Archive | इलाहाबाद्

समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षामित्र, किसान मित्र, वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों, विकलांेगों सहित सभी कमजोर तबको की मदद की जाएगी

Posted on 08 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व साॅसद श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनावो में कांग्रेस कही गिनती में नहीं है। फिर भी वह राष्ट्रपति शासन की धमकी दे रही है। यदि समाजवादी पार्टी ने भी धमकी दी तो दिल्ली में सरकार चली जाएगी। समाजवादी पार्टी के खिलाफ जो आरोप लगा रहे हैं और दबाव बना रहे हैं वे इसलिए साजिशें कर रहे हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार न बनने पाए। किन्तु हम इससे डरनेवाले नहीं है।
श्री अखिलेश यादव आज जनपद इलाहाबाद में रामपुरमुगारी, मेजा रोड, खीरी, जारी और इलाहाबाद में आयोजित जनसभाओ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेता गलतफहमी न पालें। बिहार में कांग्रेस के 4 विधायक रह गए, तमिलनाडु में मात्र 5 उत्तर प्रदेश में भी कम ही चुने जाएगें। प्रदेश में इस समय जनता लहर समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। समाजवादी पार्टी की ही बहुमत की सरकार बनेगी।
श्री यादव ने कहा कि अब तक जो सर्वे आए हैं, वे सब समाजवादी पार्टी की बढ़त बता रहे हंै। अन्य दलों के पास कार्यक्रम नहीं है। हमारे चुनाव घोषणा पत्र की नकल पंजाब में की गई और मुफ्त सिंचाई तथा बिजली के वायदे किए गए। किसानों का 50 हजार तक कर्ज माफी और कम्प्यूटर देने की नकल की गई। हम बुजुर्ग किसानों को पंेशन देगें, कन्या विद्यालय धन, बेकारी भत्ता देगें। हम गांवों में ऐसे लैपटाप और टेबलेट देगें जो हिन्दी-उर्दू में चलेगें। जरूरत हो तो अंग्रेजी में भी इन्हें चलाएगें। जैसे गांव वालो ने मोबाइल का इस्तेमाल सीख लिया है वैसे वे कम्प्यूटर भी सीख जाएगें। हम पत्थर नहीं लगाएगें उनका पैसा जनहित के कार्यो में खर्च करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की संस्तुतियां लागू नहीं की।  कांग्रेस की अल्पसंख्यको को आरक्षण देने की बात बेमतलब है, उससे कुछ मिलनेवाला नहीं है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को आरक्षण का लाभ देगी।
श्री यादव ने आव्हान किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में मतदान के लिए निकलें। ज्यादा मतदान होने पर हम ज्यादा सीटे जीतेगें। समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षामित्र, किसान मित्र, वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों, विकलांेगों सहित सभी कमजोर तबको की मदद की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी जनपद के औछा थाना क्षेत्र के ग्राम हविलिया के पास बस और ट्रक की टक्कर में लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होने कहा कि रठैरा गांव के श्री बलवीर सिंह यादव की पुत्री का लगन ले जाते समय हुई यह दुर्घटना दर्दनाक है। उन्होने दिवंगत आत्माओं की षांति तथा मृतकों के परिवारीजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति ईश्वर से देने की प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस के साथ ही विकास के नए युग की शुरुआत होगी- अशोक तंवर

Posted on 06 January 2012 by admin

आप देश की तकदीर लिखने की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए उस पार्टी को चुनिए जो आपके सपनों को आगे ले जाए न कि पीछे धकेले

