी विशेष होगी क्यों कि हमारे गणतंत्र दिवस के अतिथि राष्ट्रपति बराक ओबामा और मैं एक साथ हमारे विचार साझा करेंगे।

मैं राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ विशेष ष्मन की बातष् कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूंए जिसका प्रसारण 27 जनवरी को होगा ।

राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ ष्मन की बातष् आपकी भागीदारी के बिना पूरी नहीं होगी। 25 जनवरी तक रु।ेाव्इंउंडवकप का उपयोग कर अपने प्रश्नी भेजें।

इसके अतिरिक्तए डलळवअ ;मेरी सरकारद्ध पर भी प्रश्न भेज सकते है। विशेष रूप से तैयार किया गया ओपन फोरम ीजजचरूध्ध्उलहवअण्पदध्हतवनचपेेनमध्ुनमेजपवदे.वित.ेचमबपंस.उंदद.ाप.इंज.चतवहतंउउम.ूपजी.चउ.उवकप.ंदक.चतमेपकमदज.वइंउंध्ेीवू  ष् पर आप अपने सवाल भेजें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उपराष्ट्ररपति ने राष्ट्रीिय बहादुरी पुरस्का्र2014 विजेता बच्चों् के साथ बातचीत की

Posted on 23 January 2015 by admin

उपराष्ट्ररपति श्री एमण् हामिद अंसारी ने आज यहां एक समारोह में राष्ट्रीठय बहादुरी पुरस्का्र.2014 विजेता बच्चों  के साथ बातचीत की। उन्हों ने बहादुर बच्चोंर तथा उनके अभिभावकों के साथ बातचीत की और उन्हें  उनके बहादुरी के कारनामों के लिए प्रोत्सांहित किया। बच्चोंि ने उन्हेंु अपनी बहादुरी के कारनामे बताएं। उपराष्ट्र पति ने बहादुर बच्चोंस को उनके करियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस वर्ष 24 बच्चोंे को राष्ट्रीतय बहादुरी पुरस्काकर दिया गया हैए इनमें 4 बच्चोंह को मरणोपरांत पुरस्काार दिया गया। विजेताओं को पदकए प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कायर दिया गया। वे गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेंगे।

भारतीय बाल कल्‍याण परिषद ;आईसीसीडब्यूे   द्ध द्वारा 1957 में इन पुरस्कांरों की शुरुआत की गई। परिषद के प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पुरस्का र प्राप्त  करने वालों को उनकी स्कू।ली शिक्षा पूर्ण करने तक वित्तीरय सहायता प्रदान की जाएगी। कुछ राज्यक सरकारें भी वित्ती य सहायता मुहैया कराती हैं। ष्इंदिरा गांधी छात्रवृत्तिय योजनाष् के तहत आईसीसीडब्यूरे   वित्तीाय सहायता ऐसे बालकों को मुहैया कराती है जो इंजीनियरिंग और चिकित्साी जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम अपनाते हैं। अन्यल बालकों के लिए यह सहायता उनके स्नाततक तक दी जाती है।

भारत सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों तथा पॉलिटेकनिकों में कुछ सीटें पुरस्काकर प्राप्ती बच्चों  के लिए सुरक्षित की हैं। बहादुरी पुरस्का रों के लिए चयन उच्चत अधिकार प्राप्तर समिति द्वारा किया जाता है और इसमें विभिन्नक मंत्रालयोंध्विभागोंए गैर.सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा भारतीय बाल कल्याकण परिषद के वरिष्ठ  सदस्यर होते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

म्यांमार के उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति से भेंट की

Posted on 23 January 2015 by admin

म्यांमार के उप राष्ट्रपति डॉण् साई मौक खाम ने कल ;21 जनवरीए 2015द्ध राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

डॉण् खाम के साथ बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भारत म्यामांर के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। भारत और म्यांमार एक समान धार्मिकए भाषाई और जातीय संबंधों की विरासत को साझा करते हैं। म्यांमार अकेला आसियान देश है जिसकी सीमा भारत से लगती है। यह दक्षिण पूर्वी एशिया का प्रवेश द्वार भी है जहां भारत और बेहतर आर्थिक संबंध विकसित करने का इच्छुक है।

