Archive | कानपुर

ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर का आकस्मिक निरीक्षण

Posted on 27 July 2012 by admin

पैवेलियन कोर्ट का निर्माण दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश

प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण, डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास एवं वाह्य सहायतित परियोजना मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने आज प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण एवं कई अन्तर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराने वाले ग्रीन पार्क स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय ने कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पैवेलियन कोर्ट के निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। अत्यन्त धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने निर्माण एजेन्सी तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए हर-हाल में दिसम्बर तक कार्यों को पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यहाॅ अन्तर्राष्ट्रीय मैचों के दौरान आने वाले खिलाडि़यों को अन्तर्राष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने बास्केटबाल कोर्ट पर भरे हुए पानी को देखकर सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण एजेन्सी का भुगतान तत्काल रोकने के निर्देश दिये। स्टेडियम में जगह-जगह गड्डे तथा भरे हुए पानी को देखकर गम्भीर नाराजगी व्यक्त की तथा एक हफ्ते के अन्दर उसका समतलीकरण कराने के निर्देश दिये। श्री उपाध्याय ने पूरे स्टेडियम के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया तथा स्टेडियम को साफ एवं स्वच्छ बनाने तथा अच्छा वातावरण तैयार करने का निर्देश दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारी भत्ता जल्द ही वितरित किया जाएगा: मुख्यमंत्री

Posted on 15 July 2012 by admin

cm-photo-15-july-2012_r2_c1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते का वितरण जल्द ही शुरु कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इसके लिए आर्थिक दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है ताकि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं घोषित की गयीं हैं, उनको अतिशीघ्र क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने दोहराया कि सड़क, बिजली, पानी तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है।
मुख्यमंत्री आज कानपुर में चैधरी रामगोपाल सिंह लाॅ कालेज, मेहरबान सिंह का पुरवा में ग्राम पिपौरी, इमलीपुर (बनपुरवा), मदनपुर, खरगपुर, इगरा, फत्तेपुर गोही आदि ग्रामों में विद्युतीकरण तथा अन्य कार्यों के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने चैधरी रामगोपाल सिंह विधि महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण भी किया।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों में तेजी लाएगी। उन्होंने कानपुर शहर में विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में बताया कि अधिक से अधिक क्षमता वाले तथा अच्छी गुणवत्ता वाले ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे तथा बिजली की उत्पादकता भी बढ़ाई जायेगी, ताकि कानपुर की विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि पनकी में विद्युत उत्पादन की क्षमता और अधिक बढ़ाने के प्रयास किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़क निर्माण कार्यों में भी गति लाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने पायेगी। विकास कार्यों के लिए बजट में समुचित प्रावधान किया जा चुका है। उन्होंने अस्पताल खुलवाने की मांग पर कहा कि जमीन उपलब्ध होते ही अस्पताल की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों की व्यवस्था ठीक नहीं है, उन्हें सुचारु रूप से चलाने की व्यवस्था करायी जाएगी और उनमें पर्याप्त डाक्टर व अन्य कर्मचारी तैनात किये जाएंगे।
श्री यादव ने शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कल्याणपुर के विधायक की मांग पर एक महाविद्यालय खोले जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आम जनता चाहती है कि विकास कार्य कराये जायें, इस पर उन्होंने कहा कि हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हमारी सरकार विकास कार्य में सुधार लायेगी तथा अधूरे पड़े कार्य भी जल्द पूरे किये जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्र/छात्राओं शुभम यादव, प्रशान्त साहू, शालिनी राजपूत एवं सुनयना यादव को पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद चैधरी हरिमोहन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विधान परिषद के पूर्व सभापति श्री सुखराम सिंह यादव ने स्वागत भाषण किया। समारोह में कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती अरूणा कोरी, राज्यमंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा, फतेहपुर के सांसद राकेश सचान एवं कानपुर नगर के समाजवादी पार्टी के सभी विधायक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महानगर के समग्र विकास हेतु बी0आर0टी0एस0 के अनुसार 02 माह में प्रस्ताव बनाकर परीक्षण कराया जाए

