Archive | इलाहाबाद्

सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मुख्य अभियंता श्री जे0पी0एन0 सिंह को इलाहाबाद माघ मेले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया।

Posted on 10 January 2015 by admin

सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज मुख्य अभियंता श्री जे0पी0एन0 सिंह को इलाहाबाद माघ मेले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया। साथ ही प्रमुख सचिव सिंचाई सहित अन्य अधिकारियों को मा0 मंत्री जी द्वारा माघ मेले में सिचाई विभाग की ओर से समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ऐसा डाक घर जहा तीस वर्षो से हो रही प़़़त्र-पत्रिकाओ की चोरी

Posted on 22 May 2014 by admin

इलाहाबाद मण्डल के डाक विभाग के आला अफसर जहां विभाग की उपलब्धियो मेें इजाफा  करने का दावा करते हैं वहीं तहसील मुख्यालय करछना स्थित डाकघर में विगत तीन दशकों से निरन्तर पत्र पत्रिकाओं की हो रही चोरी को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम रहे है।
गौर तलब है कि करछना डाकघर में कई कर्मी ऐसे हैं जो बीसों वर्ष से वहाॅ जमंे हेैं और पत्रिका चोरों के गिरोह को संरक्षण प्रदान करते हैं ऐसे में पत्र-पत्रिकाओ की बडे़ पैमाने पर चोरी कभी रूक नहीं सकती। यहॅंा जो कर्मचारी डाक की छॅटाई का करते हैं वे मुगारी की डाक खड़सरा में बेन्दौ की डाक बरांव में जानबूझ कर डाल देते हैं और बाद में मिस डाक ’’ को वापस करने से पहले ही गायब कर देते हैं। बेन्दौ की डाक सबसे अधिक गायब होती है क्योंकि कह सस्थाओं की डाक व पत्र पत्रिकाएं यहाॅ प्राय; रोज ही आते हैं। यघपि इधर पन्द्रह बीस दिन से बेन्दौ उप डाकघर से शायद ही कोई डाक बाॅटी गई हो। इस शाखा डाकघर के अन्तर्गत ग्राम गॅंधियांव से प्रकाशित होने वाली पत्रिका साहित्यंाजलि प्रभा के सम्पादक ने आरोप आरोप लगाया है कि उनकी डाक प्राय; गायब कर दी जाती है। भारतीय राष्ट्ीय पत्रकार महासंद्य के संयोजक डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि करछना डाकघर में मनी आर्डर भी गायब कर दिये जाते हैं। 29 मई 2012 को सानपाड़ा डाकघर नवीं मुम्बई से मनी आर्डर संख्या 069199120529011504 से चार सौ का मनी आर्डर भेजा गया जो 31 मई 2012 को वापस गया और भेजने वाले को आज तक वापस नहीं मिला । 14 अगस्त 12 को जाॅच के माध्यम से पता चला कि 29 जुलाई 2012 को करछना से पेड दिखाया गया है प्रश्न यह कि लगभग डेढ़ माह तक उक्त मनी आर्डर कहाॅ था। पेड होने पर हस्ताक्षर किसका हैं? प्राप्त कर्ता और भेजने वाले दोनों को नहीं मिला तो भुगतान किसने लिया? करछना डाकघर में लापरवाही का आलम यह कि यहॅा अनेक प्रतियोगी छात्रों के पत्र तब मिलते हैं जब उनकी  परीक्षा  समाप्त हो चुकी होती है। चोरी की गयी पत्रिकाएं एवं समाचार पत्रों के पन्ने कभी दुकानों से किराना सामग्री लेने पर मिल जाते हैं जो यह दर्शाते हैं कि एकत्रित पत्र पत्रिकाएं रद्दी के भाव बेच दी जाती हैं। कदाचित डाक विभाग के उच्चाधिकारी कभी कभार करछना डाकघर का आकस्मिक निरीक्षण करते तो वास्तविकता का पता उन्हें भी चल जाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप वायु सेना स्टेषन भवाली