ashok-tanwar-with-party-membersइलाहाबाद की धरती ने देश के नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाई है, कांग्रेस पार्टी का इस शहर से पुराना नाता है और इसी हक के साथ मैं आपसे कह सकता हूं कि यहां की माटी से ऱिश्ता रखने वाला हर व्यक्ति कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस और इलाहाबाद के रिश्ते को याद करते हुए ये विचार आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज यहां पार्टी प्रत्याशियों से मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रखे।
कांग्रेस कमेटी के सचिव ने पार्टी प्रत्याशियों को कांग्रेस औऱ इलाहाबाद के संबंध को याद दिलाते हुए कहा कि इलाहाबाद  न केवल गंगा-जमुनी संस्कृति का संगम है, बल्कि यहां की गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा भी रही है। इस गौरवशाली परंपरा को नेहरू गांधी परिवार ने कायम रखने में हमेशा बराबरी की भागीदारी निभाई है। केंद्र से अब यही भागीदारी सोनिया गांधी और राहुल गांधी आपको दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को मजबूत बनाना आपकी जिम्मेदारी नहीं, आपका कर्तव्य है।
कांग्रेस के युवा सांसद ने युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में सबसे ज्यादा युवा मतदाता जुड़े हैं। और आप वो लोग हैं जिन्होंने प्रदेश में कभी कांग्रेस का शासन नहीं देखा। इन सरकारों ने आपसे और पूरब का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले इस विश्वविद्यालय को आगे ले जाने के बजाए पीछे धकेल दिया, जबकि केंद्र से कांग्रेस सरकार ने इस विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। अशोक तंवर ने कहा कि अब आप देश की तकदीर लिखने की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए उस पार्टी को चुनिए जो आपके सपनों को आगे ले जाए न कि उन्हें गुमराह करे।
डॉ तंवर ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को आम आदमी से जोड़ते हुए कहा कि देश में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार के अधिकार के कानून बनाकर आम आदमी का शासन देने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ही किया है। केंद्र सरकार द्वारा जननी शिशु सुरक्षा योजना,मनरेगा, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन, भारत निर्माण योजना, देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही हैं और कांग्रेस इन सबकी सूत्रधार है।
सांसद तंवर ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ का काम करते हैं और जमीनी जंग उन्हीं के हौसले पर लड़ी जा सकती है। आपके सहयोग और मेहनत से ही पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और देश में पुन: विकास के नए युग की शुरूआत होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

FIR against Congress leaders

Posted on 16 November 2011 by admin

fir-copy-p1fir-copy-p2

Comments (0)

दो केन्द्रीय मंत्रियों, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता तथा एक कांगे्रसी विधायक के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज

Posted on 16 November 2011 by admin

कांगे्रस महासचिव की फूलपुर में हुई जनसभा में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा पीटे गये छात्र ने दी तहरीर

इलाहाबाद जिले के फूलपुर के पास झूंसी के रेलवे ग्राउण्ड में सोमवार को कांगे्रस महासचिव श्री राहुल गांधी की जनसभा के दौरान हुए उपद्रव के मामले में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी तथा कांगे्रस विधायक श्री नसीब पठान के खिलाफ झूंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एल.एल.बी. प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक यादव पुत्र स्व. आर.एस. यादव, निवासी चक हरिहरन ने झूंसी थाने में मंगलवार को दी है।  उनकी तहरीर में लिखा है कि वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली पर श्री राहुल गांधी को एक ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन उनसे मिलने की कोशिश में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, कांगे्रस विधायक श्री नसीब पठान तथा इनके सुरक्षा कर्मियों समेत कई लोगों ने उन्हें जमकर लात-घूंसों से मारा-पीटा और अपने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि इसे थाने ले जाकर संगीन अपराधों में बन्द करा दें।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने श्री यादव की तहरीर पर उल्लिखित केन्द्रीय मंत्रियों, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेता, कांगे्रस विधायक तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 147/149, 323, 504 तथा 7 क्रिमिनल लाॅ एमेण्डमेन्ट के तहत झूंसी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। प्रवक्ता ने कहा कि अपराध संख्या- 308/211 के अन्तर्गत दर्ज इस प्राथमिकी पर पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल वर्णिका 2011