Posted on 11 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि कानपुर महानगर के समग्र विकास हेतु बी0आर0टी0एस0 के अनुसार 02 माह में प्रस्ताव बनाकर परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर एवं आगरा में मीटर युक्त टैक्सी एवं आटो का संचालन यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रारम्भ कराया जाए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रन्ट ड्वलपमेन्ट परियोजना का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होनें कहा कि जनपद रमाबाई नगर में नये एयरपोर्ट की स्थापना हेतु तत्काल भूमि का चयन करते हुए योजना बना ली जाए। विशेष आर्थिक क्षेत्र के अन्तर्गत लेदर पार्क, आई0टी0 पार्क, इलेक्ट्रानिक सिटी, अपरैल पार्क एवं व्यवायिक सेन्टर की स्थापना हेतु ले-आउट (नक्शा) आगामी एक माह में बनाकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आगामी सितम्बर माह में कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर में 03 थाने-बर्रा, नौबस्ता, बादशाहीनाका तथा सदर मालखाना का निर्माण की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर सहित प्रदेश के 28 जनपदों में आधुनिक पोस्टमार्टम हाउसों का भी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम सहित मूलगंज थाना एवं 03 फायर स्टेशन-जाजमऊ, घाटमपुर एवं किदवई नगर की स्थापना कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कानपुर महानगर के समग्र विकास हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज से शुक्लागंज को लिंक करते हुए आजाद मार्ग होकर लखनऊ के लिए सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी अक्टूबर माह के अन्त तक करा लिया जाए ताकि माह नवम्बर में उक्त मार्ग का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर को महानगर से बाहर तथा जिला जेल को महानगर की आबादी से बाहर स्थानान्तरित करने हेतु तत्काल भूमि के चयन की कार्यवाही शीघ्रता से प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि गोल चैराहे से नरौना चैराहे तक मार्ग के सुधार हेतु आवश्यक धनराशि तत्काल अवमुक्त कर दी जाए। उन्होंने कहा कि गुरूदेव पैलेस से डी0आई0जी0 पी0ए0सी0 आवास तक प्रस्तावित आर0ओ0बी0 तथा फ्लाई ओवर के निर्माण का सर्वेक्षण तत्काल कराते हुए कन्सलटेन्ट नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि कानपुर नगर निगम द्वारा लगभग 200 कि0मी0 मोहल्लों की गलियांे/सड़कों एवं नालियों आदि का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण तथा 43 कि0मी0 लम्बे नालों का निर्माण एवं मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव का परीक्षण नगर विकास तत्काल कर आवश्यक धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज के प्रवेश मार्ग का सम्पर्क निर्माणाधीन 800 मी0 लम्बा वाह्य मार्ग का कार्य, गंगा बैराज से रानीघाट तक दूसरे प्रस्तावित बांध रोड का निर्माण तथा दाए तट के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि लोक निर्माण विभाग तत्काल सिंचाई विभाग को स्थान्तरित कर दे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण द्वारा पुराना गंगा पुल के पहुंच मार्ग का सुधार, पूर्वी कैनाल मार्ग, पश्चिमी कैनाल मार्ग, हैरिशन पुल पहुंच मार्ग, घंटाघर से जरीब चैकी फजलगंज होते हुए विजयनगर चैराहे तक मार्ग का चैड़ीकरण व सुधार का कार्य तत्काल करा दिया जाए। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज चैराहे से पुराने लखनऊ-कानपुर मार्ग को उच्चीकृत करते हुए गंगा बैराज को बाएं मार्जिनल बांध के ऊपर बनने वाली सड़क से सम्पर्क मार्ग का निर्माण तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि आई0जी0 आवास से मरे कम्पनी पुल तक, आई0जी0 आवास से जयपुरिया क्रासिंग तक तथा आई0जी0 आवास से घंटाघर (कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन) तक फ्लाई ओवर, ग्रेड सेपरेटर एवं आरओबी बनाने हेतु एक हफ्ते में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
मुख्य सचिव ने केस्को को निर्देश दिए कि ऊर्जा एवं विद्युत सम्बन्धी सुधार तथा नये निर्माण कराये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कर आगामी 02 वर्ष में कार्य योजना के अनुसार कार्य पूर्ण कराये जायें। उन्होंने कहा कि नगर के मध्य स्थित ऐतिहासिक फूलबाग को केन्द्रीय आकर्षणयुक्त आधुनिक पार्क के रूप में तथा 1857 की क्रान्ति स्थल एवं गंगा तटीय पौराणिक तीर्थ बिठूर को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कराया जाए। उन्होंने कहा कि गांधी भवन (फूलबाग) के वास्तविक स्वरूप की पुनस्र्थापना तथा स्थित लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जाये। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज में प्रस्तावित बोट क्लब की भारत सरकार में लम्बित योजना के स्वीकृति हेतु समन्वय कार्य में तेजी लायी जाये। गंगा बैराज की रमणीयता को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटकों को  आकर्षित करने के लिए बैराज के दायें तटबन्ध पर लोहिया पार्क के प्रस्ताव को पुनः विधिवत बनाकर पर्यटक आकर्षक केन्द्र के रूप विकसित कराया जाये। उन्होंने कहा कि संगीत/नाटक केन्द्र का निर्माण एवं कानपुर हाट की स्थापना के कार्य में भी तेजी लाई जाये।
श्री उस्मानी ने कहा कि कानपुर नगर से मुन्दरा (गुजरात) पोर्ट पर निर्यात सामग्री ले जाने हेतु बुकिंग की व्यवस्था, पूर्वोत्तर रेलवे पर स्थित बिठूर से उन्नाव जनपद के सफीपुर स्टेशन के मध्य लगभग 14 कि0मी0 लम्बी रेलवे लाइन के प्रस्ताव का स्वीकृत सर्वेक्षण कार्य के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतुु तथा कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के दोनों ओर स्थित प्रवेश द्वारों पर एयरकण्डीशन शाॅपिंग माॅल की स्थापना हेतु भूमि के चयन एवं निर्माण हेतु भारत सरकार को पत्र भेजा जाये। उन्होंने कहा कि पनचक्की के निकट वर्तमान पार्किंग स्थल में मल्टीलेबल पार्किंग एवं सिविल कोर्ट के सामने मल्टीलेबल पार्किंग हेतु पी0पी0पी0 माॅडल के तहत अग्रिम कार्यवाही तत्काल की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव आवास, श्री एस0एन0 शुक्ला, प्रमुख सचिव ग्रह, श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बारिश से कानपुर म मौसम हुआ खुशनुमा

