उ0प्र0 की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने गोरखपुर की रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है और उन्हें आवश्यकतानुसार उ0प्र0 के विकास के लिए धन मुहैया नहीं कराया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 हिलाल नकवी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में कांग्रेस की नेतृत्व वाली केन्द्र की यूपीए सरकार ने 2लाख 65हजार 154करोड़ रूपये उ0प्र0 को भेजा था और पिछले 5 वर्षाें में जबसे मायावती सरकार सत्ता में है 2लाख 16हजार 946करोड़ रूपये भ्ेाजा गया है जो कि उ0प्र0 को अब तक प्राप्त सर्वाधिक धन है। यह धन उ0प्र0 को एनडीए सरकार से तीन गुना अधिक है। जब श्री अटल बिहारी बाजपेई जी देश के प्रधानमंत्री थे।
सुश्री मायावती जी को यह ज्ञात होना चाहिए कि राज्य की आर्थिक नीति बनाने का कार्य राज्य सरकार का होता है। परन्तु उन्होने कभी भी विकास और आर्थिक नीति की ओर ध्यान ही नहीं दिया। शायद यही कारण है कि उ0प्र0 समस्त राज्यों में सबसे पिछड़ा हुआ है तथा प्रत्येक आर्थिक सूचकांक पर यह 15 मुख्य राज्यों में सबसे निचले पायदान पर आसीन है।
केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत भेजे गये धन का दुरूपयोग ही किया गया है जैसा कि एनआरएचएम में हुआ है। उ0प्र0 जहां पर शिशु मृत्यु दर एवं मातृत्व मृत्यु दर सर्वाधिक है वहां 900 से अधिक एम्बुलेंस को खरीदकर टाटा मोटर्स के गैराज में ही निष्क्रिय खड़ा कर दिया गया है। अतः सुश्री मायावती जी किस आधार पर केन्द्र सरकार को दोषी ठहरा रही हैं कि केन्द्र ने राज्य सरकार को धन उपलब्ध नहीं कराया।
पिछले 20 वर्षों में उ0प्र0 मंे गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या देश में सर्वाधिक हो गयी है। उसके बावजूद भी मनरेगा में भजी गयी कुल धनराशि का 65प्रतिशत ही प्रदेश में उपयोग में लाया जा सका है। सुश्री मायावती पूर्वांचल के लिए पैकेज की मांग कर रही हैं परन्तु बुन्देलखण्ड के लिए भेजे गये पैकेज का केवल 20प्रतिशत ही उपयोग में ला सकी हैं। उ0प्र0 की जनता सुश्री मायावती जी के राजनैतिक बयानों को अच्छी तरह से समझती है, अब वह जनता को और अधिक भ्रमित नहीं कर सकती हैं। मायावती सरकार हर क्षेत्र में पूर्णतया विफल हो चुकी हैं और घबराहट में इस तरह के आधारहीन बयान दे रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com