Posted on 16 November 2011 by admin

जनपद इलाहाबाद, फूलपुर के झूसी में कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी की कल दिनांक 14नवम्बर को आयोजित हुई विशाल जनसभा के दौरान मंच पर ‘‘उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल वर्णिका 2011’’ पुस्तक का विमोचन श्री राहुल गांधी द्वारा किया गया। उक्त वर्णिका के मुख्य सम्पादक सेवादल के प्रान्तीय मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी एवं प्रबन्ध सम्पादक सेवादल के प्रान्तीय मुख्य प्रवक्ता अशोक सिंह रघुवंशी द्वारा श्री गांधी को उक्त पुस्तक सौंपी गयी।
उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के मुख्य प्रवक्ता अशोक सिंह रघुवंशी ने बताया कि कांग्रेस सेवादल द्वारा प्रस्तुत की गयी उपरोक्त वर्णिका में सेवादल द्वारा किये जा रहे कार्यों, संगठनात्मक विवरण तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तृत रूप से वर्णित की गयी है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में कल झूसी में जनसभा के दौरान नेहरू-गांधी परिवार की चैथी पीढ़ी को गाड आफ आनर देकर अपनी परम्परा का एक ओर जहां निर्वहन किया गया वहीं यह एक एंेतिहासिक क्षण था।
सेवादल के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि कल राहुल जी सुरक्षा में जिस तरह संेध लगी है उसकी जितनी निन्दा की जाय वह कम है। उन्होने कहा कि प्रान्तीय मुख्य संगठक श्री द्विवेदी ने निर्णय लिया है कि सेवादल द्वारा शीघ्र ही सेवादल के कार्यकर्ताओं का एक दस्ते का गठन किया जायेगा जो कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की सुरक्षा में रहेगा। उन्होने कहा कि हेलीपैड पर पुलिस द्वारा सेवादल के कार्यकर्ताओं को न जाने दिये जाने के कारण ही यह घटना हुई है। भविष्य में इस घटना को रोकने के लिए सेवादल के कार्यकर्ता अपने दस्ते के साथ मौजूद रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सत्तारूढ़ बसपा सरकार ने जुल्म की इम्तहां कर दी