Posted on 20 May 2014 by admin

प्रत्येक वर्श मध्य वायु सेना कमान की वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;क्षेत्रीय द्ध द्वारा वायुय¨द्धाअ®ं के बच्च®ं के लिए ग्रीश्मकालीन ट्रैकिंग कैंप का आय®जन किया जाता है ।  ट्रैकिंग कैंप का आय®जन प्रत्येक वर्श वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाता है । इस वर्श 18 मई से 25 मई 14 तक 12 से 17 वर्श के लड़के अ©र लड़कियाँ के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आय®जित करने के लिए कैंप लगाया जा रहा है । इस वर्श 54 लड़के अ©र लड़किय®ं का दल , ज® कि मध्य वायु सेना कमान के विभिन्न वायु सेना स्टेषन®ं से कैंप के लिए आ रहे हैं ।

सभी प्रतिभागी सर्वप्रथम वायु सेना स्टेषन बरेली में 18 मई 14 क® रिपर्®ट करेगें वहाँ उन्हे आधुनिक लड़ाकू विमान अ©र हेलिकाॅप्टर के बारे में बताया जाएगा ।

19 मई 14 क® सभी प्रतिभागी वायु सेना स्टेषन बरेली से रवाना ह®गें अ©र बनबसरा पनबिजली बाँध क® देखते हुए वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में 05 दिन®ं के कैंप के लिए पहुँचेंगें । ट्रैकिंग कैंप का उदघाटन वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था ;स्थानीय द्ध की अध्यक्षा श्रीमति उमा रामानाथन द्वारा किया जाएगा । प्रथम दि नही सारे प्रतिभागी घ®ड़ाखाल स्थित श्री ग®लू देव मंदिर तक ट्रैकिंग करेंगें ।
अगले 05 दिन®ं में सभी बच्चे मन®रंजक एवं षैक्षणिक क्रियाकलाप मे भाग लेंगें जैसै चिडि़याघर ज® कि 2100 मीटर की उँचाई पर स्थित है , केव गार्डन , आर्यभट्ट अनुसंधान संस्थान , बटरफ्लाई संग्रहलाय जहाँ 2000 से ज्यादा तितलिय®ं का संग्रह है । प्रतिभागिय®ं क® नैनीताल क्षेत्र स्थित घने जंगल® जैसै महेष खान वन क्षेत्र , पदमपुरी अ©र लरियाकंटा से नैनीताल  का वन क्षेत्र इत्यादि । बच्च®ं क® विभिन्न साहसिक गतिविधिय®ं क® प्रर्दषित कर समझाया जायगा जैसै राॅक क्लाम्बिगं, रेपलिंग, नदी पार करना, फ्लाइिंग फाॅक्स ।
कैंप का समापन 24 मई 14 क® वायु सेना स्टेषन भवाली, नैनीताल में किया जाएगा जहंा मध्य वायु सेना कमान के एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्षल जे च©हान पीवीएसएम,  एवीएसएम, वीएसएम, ,  एडीसी मुख्य अतिथि ह®गें । कार्यक्रम के द©रान वायु सेना पत्नि कल्याण संस्था, क्षेत्रीय की अध्यक्षा श्रीमति हरमिंदर च©हान विभिन्न प्रतिय®गिता के विजेताअ®ं क® पुरस्कृत करेंगी । इसके अलावा नैनीताल में रह रहे तीन® सेनाअ® के सेवानिवृत अफसर अ©र गणमान्य सिविलियन भी समापन समार®ह मे भाग लेंगें । समाप्ति के पहले बच्च®ं अ©र मेहमान® के लिए कैंप फायर का आय®जन किया जाएगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नरकीय जिन्दगी गुजारने को मजबूर है इण्टरनेषनल हास्टल के छात्र

