Archive | आगरा

पात्र नागरिकों को वोटर बनने का एक और मौका-एडीएम

Posted on 09 November 2013 by admin

समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत दावे ओर आपतितयां प्राप्त करने की अवधि 15 नवम्बर तक है और विशेष अभियान 10 नवम्बर (रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा। सभी पदाभिहित अधिकारी बी0एल0ओ0 की उपसिथति एवं कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त सभी सेक्टर आफीसर पूर्व में आवंटित अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करेंगेे तथा रिपोर्ट सम्बंधित तहसील में जमा कराना सुनिशिचत करेंगे।
अपर जिलाधिकारी (नगर) बी0पी0 खरे कलक्टे्रेट सभागार में विशेष अभियान 10 दिसम्बर (रविवार) हेतु बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार प्रचार प्रसार समिति में नामित अधिकारीगण जनसाधारण की  जानकारी  हेतु  व्यापक रूप से  जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर विशेष अभियान के सम्बंध में पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में समिमलित कराने हेतु प्रचार प्रसार सुनिशिचत करेंगे तथा अपने -अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में प्रारूप-6, 6ए, 7, 8, 8ए की उपलब्धता सुनिशिचत करेंगे।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से अधीनस्थ डिग्री कालेजोंइण्टरमीडिएट कालेजों एवं जूनियर हार्इस्कूल व प्राइमरी स्कूल बच्चों की रैलियां निकालकर विशेष अभियान कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप नियंत्रक ना0सु0 को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी और सिविल डिफेंस के वालिंटियार के साथ बैठक आयोजित कर उनको निर्देशित करें कि विशेष अभियान के सम्बंध में अपने अपने क्षेत्र में जाकर सभी जन सामान्य को अवगत कराते हुए पात्र पुरूषमहिला नागरिकों से प्रारूप 6 भरवायेंगे।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, स्वीप कोर्डिनेटर डा0 संजय प्रसाद शर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, समस्त डिग्री कालेजों के प्राचार्य सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्रवृतितशुल्क प्रतिपूर्ति हेतु विवरण शीघ्र भिजवायें

Posted on 02 November 2013 by admin

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने जनपद आगरा के समस्त महाविधालयों के प्राचार्यसचिवों से अपेक्षा की है कि एन0आर्इ0सी0 की वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रहे निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रछात्राओं के प्राप्तांकपूर्णांक (प्रतिशत सहित) तीन दिन के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनशिचत करें जिससे कि हार्इ मैरिट के आधार पर छात्रवृतितशुल्क प्रतिपूर्ति के वितरण हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय व्दारा अग्रेतर कार्यवाही सुनिशिचत की जा सके। यदि किसी भी दशा में कोर्इ पात्र छात्रछात्रा छात्रवृतितशुल्क प्रतिपूर्ति लाभ से वंचित रह जाता है तो उसका पूर्ण दायित्व महाविधालयों का होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के भवन निर्माण हेतु प्राक्कलन प्रेषित

Posted on 02 November 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने जनपद आगरा में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय एवं क्वैरी कार्यालय के भवन निर्माण हेतु लागत का प्राक्कलन अधि0 अभियंता उ0प्र0 समाज कल्याण निर्माण निगम लि0 से तैयार कराकर रू0 140.75 लाख धनराशि का प्राक्कलन प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ0प्र0 खनिज भवन लखनऊ को प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यालय भवन के निर्माण हेतु मौजा भोगीपुरा के गाटा संख्या 1004 रकवा 1250 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध करा दी गर्इ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कृषि विभाग के सलाहकार का आगरा भ्रमण कार्यक्रम