Posted on 20 October 2011 by admin

mannभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जनस्वाभिमान यात्रा के नायक कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश में किसानांे, अघिवक्ताओं पर पुलिसिया आतंक बरपाने के बाद अब छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कराकर सत्तारूढ़ बसपा सरकार ने जुल्म की इम्तहां कर दी हैे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बसपा सरकार के आतंक के खिलाफ जनता विद्रोही हो रही है। अपने अधिकारों एवं समस्याओं को लेकर लोकतंात्रिक तरीके से बसपा सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों की आवाज चुप कराने के लिए बसपाई पुलिस की बर्बरता ने गोरे अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। श्री मिश्र आज राजापुर, मनमोहन पार्क, आनन्द भवन, पं0 दीनदयाल मूर्ति, बैजनाथ कोठा पार्चा, कीटगंज, यमुना ब्रिज नैनी, में अलग-अलग स्वागत सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
इलाहाबाद में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठी चार्ज से आहत श्री मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं है। इसीलिए वह छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शान्तिपूर्वक आन्दोलन कर रहे छात्रों पर लाठियां चलवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रों के मन में बसपा सरकार के विरूद्ध आक्रोश है इसीलिए मुख्यमंत्री भयभीत हैं। यही कारण है कि छात्र, नौजवान संगठित होकर बसपा सरकार का तख्ता पलट न कर सकेे इसलिए उनपर पुलिस कहर बरपा रही है। उन्होंने छात्रों पर लाठी चार्ज की भत्र्सना करते हुए कहा कि बसपा सरकार को इतिहास से सबक लेना चाहिए कि नौजवानों ने जब भी हुंकार भरी है तब देश व प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि उ0प्र0 में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। आमजन को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस के आला अफसर सत्तारूढ़ दल के नेताओं की चाटुकारता में लगे हैं। किसानों को डी0ए0पी0 खाद नहीं मिल पर रही है। फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों की जमीनों को अधिग्रहित कर सत्तारूढ़ दल बड़े औद्योगिक घरानों से लाभ की जुगत में लगा है। पूर्वांचल के विकास के लिए आई धनराशि की बसपा टिकटार्थियों के कहने और कोआर्डिनेटरों की सुविधानुसार बांटकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन की हेरा-फेरी की जा रही है। उन्होनें पूर्वांचल विकास निधि की बंदरबांट के आरोप को दोहराते हुए कहा कि विकास कार्याें पर माया टैक्स की वसूली जारी है और भ्रष्टाचार के कारण आमजन प्रभावित है। उ0प्र में दलित उत्पीडऩ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 29500 दलित उत्पीड़न की शिकायतें है जो देश का 30प्रतिशत है। ऐसे में कैसे दलित हित हो रहा है ये आप स्वयं समझ सकते हैं। बसपा सरकार के कार्यकाल में किसानों पर भी बेइम्तहां कहर बरपाया गया है। अपनी जमीनों को बचाने के लिए प्रयासरत किसानों को जहां गोलियां खानी पड़ीं वहीं अब डी0ए0पी खाद पाने लिए अब उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही हंै। इलाहाबाद में भी बसपाई पुलिस ने किसानों पर कहर बरपाया है। बसपा सरकार के राज में किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान, छात्र और आम नागरिक बेहाल हैं। उन्होंने जनता का आवाह्न किया कि उ0प्र0 के गौरव और आमजन के स्वाभिमान को वापस लाने के लिए भाजपा द्वार चलाये जा रहे जन संघर्ष अभियान को अपना समर्थन देकर बसपा को सत्ता से बेदखल करते हुए भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लें।
जनस्वाभिमान यात्रा में आज रामनाथ कोविद, केशरी नाथ त्रिपाठी रमापति राम त्रिपाठी, शिवप्रताप शुक्ला, स्वतंत्रदेव सिंह, विन्ध्यवासिनी कुमार, नरेन्द्र सिंह गौंड, उदयभान करवरिया, विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैहान, दिनेश दुबे, योगेश शुक्ला, राकेश त्रिवेदी समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एपीसी ने पेष किया खूबियों से पैक 650 वीए होम-यूपीएस

Posted on 13 June 2011 by admin

ग्राहकों को देता है 6 से 8 घंटे तक भरोसेमंद बैक अप पावर, प्योर साइन वेव टेक्नोलाॅजी तथा अप श्रेणी की बेहतरीन एपीसी बैटरी

महत्वपूर्ण पावर तथा कूलिंग सर्विसेज में विष्व प्रमुख षिंडर इलेक्ट्रिक की एपीसी ने अपनी होम यूपीएस रेंज में एकदम स्लीक न्यू बी 1650साइन को षामिल करके इसका विस्तार किया है। बेहतरीन परफाॅर्मेंस वाला यह होम यूपीएस बार-बार, लम्बे समय तक परेषान कर देने वाले पावर कट्स का एकदम परफेक्ट समाधान है।