Posted on 05 April 2014 by admin

इण्टरनेषनल हास्टल जिसकी पहचान इलाहाबाद विष्वविद्यालय मे अलग ही है क्यों कि इस हास्टल मे विदेषी छात्र रहते है जो विष्वविद्यालय मे षिक्षा ग्रहण करने आते है और पढाई पूरी करने के बाद वापस चले जाते है और साथ मे सहेज कर ले जाते है यहा की संस्कृती और सभ्यता और अपने देष मे हमारे देष का आइना प्रस्तुत करते है। किन्तु इन छात्रो के लिये बने इस हास्टल मे सुविधाओं के नाम पर कुछ नही है इसकी हालत देखकर कही से भी इसका नाम सार्थक नही लगता,ऐसा प्रतीत होता है मानो एक गन्दा लाॅज हो। पूरा परिसर गन्दगी से भरा पडा है,षौचालय और बाथरुम की हालत दयनीय है परिसर मे स्थित मैदान इतना गन्दा है कि साप व विच्छू अक्सर नजर आते है। हास्टल के वार्डन को तो जैसे कोई मतलब ही नही है और वि.वि. प्रषासन जानता भी है कि नही यह वही जाने। यहा तो विदेषी छात्र है जो हो-हल्ला करेगें नही, जैसे चलता है चलने दे। एैसा भी नही है कि इस हास्टल को पैसे की कमी है, इस हास्टल के मद मेे पैसे भी खुब आते है, आखिरकार इस हास्टल के मद के पैसे का हो क्या रहा है? इस हास्टल के पास मे ही वि.वि. के प्रोफेसरों का आवास भी है और वार्डन का भी, क्या उनकी जिम्मेदारी नही बनती। इस हास्टल मे सुविधाओं के नाम पर वाई फाई के अलावा और कुछ नही दिखाई देता। कब तक इन विदेषी छात्रो के जीवन से विष्वविद्यालय प्रषासन खिलवाड करता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय बेली की मैटे्न के दुव्र्यवहार से जनता पीडित

Posted on 04 April 2014 by admin

राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को मोटी तनख्वाह देती है ताकि  कर्मचारियों को कोइ परेषानी ना हो और वे जनता की सेवा मनोभाव से कर सके लेकिन बेली अस्पताल मे तो नजारा इसके विपरीत ही नजर आ रहा है। यहा पर तैनात मैट्रेन के दुव्र्यवहार से मरीज,मरीजों के तीरमदारों से लेकर यहा पर तैनात अन्य कर्मचारी भी परेषान व पीडित हैं। अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की ष्षर्त पर बताया की मैटे्रन अक्सर उनके साथ अमर्यादीद तरीके से पेष आती हैं और अपषब्दों प्रयोग करती है अगर इसका विरोध या जवाब देते है तो सीधे सी.एम.एस. से झूठी षिकायत करने की धमकी देती रहती है, नौकरी का सवाल है सो हमे चुपचाप सुनना पडता है क्यों की उच्च अधिकारी भी मैट्रेन की ही सुनते है। बेली अस्पताल में कार्यरत एक चतुर्थ कर्मचारी ने बताया की उक्त मैट्रेन बहुत ष्षोसण करती है,दुसरो के सामने जलील करना उसकी आदत बन गई है। वही प्रत्येक वार्ड के कई मरीजों व उनके तिमारदारों ने भी बताया की मैट्रेन का रवैया ठीक नही है। बेली अस्पताल के कर्मचारी मैट्रेन के इस रवैये से नाखुष व परेषान है और अन्दर ही अन्दर द्युट रहे है क्यो की नौकरी का सवाल है खुल कर कुछ कह भी नही सकते और उच्च अधिकारी आखें बन्द किये पडे हैं। न्यू ब्लाक वार्ड के सिस्टर इन चार्ज का भी रवैया मरीजों और वहां कार्य कर रही स्टाप नर्सो के साथ ठीक नही है। जिस अस्पताल के मैट्रेन से वहां के कर्मचारी इस हद तक परेषान हैं वहा मरीज व उनके तीमारदारो का क्या हाल होता है आप स्वयम अन्दाज लगा सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारिता पर राष्ट्रीलय संगोष्ठीी रू जवाहर लाल नेहरू ग्राम भारती विश्विविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से

Posted on 26 February 2014 by admin

पत्रकारिता पर राष्ट्रीलय संगोष्ठीी रू जवाहर लाल नेहरू ग्राम भारती विश्विविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से इलाहाबाद के सीमैट सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीजय संगोष्ठीस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रोण् बीके कुटियालए प्रोण् राममोहन पाठकए प्रोण् सूर्य प्रसाद दीक्षितए बीएचयू की प्रोण् श्रद्धा सिंहए दूरदर्शन और आकाशवाणी के कार्यक्रमों की सलाहकार डॉण् नीरजा माधवए प्रोफेसर अर्जुन तिवारीए अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा के पत्रकारिता विभाग के अध्युक्ष डॉण् दिनेश कुशवाहाए वरिष्ठि पत्रकार रतिभान त्रिपाठीए इलाहाबाद विश्वनविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉण् सूर्य नारायण सिंहए डॉण् अलीम अहमदए इफ्को फूलपुर के महाप्रबंधक मुकुल श्रीवास्तरव और कई अन्यभ जाने माने वक्ताबओं ने भाग लिया तथा अपने सारगर्भित विचार व्य्क्त  किए।
संगोष्ठी  के समापन सत्र में मुख्यत अतिथि के रूप में इफ्को के महाप्रबंधक मुकुल श्रीवास्तीवए विशिष्टर अतिथि के रूप में वरिष्ठा पत्रकार रतिभान त्रिपाठीए विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोण् केपी मिश्रए प्रति कुलपति प्रोण् एससी तिवारीए कुलसचिव डॉण् पीके तिवारीए वि‍श्व विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यरक्ष डॉण् हिमांशु शेखर सिंह शामिल हुए। समापन सत्र में ही विश्व विद्यालय की ओर से प्रकाशित की गई स्माारिका का विमोचन भी किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अराइज एशिया कप 2014′

