लोकतंत्र समाज की एक बहुमूल्य विरासत है जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने, विकास करने, शिक्षा एवं धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है। लोकतंत्र को कायम रखने के लिए दो आवश्यक तत्व है एक तो समाज में आपसी प्रेम भाव खुद जियो और जीने दो सिद्वांत एवं दूसरा स्वच्छ प्रशासन जिससे जनता को ऐसा प्रतीत हो कि उसके विकास के लिए कार्य हो रहा है और उसे न्याय प्राप्त हो रहा है।
उक्त विचार मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंण्डारोहण करते हुए व्यक्त किये। झंण्डारोहण के पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को संविधान के प्रति संकल्प दिलाया। उन्होंने उन अमर शहीदों की कुर्बानियों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश की सुरक्षा में लगे असंख्य जवानों एवं आतंरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले सिपाहियों को भी नमन किया।
मण्डलायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति को अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से करने का आह्वान किया। उन्होंने जापानी कहानी सुनाकर बताया कि लालच में कभी न पड़़ो इससे कुछ समय के लिए फायदा हो सकता है किन्तु लम्बे समय में नुकसान ही होता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com