Categorized | कानपुर

महानगर के समग्र विकास हेतु बी0आर0टी0एस0 के अनुसार 02 माह में प्रस्ताव बनाकर परीक्षण कराया जाए

Posted on 11 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि कानपुर महानगर के समग्र विकास हेतु बी0आर0टी0एस0 के अनुसार 02 माह में प्रस्ताव बनाकर परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर एवं आगरा में मीटर युक्त टैक्सी एवं आटो का संचालन यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रारम्भ कराया जाए। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रन्ट ड्वलपमेन्ट परियोजना का परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होनें कहा कि जनपद रमाबाई नगर में नये एयरपोर्ट की स्थापना हेतु तत्काल भूमि का चयन करते हुए योजना बना ली जाए। विशेष आर्थिक क्षेत्र के अन्तर्गत लेदर पार्क, आई0टी0 पार्क, इलेक्ट्रानिक सिटी, अपरैल पार्क एवं व्यवायिक सेन्टर की स्थापना हेतु ले-आउट (नक्शा) आगामी एक माह में बनाकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आगामी सितम्बर माह में कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर में 03 थाने-बर्रा, नौबस्ता, बादशाहीनाका तथा सदर मालखाना का निर्माण की कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर सहित प्रदेश के 28 जनपदों में आधुनिक पोस्टमार्टम हाउसों का भी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में आधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम सहित मूलगंज थाना एवं 03 फायर स्टेशन-जाजमऊ, घाटमपुर एवं किदवई नगर की स्थापना कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ कर दी जाए।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कानपुर महानगर के समग्र विकास हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज से शुक्लागंज को लिंक करते हुए आजाद मार्ग होकर लखनऊ के लिए सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ आगामी अक्टूबर माह के अन्त तक करा लिया जाए ताकि माह नवम्बर में उक्त मार्ग का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री द्वारा कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर को महानगर से बाहर तथा जिला जेल को महानगर की आबादी से बाहर स्थानान्तरित करने हेतु तत्काल भूमि के चयन की कार्यवाही शीघ्रता से प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि गोल चैराहे से नरौना चैराहे तक मार्ग के सुधार हेतु आवश्यक धनराशि तत्काल अवमुक्त कर दी जाए। उन्होंने कहा कि गुरूदेव पैलेस से डी0आई0जी0 पी0ए0सी0 आवास तक प्रस्तावित आर0ओ0बी0 तथा फ्लाई ओवर के निर्माण का सर्वेक्षण तत्काल कराते हुए कन्सलटेन्ट नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि कानपुर नगर निगम द्वारा लगभग 200 कि0मी0 मोहल्लों की गलियांे/सड़कों एवं नालियों आदि का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण तथा 43 कि0मी0 लम्बे नालों का निर्माण एवं मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव का परीक्षण नगर विकास तत्काल कर आवश्यक धनराशि अवमुक्त करने की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज के प्रवेश मार्ग का सम्पर्क निर्माणाधीन 800 मी0 लम्बा वाह्य मार्ग का कार्य, गंगा बैराज से रानीघाट तक दूसरे प्रस्तावित बांध रोड का निर्माण तथा दाए तट के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि लोक निर्माण विभाग तत्काल सिंचाई विभाग को स्थान्तरित कर दे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण द्वारा पुराना गंगा पुल के पहुंच मार्ग का सुधार, पूर्वी कैनाल मार्ग, पश्चिमी कैनाल मार्ग, हैरिशन पुल पहुंच मार्ग, घंटाघर से जरीब चैकी फजलगंज होते हुए विजयनगर चैराहे तक मार्ग का चैड़ीकरण व सुधार का कार्य तत्काल करा दिया जाए। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज चैराहे से पुराने लखनऊ-कानपुर मार्ग को उच्चीकृत करते हुए गंगा बैराज को बाएं मार्जिनल बांध के ऊपर बनने वाली सड़क से सम्पर्क मार्ग का निर्माण तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि आई0जी0 आवास से मरे कम्पनी पुल तक, आई0जी0 आवास से जयपुरिया क्रासिंग तक तथा आई0जी0 आवास से घंटाघर (कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन) तक फ्लाई ओवर, ग्रेड सेपरेटर एवं आरओबी बनाने हेतु एक हफ्ते में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
मुख्य सचिव ने केस्को को निर्देश दिए कि ऊर्जा एवं विद्युत सम्बन्धी सुधार तथा नये निर्माण कराये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कर आगामी 02 वर्ष में कार्य योजना के अनुसार कार्य पूर्ण कराये जायें। उन्होंने कहा कि नगर के मध्य स्थित ऐतिहासिक फूलबाग को केन्द्रीय आकर्षणयुक्त आधुनिक पार्क के रूप में तथा 1857 की क्रान्ति स्थल एवं गंगा तटीय पौराणिक तीर्थ बिठूर को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कराया जाए। उन्होंने कहा कि गांधी भवन (फूलबाग) के वास्तविक स्वरूप की पुनस्र्थापना तथा स्थित लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जाये। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज में प्रस्तावित बोट क्लब की भारत सरकार में लम्बित योजना के स्वीकृति हेतु समन्वय कार्य में तेजी लायी जाये। गंगा बैराज की रमणीयता को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटकों को  आकर्षित करने के लिए बैराज के दायें तटबन्ध पर लोहिया पार्क के प्रस्ताव को पुनः विधिवत बनाकर पर्यटक आकर्षक केन्द्र के रूप विकसित कराया जाये। उन्होंने कहा कि संगीत/नाटक केन्द्र का निर्माण एवं कानपुर हाट की स्थापना के कार्य में भी तेजी लाई जाये।
श्री उस्मानी ने कहा कि कानपुर नगर से मुन्दरा (गुजरात) पोर्ट पर निर्यात सामग्री ले जाने हेतु बुकिंग की व्यवस्था, पूर्वोत्तर रेलवे पर स्थित बिठूर से उन्नाव जनपद के सफीपुर स्टेशन के मध्य लगभग 14 कि0मी0 लम्बी रेलवे लाइन के प्रस्ताव का स्वीकृत सर्वेक्षण कार्य के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतुु तथा कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के दोनों ओर स्थित प्रवेश द्वारों पर एयरकण्डीशन शाॅपिंग माॅल की स्थापना हेतु भूमि के चयन एवं निर्माण हेतु भारत सरकार को पत्र भेजा जाये। उन्होंने कहा कि पनचक्की के निकट वर्तमान पार्किंग स्थल में मल्टीलेबल पार्किंग एवं सिविल कोर्ट के सामने मल्टीलेबल पार्किंग हेतु पी0पी0पी0 माॅडल के तहत अग्रिम कार्यवाही तत्काल की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास, श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव आवास, श्री एस0एन0 शुक्ला, प्रमुख सचिव ग्रह, श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in