Posted on 24 February 2014 by admin

बिजली के सामानों के उधोग में अग्रणी और एलर्इडी टेलीविजन के एक अग्रणी निर्माता, अराइज इंडिया लिमिटेड ने एशिया के सबसे बडे क्रिकेट टूर्नामेंट  एशिया कप के टाइटिल स्पांसरशिप अधिकार हासिल कर लिए हैं। इस प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम अब अराइज एशिया कप - 2014 होगा।
इस उपमहाद्वीप में क्रिकेट का मुकाबला 25 फरवरी से बांग्लादेश में खेला जाएगा जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्षे«ाीय सर्वोच्चता के लिए भिडेंगे। 11 एक दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय मैच वाले इस टूर्नामेंट में एक राउंड रोबिन फामर्ैट होगा जिसमें प्रत्येक टीम एक दूसरे से एक बार खेलगी और दो सर्वश्रेष्ठ टीमें 8 मार्च 2014 को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए प्रतिष्ठा वाली प्रशंसा के लिए मुकाबला करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ता कल्याण योजना में आयु सीमा बढ़ाने की मांग

Posted on 21 February 2014 by admin

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार की अधिवक्ता कल्याणकारी योजना में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की है। राज्य सरकार ने 60 वर्ष के भीतर मौत होने की दशा में परिवार को पांच लाख रुपये तथा 27 वर्ष की आयु के कनिष्ठ अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किए जाने की घोषणा की है। अधिवक्ताओं ने बीमा राशि पाने की आयु 80 वर्ष करने तथा कनिष्ठ अधिवक्ताओं को 30 वर्ष तक प्रोत्साहन राशि दिए जाने की राज्य सरकार से मांग की है। नागेंद्र प्रताप सिंह सहित 63 अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित करने के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर आमसभा बुलाने की मांग की है।
मालूम हो कि बार कौंसिल 70 वर्ष तक मृत्यु होने पर बीमा भुगतान कर रही है। अब अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से 60 वर्ष का वैरियर हटाते हुए 80 वर्ष नियत करने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गंगा बचाने को करेंगे लहरों पर सवारी