खासतौर से भारत को परेषान कर देने वाली बिजली संबंधी परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया यह न्यू बी 1650 साइन होम इलेक्ट्राॅनिक्स उपकरणों, जैसे टेलीविजन सैट्स, होम थियेटर, स्टीरियो सैट्स, गेमिंग उपकरण, लाइट तथा पंखों को प्योर साइन वेव बैकअप पावर देता है।
न्यू बी 1650 साइन 6 से 8 घंटे तक लगातार पावर सप्लाई देता है। इसके अलावा, इसमें है अपनी श्रेणी की बेहतरीन बैटरी और इंटेलीजेंट स्टेज्ड चार्जिंग विषेषता।
पैक खूबियाँः
ऽ    हाई क्वालिटी प्योर साइन वेव आउटपुट इससे जुड़े इलेक्ट्रॅानिक्स उपकरणों को सुरक्षा प्रदान करती है।
ऽ    कोई षोर नहीं/कोई परेषान करने वाली आवाज नहीं
ऽ    इसकी 3 स्टेज रेगुलेटिड चार्जिंग विषेषता जल्दी चार्जिंग करती है और बैटरी की लाइफ को बेहतर बनाती है।
ऽ    मल्टीपल साइज की बैटरियों को चार्ज करने के लिए यूज़र द्वारा सिलेक्ट करने वाली चार्जिंग करंट क्षमता।
ऽ    जेनरेटर के साथ काम करने के लिए उपयुक्त
ऽ    बैटरी संबंधी परेषानियों को दर्षाने के लिए ओवरलोड तथा रिवर्स पोलैरिटी प्रोटेक्षन, चैक बैटरी इंडिकेटर्स जैसी आधुनिक सुरक्षा विषेषताएं।
ऽ    आॅनसाइट रिप्लेसमेंट वारंटी - 1.5 साल बैटरी पर तथा 2 साल यूनिट पर
ऽ    यूनिट उपयोग में न होने पर होम/अवे मोड बैटरी डिस्चार्ज होने की रोकथाम करता है।
ऽ    चार्जर आउटपुट सिलेक्टर लम्बे समय तक बैटरी लाइफ सुनिष्चित करता है।
ऽ    बैटरी इनपुट फ्यूज स्थापना संबंधी किसी प्रकार की दुर्घटना की रोकथाम करते हैं।
ऽ    ओवरलोड से बचाव के लिए पुष बटन सर्किट ब्रेकर मदद पहंुचाता है।
ऽ    एलईडी युक्त आसानी से पढे़ जाने वाले इंडिकेटर्स बैटरी तथा यूनिट की स्थिति को दर्षाते हैं।
ऽ    इंडियन 6एम्पीयर/15 एम्पीयर आउटपुट साॅकेट
ऽ    लम्बे समय तक ऊँची ट्यूबलर बैटरियों पर काम करता है।

एपीसी के निदेषक-ट्रांजेक्षन सेलस गौरव बर्मन ने कहा कि बी 1650 साइन होम यूपीएस हमारी होम यूपीएस रेंज में षामिल होकर हमारे ग्राहकों के बजट के अनुरूप उनकी विभिन्न पावर बैकअप ज़रूरतों को पूरा करता है। हम अपने ग्राहकों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं और इसीलिए इन अनूठी विषेषताओं को अपने उत्पादों में षामिल किया है ताकि ये उनके लिए उपयोगी साबित हों। उदाहरण के लिए इस नए माॅउल में इंटेलीजेंट माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल्ड 3 स्टेज रेगुलेटिड चार्जिंग फीचर को ही ले लें, यह बार बार बिजली जाने के दौरान बैटरी की लाइफ को कम किए बिना तुरंत रीचार्ज करती है। साथ ही, इसका खूबसूरत डिजाइन तथा षाॅक प्रूफ विषेषताएं अपने आप में अनूठी हैं।’’

7400 रूपये के अधिकतम मूल्य (बिना बैटरी) पर न्यू एपीसी बी 1650 साइन होम यूपीएस पूरे देष में 5000 से अधिक चैनल पार्टनर्स के ज़रिये उपलब्ध है और इसके साथ मिलता है एपीसी की बेहतरीन आॅफ्टर सेल्स सर्विस का भरोसा। एपीसी विष्वसनीयता के वादे पर हमेषा खरी उतरती रही है। विद्युत सुरक्षा श्रेणी में इसकी निरंतर जोरदार परफाॅमेंस समूचे विष्व में 30 मिलियन से अधिक ग्राहाको का भरोसा जीत चुकी है। उद्योग सर्वेक्षण में इसे मल्टीपल बेस्ट होम यूपीएस अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जॉच दल का गठन

