Posted on 09 February 2015 by admin
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आज कमिश्नरी सभागार में आयोजित विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने जनपदों में लापरवाह/ढीले अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्व अभी से कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि वित्तीय वर्ष में संचालित कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायी जा सके। इस पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों ने अपने जनपदों में की गई कार्यवाही से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त ने इस ओर और अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा आगरा,मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैनपुरी जनपदों में सोलर-पार्क स्थापित/प्रदर्शित किये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित जानकारी न प्रस्तुत करने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये एवं नोडल अधिकारी के रूप में आगरा सहित अन्य जनपदों में भ्रमण कर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के स्पष्ट निर्देश दिये।
मथुरा के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मण्डलायुक्त को ग्रामीण क्षेत्रों में खारा एवं फिलोराइड युक्त पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा कि अपने जनपद में एनजीओं के माध्यम से ‘‘ ॅ।ज्म्त् ।ज्ड लगाये जाने की योजना तैयार की जायेगी। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने सभी डीएम व सीडीओ को निर्देश दिये कि इस ओर प्रभावी कार्यवाही करते हुये योजना को लागू करायें। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत पाइप वाटर सप्लाई स्कीम तथा टीटीएसपी के सही तरीके से संचालित नहीं होने पर असंतोष प्रकट करते हुये जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता को प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष से हैण्डपम्प लगाने तथा रीबोर का कार्य अप्रैल माह से ही शुरू कराया जाय, जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी, और इस दौरान वाटर लेबिल नीचा होने से हैण्डपम्प लगाने से बाद में स्तर नहीं गिरेगा और ढंग से कार्य करेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुये उप निदेशक पंचायत को निर्देश दिये कि खुले में शौच होने से तमाम बीमारियां फैलती है और विकास के दृष्टिकोंण से भी अच्छी बात नहीं है इसलिए इस कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुये गुणवत्ता के साथ स्वच्छ शौचालय निर्माण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों के हिसाब से इस समय मौसम बहुत अच्छा है इसलिए कार्यदायी संस्थाओं पर लगाम कसे रहें जिससे कार्यो को समय से पूर्ण कराया जा सकेगा।
अक्षय पात्र स्वंय सेवी संस्था द्वारा अछनेरा विकास खण्ड के 159 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को हाॅट कुकड योजना के अन्तर्गत खाना उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी गुण्वत्ता बहुत अच्छी होने पर मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि इस योजना को अपने जनपदों में पूर्ण रूप से लागू करायें, जिससे बच्चों को गुणवत्ता के साथ खाना उपलब्ध कराया जा सके।
स्वाइन फ्लू की खबरों के दृष्टिगत अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि इसको बहुत ही गम्भीरता से लेते हुये रोकथाम/बचने के उपाय जन सामान्य को जानकारी देते रहें और इस ओर
प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे कि जन समान्य में भय व्याप्त न हो। टीकाकरण अभियान
———-2
-2-
को समय से सुनिश्चित करायें जिससे गर्भवती महिला तथा बच्चों को समय से टीकाकरण की सुविधा का लाभ मिल सके।
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया कि कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद की प्रगति प्रदेश स्तर पर प्रथम श्रेणी में रही है, इस पर मण्डलायुक्त ने बधाई देते हुये अन्य जिलाधिकारियों को भी इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कौशल विकास मिशन, कुकुट पालन विकास योजना,पुस्तक एवं यूनीफार्म वितरण, समाजवादी पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंशन, नये राशन कार्ड जारी करने, इन्दिरा आवास, लोहिया ग्रामीण आवास निर्माण, विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण, ग्राम पंचायतों में मनरेगा की प्रगति, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, ट्रेड टैक्स, परिवहन,स्टाम्प डयूटी सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल, अपर आयुक्त प्रशासन आर0आर0 सिंह, आगरा के प्रभारी डी0एम0 एन0के0 पालीवाल, सहित समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 February 2015 by admin
रासायनिक हमलों से बचने के लिए एनडीआरएफ द्वारा आयोजित कोर्डिनेशन काॅन्फ्रेंस में जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में कहा कि रासायनिक/कैमीकल आपदा से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए जिला आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत सिविल डिफेन्स, नगर निगम, टोरन्ट, परिवहन, अग्निशमन, उद्योग, चिकित्सा, पुलिस, एयरफोर्स, आर्मी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व से कार्य योजना बनालें जिससे कि ऐसी स्थिति आने पर क्या-क्या करना है, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
