Posted on 15 January 2011 by admin
पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 के फल स्वरूप नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी गौरव दयाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अनीता सिद्धार्थ को शपथ दिलाया तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा कि आज से आप सबको विधिवत जिला पंचायत अध्यक्ष/सदस्य के रूप में जाना जायेगा। उन्होंने सभी को हादिZक बधाई देते हुए कहा कि पंचायत जिले के विकास की सबसे बड़ी संस्था है। जिला पंचायत की जिले के विकास में अहं भूमिका होती है ,आप सबको 5 वषोंZ का मौका जनता द्वारा दिया गया है ,आपसे जनता को जो अपेक्षाएं हैं उसका निर्वहन निष्पक्षता पूर्वक करते हुए जिले का विकास करें। जिले के विकास के लिए जिला पंचायत में काफी धनराशि दी जाती है,उसका सद्उपयोग करते हुए अपने-अपने क्षेत्र का विकास करें जो भी प्रशासन द्वारा सहयोग होगा आप सबको दिया जायेगा।
सांसद धनन्जय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सबको जनता ने चुनकर भेजा है । इसलिए आप सबका दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने क्षेत्र का विकास करें। इस अवसर पर विधायक केराकत बिरजूराम, श्रीमती प्रभावती पाल सदस्य विधान परिषद, वीरेन्द्र कुमार चौहान सदस्य विधान परिषद ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार तथा संचालन सभाजीत द्विवेदी `प्रखर´ ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 January 2011 by admin
वैसे तो देह व्यापार के धंधे के लिए शासन-प्रशासन ने कुछ पेशेवरों का लाइसेंस दे रखा है। जिसे लोग कोठा, पाढ़ा, वैश्यालय आदि की संज्ञा देते हैं। ऐसे स्थान तो चििन्हत हैं। मगर सरकारी लाइसेंसधारी होने के कारण उन्हें रोका नहीं जा सकता जो वर्तमान में भी अच्छी तरह फल-फूल रहे हैं, लेकिन इससे हटकर बदनाम गली वालों के बाद अधिकांशत: लोग इस फायदेमन्द धंधे को रोजी-रोटी का जरिया बनाकर सेक्स रैकेट चला रहे हैं। इसमें महिलाएं-युवतियां उस अड्डे से जुड़कर देह व्यापार का धंधा करती हैं और कुछ तो स्वयं ही अपने घर को अड्डा बनाकर धंधा चलाती हैं। इस समय नगर के कुछ इलाकों को छोड़कर अधिसंख्य इलाकों में ताजे चमड़ी का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 13 January 2011 by admin
युवा चिन्तन एवं राष्ट्र के सजग प्रहरी स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं को राष्ट्र धर्म एवं राष्ट्र के प्रति त्याग एवं समर्पण का आहवान करते हुए युवाओं को सदैव अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेत प्रेरित किया। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विकास खण्ड बक्शा अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित युवा दिवस संगोष्टी में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 नरेन्द्र रघुवंशी ने कही।
डा0 रघुवशीं ने कहा कि आज समाज विभिन्न जाति, धर्मो एवं समुदायों में बंटा हुआ है, जब कि आज जरूरत है कि हम सब एक होकर राष्ट्र के विकास में अपना समुचित योगदान करें, तभी एक अखण्ड व मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा0 अनिल कुमार यादव ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांव कृषि प्रधान है। जब तक हम कृषि आधारित स्व रोजगार संसाधनों को नहीं अपनायेंगे तब तक राष्ट्र की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होगी और हमारा युवा रोजगार के अभाव में समाज विरोधी गतिविधयों में संलग्न होकर राष्ट्र को छति पहुंचाता रहेगा। नेहरू युवा केन्द्र का यह दायित्व बनता है कि वह युवाओं को विकास का उचित मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें राष्ट्र की मुख्य विकास धारा से जोड़े। इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार उदय नपे अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संगठित कर युवा मण्डलों के माध्यम से युवाओ को राष्ट्र क मुख्य विकास धारा में जोड़ने को सतत प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए युवा मण्डल ईशापुर के अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह व युवा मण्डल कुसरना के अध्यक्ष राम सिंह यादव ने आज युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द्र के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। प्रतिभागी नीरा आर्या ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रेत गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर राम प्रताप, विकास गुप्ता, सन्तोष कुमार, प्रताप नारायण, अभिषेक सिंह, कौशिक यादव, विनोद कुमार, पुष्पा, शकीना, अफजा आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन के.एल. विनोद कुमार, अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जिला परियोजनाधिकारी एडोलसेंट अरविन्द भारद्वाज ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 January 2011 by admin
