भारतीय रेल ने अपने राजस्वा को बढ़ाने और संबंधित विषयों पर आम लोगों से सुझाव और विचार मांगे हैं। लोग अपने सुझाव या विचार निम्न लिखित मुद्दों पर भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्पदकपंदतंपसूंलेण्हवअण्पद को भेज सकते हैं।
ऽ भारतीय रेल के लिए राजस्वल बढ़ानेध् राजस्वे वृद्धि के नये अवसरों की तलाश करने के लिए सुझाव।
ऽ भारतीय रेल के अन्यर खर्चों को कम करने के सुझाव ।
ऽ र्इंधन की खरीद लागत को कम करने के सुझाव।
इससे पहलेए रेल मंत्रालय ने रेल बजट 2015.16 के लिए पहले ही सुझाव आमंत्रित किए हैं। लोगों की तरफ से इस पर अपार प्रतिक्रिया प्राप्त5 हुई और रेल से जुड़े विभिन्नझ विषयों पर बहुत सारे सुझाव मिले हैं। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभू ने प्रतिक्रिया के लिए लोगों की सराहना की और उनकी चिंता तथा सहयोग के लिए धन्येवाद दिया। अपने वक्त्व्ये में श्री सुरेश प्रभू ने कहाए ष्वेबसाइट पर विचार देने के लिए मैं आप सबों को धन्यवाद देता हूं। रेल को अल्पूतम समय में बेहतर बनाने की आपकी इच्छा ओं की मैं पूरी तरह सराहना करता हूं जो वास्त व में मेरा भी मिशन है। बहरहालए हर बदलाव को उपयुक्ती तरीके से क्रमबद्ध करना होगा तथा प्रणालीगत तरीके से समन्वित करना होगा। हमारे पास संसाधनों की निश्चित रूप से कमी हैए जबकि लोगों की आकांक्षाएं और अपेक्षाएं काफी बढ़ रही हैं। मैं इससे पूरी तरह अवगत हूं। इसलिए मुझे राष्ट्र निर्माण के इस महत्वएपूर्ण कार्य तथा रेल को लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने दें। यह मेरी कार्य सूची में सबसे महत्वलपूर्ण विषय है और मैं रेल को विकास का वास्तदविक वाहक बनाने में कोई कोर.कसर नहीं छोड़ूगा। इस विशाल दायित्वे के निर्वाह के लिए मैं भारतीय रेल के अपने सारे 13 लाख साथियों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं।ष्
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com