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफी वृद्धि और विस्तार हुआ है। भारत म्यांमार के साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है। क्षेत्र में समग्र विकास और खुशहाली के लिए पड़ोसी देशों से शांतिपूर्णए स्थायी और मजबूत आर्थिक संबंध बनाने को लेकर भारत प्रतिबद्ध है। म्यांमार द्वारा क्षेत्र में और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बड़ी और अहम भूमिका निभाए जाने का भारत स्वागत करता है। उन्होंने म्यांमार सरकार को आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलनों की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई भी दी।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत का हमेशा से विश्वास रहा है कि उसका विकास तब तक पूरा और स्थायी नहीं हो सकता जब तक उसके पड़ोसी देशों के साथ उपयोगी संबंध स्थापित ना हों। भारत सीमाई क्षेत्र के विकास के लिए एमओयू के तहत पांच सालों के लिए सालाना 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि की सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत पहले ही म्यांमार को 4ण्5 मिलियन अमेरिकी डॉलर जारी कर चुका है। राष्ट्रपति ने कहा कि कलादान परियोजना और कनेक्टिविटी प्रोजक्टों समेत सभी द्विपक्षीय विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए प्रयास जारी हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत.म्यांमार द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हो रहे हैं तथा भारत वर्तमान में म्यांमार का चौथा सबसे बड़ा साझेदार है। व्यापारिक संतुलन भी म्यांमार के पक्ष में है। लेकिन इन व्यापारिक संबंधों में दोनों देशों की नजदीकियां उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखतीं। भारतीय कंपनियां म्यांमार में ऊर्जाए बिजलीए विनिर्माणए बैंकिंग और बीमा आदि क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों का निवेश करने के लिए उत्सुक हैं।

राष्ट्रपति के बयान की प्रतिक्रिया में म्यांमार के राष्ट्रपति ने कहा कि वह बहुत लंबे समय से भारत आना चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच हमेशा से सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं और दोनों ने स्वतंत्रता संग्राम के समय एक.दूसरे का साथ दिया है। म्यांमार सरकार विभिन्न क्षेत्रोंए विशेषतौर पर क्षमता निर्माणए स्वास्थ्य और विभिन्न परियोजनाओं के लिए कर्ज देनेए में भारत के सहयोग की आभारी है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वह भारतीय कारोबारियों को म्यामांर में अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साझेदारी सम्मेजलन 2015 से अलग निर्मला सीतारमन की द्विपक्षीय बैठकों के मुख्यड अंश

Posted on 21 January 2015 by admin

वाणिज्यी एवं उद्योग राज्यनमंत्री ;स्वरतंत्र प्रभारद्ध श्रीमती निर्मला सीतारमन ने राजस्थासन के जयपुर में 15.17 जनवरी 2015 को आयोजित साझेदारी में भाग लेने वाले देशों के वाणिज्यर एवं उद्योग मंत्रियों तथा अंतरराष्ट्री य संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

मलेशिया के अंतरराष्ट्रीदय व्या्पार एवं उद्योग मंत्री श्री वाईण्बीण्दातोष् श्री मुस्त फा मोहम्द्    से मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय व्याेपक आर्थिक साझेदारी ;आरसीईपीद्ध पर बातचीतए भारत में मलेशिया के बढ़ते निवेश और भारत मलेशिया व्याआपक आर्थिक साझेदारी समझौते पर विचार.विमर्श किया। श्रीमती सीतारमन ने घाना के व्यायपार एवं उद्योग मंत्री डॉण् एकवॉव स्पिओ.गारब्राह से भी मुलाकात की। उन्होंेने द्विपक्षीय व्यायपार समझौतों पर चर्चा की और उम्मीगद जताई कि दोनों देशों के बीच व्या‍पार बढ़ेगा।

श्रीमती सीतारमन ने बांग्लागदेश के वाणिज्यझ मंत्री श्री तुफेल अहमद से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्या पारए दोनों देशों के बीच व्याीपार समझौते में नवीनीकरण और सीमा हाटों को खोलनेए पारगमन समझौतोंए एलडीसी के लिए भारत की ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रीफरेंस स्की‍म तथा व्यामपार बुनियादी ढांचे समेत कई मुद्दों पर मैत्रीपूर्ण बातचीत की। उन्हों्ने चीन के वाणिज्य‍ मंत्रालय में उपमंत्री सुश्री गाओ यान से भी मुलाकात कर डब्यूं्कीटीओ और ब्रिक्सय जैसे अंतरराष्ट्री्य संगठनों में दोनों देशों की महत्वापूर्ण भूमिका के बारे में बातचीत की। श्रीमती सीतारमन ने भारत में चीनी निवेश के कई अवसरों की ओर ध्याबन दिलाया।