Posted on 06 July 2012 by admin

लगातार भीषण गर्मी के बाद गुरूवार को कानपुर के लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही बारिश से मौसम भी खुखनुमा हो गया। गर्मी के बाद हुयी बारिश का मजा लोगों ने बारिश में नहा कर लिया।
पानी न बरसने पर कानपुर में भी इन्द्र देवता को खुश करने के लिये न जाने क्या क्या टोटके किये गये थे। कहीं बच्चों ने लेदा मांगा तो कहीं किन्नरों ने इन्द्र देवता को खुख करने के लिये यज्ञ किया। यहीं नहीं पानी बरसे इसके लिये महिलाओं ने खेतों में हल तक चलाये। देर ही सही पर गुरूवार को मानसून को देख लागों के चेहरें जरूर खिल उठे। बच्चे तो बच्चे बडें बूढ़ो ने भी बारिश में खुब नहाया और खुब मस्ती की। गोपालनगर निवासी स्वदीप तिवारी का कहना है कि आज सुबह जब वह सो कर उठे तो बादल देखकर उनका मन खुश हो गया। यहीं नही आज उन्होनें आफिस तक की छुट्टी कर दी। वहीं बर्रा निवासी संजू तिवारी का कहना है कि आज का मौसम इतना सुहावना था कि मै आज अपने बच्चों को लेकर बारिश में ही मोती झील घूमने गया था। बहुत मजा आया। देर आये पर दुरूस्त आये यह बात आज सच हो गयी भले ही मानसून को आने में देरी हो गयी हो पर आज जब मानसून आया तो लोगों में खुशी की लहर सी आ गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर नगर के रिवाईवल की योजनाओं को जल्दी पूरा किया जायेगा - मुख्यमंत्री

Posted on 20 June 2012 by admin

  • दर में संशोधन कर निजी संस्था को नगर की विद्युत वितरण व्यवस्था सौंपने पर विचार
  • कानपुर नगर के प्रतिनिधि मण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट

3उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां एनेक्सी स्थित सभाकक्ष में कानपुर नगर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर उनसे कानपुर महानगर का गौरव पुनः बहाल कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर नगर के रिवाईवल के लिये जो विकास योजनायें चल रहीं हैं, उन्हें जल्दी पूरा किया जायेगा तथा जिन योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा धनराशि प्राप्त होनी है, उनके लिये तत्परता से प्रयास भी किये जायेंगे। उन्होंने मुख्य सचिव को कानपुर नगर की परियोजनाओं और वहां की आवश्यकताओं की समीक्षा कर अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गंगा के बायीं तरफ नगर को उन्नाव के सरैंया गांव से जोड़ने के लिये निर्माणाधीन बैराज रोड को नवम्बर तक पूरा करने का प्रयास किया जाये। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर स्थानांतरित करने, लेबर कालोनी के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लेने के साथ-साथ भवनहीन थानों के भवन निर्माण पर भी विचार किये जाने की भी अपेक्षा की।
श्री यादव ने प्रतिनिधि मण्डल के अनुरोध पर कानपुर नगर की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिये दर में संशोधन कर निजी संस्था को विद्युत वितरण व्यवस्था सौंपने पर विचार करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने जिला कारागार को नगर से बाहर स्थानांतरित करने तथा मंधना-भौती बाईपास को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शीघ्र बनवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 गांवों में आवश्यक सुविधायें मुहैय्या की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा नदी के घाटों के विकास लिये काम किया जायेगा।
इससे पूर्व प्रतिनिधि मण्डल ने लगभग 06 हजार करोड़ रूपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया, इनमें शहरी सुविधाओं को बढ़ाने, अवस्थापना सुविधाओं का विकास, सड़कों के निर्माण, विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार, मल्टीलेवल पार्किंग आदि परियोजनायें शामिल हैं। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कानपुर नगर के विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों का परिणाम अब मिलने लगा है, कानपुर नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है, अतिक्रमण भी हटाये जा रहे हैं। प्रतिनिधि मण्डल ने उम्मीद जतायी कि राज्य को लगभग 05 हजार करोड़ रूपये का राजस्व देने वाले कानपुर नगर के विकास में वर्तमान सरकार पूरा प्रयास करेगी। इससे कानपुर पुनः औद्योगिक नक्शे पर अपना पुराना गौरव हासिल कर सकेगा।
बैठक में राज्यमंत्री प्रोटोकाॅल श्री अभिषेक मिश्रा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, विधायक श्री सतीश कुमार निगम, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार, मण्डलायुक्त कानपुर सुश्री शालिनी प्रसाद, श्री महेन्द्र मोहन सहित उद्योग तथा व्यापार से सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर मण्डल के उपनिबन्धक, फम्र्स सोसाइटीस तथा चिट्स श्री विवेक चैधरी तत्काल प्रभाव से निलम्बित

Posted on 17 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश शासन ने कानपुर मण्डल के उपनिबन्धक, फम्र्स, सोसाइटीस तथा चिट्स श्री विवेक चैधरी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि नेहरू महाविद्यालय, छिबरामऊ, कन्नौज की प्रबन्ध समिति को उक्त अधिकारी द्वारा अनियमित तरीके से भंग किये जाने के सम्बन्ध में शासन को शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की जांच कराए जाने पर इसकी पुष्टि हुई कि कानपुर मण्डल के उपनिबन्धक ने नेहरू महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति को अनियमित तरीके से भंग कर दिया था। इस पर गम्भीर रूख अपनाते हुए प्रदेश शासन ने कानपुर मण्डल के उपनिबन्धक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Shri Rahul Gandhi’s road show in Kanpur

Posted on 20 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi, on Monday, got a tumultuous welcome during his road show in Kanpur. Shri Gandhi travelled in a bus through the city and its outskirts and appealed to the people to vote for the Congress.   The road show witnessed heavy crowds on the roads and as soon as the convoy reached Ramadevi crossing and the Om Ka Purwa crossing, an old woman rushed in and garlanded Shri Gandhi.

Women and children had climbed on to the rooftops and balconies to catch a glimpse of Shri Gandhi who waved out to them to acknowledge their greetings. At the Hallett hospital crossing as soon as the people learnt of Shri Gandhi’s arrival, they spilled out on the roads to greet him.   The road show travelled from the Phoolbagh crossing to J K Temple and Sarvodaya Nagar where the entire area was draped with Congress flags and huge crowds waited to greet their leader.

In the crowds, the youth, women and children seemed particularly eager to meet Shri Gandhi and expressed their joy by showering flowers on him. Youth Congress activists played dhol and shouted slogans like ‘Rahul Gandhi aaye hai, Nayi roshani laye hain’ to create new atmosphere in favour of the Congress.