Posted on 31 October 2013 by admin

उ0प्र0 कृषि विभाग के मा0 सलाहकार (कैबिनेट मंत्री स्तर) राम पूजन पटेल 31 अक्टूबर को इलाहाबाद मथुरा एक्सप्रेस द्वारा आगरा कैण्ट स्टेशन प्रात: 7 बजे, सर्किट हाउस पहुंचकर प्रात: 10 बजे से कृषि विभाग के जनपदीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। मा0 सलाहकार अपरान्ह 2:30 बजे पटेल काम्पलेक्स लोहामण्डी में सरदार बल्लभ भार्इ पटेल कुर्मी क्षेत्रीय महासभा द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ पटेल जी की 138 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में शोत्रा का उदघाटन एवं अन्य कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं सुविधानुसार अन्य कार्यक्रमो में सहभागिता करेंगे। 18:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर 18:30 बजे वैश्य बोडिंग हाउस सैण्टजान्स कालेज में पटेल जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपसिथत होंगे। 20:00 बजे पुन: सर्किट हाउस आकर 21:30 बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन से इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल ने जानी भारतीय संस्कृति तथा सरकारी कार्य प्रणाली

Posted on 31 October 2013 by admin

भारत की ग्राम्य विकास योजनाआ,ें स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन समेत अन्य प्रशासनिक प्रणाली को समझने के लिए अफगानिस्तान के 30 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर, मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) राधाकृष्ण, अपर जिलाधिकारी(नगर) बी0पी0 खरे सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल को सम्बोधित करते हुये भारत के स्वतन्त्र एव निष्पक्ष मतदान, पंचायती राज व्यवस्था, निर्मल भारत अभियान, स्वच्छता अभियान, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, सेवायोजन, चिकित्सीय सुविधा सहित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों से परिचय कराते हुये कार्यशाला में सरकारी योजनाओं के संचालन से अवगत कराया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट बार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष, महासचिव सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि मण्डल के प्रत्येक सदस्य को गुलाब के फूल भेंट कर स्वागत किया। अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रही भारत की अनुपमा, अफगानिस्तानी प्रतिनिधि मण्डल में टीम लीडर फरीद, प्रोग्राम मैनेजर मरजिया रूस्तानी सहित सभी सदस्यो ने जिला प्रशासन द्वारा कार्यशाला आयोजित कर जानकारी के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी के0एस0 अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 कुल्श्रेष्ठ, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्रा, परियोजना निदेशक सचिन यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र प्रकाश यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 ए0एन0 अगिनहोत्री सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी गण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के अधिकतम राजस्व व चकबंदी वादों का निस्तारण होगा23 नवम्बर 2013 की राष्ट्रीय लोक अदालत में