श्रीमती सीतारमन ने ऑस्ट्रे्लिया के व्या पार एवं निवेश मंत्री श्री एंड्रियू रॉब एओ से भी मुलाकात की और भारत. ऑस्ट्रेालिया सीईसीए की बातचीत को रचनात्म्क और संतोषजनक तरीके से करने पर विचार.विमर्श किया। उन्हों ने विश्वन व्या पार संगठन ;डब्यूतरी टीओद्ध के महानिदेशक श्री रॉबर्ट अजेवेडूए ओईसीडीए ब्रिटिश उद्योग परिसंघ और यूके इंडिया बिजनेस कॉंसिल के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय रेल ने राजस्वर वृद्धि और संबंधित मुद्दों पर आम लोगों से सलाह मांगी

Posted on 21 January 2015 by admin

भारतीय रेल ने अपने राजस्वा को बढ़ाने और संबंधित विषयों पर आम लोगों से सुझाव और विचार मांगे हैं। लोग अपने सुझाव या विचार निम्न लिखित मुद्दों पर भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट  ूूूण्पदकपंदतंपसूंलेण्हवअण्पद को भेज सकते हैं।
ऽ        भारतीय रेल के लिए राजस्वल बढ़ानेध् राजस्वे वृद्धि के नये अवसरों की तलाश करने के लिए सुझाव।
ऽ        भारतीय रेल के अन्यर खर्चों को कम करने के सुझाव ।
ऽ        र्इंधन की खरीद लागत को  कम करने के सुझाव।
इससे पहलेए रेल मंत्रालय ने रेल बजट 2015.16 के लिए पहले ही सुझाव आमंत्रित किए हैं। लोगों की तरफ से इस पर अपार प्रतिक्रिया प्राप्त5 हुई और रेल से जुड़े विभिन्नझ विषयों पर बहुत सारे सुझाव मिले हैं। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभू ने प्रतिक्रिया के लिए लोगों की सराहना की और उनकी चिंता तथा सहयोग के लिए धन्येवाद दिया। अपने वक्त्व्ये में श्री सुरेश प्रभू ने कहाए ष्वेबसाइट पर विचार देने के लिए मैं आप सबों को धन्य‍वाद देता हूं। रेल को अल्पूतम समय में बेहतर बनाने की आपकी इच्छा ओं की मैं पूरी तरह सराहना करता हूं जो वास्त व में मेरा भी मिशन है। बहरहालए हर बदलाव को उपयुक्ती तरीके से क्रमबद्ध करना होगा तथा प्रणालीगत तरीके से समन्वित करना होगा। हमारे पास  संसाधनों की निश्चित रूप से कमी हैए जबकि लोगों की आकांक्षाएं और अपेक्षाएं काफी बढ़ रही हैं। मैं इससे पूरी तरह अवगत हूं। इसलिए मुझे राष्ट्र  निर्माण के इस महत्वएपूर्ण कार्य तथा रेल को लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने दें। यह मेरी कार्य सूची में सबसे महत्वलपूर्ण विषय है और मैं रेल को विकास का वास्तदविक वाहक बनाने में कोई कोर.कसर नहीं छोड़ूगा। इस विशाल दायित्वे के निर्वाह के लिए मैं भारतीय रेल के अपने सारे 13 लाख साथियों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।ष्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानमंत्री ने ष्अंतरराष्ट्री य योग दिवसष् और भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए

Posted on 21 January 2015 by admin

प्रधानमंत्री ने ष्अंतरराष्ट्री य योग दिवसष् और भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रत मोदी ने ष्अंतरराष्ट्री य योग दिवसष् और भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से डलळवअ ;मेरी सरकार द्ध प्लेटटफॉर्म पर सुझाव आमंत्रित किए हैं।
पहले ष्अंतरराष्ट्री य योग दिवसष् पर अपने विचार एवं इनपुट डलळवअ ओपेन फोरम   ीजजचरूध्ध्उलहवअण्पदध्हतवनचपेेनमध्बमसमइतंजपवद.व.िपदजमतदंजपवदंस.कंल.व.िलवहंध्ेीवू  पर साझा करें।

