वाणिज्यी एवं उद्योग राज्यनमंत्री ;स्वरतंत्र प्रभारद्ध श्रीमती निर्मला सीतारमन ने राजस्थासन के जयपुर में 15.17 जनवरी 2015 को आयोजित साझेदारी में भाग लेने वाले देशों के वाणिज्यर एवं उद्योग मंत्रियों तथा अंतरराष्ट्री य संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
मलेशिया के अंतरराष्ट्रीदय व्या्पार एवं उद्योग मंत्री श्री वाईण्बीण्दातोष् श्री मुस्त फा मोहम्द् से मुलाकात के दौरान दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय व्याेपक आर्थिक साझेदारी ;आरसीईपीद्ध पर बातचीतए भारत में मलेशिया के बढ़ते निवेश और भारत मलेशिया व्याआपक आर्थिक साझेदारी समझौते पर विचार.विमर्श किया। श्रीमती सीतारमन ने घाना के व्यायपार एवं उद्योग मंत्री डॉण् एकवॉव स्पिओ.गारब्राह से भी मुलाकात की। उन्होंेने द्विपक्षीय व्यायपार समझौतों पर चर्चा की और उम्मीगद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा।
श्रीमती सीतारमन ने बांग्लागदेश के वाणिज्यझ मंत्री श्री तुफेल अहमद से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्या पारए दोनों देशों के बीच व्याीपार समझौते में नवीनीकरण और सीमा हाटों को खोलनेए पारगमन समझौतोंए एलडीसी के लिए भारत की ड्यूटी फ्री टैरिफ प्रीफरेंस स्कीम तथा व्यामपार बुनियादी ढांचे समेत कई मुद्दों पर मैत्रीपूर्ण बातचीत की। उन्हों्ने चीन के वाणिज्य मंत्रालय में उपमंत्री सुश्री गाओ यान से भी मुलाकात कर डब्यूं्कीटीओ और ब्रिक्सय जैसे अंतरराष्ट्री्य संगठनों में दोनों देशों की महत्वापूर्ण भूमिका के बारे में बातचीत की। श्रीमती सीतारमन ने भारत में चीनी निवेश के कई अवसरों की ओर ध्याबन दिलाया।
श्रीमती सीतारमन ने ऑस्ट्रे्लिया के व्या पार एवं निवेश मंत्री श्री एंड्रियू रॉब एओ से भी मुलाकात की और भारत. ऑस्ट्रेालिया सीईसीए की बातचीत को रचनात्म्क और संतोषजनक तरीके से करने पर विचार.विमर्श किया। उन्हों ने विश्वन व्या पार संगठन ;डब्यूतरी टीओद्ध के महानिदेशक श्री रॉबर्ट अजेवेडूए ओईसीडीए ब्रिटिश उद्योग परिसंघ और यूके इंडिया बिजनेस कॉंसिल के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com