श्रम विभाग कार्यालय में बैठ कर वसूलता है महीना
नगर में पंजीकृत/अपंजीकृत बिस्कुट बनाने वाली पचासों बेकरिया हैं, जो गली-कूचों तक अपना कारोबार फैलाये हुए हैं। इन बेकरियों में दो-चार को छोड़कर शेष सभी बेकरी संचालक अपने कारखाने में नाबालिग बाल श्रमिकों से कार्य करा रहे हैं और वेतन देने के नाम पर उनका खुला शोषण करते हैं, किन्तु इस तथ्य की ओर जिला प्रशासन और श्रमायुक्त का ध्यान नहीं जा रहा है और ना ही नगर क्षेत्र में इसकी कभी जांच-पड़ताल या मौका-मुआयना किया जाता है, जिससे गरीब, असहाय, निर्धन परिवार के बालकों का वैधानिक शोषण किया जाता है।
जानकारी मिली है कि ऐसे बेकरी वाले गरीब, असहाय, निर्धन परिवार के बाल श्रमिकों को रात-दिन खटाने और कोई कानूनी कार्रवाई या छापे की कार्रवाई न करने के लिए मोटी रकम श्रमायुक्त के पास पहुंचा दी जाती है, जिससे बाल श्रमिक का मामला देखने वाले श्रम मन्त्रालय के ये अधिकारी बैठे-बैठे कारखानों के श्रमिकों की बेहतरी की रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है, जबकि बालश्रम कानूनी अपराध है, मगर श्रमायुक्त जैसे अधिकारियों की नज़र में यह जुर्म नहीं है। इसलिए बाल श्रमिकों का शोषण वर्तमान में बरकरार है। इस सन्दर्भ में जिला प्रशासन व सरकार का ध्यान लोगों ने आकृष्ट किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 January 2011 by admin
अलाव जलाने में फिसड्डी नपाप जौनपुर टापर और अन्य तीन नगर पालिका प्रथम हैसियत में है
उपेक्षित और अड़ियल रवैया इस आपदा के समय भी हैवानियत भरा ही दिखाई दे रहा है। जिम्मेदार शासन-प्रशासन का मानवीय और नैतिक दायित्व होता है कि वह प्रदेश की िस्मता, वजूद और जनता के जान-माल की हिफाजत किसी आपदा और दैवीय प्रकोप में लड़कर करे, लेकिन नक्कारी व्यवस्था के कारण शासन-प्रशासन मौजूदा समय में पूरी तरह असफल ही साबित हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठण्ड में राहत के नाम पर शासन तो मौन साधे हुए है, प्रशासन सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर अलाव जलाने के लिए िढंढोरा पीट रहा है। रोज ही नये-नये आदेश-निर्देश अखबारों में छपवाकर वाहवाही लूटे जाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि जनपद में चल रहे 12 दिन से भीषण ठण्ड और शीत लहर से राहत देने के लिए इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी अलाव जलता दिखाई नहीं दे रहा है।
जनपद के अन्य तहसीलों में अलाव जलाने की बात ही बेमानी है। नगर क्षेत्र जो सर्व साधन सम्पन्न क्षेत्र है और जिले के लगभग सभी अधिकारी नगर क्षेत्र में रहते हैं। कहीं भी सरकारी खर्चे पर अलाव जलवाते नहीं देखे गये। इस भीषण ठण्ड में शीत लहर से बचने के लिए घर-परिवार वाले व्यक्ति, दुकानदार, कल-कारखाने के मजदूर अपने खर्चे से लकड़ी, काटूZन, कपड़ा, टॉयर आदि जलाकर ठण्ड से निजात पाने के लिए आग जला रहे हैं। काफी चिल्ल-पो होने पर कहीं-कहीं हरे पेड़ की न जलने वाली कुछ लकड़ियां रखकर इतिश्री कर देते हैं। ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की उपेक्षा है। ग्राम पंचायतों के प्रधान बजट न होने का रोना रोकर पीछा छुड़ा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण ठिठुरन से निजात पाने के लिए सरपत, पुआल व अपनी जलाऊ लकड़ी जलाकर अपने जीवन की रक्षा कर रहे हैं, मगर शासन-प्रशासन का रवैया अभी भी क्रूरता का बना हुआ है। कहना अनुचित न होगा कि मुर्दो को ज़िन्दा रखने के लिए अरबो-खरबों बहाये गये और जिन्दों को जिलाने के बजाय मरने की नीति अपनाई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर व ग्रामीणांचल क्षेत्रों में खाद्य पदार्थो में धड़ल्ले से मिलावट पर लगाम लगाने में शासन-प्रशासन व नमूना टीम पूरी तरह विफल साबित हो गई है। क्षेत्रीय जनता और समाजसेवकों के साथ क्षेत्रीय प्रबुद्धों का मानना है कि मिलावट पर कारगर नकेल न लगाने के पीछे नमूना टीम द्वारा मिलावटखोरों से वसूली ही आड़े आ रही है। दूसरी तरफ मिलावटखोर नमूना टीम को सुविधा शुल्क देकर उन्हें निभीZकता से मिलावटखोरी करने की छूट दिये हुए हैं।
बताया गया है कि पिछले महीनों में दिखावे के लिए नमूना टीम ने शासन-प्रशासन के निर्देश पर गली-कूंचों तक की चाय-मिष्ठान और खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वालों के यहां छापेमारी का हौवा खड़ाकर ले-देकर मोटी रकम कमाने के बाद मौन धारण कर लिया गया। जिसका परिणाम है कि केराकत क्षेत्र में अनाज, तिलहन, वनस्पति और दूध, खोवा, पनीर के साथ मिष्ठान के दुकानदारों द्वारा अखाद्य पदार्थो का मिश्रण किया जाने लगा। जिसे खाने के बाद ग्राहक व आम नागरिक उसके दुष्प्रभाव से पीड़ित होने लगे और तरह-तरह की बीमारियों के शिकार, परन्तु इन मिलावटखोरों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न की जा रही है और ना ही कारगर नकेल ही लगाया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 10 January 2011 by admin