Posted on 23 October 2013 by admin

आगरा जनपद के दीवानी न्यायालय में आगामी 23 नवम्बर को आयोजित वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के राजस्व तथा चकबन्दी से संबंधित अधिकतम वादों का निस्तारण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्रवाइयों को सफल बनाने के लिए इस हेतु नामित नोडल अधिकारी अपर जिला न्यायाधीश जे0के0 सिंह ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के चकबंदी आयुक्त एल0 वेंकटेश्वर लू ने जिलाधिकारी व जिला उप संचालक चकबन्दी व बन्दोबस्त अधिकारियों को एक परिपत्र भेजकर इस दिन चकबन्दी के अधिकतम वादों का निपटारा किये जाने पर बल दिया है। परिपत्र में न्यायमूर्ति जी0एस0 सिंघवी, न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय से हुर्इ बैठक में रखे गये उनके दृषिटकोंण का संदर्भ दिया गया है जिसके अनुसार 23 नवम्बर 2013 को बड़ी संख्या में वादों का निस्तारण करके एक आदर्श स्थापित किया जा सकता है। साथ ही इससे विवादों के निपटारे के वैकलिपक उपाय के असितत्व के साथ-साथ जनता के मसितष्क में न्यायपालिका के लिए एक सकारात्मक प्रभाव पडे़गा। न्यायमूर्ति सिंघवी जो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं, ने समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकने वाले व उपयुक्त वादों को चिनिहत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं।
नोडल अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के चकबन्दी आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद आगरा में अधिकतम चकबन्दी वादों के निस्तारण की कार्रवार्इ हेतु उन्हें चिनिहत करने की प्रकि्रया आरम्भ हो गयी है। इसी प्रकार आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ0प्र0 ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सभी प्रकार के चिनिहत राजस्व वादों को इस वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्रस्तुत कर निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त, राजस्व परिषद के अनुसार अविवादित दाखिल खारिज के मामले, भू-राजस्व अधिनियम की धारा 28, 3339, 33 ए एवं 41 तथा जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 176 के वाद इस हेतु उपयुक्त हैं। उनके अनुसार उपयर्ुक्त प्रकार के वादों में मुख्य विवाद पक्षकारों के मध्य ही होता है तथा ऐसे वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं। उक्त वादों के लमिबत रहने के कारण न केवल जन सामान्य को अनावश्यक रूप से विभिन्न न्यायालयों में भाग दौड़ करनी पड़ती है वरन कृषि प्रधान देश में राष्ट्र को अन्यथा अपूर्णनीय क्षति भी सम्भाव्य होती है।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजस्व वादों को नियत व निस्तारित किये जाने हेतु मण्डलायुक्त से भी अनुरोध किया है कि वह इस हेतु राजस्व अधिकारियों को भी उचित निर्देश दें।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न न्यायालयों व प्राधिकरणों में चल रहे ऐसे वादों जिन्हें आपसी सुलह   व मध्यस्थता    के माध्यम से निपटाया जा   सकता है, की संख्या में कमी करने की

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर व उनकी मानीटरिंग में की जा रही है। एक अभियान के रूप में 23 नवम्बर 2013 को यह राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी। यधपि आगरा में दीवानी कचहरी न्यायालयों में समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन तथा वादों का निस्तारण किया जाता रहा है लेकिन इस बार 23 नवम्बर 2013 को लगभग 50 हजार लंबित वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। जनपद न्यायाधीश शशिकांत के अनुसार इन चिनिहत वादों में सिविल, कि्रमिनल, पारिवारिक, राजस्व, मोटर एक्ट, आयकर, चकबन्दी आदि विभिन्न प्रकृति के चिनिहत वादों को निस्तारित  किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व परिषद के अध्यक्ष करेंगे राजस्व कार्यों की मंडलीय समीक्षा

Posted on 25 September 2013 by admin

उ0प्र0 राजस्व परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार जोशी आगामी 25 से 27 सितम्बर तक आगरा में रहकर राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
प्राप्त अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार श्री जोशी 25 सितम्बर को रात्रि 8-30 बजे आगरा पहुंचेंगे तथा अगले दिन 26 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में राजस्व कार्यों की मंडलीय बैठक लेंगे, इसके अतिरिक्त वह राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली योजना के अंतर्गत प्रत्येक राजस्व न्यायालय के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
बैठक में आगरा के मण्डलायुक्त के साथ ही मण्डल के सभी जिलाधिकारी, सभी अपर जिलाधिकारी और सभी उप जिलाधिकारी भाग लेंगे।
रात्रि विश्राम के उपरान्त अध्यक्ष राजस्व परिषद 27 सितम्बर को प्रात: 9-30 बजे फिरोजाबाद के लिए रवाना होंगे और तत्पश्चात सड़क मार्ग से लखनऊ चले जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेगा लोक अदालत में 1254 वादों का निस्तारण