In the residential areas and mutli-storeyed apartments, people waved out to Shri Gandhi who waved back at them   The road show that included a large number of youth wound its way through Fazalganj, Shastri Nagar, Govind Nagar, Kidwai Nagar, Labour Colony, and Baqarganj.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा में वंशवाद नहीं है, यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है

Posted on 20 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कानपुर के कैण्ट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में वंशवाद नहीं है। यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कांगे्रस तो माॅं बेटे की पार्टी है। सपा में भी बाप-बेटा भाईवाद है। सपा-बसपा-कांगे्रस में भ्रष्टाचार कूट-कूट कर भरा है। श्री गडकरी ने कहा कि पहले इंन्दिरा गांधी हाथ हिलाती थी फिर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका बढ़ेरा भी अब अपने बच्चों को मंच पर लाकर हाथ हिलवाती है। इनके कायकर्ता कहते हैं कि सोनिया जी आई हैं नई रोशनी लाई हैं। जबकि यूपीए में रोशनी का पता नहीं है। यूपी की सड़क में बड़े बड़े गडढ़े हैं कि गडढ़ांे में सड़क है। पता नही चलता।
श्री गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का कार्य दिया था। वो सड़के आज भी अच्छी बनी हुई हैं। घोटालों में 176 हजार करोड़े का 2-जी घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला का भी जिक्र किया। उन्होनंे कहा कि यूपी में गुण्डाराज, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण का लालीपाप दिखाकर बैकवर्ड के कोटे में डाका डाला है। सपा कार्यकाल के हल्ला बोल का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार में पत्रकारों को पीटा गया था, वकीलों यहां तक की न्यायाधीश एवं आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 के साथ भी अभ्रदता हुई। उन्होंने कहा कि कांगे्रस आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है। आतंकवादी हिंदू है या मुसलमान देखकर सजा दी जाती है। छः साल हो गए हैं अभी तक अफजल गुरू को फांसी नहीं दी गई। आजममढ़ में मुस्लिम आतंकवादी मारा जाता है तो कांगे्रसी उनके घर जाकर सांत्वना देने का काम करते हैं और शहीद मोहन चन्द्र शर्मा के घर नहीं गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की तथा प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रदेश में परिवर्तन चाहते हैं। उ0प्र0 को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना चाहते हैं और अटल जी के सपनो को साकार करना चाहते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उ0प्र0 में चुनावी दौरे लगाकर जनता को नया संदेश देने का प्रयास किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सारे फर्जी केस खत्म किए जाएगें और बसपा सरकार के काले कारनामो की जांच कराई जाएगी

Posted on 19 February 2012 by admin

19-02-dसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में बसपा जैसी बेईमान सरकार कोई दूसरी नहीं हुई है। इसमें ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। बिना पैसे किसी का कोई काम नहीं हुआ है। इसने फर्जी केस लगाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत उत्पीड़न किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सारे फर्जी केस खत्म किए जाएगें और बसपा सरकार के काले कारनामो की जांच कराई जाएगी।
श्री यादव ने आज जनपद इटावा के जसवंतनगर सहित भरथना, इटावा और महराजपुर (कानपुर नगर) विधान सभा क्षेत्रों में 5 चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गुण्डई का नामो निशान भी नहीं रहेगा। गुण्डों की जगह जेल में होगी। यदि समाजवादी पार्टी के किसी कार्यकर्ता नेता ने गुण्डई की तो उसे कड़ी सजा मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ं उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नए बिजलीघर और उद्योग धंधे लगेगें। किसानों के 50 हजार तक के कर्ज माफ होगें। सहकारी समितियों से उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा। चार बीमारियां ऐसी हंै जिनका इलाज बहुत मंहगा है। आम आदमी उनका इलाज नहीं करा पाता है। ये हंै किडनी, लीवर, हार्ट, कैंसर इनके मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी।
मुस्लिम भाईयों को उन्होने आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार उन्हें सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशों के अनुसार आरक्षण की सुविधाएं देगी। उनके मदरसों, धार्मिक स्थलों का संरक्षण होगा। रोजी रोटी से उर्दू जुड़ेगी।
लखनऊ “बसपा सरकार घोटालो की सरकार है। इसका सबसे बड़ा घोटाला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का है जिसमें दो सीएमओ की हत्या हुई। घोटाले के रहस्य न खुलें इसलिए जेल जैसी सुरक्षित जगह में भी एक डिप्टी सीएमओ की निर्मम हत्या हो गई। विभाग से संबंधित अब तक 6 लोगों की इस सिलसिले में मौतें हो चुकी हैं। सीबीआई जांच की आंच मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुॅच रही है। हम इस भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए ही कई महीनों से जनता के बीच पहुॅच रहे है।“
ये उद्गार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कानपुर नगर और कानपुर देहात के अतिरिक्त जालौन जनपद में अपनी जनसभाओं में व्यक्त किए। उन्होने समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की ताकि प्रदेश में एक मजबूत बहुमत वाली सरकार बन सके। उन्होने कहा कि बसपा सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल, पढ़ाई के लिए स्कूल कालेज और पुस्तकालय तो खुलवाए नहीं उसने 40 हजार करोड़ रूपए के पत्थर के बड़े-बड़े हाथी बनवाकर 600 एकड़ जमीन भी बर्बाद कर दी।
श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और अत्याचार से हर आदमी बसपाराज में दुःखी है। इस सरकार ने बदले की भावना से काम करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फर्जी केसों में फंसाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी बसपाराज के फर्जी केस खत्म करेगी और जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर बनाए गए पार्को, स्मारकों में अस्पताल और स्कूल कालेज खोलेगी। जिन नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पाएगा उन्हें एक हजार रूपए महीने का बेकारी भत्ता दिया जाएगा। मुस्लिम भाईयों को आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा। किसानों को 50 हजार रूपए तक कर्ज माफ होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