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहलला जोगियापुर में गत रविवार को सुबह टण्ड लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त मोहल्ला निवासी रामलाल प्रजापति पुत्र अंगनू सुबह शौच हेतु जा रहे थे कि तेज ठण्ड लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 January 2011 by admin
वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने चुनाव को देखते हुए सदस्यता अभियान शुरू किया है। संघ की ओर से कहा गया है कि जिन कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता नहीं ली है वह सदस्यता शुल्क जमा कर संघ की सूची में अपना नाम दर्ज करा लें। संघ की सदस्यता हासिल करने वाले कमर्तचारी ही मतदान कर सकेंगे। विदित हो कि संघ का कार्यकाल खत्म हुए लगभग दो वर्ष बीतने को है लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा कर्मचारी संघ का चुनाव नहीं कराया गया। कर्मचारी संघ द्वारा काफी हो हल्ला मचाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी। चुनाव सहायक कुलसचिव शेषनाथ पाण्डेय और प्रो. बीके सिंह ने कर्मचारी संघ से चुनाव में भाग लेने वाले सदस्यों की सूची 17 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी कहा गया कि सूची उपलब्ध होन के बाद ही चुनाव तिथि की घोषणा की जाएगी। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा शुरू होने के पहले कर्मचारी संघ का चनाव करा दिया जाएगा।
चुनाव अधिकारी की ओर से सदस्यसों की सूची मांगे जाने के बाद शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है। कर्मचारी संघ क पूर्व उपाध्यक्ष सुनिल कुमार की सदस्याता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुनील कुमार ने कहा कि परिसर के ऐसे सभी कर्मचारी जिन्होंने अभी तक संघ की सदस्यता हासिल नहीं की है वह 15 जनवरी तक शुल्क जमा कर सदस्यता सूची में नाम दर्ज करा लें। संघ की सदस्यता हासिल करने वाले कर्मचारी चुनाव मेें मतदान कर सकेंगे। 15 जनवरीके बाद किसी भी कर्मचारी को सदस्य नहीं बनाया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 January 2011 by admin
भीषण ठण्ड और शीत लहर के चलते कई जाने जा चुकी है। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी नगर में अलाव की लपटें नहीं दिख रही है और मरने का सिलसिला अभी जारी है। नगर के ओलन्दगंज-जेसीज मार्ग पर स्थित जोगियापुर मुहल्ला निवासी रामलाल की मृत्यु रविवार को 4 बजे भोर में हो गई। 45 वषीZय रामलाल शनिवार की रात ओलन्दगंज क्षेत्र में राजा सिंगरामऊ कोठी स्थित अपने प्रतिष्ठान आनन्द होटल से घर आये। खा-पीकर रात में सो गये। रविवार की भोर 4 बजे वह पेशाब करने बाहर निकले कंपकपा कर गिर गये। परिजन उन्हें उठाकर अन्दर ले और सेंकाई की लेकिन सुधार न हुआ तो चिकित्सक के पास ले, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2011 by admin
केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के चन्दवक क्षेत्र में विगत दिनों दुधहरा की हत्या के प्रयास में हमलावर के भाग जाने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गये उसके पिता मनीराम सिंह की गुरूवार की रात दो बजे पुलिस हिरासत में मौत हो जाने से क्षेत्र और तहसील में सनसनी फैल गई। पुलिस हिरासत में मौत के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र संजय सिंह ने थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय समेत तीन पुलिस जनों अपर बल सिंह, भीम सिंह व कौशल सिंह के विरूद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है कि तीन-चार दिन पहले चन्दवक क्षेत्र में एक दुध वाले को मृतक के पुत्र कमलेश सिंह ने पीछे से गोली मार कर फरार हो गया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हमालवर के पिता मनीराम को पुलिस हिरासत में ले लिया था। बताते हैं कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद मृतक की दो बार तबियत बिगड़ गई थी। पुन: तबियत खराब होने पर मृतक को जिला अस्पताल उपचार हेतु पुलिस हिरासत में लाया गया। जहां बीती रात में मृत्यु हो गई। मनीराम की मृत्यु का समाचार फैलते ही लोगों ने जाम लगाकर विरोध किया तथा काफी हंगामा हुआ। बताया गया है कि मामले को देखते हुए थानाध्यक्ष श्रीकान्त राय को निलंबित कर दिया गया है। तथा इनके साथ पांच पुलिस कर्मी भी निलंबित करके उन्हें हिरासत में लिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com