Posted on 23 September 2013 by admin

जनपदीय न्यायाधीश शशिकान्त के कुशल निर्देशन में लोक अदालत में दीवानी न्यायालयों, प्री लिटिगेशन, तहसील में लोक अदालत एवं राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 1254 वादों का निस्तारण किया गया।  आज की मेगा लोक अदालत में जिला जज द्वारा  815 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 71,264-रूपये वसूल करके राजकोष में जमा कराये गये। इस लोक अदालत में जिला जज द्वारा सात मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण किया जिसमें एक मामले एफ.डी.आर. धनराशि रू0 10,000- एवं एक मामले में एवार्ड धनराशि रू0 5,63,494- रिलीज किये जाने के आदेश पारित किये गये तथा दो मामलों मे प्रतिकर राशि 2,28800अवार्ड की गयी ।
आज की लोक अदालत में कुल 08 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों एवं 36 मोटर दुर्घटना प्रतिकर प्रकीर्ण वादों का निस्तारण किया गया और प्रतिकर राशि 6,83,000- है। लोक अदालत में अपर जिला जज न्यायालय स्तर के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 48 प्रकीर्ण वादों, सिविल अपीलों एवं कि्रमिनल अपीलों का निस्तारण किया गया । विशेष जज, आर्थिक अपराध अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा कुल 67 मामले आर्थिक अपराध के निस्तारित किये गये।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सुदीप कुमार बनर्जी  के द्वारा कुल 29 वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें 2 वाद गुजाराभत्ता एवं 27 अन्य वैवाहिक वाद सम्मलित है।
सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती रचना अरोडा के द्वारा कुल 05 वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें सिविल के 2 वाद एवं उत्तराधिकार के 04 मामलों में धनराशि रू0 4,85,139-है। इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सिविल के कुल 02 मामलों का निस्तारण किया गया ।  दीवानी परिसर में प्रीलिटिगेशन लोक अदालत का भी आयोजन किया गया जिसमें यूको बैंक एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के ऋण से सम्बनिधत कुल 158 मामलों का भी निस्तारण किया गया ।
इसी प्रकार जिला जज के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों मे आज लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व के 76 वाद एवं फौजदारी के 36 वाद कुल 112 मामलों का निस्तारण किया गया । आज की इस अवसर पर जिला जज के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट पर में किशोर न्यायालय में किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बाल अदालत का आयोजन किया जिसमें कुल दो वादों का निस्तारण हुआ । बाल अदालत में किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट जे.एम. द्वितीय अरविन्द विकास, सदस्यगण सुश्री मंजू पंवार एवं नेत्रपाल सिंह उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

त्वरित, सस्ते व सर्व सुलभ न्याय के लिए लोक अदालतों की उपयोगिता बढी-जिला न्यायाधीश विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