The Rise Of Congress In UP Will Bring About SP And BSP’s Demise

Posted on 18 February 2012 by admin

Shri Rahul Gandhi said that the day the Congress stands up on its feet, parties like SP and BSP will close down. He said that SP and BSP attack the Congress because they know that if this party gains strength, they will have to close their account.

Addressing a rally in Bhognipur on Saturday, he said that normally elections bring about a change but in UP for the past 22 years elections have come and gone but the state is stuck where it was.   “For the past 22 years, leaders have been promising to bring about a change but no change has taken place. “What has changed? Have you got water, electricity? Have your children started going to school? These leaders come, make promises and go back in their luxury cars,” he said.

Shri Gandhi said that when we spoke to the people in village they said that there was no employment in village. We brought MNREGA that gives you 100 days of employment. We did not differentiate on caste basis — everyone was given work provided he had an Indian heart,” he said.   He said that when he spoke to farmers, he complained about the banks shutting its doors on them. They are the ones who give us food to eat. We gave them the loan waiver scheme worth Rs 60,000 crores.

Shri Gandhi said that wherever he traveled, he found people from UP working there. “They said there were no jobs in UP. I dream of job opportunities in UP  and Dr. Manmohan Singh and Sonia ji share this dream. We respect you and the knowledge you have,” he said.

Attacking Mulayam Singh Yadav, Shri Gandhi said that he is now promising free electricity. The people of Amethi told me that there is no electricity but only the bill that comes regularly. Besides, where will he give electricity from? From the skies? There has been no new power plant in the past 22 years and he was chief minister thrice.

Shri Gandhi further criticized Mulayam Singh for not visiting Bundelkhand during drought. “Now he is promising to turn it into Israel. The people there want Bundelkhand and water — not Israel. For five years Mayawati was chief minister but she did not visit   a single village or mingle with the common man,” he said.   Shri Gandhi said that he was in active politics since the past 7 years and he had learnt the maximum from the people. He said that he had studied abroad but the knowledge he had gained from the common people was much more than what the teachers abroad had taught him.

“People says that Rahul Gandhi has gone mad. He does not watch TV, does not give interviews and keeps visiting villages. He is doing natak. If this is natak, I will continue doing it. Mulayam Singh claims to be a leader of Muslims but what has he done for them? We set up Sachchar Committee, sent scholarships but all this did not reach you. When we announced reservation Mulayam Singh criticized it saying it was insufficient,” he said.

Shri Rahul Gandhi further said that the Congress would not compromise with any party– it would compromise only with the people.   He said that UP was being run by and for 10 pr cent people. “We want that the government should work for 100 per cent of the people. I want to take your voice to Delhi and Lucknow — voice that is stuck in villages. A day will come when your voice will echo across the world. You should have faith in yourself that you can change the state because you have the strength,” he said.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in