प्रवासी मित्रए विदेशों में हमारे दूतावासों से संबंधित कुछ विशेष पहलुओं पर अपने विचार ीजजचरूध्ध्उलहवअण्पदध्हतवनचपेेनमध्लवनत.मगचमतपमदबम.ंज.जीम.मउइंेेलध्ेीवू  पर साझा करें।
प्रधानमंत्री ने कहाए ष्डलळवअ ;मेरी सरकार द्ध से दूतावासों के बारे में प्राप्तओ जानकारी फरवरी में आयोजित होने वाले मिशन प्रमुखों के सम्मेोलन के लिए बहुत मूल्य वान होंगी। ष्

Comments (0)

Storage Status of 85 Important Reservoirs of the Country as on November 20, 2014

Posted on 26 November 2014 by admin

The Water Storage available in 85 important reservoirs of the country as on November 20, 2014 was 106.822 BCM which is 69% of total storage capacity of these reservoirs. This storage is 84% of the storage of corresponding period of last year and 99% of storage of average of last ten years. The present storage position during current year is less than the storage position of last year and also less than the storage of average of last ten years.

Central Water Commission monitors live storage status of 85 important reservoirs of the country on weekly basis. These reservoirs include 37 reservoirs having hydropower benefit with installed capacity of more than 60 MW. The total storage capacity of these reservoirs is 155.046 BCM which is about 61% of the storage capacity of 253.388 BCM which is estimated to have been created in the country.

REGION WISE STORAGE STATUS:

NORTHERN REGION

The northern region includes States of Himachal Pradesh, Punjab and Rajasthan. There are 6 reservoirs in this region having total storage capacity of 18.01 BCM. The total storage available in these reservoirs is 11.60 BCM which is 64% of total storage capacity of these reservoirs. The storage during corresponding period of last year was 81% and average storage of last ten years during corresponding period was 70% of storage capacity of these reservoirs. Thus, storage during current year is less than the corresponding period of last year and also less than the average storage of last ten years during the corresponding period.

EASTERN REGION

The Eastern region includes States of Jharkhand, Odisha, West Bengal and Tripura. There are 15 reservoirs in this region having total storage capacity of 18.83 BCM. The total storage available in these reservoirs is 15.08 BCM which is 80% of total storage capacity of these reservoirs. The storage during corresponding period of last year was 92% and average storage of last ten years during corresponding period was 75% of storage capacity of these reservoirs. Thus, storage during current year is less than the corresponding period of last year but better than the average storage of last ten years during the corresponding period.

WESTERN REGION

The Western region includes States of Gujarat and Maharashtra. There are 22 reservoirs in this region having total storage capacity of 24.54 BCM. The total storage available in these reservoirs is 16.73 BCM which is 68% of total storage capacity of these reservoirs. The storage during corresponding period of last year was 85% and average storage of last ten years during corresponding period was75% of live storage capacity of these reservoirs. Thus, storage during current year is less than the storage of last year and also less than the average storage of last ten years.

CENTRAL REGION

The Central region includes States of Uttar Pradesh, Uttarakhand, Madhya Pradesh and Chhattisgarh. There are 12 reservoirs in this region having total storage capacity of 42.30BCM. The total storage available in these reservoirs is 32.84 BCM which is 78% of total storage capacity of these reservoirs. The storage during corresponding period of last year was 86% and average storage of last ten years during corresponding period was 58% of live storage capacity of these reservoirs. Thus, storage during current year is less than the storage of last year but better than the average storage of last ten years.

SOUTHERN REGION

The Southern region includes States of Andhra Pradesh, Karnataka, Kerala and Tamil Nadu. There are 30 reservoirs in this region having total storage capacity of 51.37 BCM. The total storage available in these reservoirs is 30.57 BCM which is 60% of total storage capacity of these reservoirs. The storage during corresponding period of last year was 74% and average storage of last ten years during corresponding period was 74% of storage capacity of these reservoirs. Thus, storage during current year is less than the corresponding period of last year and also less than the average storage of last ten years during the corresponding period.

States having better storage than last year for corresponding period are Kerala and Tamil Nadu. States having equal storage than last year for corresponding period is Karnataka. States having lesser storage than last year for corresponding period are Himachal Pradesh, Punjab, Rajasthan, Jharkhand, Odisha, West Bengal, Tripura, Gujarat, Maharashtra, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Madhya Pradesh, Chattisgarh, Andhra Pradesh.

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in