बैठक में एनडीआरएफ के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी एन0के0 पालीवाल, अपर जिलाधिकारी,राजकुमार, हरनाम सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ए0 दिनेश, एसपी सिटी समीर सौरभ, एयरफोर्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी संघो के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। ————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 January 2015 by admin
प्रदेश के मा0 राज्यपाल रामनाइक 28 जनवरी को स्टेट प्लेन द्वारा खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर पूर्वान्ह 11ः35 बजे आयेंगे तत्पश्चात कार द्वारा डा0 बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय पहुंचकर दोपहर 12ः00 बजे से आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 2ः30 बजे प्रस्थान कर 2ः50 पर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 January 2015 by admin
नारी सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए परिवार की महिला को मुखिया के रूप में चयन किया जायेगा और पात्र गृहस्थियों की सूची 10 मार्च तक शासन को प्रेषित की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी(ना0 आ0) अतुल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 जो कि 01 अप्रैल 2015 से लागू किया जायेगा। इस अधिनियम के अन्तर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पात्र वीपीएल, अन्त्योदय परिवारों का चयन कर उस परिवार की महिला(18 वर्ष से कम उम्र नहीं) को मुखिया बनाया जायेगा, यदि महिला की उम्र 18 से कम है तो उस स्थिति में उसके परिवार के पुरूष सदस्य को मुखिया के रूप में नाम चयन किया जायेगा । जब उस महिला की उम्र 18 पूर्ण हो जायेगी तो राशन कार्ड में उस महिला का नाम ही दर्ज किया जायेगा, जिससे नारी सशक्तिकरण को बढावा भी मिलेगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पात्रों का चयन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 79.56 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों में 64.43 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।उन्होंने बताया कि चयन सूची में समस्त आयकर दाता, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा एसी अथवा 05 केवीए या उससे अधिक क्षमता के जेनरेटर, पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस हो तथा ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय 2 लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक हो, पात्र नहीं होंगे।
शहरी क्षेत्र में उपरोक्त शर्तों के अतिरिक्त ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 100 वर्ग मीटर से अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर स्वनिर्मित मकान अथवा 100 वर्ग मीटर से अधिक कारपेट एरिया का आवासीय फ्लेट हो तथा ऐसे समस्त सदस्यो की आय रू0 3 लाख प्रतिवर्ष से अधिक हो पात्र नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि 02 फरवरी तक राशन दुकानवार अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूूटी लगाकर उन्हें दो प्रतियों में सूची व सर्वे फार्म उपलब्ध कराया जायेगा। इसके पश्चात 03 फरवरी को राशन दुकानवार सूचियों का प्रकाशन तथा 15 फरवरी तक सत्यापन, संशोधन तथा आपत्तियां और जिन व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल नही है उनका आॅन लाइन बिेण्नचण्दपबण्पद पर 03 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
शासनादेश के अनुरूप किये गये सत्यापन के परिणाम एवं आॅन लाइन आवेदन पत्रों की जांच पश्चात प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुये दुकानवार पात्र एवं अपात्र गृहस्थियों की अन्तिम सूची 27 फरवरी तक पात्र गृहस्थियों की सूची तैयार कर जिला स्तर पर 02 मार्च तक, जिले स्तर पर पूरे जनपद की दुकानवार अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों की सूची 04 मार्च तक संकलित कर खाद्य आयुक्त कार्यालय को प्रेषित की जायेगी तथा 10 मार्च 2015 तक खाद्य आयुक्त कार्यालय द्वारा उपर्युक्त डाटा जनपदवार संकलित कर शासन को प्रेषित किया जायेगा।
जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि पात्रों के चयन के पश्चात इस अधिनियम के अन्तर्गत मोटा अनाज 01 रू0, गेंहॅू 02 रू0 तथा चावल 03 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से अधिकतम 35 किग्रा तक प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध कराया जायेगा। सर्वे में अनाथ आश्रम, वृद्वा आश्रम,विधवा आश्रम,कुष्ठ आश्रम, एवं मलिन बस्तियों का विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि इनमें कोई भी पात्र गृहस्थी चयन की कार्यवाही से वंचित न रह जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 January 2015 by admin
लोकतंत्र समाज की एक बहुमूल्य विरासत है जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने, विकास करने, शिक्षा एवं धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है। लोकतंत्र को कायम रखने के लिए दो आवश्यक तत्व है एक तो समाज में आपसी प्रेम भाव खुद जियो और जीने दो सिद्वांत एवं दूसरा स्वच्छ प्रशासन जिससे जनता को ऐसा प्रतीत हो कि उसके विकास के लिए कार्य हो रहा है और उसे न्याय प्राप्त हो रहा है।