Posted on 05 March 2011 by admin

इलाहाबाद ‘ाहर के मौहल्ला करेली में करामत की चौकी के पास स्व0 मसले की 8 वशीZय पुत्री कु0 नुजेहरा की 2/3 मार्च,  2011 को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले की जॉच हेतु समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा श्री अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद के नेतृत्व में एक जॉच दल का गठन किया गया है।  यह जॉच दल दिनंाक- 06 मार्च, 2011 को इलाहाबाद जाकर मामले की जॉच करेगा तथा अपनी रिपोर्ट तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत करेगा।  इस जॉच दल में अहमद हसन के अतिरिक्त विधायक जोखूलाल यादव, व्यापारसभा के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता, पूर्व मन्त्री उज्जवल रमण िंसंह तथा समाजवादी पार्टी इलाहाबाद के जिला/महानगर अध्यक्ष सम्मिलित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद। भारत पम्प्स एण्ड काम्प्रेसर्स लिमिटेड “मिनी रत्न´´ का गौरव प्राप्त करने वाली इलाहाबाद की पहली कम्पनी बन गई है।

Posted on 23 September 2010 by admin

भारत पम्प्स एण्ड काम्प्रेसर्स लिमिटेड “मिनी रत्न´´ का गौरव प्राप्त करने वाली इलाहाबाद की पहली कम्पनी बन गई है। मन्त्री-भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम विलासराव देशमुख ने उद्योग भवन में आयोजित एक समारोह में कम्पनी को मिनी रत्न प्रदान किया। भारत पम्प्स एण्ड कम्प्रेसर्स लिमिटेड की स्थापना 1970 में उत्पादन सुविधा के साथ नैनी, (इलाहाबाद) में हुई थी। कम्पनी भारी क्षमता के पम्प्स एवं कम्प्रेसर्स एवं उच्च दाब के सीमलेस, सीएनजी गैस सिलेंण्डर तथा कैसकेड के उत्पादन एवं सप्लाई में संलग्न है जो कि तेल की खोज एवं उत्पादन, रिफाईनरीज, पेट्रोमिकल्स, केमिकल्स, फर्टिलाइजर्स एवं अन्य उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करते है। बीपीसीएल ने सफलता का स्वाद चखने के उपरान्त सन् 2008-09 में सत्त विकास जारी रखा और 236 करोड़ रूपये का टर्नओवर एवं 26.88 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया गया। इसी क्रम को जारी रखते हुए सन् 2009-10 मेें 271 करोड़ रूपये का टर्नओवर तथा 31.1 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। मेसर्स लवान रिफाईनरी ईरान को 48 करोड़ रूपये मूल्य के छ:कम्प्रेसर्स की आपूर्ति का निर्यात आदेश सफलतापूर्वक पूरा करके कम्पनी निर्यात बाजार में अपना स्थाना बना चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वायु सेना बमरौली में 18 एवं 19 सितम्बर को एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय आफवा के तत्वावधान में सेना के वरिश्ठ चिकित्साधिकारी विंग कमाण्डर राजेश कुमार द्वारा किया गया।

Posted on 23 September 2010 by admin

वायु सेना बमरौली में 18 एवं 19 सितम्बर को एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय आफवा के तत्वावधान में सेना के वरिश्ठ चिकित्साधिकारी विंग कमाण्डर राजेश कुमार द्वारा किया गया। इस  शिविरका आयोजन क्षेत्रीय वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष मुनमुन कोचर के निर्देशन में किया गया।शिविर का उद्घाटन स्थानीय संघ की अध्यक्षा निर्मला मणिकण्टन ने उपस्थित वायु योद्धाओं एवं संगिनीयों के बीच शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर का आयोजन वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सितम्बर से अक्टूबर माह मे आयोजित होने वाले विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत हैं। एक्यूप्रेशर शोध प्रिशक्षण एवं उपचार सस्थान, मिंटो रोड एलके मिढ्डा एवं उनकी टीम ने इस सम्बंध में अत्यन्त िशक्षाप्रद एवं लाभदायक जानकारी दी तथा लगभग 90-100 रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in