जनपदीय न्यायाधीश शशिकान्त के कुशल निर्देशन में लोक अदालत में दीवानी न्यायालयों, प्री लिटिगेशन, तहसील में लोक अदालत एवं राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 1254 वादों का निस्तारण किया गया। आज की मेगा लोक अदालत में जिला जज द्वारा 815 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें 71,264-रूपये वसूल करके राजकोष में जमा कराये गये। इस लोक अदालत में जिला जज द्वारा सात मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण किया जिसमें एक मामले एफ.डी.आर. धनराशि रू0 10,000- एवं एक मामले में एवार्ड धनराशि रू0 5,63,494- रिलीज किये जाने के आदेश पारित किये गये तथा दो मामलों मे प्रतिकर राशि 2,28800अवार्ड की गयी ।
आज की लोक अदालत में कुल 08 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों एवं 36 मोटर दुर्घटना प्रतिकर प्रकीर्ण वादों का निस्तारण किया गया और प्रतिकर राशि 6,83,000- है। लोक अदालत में अपर जिला जज न्यायालय स्तर के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल 48 प्रकीर्ण वादों, सिविल अपीलों एवं कि्रमिनल अपीलों का निस्तारण किया गया । विशेष जज, आर्थिक अपराध अशोक कुमार मिश्रा के द्वारा कुल 67 मामले आर्थिक अपराध के निस्तारित किये गये।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सुदीप कुमार बनर्जी के द्वारा कुल 29 वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें 2 वाद गुजाराभत्ता एवं 27 अन्य वैवाहिक वाद सम्मलित है।
सिविल जज (सी.डि.) श्रीमती रचना अरोडा के द्वारा कुल 05 वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें सिविल के 2 वाद एवं उत्तराधिकार के 04 मामलों में धनराशि रू0 4,85,139-है। इसके अतिरिक्त लोक अदालत में सिविल के कुल 02 मामलों का निस्तारण किया गया । दीवानी परिसर में प्रीलिटिगेशन लोक अदालत का भी आयोजन किया गया जिसमें यूको बैंक एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के ऋण से सम्बनिधत कुल 158 मामलों का भी निस्तारण किया गया ।
इसी प्रकार जिला जज के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों मे आज लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व के 76 वाद एवं फौजदारी के 36 वाद कुल 112 मामलों का निस्तारण किया गया । आज की इस अवसर पर जिला जज के निर्देशानुसार आज कलेक्ट्रेट पर में किशोर न्यायालय में किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बाल अदालत का आयोजन किया जिसमें कुल दो वादों का निस्तारण हुआ । बाल अदालत में किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट जे.एम. द्वितीय अरविन्द विकास, सदस्यगण सुश्री मंजू पंवार एवं नेत्रपाल सिंह उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com