उक्त विचार मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंण्डारोहण करते हुए व्यक्त किये। झंण्डारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को संविधान के प्रति संकल्प दिलाया। उन्होंने उन अमर शहीदों की कुर्बानियों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश की सुरक्षा में लगे असंख्य जवानों एवं आतंरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले सिपाहियों को भी नमन किया।
मण्डलायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति को अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से करने का आह्वान किया। उन्होंने जापानी कहानी सुनाकर बताया कि लालच में कभी न पड़़ो इससे कुछ समय के लिए फायदा हो सकता है किन्तु लम्बे समय में नुकसान ही होता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 January 2015 by admin
जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं सिंचाई बन्धु गणेश यादव की अध्यक्षता में 14 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता, लोअर खण्ड, आगरा नहर ने जन प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 January 2015 by admin
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हिम्मत सिंह दानू ने सूचित किया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में 13 जनवरी को अपरान्ह 3.00 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में समय से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 January 2015 by admin
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर की अध्यक्षता में 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई है।यह जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त निशा गोयल ने बताया कि बैठक में मण्डल के अंतर्गत आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद तथा मैंनपुरी जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसीज/कार्यदायी संस्थाओं से अपनी प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में समय से प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 January 2015 by admin
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुव्यवस्थित ढं़ग व सादगी के साथ मनाया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 8.30 बजे तथा शैक्षिक संस्थाओं पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर एमजी रोड तथा शहर के प्रमुख चैराहों को सजाने के साथ ही देशभक्ति के गीतों का गायन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि विशेष सफाई अभियान 25 व 26 जनवरी को शहर के साथ ही
ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर वे अधिशासी अधिकारियों की बैठक कर नगर पंचायतों तथा विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर इंटर कालेजों में निबंध प्रतियोगिता के साथ ही वादविवाद प्रतियोगिता कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा जिसमें पुलिस परेड के साथ ही प्रातः 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेलकूद, क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन प्रातः 7 बजे एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से आयुक्त निवास चैराहे से ताज रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम तक तथा साइकिल रेस प्रातः 7 बजे एकलव्य स्टेडियम से जेपी होटल तक, प्रभात फेरी प्रातः 8 बजे स्कूलों व कालेजों में, रन फार नेशन, पेयजल व्यवस्था, फल एवं मिठाई वितरण जैसे प्रमुख कार्यों को सुनिश्चित कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 13 January 2015 by admin
आगरा के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 31 जनवरी को लायन सफारी इटावा से प्रदेश के मुख्य मन्त्री अखिलेश यादव ताज चैलेन्ज कार रैली को हरी झण्डी दिखाकार आगरा के लिए रवाना करेंगे। ताज चैलेंज कार रैली 31 जनवरी को इटावा से चलकर बाह, चम्बल सफारी, बटेश्वर होते हुए आगरा पहंुॅचेगी।
उ0प्र0 पर्यटन सचिव/महानिदेशक अमृत अभिजात ने आज सर्किट हाउस में ताज चैलेंज कार रैली आयोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि आगरा के पर्यटन क्षेत्र को इस रैली के आयोजन से बढ़ावा मिलेगा। आगरा मोटर्स, स्पोर्ट्स क्लव तथा जिला प्रशासन के सहयोग से इसे अच्छे ढं़ग से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रैली के आयोजन से आगरा में ताज के अतिरिक्त बटेश्वर, चम्बल सफारी जैसे स्थानांे को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
महानिदेशक पर्यटन ने ’’मेरा आगरा’’ कान्टेस्ट पर समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से कम तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये जायेंगे जिसमें प्रथम विजेता को 03 लाख, द्वितीय को 02 लाख तथा तृतीय विजेता को 01 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने ताजगंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे कायों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि ताज चैलेंज कार रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा, जिसके अंतर्गत यातायात व्यवस्था, एम्बूलेंस व्यवस्था जैसी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।
बैठक में पर्यटन निदेशक, नई दिल्ली अभिलाष शर्मा, एडीए उपाध्यक्ष मनीषा त्रिघाटिया, नगरायुक्त इन्द्रविक्रम सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार, चम्बल सफारी के आर0पी0 सिंह, पर्यटन क्षेत्र के राजीव तिवारी, रमेश वाधवा, डी0 भौमिक सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com