केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वेब पोर्टल श्माई सिक्योीरिटी डॉट इनश् शुरू करने का फैसला किया है जो सुरक्षा के क्षेत्र से संबंधित वेब अनुप्रयोगों में नवाचार के लिए मंच होगा। कोई भी व्यहक्तिए कंपनीए छात्रए एनजीओ आदि लोगों के लिए उपयोगी सुरक्षा अनुप्रयोगों को तैयार कर सकता है और इस पोर्टल पर डाल सकता है। इससे आम जनता को सुरक्षा से संबंधित अनुप्रयोग बड़ी मात्रा में उपलब्धह हो जाएंगे।
वेब पोर्टल श्माई सिक्योअरिटी डॉट इनश् को शुरू करने का मुख्यग उद्देश्य सुरक्षा संबंधी अनुप्रयोगों को विकसित करने में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ.साथ लोगों को उनकी सुरक्षा जरूरतों के लिए सुरक्षित और विश्ववसनीय अनुप्रयोग प्रदान करना है। लोगों के पास अपनी आवश्य कता के लिए सबसे बेहतर अनुप्रयोग का चयन करने का विकल्पक होगा।
मंत्रालय इस वेबसाइट पर महिलाओंए बच्चोंेए वरिष्ठा नागरिकों और अन्यो कमजोर वर्गों के लिए आपात स्थिति में सुरक्षा उपलब्ध कराने के अनुप्रयोगों को प्राथमिकता देगा। इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री की निगरानी और साइबर अपराध रोकनेए उसकी निगरानी और पहचान के अन्यग अनुप्रयोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। लोगों में सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने और उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में शिक्षित करने तथा जरूरतमंद लोगों को कानूनी सेवा सुविधाएं उपलब्धन कराने के अनुप्रयोगों पर भी जोर दिया जाएगा।
आधारभूत जांच के मानदंड के अनुसार अनुप्रयोग विकसित करने वालों को क्लााउड आधारित वातावरण में उनके अनुप्रयोग लगाने के लिए हार्ड वेयर और मिडिल वेयर संशाधन की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ दल उपयोगिताए नवाचारए जन स्वीमकृतिए प्रयुक्ति तकनीकए प्रबंधनए उन्नजयनए प्रतिक्रिया प्रक्रिया आदि जैसे मानदंडों पर अनुप्रयोगों का मूल्यां कन करेगा।
मंत्रालयए केवल सुरक्षा परीक्षण में सफल अनुप्रयोगों को ही अपनी वेबसाइट पर डालने की अनुमति देगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com