गोरखपुर मेडिकल कालेज में ए0ई0एस0(एक्यूट इसेंफलाइटिस सिन्ड्रोम)/जे0ई0 से पीड़ित मरीजों के लिए 80 बेड के वार्ड को आरक्षित कर आज से चालू करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने गोरखपुर व आस-पास के क्षेत्रों में जापानी इसेंफलाइटिस (जे0ई0) बीमारी के प्रकोप को गम्भीरता से लेते हुए युद्धस्तर पर इसकी रोकथाम करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जे0ई0 से निपटने में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसी के साथ माननीया मुख्यमंत्री जी ने मुख्य सचिव को आज ही गोरखपुर जाकर स्थिति का मौके पर जायजा लेकर उन्हें (माननीया मुख्यमंत्री जी को) अपनी आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद गोरखपुर व बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज का दौरा किया। तत्पश्चात मुख्य सचिव ने माननीया मुख्यमंत्री जी को वहां की स्थिति सेे अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से प्राप्त फीड बैक के क्रम में निर्देश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में आगामी 15 अक्टूबर तक 02 हजार नये हैण्डपम्प प्रत्येक दशा में स्थापित कर दिए जाए। इसके अलावा खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत भी प्राथमिकता पर कराई जाये। उन्होंने जे0ई0 प्रभावित गांवों में कम गहराई के हैण्डपम्पों को चिन्हित कर (लाल रंग से पेन्ट कर) ऐसे हैण्डपम्पों के पानी को पेयजल हेतु प्रयोग में लाने पर प्रतिबन्ध लगाने तथा इन गांवों में ब्लीचिंग व फागिंग तत्काल कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकोप में आए क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए तथा जहां अभी तक जे0ई0 टीकाकरण नहीं हुआ है, वहां इसे युद्धस्तर पर शतप्रतिशत कराया जाये।
मुख्यमंत्री ने बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर को जे0ई0 के बेहतर उपचार हेतु 02 करोड़ रूपये की लागत के आठ वेंटीलेटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गोरखपुर मेडिकल कालेज में ए0ई0एस0(एक्यूट इसेंफलाइटिस सिन्ड्रोम)/जे0ई0 आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए 80 बेड वाले एक वार्ड को आरक्षित कर उसे आज से ही चालू करने के निर्देश देते हुए कहा कि दीर्घकालीन योजना के तहत मेडिकल कालेज गोरखपुर में जे0ई0 प्रभावित मरीजों के इलाज हेतु 100 बेडों के एक नवीन वार्ड के तत्काल निर्माण हेतु 18 करोड़ रूपये की धनराशि शीघ्र उपलब्ध करा दी जाए।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के बाल रोग विभाग को सुदृढ़ करने तथा भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार हेतु 02 करोड़ रू0 की धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कालेज में जे0ई0 के उपचार हेतु अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराने व बाल रोग विभाग में डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ की सीटों की संख्या को 03 से बढ़ाकर 10 करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में जे0ई0 आदि रोगों से निपटने हेतु संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मरीजों के सभी आवश्यक टेस्ट मेडिकल कालेज व सम्बन्धित जिला चिकित्सालयों में ही किए जायें व उन्हें पर्याप्त दवा उपलब्ध करायी जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जे0ई0 के अधिकांश केस इलाज हेतु गोरखपुर मेडिकल कालेज आते हैं। अतः सी0एम0ओ0 गोरखपुर इसकी मानीटरिंग कर सम्बन्धित जिले के सी0एम0ओ0 को अवगत करा दें, जो अपने जिले के प्रभावित गांवों में साफ-सफाई, फागिंग व क्लोरीनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने गोरखपुर के समीपवर्ती जिलों व बस्ती मण्डल के जनपदों में टीकाकरण और सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ए0ई0एस0/जे0ई0 से प्रभावित जिलों में नागरिकों में स्वच्छता एवं सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के मध्य समन्वय स्थापित कर अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com