Posted on 23 September 2013 by admin

पारिवारिक न्यायालय से पुनर्मिलन हुये चार दम्पतितयों को किया सम्मानित
लोक अदालतों के माध्यमों से त्वरित,सस्ता व सर्व सुलभ न्याय की उपलब्धता के कारण आम जनता को इस सम्बन्ध में व्यापक रूप से जागरूक किये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि विशेषत: सामाजिक, पारिवारिक तथा जन उपयोगी सेवाओं की शिकायत से सम्बनिधत वादकारियों को अनावश्यक रूप से थाने और न्यायालयों में चक्कर न काटने पडे़ और उन्हें अपने प्रकरण में समय से राहत मिले जिससे समाज में समरसता बने।
यह बात स्थानीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला न्यायाधीश शशिकान्त ने आज स्थानीय दीवानी कचहरी में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर द्वारा आयोजित गोष्ठी में कही।
उनका कहना था कि लोक अदालतों के माध्यम से पारिवारिक वादों के निस्तारण का उनका वेहतर अनुभव रहा है।  इससे पति-पत्नी के मध्य नये सिरे से सुखद जीवन को आरम्भ करने में मदद मिलती है । आज उन्होंने इस अवसर पर आठ ऐसे युगलों को आमंत्रित भी किया था जो किन्ही कारणों से वर्षो से एक दूसरे से अलग रहकर न्यायालयों में केस लड़ रहे थे। आज ऐसे चार जोड़ो को आपसी सुलह के उपरान्त नव दाम्पत्य जीवन की वधार्इ देते हुए पुष्प मालाओं तथा मिष्ठान वितरित कर सम्मानित भी किया गया। साथ ही उनके अधिवक्ताओं को भी इस वेहतर कार्य के लिए वधार्इ दी गर्इ।
जिला न्यायाधीश ने गोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए स्थानीय यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अजर्ुन सिंह को भी वधार्इ दी कि उन्होंने लगभग 6 करोड़ रूपये के वादों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराते हुए दो करोड़ रूपये की धनराशि की रिकवरी करने में सफलता प्राप्त की । उन्होंने वादकारियों से अपील की कि वे इस मुहिम का लाभ उठायें तथा स्थायी लोक अदालतों के माध्यम से इसकी सीमा के अन्दर आने वाले वादों का त्वरित निस्तारण करायें।
इससे पूर्व अपर जिला जज संगीता श्रीवास्तव ने महिला उत्पीड़न के मामलों पर चर्चा करते हुए बताया कि ऐसे मामले बच्चों में संस्कारों के अभाव के कारण होते हैं। आज का समाज बदल रहा है। प्रतिशोध, निष्ठा, एवं विश्वास की कमी, धनलोलुपता, भ्रष्टाचार, जालसाजी और यौन शोषण आदि का कारण यही है कि ऐसे अपराधियों को उचित संस्कार नही मिले हंै या वह विधिक एवं नैतिक रूप से अशिक्षित है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ायें तो उपरोक्त प्रकृतित के वाद थाने और न्यायालय में कम से कम आयेंगे।
नरेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सम्बन्ध में काफी जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मध्यस्ता केन्द्र के माध्यम से पारिवारिक एवं घरेलू हिस्सा के प्रकरण जो कि क्षणिक आवेश में हो जाते है उनका निस्तारण सफल रहा है।
न्यायिक अधिकारी श्रीमती संध्या चौधरी,  स्थानीय यूकों बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन अजर्ुन सिंह स्थानीय बार के सचिव एवं अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) हरनाम सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिये।
कार्यक्रम के आरम्भ में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील में 25 पैरा लीगल वालनिटयर्स कार्यरत हैं जिनकी संख्या भविष्य में बढाकर 50 किये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के अन्तर्गत मध्यस्ता केन्द्र भी कार्यरत हंै जिसमें 2009 से अब तक काफी मामलों को सुलझाया जा चुका है तथा परामर्श केन्द्र के माध्यम से पारिवारिक मामलों से वर्ष 2013 में ही लगभग 150 मामलों में समझौता कराया जा चुका है।
कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायाधीश सुदीप कुमार बनर्जी ने आज के सुलह करने वाले जोड़े ओमेन्द्र कुमार एवं ममता, फरमान एवं अफसाना, वीरू एवं श्रीमती रेखा, आशीष एवं डिम्पल के जोड़ो की आपस में सुलह कराकर जनपद न्यायाधीश से आर्शीवाद दिलाया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसी भी झोला छाप चिकित्सक से इलाज न करायें-सीएमओ

Posted on 20 September 2013 by admin

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्तमान में चल रहे वायुमण्डलीय परिवर्तन के कारण बुखार तथा अन्य संक्रामक रोगों की अधिकता बनी हुर्इ है, जिसके कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जन साधारण को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने घर के आसपास सफार्इ रखें तथा पानी न रूकने दें, रूके हुए पानी में मच्छरों के पनपने के कारण मलेरिया तथा डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। उन्होंने जन सामान्य से अनुरोध किया है कि तकलीफ होने पर किसी भी झोला छाप चिकित्सक से अपना इलाज न करायें, तुरन्त निकटवर्ती सरकारी चिकित्सालय में अपने खून की जांच कराकर नि:शुल्क दवा प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में एक संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है जो 24 घण्टे कि्रयाशील है। नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 9412721843 तथा 9551378524 है, किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in