Posted on 21 February 2014 by admin

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने व जल क्रीड़ा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खिलाड़ी लहरों पर सवारी करेंगे। प्रदेश के पर्यटन विभाग की ओर से गंगा वाटर रैली का आयोजन किया गया है। गुरुवार को सुबह 9 बजे बोट क्लबए यमुना बैंक रोड इलाहाबाद से शुरू होने वाली रैली मीरजापुरए चुनार होते हुए बनारस जाकर समाप्त होगी। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी इलाहाबाद बीरेश कुमार के अनुसार एडीए के सचिव अमरनाथ उपाध्याय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह रैली 1998 से आयोजित की जा रही है।
तीन दिवसीय रैली की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकार श्याम बिहारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गंगा गीत व भजन आदि पेश किया। पर्यटन विभाग के होटल इलावर्त में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय कयाकिंग.कैनाइंग संघ के महासचिव बलबीर सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि रहे।
भारतीय कयाकिंग.कैनाइंग संघ एवं उत्तर प्रदेश कयाकिंग.कैनोइंग संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित रैली के तहत गुरुवार सुबह आठ बजे देसी नौका दौड़ए पैडल बोट रेसए जलक्रीड़ा प्रदर्शन व गंगा वाटर रैली का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। रैली जल और सड़क मार्ग के जरिए पूरी की जाएगी। रैली जल मार्ग से सिरसा घाट तक जाएगी। इसके बाद सभी सड़क मार्ग से मीरजापुर पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद चुनार रवाना होंगे। 22 तारीख को सुबह आठ बजे से रैली का गंगा मैराथन रेस के रूप में वाराणसी के लिए प्रस्थान होगा। वाराणसी में ही समापन व पुरस्कार समारोह दोपहर दो बजे राजघाट पर आयोजित किया गया है। इस रैली में उत्तर प्रदेशए मध्य प्रदेशए गोवाए गुजरातए हरियाणाए दिल्लीए जम्मू कश्मीर आदि की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। प्रत्येक टीम में आठ सदस्य हैं। रैली के दौरान एंबुलेंस व चिकित्सकों का दल भी रहेगा।
छप गए कार्ड तो नहीं मिला समय
प्रयाग को पर्यटन के दृष्टिकोण से विश्व पटल पर ले जाने का दावा करने वालों को गंगा वाटर रैली के लिए फुरसत नहीं मिल पा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इलावर्त में आयोजित लखनऊ के कबाब फेस्टिवल का उद्घाटन करने आए पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर प्रयाग को पर्यटन के विश्व मानचित्र पर लाने का दावा किया था। गंगा वाटर रैली के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बनाए गए पर्यटन मंत्री के बारे में सूचना है कि वह विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्त रहेंगे और प्रयाग नहीं आ पाएंगे। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश संजीव सरन भी आमंत्रण पत्र पर नाम छपने के बाद कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ बताए जा रहे हैं। इलाहाबाद के नवनियुक्त आयुक्त बादल चटर्जी इस समय कलकत्ता प्रवास पर हैं। वहीं जिला प्रशासन की ओर से प्रमुख सचिव महानिदेशक पर्यटनए आयुक्त इलाहाबाद मंडलए जिलाधिकारी व इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के कार्यक्रम में मौजूद रहने की सूचना दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान महोत्सव में बच्चों ने जमाया रंग

Posted on 21 February 2014 by admin

कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान महोत्सव का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। तीन दिनी महोत्सव के आखिरी दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रंग जमा दिया पंडाल में आयोजित प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता के साथ हुई। इसमें विभिन्न रंगों के समावेश से प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को आकार दिया। बुद्धा कला केन्द्र के कलाकारों के हिप-हाप और पाप जैसे नृत्यों पर दर्शक झूम उठे। छोटे बच्चों की प्रस्तुतियां भी काबिले तारीफ रहीं। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रियंका मौर्य को पहला, रुचि कुशवाहा को दूसरा और रंजू कुशवाहा को तीसरा स्थान मिला। वहीं सीनियर वर्ग में समीरा परवीन को पहला, प्रियंका श्रीवास्तव को दूसरा और रिचा मौर्या को तीसरा स्थान मिला। अगला पड़ाव एकल और समूह नृत्य का रहा। इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सृष्टि मौर्या को पहला और देवांश मौर्या को दूसरा स्थान मिला। वहीं सीनियर वर्ग में सनी बंसल पहले, नितिन राव दूसरे और राजन सुमन तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के वर्ग में महिमा कुशवाहा ने पहला और नीतू सागर ने दूसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह के दौरान दर्शकों के लिए भी पुरस्कार रखे गए। युनाइटेड बजाज, नूरामेंट, सिटी स्टाइल और जीएस ड्रीम होंडा की ओर से प्रश्नोत्तर सत्र में शामिल दर्शकों को पुरस्कृत किया गया। बुद्धा कला केन्द्र की निदेशक डा. पदमा मौर्या और डा. संजय मौर्य को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेले में लगे स्टालों से किसानों ने खरीदारी भी की। पंजाब डीजल्स के स्टाल से पांच पंपसेट बेचे गए। वहीं एस्कार्ट मशीनरी के स्टाल से एक पावरट्रैक ट्रैक्टर की बुकिंग हुई। युनाइटेड बजाज और जीएस ड्रीम होंडा के स्टाल पर वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए। शियाट्स के स्टाल पर वर्मी कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन और जैविक खेती की जानकारी दी गई। बैंकों और सोलर सिस्टम के उपकरणों से जुड़े स्टाल भी किसानों के लिए उत्सुकता का केन्द्र रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in